Friday, May 28, 2021

रांका का कोई जवाब नहीं..पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पांच हजार राशन किट वितरण का किया शुभारम्भ

बीकानेर बुलेटिन




रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वितरित होगा राशन

सेवा कार्य करना ही सच्चे कार्यकर्ता की पहचान : वसुंधरा राजे

बीकानेर। विपदा के इस दौर में जरुरतमंदों को हरसंभव मदद करना ही मानवीयता है। जो व्यक्ति सहायता और सेवा के मार्ग पर चलता है वही प्रगतिपथ पर अग्रसर होता है। यह बात पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा राशन किट वितरण के वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर कही। शुक्रवार शाम को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पांच हजार राशन किट वितरण का शुभारम्भ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा किया गया। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि सामान्य परिवार के मुताबिक करीब 15 दिनों का राशन इस किट में उपलब्ध रहेगा। महनोत ने बताया कि राशन किट वितरण के लिए कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया गया है। कार्यकर्ताओं की यह टीम जरुरतमंदों को घर तक राशन पहुंचाएगा।

राशन किट वितरण के वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रेरणा से लगातार सेवा कार्य जारी हैं। महावीर रांका ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर व लॉकडाउन की शुरुआत पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा जरुरतमंदों की सेवा का मूलमंत्र दिया गया था, उसी प्रेरणा को लक्ष्य बनाते हुए कोविड मरीजों व परिजनों को रोजाना 600-650 पैकेट भोजन के वितरित करने कार्य किया जा रहा है। रांका ने बताया कि पूर्व सीएम राजे के मार्गदर्शन में ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 500 ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक की शुरुआत की गई थी। काफी समय तक लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाए गए। सिलेण्डर की उपलब्धता बैंक में नहीं होने पर भामाशाहों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 120 कंसंट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट के कुलदीप यादव ने बताया कि कोविड सेंटर, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइज छिड़काव अनवरत जारी है। यादव ने बताया कि महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य उपकरणों की भी उपलब्धता करवाई गई। फिलहाल मरीजों को ऑक्सीमीटर, स्टीम वेपेराइजर, हैंड सेनेटाइज व मास्क वितरण के लिए 50 स्थानों पर कार्यकर्ताओं को 50 क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है। उक्त कार्यकर्ता जरुरतमंद को यह उपकरण उपलब्ध करवाते हैं।

ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि वर्तमान में नहरबंदी व भीषणगर्मी के चलते शहर में पानी की किल्लत हो गई है, जिसे दूर करने के लिए रोजाना विभिन्न जरुरतमंद क्षेत्रों में 60 टैंकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। साथ ही बीकानेर स्थापना दिवस पर तीन हजार मटकियां सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों पर रखवाई गई व जरुरतमंदों को वितरित की गई थी। भाटी ने बताया कि निराश्रित पशुओं के लिए हरे चारे की गाडिय़ां निरन्तर शहर की विभिन्न गौशालाओं में समय-समय पर डलवाने का कार्य भी जारी है। 

रांका का कोई जवाब नहीं....

पूर्व सीएम राजे ने वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए कहा कि पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा किए गए सेवा कार्य ऐतिहासिक हैं तथा लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं। वसुंधरा राजे ने महावीर रांका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा कार्य ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है और सेवा कार्यों में रांका का कोई जवाब नहीं है।

यह उपस्थित रहे- वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर भगवतीप्रसाद गौड़, शंभु गहलोत, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, टेकचन्द यादव, आनन्द सोनी, पंकज गहलोत, प्रणव भोजक, तेजाराम राव, लोकेश छाबड़ा, मोहित बोथरा, जितेन्द्र आचार्य, मनोज पडि़हार, जय उपाध्याय, विकास पंचारिया, जगदीश मोदी, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, महेश कल्ला, दिग्विजय पांडे, अखेराज पंवार, घनश्याम रामावत, राजेन्द्र व्यास आदि उपस्थित रहे।


Labels:

मेरा गावं-मेरी जिम्मदारी अभियान को लेकर लूणकरनसर में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक, लूणकरनसर व सुरणाना चिकित्सालय का किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन






नोडल अधिकारी श्रीमाली ने कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा



बीकानेर, 28 मई। ‘मेरा गांव - मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं उप महानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली ने शुक्रवार को उपखण्ड लूणकरनसर क्षेत्र की दौरा किया।

इस दौरान श्रीमाली ने उपखण्ड कार्यालय में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणकरनसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरणाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर सर्वे का प्रभावी पर्यवेक्षण भी किया। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में उपखण्ड क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण, कोविड प्रबंधन, घर घर सर्वे की, हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के साथ साथ विभिन्न लक्षित समूहों के टीककारण की गति बारे में उपखण्ड अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों से फीड बैक लिया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों के पंजीकरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि पात्र लोगों के शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव-ढ़ाणी तक अधिकारी एवं कार्मिक आमजन को समझाईश करे। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सरपंच, वार्ड पंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों से समन्वय रखते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने का प्रयास करे। उपखण्ड में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संबंधी समस्त सेवाओं व पब्लिक डिलीवरीज के बारे में उन्हांेने जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वर्तमान में कोविड-19 के संबंध में सर्वे के आधार पर दवा वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लूणकरनसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण- नोडल अधिकारी श्रीमाली ने सीएचसी लूणकरनसर  तथा सुरनाण पीएचसी का निरीक्षण किया और कोविड-19 रोगियों के उपचार के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लूणकरनसर तथा गांव सुरनाणा में होम क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों की स्थिति को जाना तथा गाईडलाईन के अनुसार आईसोलेशन के नियमों की पालना की समीक्षा की। उन्होंने दोनों चिकित्सालयों में स्टाॅफ और दवा की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा संसाधनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिसमें कोरोना के हल्के से लक्षण मिले, उसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए।  

इनकी रही उपस्थिति- इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, सहायक नोडल अधिकारी एवं उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. योगेन्द्र तनेजा, ब्लाॅक सीएमओ हीरामनाथ सिद्ध, डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता  मुकेश मालू, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता भरत तंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




लूणकरनसर कस्बा हुआ सैनेटाईज


उपखण्ड अधिकारी लूणकरनसर के निर्देश पर शुक्रवार को लूणकरनसर कस्बे को कोविड-19 के मद्देनजर सैनेटाईज किया गया।

तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने मिनी सचिवालय सहित सभी राजकीय कार्यालय को सैनेटाईज करने की शुरूआत की। कार्मिकों ने मुख्य बाजार के आस-पास, सागर होटल के पास के क्षेत्र, इंदिरा मार्केट को सैनेटाईज किया। इस अवसर पर सरपंच गणेशाराम, ग्राम विकास अधिकारी चंद्र शेखर, भू-अभिलेख निरीक्षक मदन सिंह यादव मौजूद थे।

Labels:

बीकानेर:18+ इन इलाकों में आज खुलेगा स्लॉट

बीकानेर बुलेटिन




सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्‍ता के अनुसार शनिवार को को 18+ के लिए होने वाले  वैक्‍सीनेशन के लिए आज बीकानेर के CHC देशनोक, नापासर, खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़, कोलायत, बज्जू, हड्डा, गजनेर, गडियाला, लूणकरनसर, महाजन, कालू, नोखा, (UPHC) नोखा, पांचू, जसरासर,  श्री डूंगरगढ़,  (UPHC) श्री डूंगरगढ़, मोमोसर के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग आज रात 9:00 बजे खुलने की संभावना है।



Labels:

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का वार्ड 61 में जागरुकता अभियान

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 28 मई। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड 61 के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से कोरोना के विरुद्ध जागरूक रहने की अपील की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि  कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन फिर भी हमें पूर्ण जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी मास्क लगाए बिना घर से बाहर नहीं जाए तथा आवश्यक दूरी रखी जाए। उन्होंने बताया कि संगठन के निर्देशों के अनुसार शहर के प्रत्येक क्षेत्र में घर-घर सर्वे करते हुए आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना का आह्वान किया जाएगा। इस  दौरान परिवार  के सदस्यों की संख्या, परिवार में संक्रमित कथा इन की वर्तमान स्थिति के बारे में सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सतत रूप से  चलाया जाएगा।
   वार्ड 61 के कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश भादानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने बेहतर कोविड प्रबंधन किया जिसके फलस्वरूप कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी सतर्कता रखेंगे तो प्रदेश शीघ्र ही  कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के इस अभियान में पूर्ण भागीदारी निभाई जाएगी तथा अधिक से अधिक घरों तक पहुंचते हुए लोगों को जागरूक करने के प्रयास होंगे। इस दौरान महेंद्र जैन, शिव प्रकाश भादानी, ओमप्रकाश भादानी, जितेंद्र कछावा,मोहम्मद आरिफ, भवानी शंकर मारू, फकरुदीन,सुरेश जोईया, खलील अहमद,महादेव भादाणी, नितिन भादाणी, ओम भादानी, प्रदीप कुमार,विष्णु भादाणी, असद अली,हनुमान सुराणा,नवरत्न भादानी आदि मौजूद रहे।

Labels:

राजस्थान में 11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णतः गलत- अशोक गहलोत

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में वैक्सीन की वेस्टेज देश में न्यूनतम है। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा कोविड वैक्सीन का 10 प्रतिशत वेस्टेज अनुमत है। इसकी तुलना में राजस्थान में वैक्सीन का वेस्टेज मात्र 2 प्रतिशत है। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि 26 मई 2021 तक राजस्थान में कोविन एप के अनुसार 1 करोड़ 63 लाख 67 हजार 230 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जबकि ईकृविन एप पर 1 करोड़ 70 लाख 1 हजार 220 डोजेज की खपत दर्ज की गई है। अत: 6 लाख 33 हजार 990 डोजेज का वास्तव में वेस्टेज नही है बल्कि 2.95 लाख डोजेज का ईकृविन में दो बार गलती से इंद्राज हुई है। वास्तव में मात्र 3.38 लाख डोजेज की वेस्टेज हुई है जो कि उपयोग में ली गई कुल डोजेज का मात्र 2 प्रतिशत है। दोनों एप केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ही संचालित है।
        
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 18 से 44 आयवुर्ग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट से प्राप्त कोविशिल्ड की 14 लाख 94 हजार डोजेज प्राप्त हुई है। एवं 27 मई शाम तक इनका अनुमत से भी अधिक उपयोग किया जा चुका है।
 
उन्होंने एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा राजस्थान में वैक्सीन की 11.50 लाख डोज की बर्बादी के बारे में किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  उन्हें तथ्यों की सही जानकारी लेकर ट्वीट करने की हिदायत दी। ट्वीट में व्यक्त किए गए तथ्य पूर्णतया निराधार है।

Labels:

पंजीकृत गौशालाओं को घरेलू विद्युत दर की आधी राशि टैरिफ अनुदान के रूप में देने को मंजूरी

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 28 मई। राज्य सरकार ने प्रदेश में पंजीकृत गौशालाओं के लिए घरेलू विद्युत दर की आधी राशि को टैरिफ अनुदान के रूप में उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश की गौशालाओं को आर्थिक सम्बल देने के लिए उनको घरेलू विद्युत दर की आधी राशि (50 प्रतिशत) टैरिफ अनुदान के रूप में देने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में वित विभाग द्वारा पंजीकृत गौशालाओं के लिए घरेलू विद्युत दर की आधी राशि (50 प्रतिशत) टैरिफ अनुदान के रूप में डिस्कॉम्स को उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी गई है।

Labels:

कोरोना अपडेट: सेम्पल पे राहत दिख रही,रिकवरी भी..

बीकानेर बुलेटिन






कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 28-5-2021

कुल सेम्पल- 1033
पॉजिटिव-  110
रीकवर-.  234
कुल एक्टिव केस- 2551
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 32
होम क्वारेन्टइन- 2053

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143  माइक्रो कंटेनमेंट

Labels: ,

बीकानेर:शनिवार को इन इलाकों में बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 28 मई। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि करमीसर रोड, बिश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बगीची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मौसम विभाग के पास, मेघवालों के श्मशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, श्रीराम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं नत्थानियों की सराय, नत्थूसर गेट के अंदर व बाहर, हरिजन बस्ती में सुबह 8 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

बीकानेर स्टेशन पर लगायी जाए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनए जिसमें मिले कोविड.19 सुरक्षात्मक सामग्री

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने उत्तर.पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कोविड.19 से सम्बन्धित सुरक्षात्मक सामग्री की बिक्री के लिए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाने की मांग की है। सोनी ने बताया कि उत्तर.पश्चिम रेलवे का बीकानेर रेलवे स्टेशन एक मुख्य स्टेशन है। हालांकि कोविड.19 को लेकर लॉकडाउन चल रहा है और गिनती मात्र की ट्रेनें बीकानेर से संचालित की जा रही है लेकिन आने वाले समय में यात्रीभार बढऩे की उम्मीद है। फिर भी रेलवे के अभिनव विचार व गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजनांतर्गत इस मशीन के लगने से यात्री आवश्यकता होने पर मास्क, सैनीटाइजर जैसी कोविड से सुरक्षा देने वाली सामग्री खरीद सकते हैं। इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन के लगने से यात्री मशीन में लगे पैनल में निर्धारित राशि स्वयं डालकर सामग्री अपने आप खरीद कर सकेगा।

Labels:

बीकानेर:दिन दहाड़े चेन तोड़ हुआ फ़रार

बीकानेर बुलेटिन




श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में दिन दहाड़े घर में घुसकर चेन स्नेचिंग की घटना हुई। एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि आडसर बास निवासी मनोज तातेड़ को एक युवक ने कार्ड देने के बहाने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही मनोज बाहर आया युवक ने उसे कार्ड दिया।

वह कार्ड देखने लगा तो युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से 4 तोले की चेन तोड़ ली और भाग गया। पुलिस के अनुसार युवक ने पहले आसपास घूम कर रेकी की। मनोज का कहना है कि युवक ने चेहरा ढक रखा था। उसने युवक का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया और गलियों में होते गुम हो गया।

Labels: ,

12वीं की परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई 31 मई तक स्थगित की

बीकानेर बुलेटिन



सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की  सीबीएसई, आईसीएसई बारहवीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई और आईसीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार 31 मई, 2021 को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई वाली बेंच ने इस महामारी के बीच कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ममता शर्मा द्वारा दायर याचिका में केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) को सीबीएसई और आईसीएसई कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है.  याचिका में, अधिवक्ता ने उच्चतम न्यायालय से राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियों को विशिष्ट समय सीमा के भीतर वस्तुनिष्ठ पद्धति के आधार पर कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. 




Labels: ,

राजस्थान: 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू, कम एक्टिव केसों वाले जिलों को ही मिलेगी छूट

बीकानेर बुलेटिन





राजस्थान सरकार ने राज्य में बढ़ते केसों को देखते हुए 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. साथ ही सरकार 1 जून से लोगों को थोड़ी राहत भी देने जा रही है. दरअसल 1 जून से कुछ सेक्टर को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. अनलॉक प्रोसेस सबसे पहले उन जिलों से शुरू किया जाएगा. जहां कोरोना के केस कम हैं. जिलों में सबसे पहले ऐसी दुकानों को संचालन की परमीश्न दी जाएगी जहां भीड़ होने के चांस बहुत कम होते हैं. इसी के ही साथ कुछ दुकानों के साथ बाजार खोलने की अनुमति भी दी जाएगी.

प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया के लिए गृह विभाग अलग से गाइडलाइन जारी करेगा. बता दें कि गृह विभाग की नई गाइडलाइन में अनलॉक प्रकिया शुरू करने का जिक्र है.

कई व्यापारिक संगठनों ने की दु​कानें खोलने की मांग

बीते 17 अप्रैल से ही प्रदेश के बाजार बंद हैं. इन दिनों केवल प्रदेश में मेडिकल, किराना, फल सब्जी और दूध की दुकाने ही खुली हैं. इतने दिनों से बाजार के बंद रहने से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. जिसको देखते हुए कई व्यापारिक संगठनों ने दु​कानें खोलने की मांग की है. छोटे व्यापारियों और किराए की दुकान वालों के सामने सबसे ज्यादा दिक्कत है. कर्ज लेकर कारोबार करने वालों को किस्तें चुकाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिन इलाकों में संक्रमण की दर कम है, वहां छूट दी जाएगी
अनलॉक के दौरान उन्ही जिलों को छूट मिलेगी जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से कम है. बता दें कि जालौर, प्रतापगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस हजार से कम है. इसी के ही साथ उन जिलों में भी छूट दी जाएगी जहां का रिकवरी रेट पहले के मुकाबले बढ़ा है. सरकार को उम्मीद है इस हफ्ते में रिकवरी रेट और बढ़ेगा. ऐसे में बहुत से जिलों में हालात सामान्य होने के आसार हैं. इसलिए अनलॉक की शुरूआत वाले जिलों की संख्या दर्जन भर से ज्यादा होना तय है.

मनरेगा के काम फिर होंगे शुरू

काफी समय से गांव में बंद पड़े मनरेगा के काम फिर से शुरू किए जाएंगे. ग्रामीण विकास विभाग जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन जारी करेगा. सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही काम को शुरू किया जाएगा.

पहले फेज में केवल कम भीड़ की संभावना वाली दुकानों को ही खोला जाए। जहां पर कोरोना केस कम हैं वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरतते हुए दुकानें और कमिर्शियल एक्टिविटी को मंजूरी दी जा सकती है ताकि जीविका भी चलती रहे।

गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों को खोलने की मंजूरी

गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों को खोलने की मंजूरी तय है। इनके साथ पंखा, ्रष्ट, कूलर रिपेयरिंग की दुकानों को भी अनुमति मिलना तय है। कई व्यापारिक संगठन भी इसकी मांग कर रहे थे।

Labels: ,

देशनोक सीएचसी में दो माह में शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट- भंवर सिंह भाटी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 28 मई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देशनोक में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की स्वायत शासन विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी है। यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट दो माह के भीतर चालू हो जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि महामारी के दौर में देशनोक सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कोविड-19 रोगियों के साथ-साथ उन मरीजों को राहत देगा, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के इस प्लांट पर 34.99 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य नई दिल्ली की फर्म धवन बाॅक्स शीट कन्टेनर्स प्राईवेट लिमिटेड को दिया गया है। कम्पनी को निर्देशित किया है कि वह इस कार्य को 28 जुलाई तक पूरा करेंगी तथा प्लांट तैयार हो जाने पर एक साल तक इसको चलाने एवं रख-रखाव को देखेंगी।  

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के गत् दिनों में हुए देशनोक दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संसाधनों को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें कोविड-19 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस की थी। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर विधायक निधि कोष से और जन सहयोग से उपलब्ध कराने की बात कही थी, साथ ही देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाने का भरोसा दिलाया था, जिसकी क्रियान्विति गुरूवार को हुई। 

Labels:

राजस्थान: शिक्षाकर्मियों ,पैराटीचर्स के लिए खुशखबरी,सरकार ने 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान कांग्रेस सरकार ने अपने 2021-22 बजट घोषणा पर अमल करते हुए शिक्षाकर्मियों के बाद पैराटीचर्स, उर्दू_पैराटीचर्स /उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में भी 10% की वृद्धि की है।







Labels: