Wednesday, July 6, 2022

लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



लाखों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 जुलाई को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी निवासी भोला उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब पौने पांच लाख रूपए भी बरामद किए है। बता दे कि 3 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसने सोते समय लेबर के लिए 5 लाख रूपए कमरे में रखे थे। सुबह उठा तो पैसे नहीं मिले 

Labels: ,

बीकानेर में उमस से मिली राहत जमकर बरसे बादल, अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन



7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा। 7-8-9-10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश की  संभावना है।

बीकानेर। अभी अभी बीकानेर में तेज बारिश शुरू हुई है । बता दें कि विभाग ने थोड़ी देर पहले ही अलर्ट जारी किया था । वहीं बुधवार दोपहर भरतपुर के रुदावल में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। मध्य प्रदेश बॉर्डर पर हो रही तेज बारिश के कारण झालावाड़ की काली सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लग गया। इसके बाद प्रशासन ने वहां बने बांध का एक गेट खोल दिया है। बीकानेर में कल से शुरू हो सकती है बारिश मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को भी दक्षिणी राजस्थान के कोटा (बूंदी, कोटा, झालावाड़, बाटां), उदयपुर (राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर) व जोधपुर संभाग (पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर)के कुछ स्थानों पर मध्यम ( 3.5 से 6.5 सेंटीमीटर) से तेज दर्जे (7 से 12 सेंटीमीटर) तक की बारिश हो सकती है। 7 से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।

Labels: , ,

वाहन चालकों के लिए खारा टोल नाके पर नेत्र जांच शिविर आयोजित, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर, 6 जुलाई। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों तथा अन्य सड़कों पर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों की श्रृंखला में बुधवार को खारा टोल नाके पर वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 100 चालकों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 4 की आई साइट्स ठीक नहीं मिली। इन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रोड ऐक्सिडेंट पर प्रभावी अंकुश के लिए सभी संबंधित विभागों को विभिन्न कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी श्रृंखला में यह शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने टोल नाके पर बने मेडिकल एड  कक्ष का निरीक्षण किया तथा यहां नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमी चंद पारीक, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, पुलिस उपाधीक्षक अजय सिंह, यातायात निरीक्षक प्रदीप चरण, निरीक्षक सुनील कुमार सहित एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, एनएच के अधिकारी और एएसजी अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।
रोड सेफ्टी ऑडिट पूर्ण
रोड सेफ्टी एक्ट के तहत लूणकरणसर मार्ग की ऑडिट करवाई गई। इस दौरान आई रेड कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही जिले के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान प्राप्त सुझावों का क्रियान्वयन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से किया जाएगा। इस दौरान 20 ओवरलोडेड, 3 गलत पार्किंग, 7 बिना नंबर और 1 निर्धारित गति से अधिक तेज चलता वाहन पाया गया। जिनके खिलाफ चालान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टोल नाकों पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।

Labels: , ,

बीकानेर: राठी ने लगाया था पत्रकार बाफना पर एक करोड़ की मानहानि का दावा, पत्रकार ने सबूतों व दस्तावेजों के साथ पेश किया जवाब, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जुगल राठी द्वारा पत्रकार रोशन बाफना पर लगाए गए एक करोड़ रूपयों के मान हानि दावे के चर्चित मामले में आज पत्रकार बाफना ने जवाब दावा पेश किया। एडवोकेट मुकेश आचार्य ने बताया कि जवाब दावा पुख्ता सबूतों व दस्तावेजों के साथ न्यायालय में पेश किया गया है। मामला अक्टूबर 2020 से जुड़ा है। तब जुगल राठी की कार पर फायरिंग हुई थी। इसी फायरिंग प्रकरण से जुड़ी एक ख़बर को लेकर राठी ने रोशन बाफना पर एक करोड़ की मानहानि का दावा पेश किया था। ख़बर फायरिंग के संभावित दो कारणों से जुड़ी थी। जिसमें पत्रकार ने सूत्रों के हवाले से फायरिंग का कारण सट्टे के लेन देन से जुड़ा होने की आशंका जाहिर की थी। 
उल्लेखनीय है कि रोशन बाफना एक खोजी पत्रकार है। वे राशन माफियाओं, मौत का ब्याज माफियाओं व नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार ख़बरें प्रकाशित करते रहे हैं।


Labels: ,

विप्र सेना बीकानेर शहर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, धर्मेन्द्र जिलाध्यक्ष ,नरेश महामंत्री

बीकानेर बुलेटिन

विप्र सेना की बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यों को लेकर चर्चा व कार्यकारिणी का विस्तार

6.7.2022 बुधवार बीकानेर ब्राह्मण समाज के सक्रिय संगठन विप्र सेना कि बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यकर्मों को लेकर चर्चा की व कार्यकारिणी का विस्तार किया गया विप्र सेना के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़ ने बताया कि विप्र सेना संभाग अध्यक्ष हरीगोपाल उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष, जैना महाराज, महादेव उपाध्याय कि अनुशंसा पर बीकानेर प्रभारी पवन सारस्वत ने धर्मेंद्र सारस्वत को युवा मंच जिलाध्यक्ष,व नरेश शाकद्वीपीय को शहर महामंत्री पद पर मनोनीत किया


Labels: ,

संभागीय आयुक्त से मिले न्यायिक एवं विधि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर, 6 जुलाई। निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से आरजेएस, एपीओ और जेएलओ की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन से मुलाकात की।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने बताया कि इन विद्यार्थियों को 24 फरवरी से ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में आयोजित कोचिंग में न्यायिक एवं विधि से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थी, इन सेवाओं में सफल हों तथा बीकानेर का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि न्यायिक एवं विधि सेवाओं में बीकानेर का भरपूर प्रतिनिधित्व रहा है। युवा इस परम्परा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं के निःशुल्क कोचिंग का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। संभागीय आयुक्त ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए टिप्स साझा किए तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी के साथ अधिकारों एवं दायित्वों का बोध भी होना चाहिए।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर की तर्ज पर पूरे प्रदेश में ऐसी निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कोचिंग व्यवस्था के नोडल अधिकारी एड. धनराज सोनी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिला कलक्टर के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव स्तर पर यह कार्यवाही विचाराधीन है। 
इस अवसर पर ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई और डॉ. योगेश पुरोहित ने सफलता के लिए कठोर परिश्रम के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान अधिवक्ता आर के सुथार, उमाशंकर, राजेंद्र सिंह चारण, निकिता सोनी, लक्ष्मी बिश्नोई, विद्या भाटी, रहमान खां, जयवंति शर्मा, सुरेंद्र कुमार, राजकिशोर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

Labels: , ,

बाल विकास एवं संरक्षण विकास समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन


व्यक्तित्व विकास एवं कॅरियर निर्माण के प्रति बालिकाओं को करें जागरुक
बीकानेर, 6 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बुधवार को बाल विकास एवं संरक्षण समिति की बैठक नारी निकेतन में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि बालिका गृह की आवासित बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ इन्हें व्यक्तित्व विकास और कॅरियर निर्माण के प्रति जागरुक किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बालिकाएं नियमित योगाभ्यास के साथ व्यायाम की आदत विकसित करें, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना करने का हौसला भी आए।
जिला कलक्टर ने बताया कि बालिका गृह में वर्तमान में शतरंज प्रशिक्षण चल रहा है। बालिकाओं की रुचि के अनुसार इन्हें बास्केटबॉल, पेंटिंग, नृत्य एवं संगीत जैसी विधाएं सीखाएं, जिससे इन बालिकाओं को कॅरियर चुनने में मदद मिले। उन्होंने बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। साथ ही बालिकाओं को समय-समय पर भ्रमण करवाने के लिए भी कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि बालिकाओं को गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारी शिक्षकों को जोड़ने के प्रयास हों। स्वेच्छा से सेवाएं देने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने बालिकाओं से बातचीत की और उनकी रुचि के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपने शौक को कॅरियर के रूप में अपनाएं। मजबूत इरादों के साथ लक्ष्य प्राप्ति में जुटने का आह्वान किया।
बैठक में नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, समिति सदस्य एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, लक्ष्मण राघव, डॉ. दीपाली धवन आदि मौजूद रहे।

Labels: , ,