Tuesday, February 9, 2021

पुनःसर्वे में पंजीकृत नाॅन एनएफएसए परिवारों 15 फरवरी तक मिलेगा नि:शुल्क राशन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 09 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के आदेष दिनांक 21 जनवरी 2021 द्वारा बीकानेर जिले के पुनःसर्वे में जिन परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न नहीं मिल रहा है (नाॅन एन.एफ.एस.ए.) एवं उन परिवारों को जिन्हे एक बार भी उक्त योजना का खाद्यान्न निःषुल्क प्राप्त नहीं हुआ है, उन परिवारो को राज्य सरकार के आदेषानुसार 10 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं एवं 02 किलोग्राम चना प्रति परिवार दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी यषवंत भाकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उक्त नाॅन एनएफएसए पंजीकृत परिवारों को खाद्यान्न दिये जाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।

भाकर ने बताया कि श्रीमान शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा सोमवार को आयोजित जिला रसद अधिकारियों की विडियो काॅन्फे्रंस के दौरान प्रदत्त निर्देषों में नाॅन एनएफएसए पंजीकृत उपभोक्ताओं को राषन दिए जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की गई थी। इस संबंध में राज्य सरकार के पूर्व में प्रदत्त निर्देषानुसार किए गए पुनःसर्वे में राज्य में 4.14 लाख परिवारों को पंजीकृत किया गया था। बीकानेर जिले में पुनःसर्वे में 21,152 परिवारों को पंजीकृत किया गया था। बीकानेर जिले को योजना के अन्तर्गत 7074.34 क्विंटल गेहूं तथा 331.14 क्विंटल चना आवंटित किया गया है।
भाकर ने बताया कि इन परिवारों 79,118 सदस्यों के अनुसार 02 माह का 10 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति एवं 02 किलोग्राम चना प्रति परिवार वितरण किया जा रहा है। जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को नाॅन एनएफएसए श्रेणी के पंजीकृत परिवारों को निःषुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत राषन वितरण किये जाने के निर्देष प्रदान किए गए हैं। लाभार्थी उक्त योजना के तहत निःषुल्क खाद्यान्न प्राप्त करते समय अपना जन आधार कार्ड या आधार कार्ड लेकर उचित मूल्य दुकान पर जाऐंगे तथा खाद्यान्न प्राप्त करते समय मोबाईल फोन पर लाभार्थी का आधार या जन आधार नम्बर लगाने पर ओटीपी प्राप्त होने पर निःषुल्क राषन वितरण किया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी का जन आधार या आधार से दर्ज नम्बर परिवर्तित हो गया है तो उसी समय अपना नया नम्बर अपडेट करवा कर उस पर ओटीपी प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर वितरण के समय कोविड-19 निर्देषों की पालना सुनिष्चित की जाएगी।

जीयो टैगिंग से खाद्यान्न वितरण में होगी पारदर्षिता

राज्य सरकार के निर्देषानुसार अब जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों की जियो टेगिंग की जा रही है। जीयो टेगिंग होने के बाद प्रत्येक दुकान के भोगौलिक दृष्टि से उसके अवस्थित होने के स्थल का चिन्हिकरण होगा एवं उपभोक्ता आसानी से दुकान की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके अलावा गोदाम से उचित मूल्य दुकान तक राषन सामग्री की डोर स्टेप डिलीवरी की प्रक्रिया अधिक पारदर्षी होगी तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया की माॅनिटरिंग संभव हो सकेगी। इस संबंध में भाकर ने बताया कि बीकानेर में स्थित कार्यषील 854 उचित मूल्य दुकानों में से अब तक 451 दुकानों की जीयो टेगिंग की जा चुकी है। बीकानेर में उचित मूल्य दुकानों की जीयो टेगिंग का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है एवं अब तक 51.99 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका हैं।

Labels:

‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान बुधवार को होगा शुभारंभ, जिला कलक्टर और महापौर ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर बुलेटिन


 
‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान
जिला कलक्टर और महापौर ने किया पोस्टर का विमोचन
बुधवार को प्रातः 8 बजे शार्दूल सिंह सर्किल से होगी शुरूआत



बीकानेर, 9 फरवरी। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने और शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा बुधवार से ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता की मुहिम से जुड़े और अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प ले, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभियान का पहला चरण बुधवार से प्रारम्भ होगा। इसके तहत शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा शिक्षण संस्थाओं में जागरुकता की गतिविधियां होंगी।

स्वच्छता कर्मियों के साथ पीएंगे चाय

जिला कलक्टर ने कहा कि हमारे स्वच्छता कर्मी सतत मेहतन करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने में जुटे रहते हैं। अभियान के माध्यम से इन स्वच्छता कर्मियों की हौसला अफजाई भी की जाएगी तथा श्रमदान के बाद जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इनके साथ चाय पीएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण की शुरूआत प्रातः 8 बजे शार्दूल सिंह सर्किल से होगी। इस दौरान नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों सहित मौजूद रहेंगे। वहीं जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों की भागीदारी भी रहेगी।

स्वच्छता सर्वे में मिलेगा सहयोग

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि जिला प्रशासन के अभियान में नगर निगम की सक्रिय भागीदारी रहेगी। मार्च में प्रस्तावित स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर भी इस अभियान की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहेगी। इससे जन-जन में चेतना आएगी और शहर की रैंकिंग सुधार में भी यह लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर युवा इस अभियान से जुड़े और शहर को साफ-सुथरा बनाने की मुहिम में भागीदारी निभाएं।

यह रहेगा कार्यक्रम

नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि बुधवार को अभियान की शुरूआत होगी। इसके बाद 12 फरवरी को गंगाशहर, 15 को नत्थूसर गेट, 17 को जयनारायण व्यास काॅलोनी, 19 को जस्सूसर गेट, 22 को मेडिल काॅलेज चौराहा, 24 को मुरलीधर व्यास नगर तथा 26 फरवरी को राजीव गांधी मार्ग में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके लिए निगम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

स्कूलों में आयोजित होगी गतिविधियां

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति चेतना के उद्देश्य से स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस श्रृंखला में 10 फरवरी को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, 12 को राजकीय बोथरा सीनियर सैकण्डरी स्कूल गंगाशहर में भाषण प्रतियोगिता, 15 को राजकीय एमएम स्कूल द्वारा साइकिल रैली, 17 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, 19 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट द्वारा नुक्कड़ नाटक, 22 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी द्वारा निबंध प्रतियोगिता, 24 को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं 26 फरवरी को राजकीय शार्दूल स्कूल द्वारा स्वच्छता संकल्प का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा तथा अभियान के सह समन्वयक एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान का शुभारंभ मंगलवार 10 फरवरी 2021 को सुबह 08:00 बजे शादूलसिंह सर्किल से करेंगे। 

Labels: ,

मारपीट करने के मामले गिरफ्तार आरोपी से लूट की वारदात का हुआ खुलासा, पूगल क्षेत्र में की थी लूट

बीकानेर बुलेटिन


नयाशहर पुलिस थाने में दिनांक तीन फ़रवरी को संजय निवासी नत्थुसर बास बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि मेरी ज्यूस की दुकान करमीसर तिराहा भूतनाथ मंदिर के पास है। जहाँ मैं दुकान पर बैठा था तभी भवानी व तीन-चार आदमी आए और ज्यूस का आर्डर दिया, मै ज्यूस बना रहा था इतने में ही भवानी व उसके साथ आये लडकों ने मारपीट शुरु कर दी, इन सभी लोगों ने हमारे साथ लाठी व सरियों से मारपीट की व गल्ले को दुकान से उठाकर बीच सडक पर फेक दिया।

पुलिस ने मारपीट व छीना झपटी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु हुआ। दौराने अनुसंधान व तलाश जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक नगर सुभाष शर्मा एवं थानाधिकारी थाना नयाशहर गोविन्दसिंह चारण पुनि. के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम रामकरण सउनि, कानदान हैका., महावीर हैका., अब्दुल सत्तार हैका., लखविन्द्र सिंह कानि, योगेन्द्र कानि, वासुदेव कानि. एवं दीपक हैका. साईबर सैल ने मुल्जिमानों की सरगर्मी से तलाश की तथा आरोपी भवानी को धर दबोचा व बाद अनुसंधान थाना नयाशहर के मारपीट कर छीना झपटी करने के मामले में गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी भवानी ने थाना पूगल क्षेत्र में दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को प्रार्थी मोहम्मद सदीक के साथ हुईं 3.50 लाख रुपये नगदी की लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, उक्त वारदात के अलावा अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है, आरोपी के अन्य तीन साथियों की तलाश जारी है।

Labels: ,

ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हार्टअटैक से निधन

बीकानेर बुलेटिन


दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है। 58 वर्षीय राजीव कपूर की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। मंगलवार को उनके अचानक हार्टअटैक हुआ और उन्हें बड़े रणधीर कपूर उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणधीर कपूर ने भाई की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है। राजीव का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश की है, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके।' रणधीर कपूर ने बताया कि फिलहाल मैं अस्पताल में हूं और उनके शव का इंतजार कर रहा हूं। 

राजीव कपूर को 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह 'एक जान हैं हम' फिल्म में भी नजर आए थे। उन्होंने 'प्रेम ग्रंथ' मूवी का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में उनके भाई ऋषि कपूर लीड रोल में थे। इसके अलावा राजीव कपूर ने 1984 में आई फिल्म आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस में भी एक्टिंग की थी। आखिरी बार वह 1990 में जिम्मेदार फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।

Labels: ,

चेन्नई टेस्ट में इंडिया की करारी हार, इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

बीकानेर बुलेटिन

सौजन्य:- icc


चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा. आखिरी दिन मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 90 ओवर में 381 रन बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए आखिरी दिन 9 विकेट हासिल करने होंगे.

 

चौथे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए. इंग्लैंड ने इंडिया के सामने जीत के लिए 420 रन की चुनौती रखी है. इंडिया की टीम अपने स्टार ओपनर रोहित शर्मा को विकेट गंवा चुकी है जो कि 12 रन बनाकर लीच की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.

 

इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से आर अश्विन दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. इंग्लैंड को हालांकि पहली पारी में 241 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी.

 

इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया की पहली पारी 337 रन पर समाप्त हो गई. इंग्लैंड के पास इंडिया को फॉलोऑन खिलाने का मौका था लेकिन उसने दोबारा बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.

 

इंडिया के सामने अब आखिरी दिन जीत के लिए इतिहास रचने की चुनौती है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी आखिरी पारी में 420 रन का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है.

Labels: ,

राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों से जुड़ा बड़ा फैसला, अभिभावकों को चुकानी होगी 100% फीस

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर स्कूल फीस मामले में पैरेंट्स को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश देते हुए स्कूल संचालकों को बड़ी राहत दी है। आदेश में पैरेंट्स को कोरोनाकाल के शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्कूलों की फीस 100% चुकानी होगी। ये फीस शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दी गई फीस के बराबर होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह अंतरिम आदेश सोमवार को मैनेजिंग कमेटी सवाई मानसिंह विद्यालय, गांधी सेवा सदन, सोसायटी ऑफ कैथोलिक एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस सहित फी-रैग्युलेशन एक्ट 2016 को चुनौती देने वाली भारतीय विद्या भवन सोसायटी की एसएलपी पर संयुक्त सुनवाई करते हुए दिया।

आदेशों के तहत पैरेंट्स को को ये फीस मार्च से चुकानी होगी, जो 6 किश्तों में होगी। ये किश्त 5 मार्च से शुरू होगी। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि फीस जमा नहीं कराए जाने के कारण किसी भी बच्चे का नाम स्कूल से नहीं कटेगा। साथ ही 10वीं व 12वीं के बच्चों को भी फीस जमा नहीं कराए जाने पर परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य सरकार को भी कहा है कि वह स्कूलों के राइट टू एजुकेशन (RTE) एडमिशन की बकाया राशि एक महीने में दे। स्कूलों का RTE के पेटे राज्य सरकार पर करीब 210 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के 18 दिसंबर के आदेश पर भी रोक लगा दी, जिसमें निजी स्कूल संचालकों को राज्य सरकार के 28 अक्टूबर के आदेश की सिफारिशों के अनुसार फीस वसूल करने की छूट देते हुए राज्य सरकार के फीस तय करने के निर्णय में दखल देने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अंतिम फैसला अप्रैल में देना तय किया है।

सरकार ने 28 अक्टूबर को आदेश जारी कर राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (RBSC) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को 60% और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को 70% फीस वसूलने के लिए कहा था।

Labels: ,

पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से जयपुर में.... डिस्ट्रिक्ट ट्रायल सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर/जयपुर@ खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।
पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की जा रही है। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुष भाग लेंगें। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को 26 से 28 फरवरी को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु रविवार को गंगाशहर स्थित शक्ति ताइक्वांडो एकेडमी, गांधी चौक में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में कृष्णा शर्मा, ध्यानेश गहलोत तथा वान्या शर्मा, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में लक्ष्य वशिष्ठ, राजेश प्रजापत, आदित्य औझा, मोहम्मद सेहाब, रिशिता गहलोत, यशवर्धन सारस्वत तथा प्रवीण औझा, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में मनमोहन सिंह, मयंक शर्मा, हिमांशु सारस्वत, प्रशांत डांगी, धनंजय सारस्वत, हिमांशु डांगी, तुषार औझा, कपिल सारस्वत तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत, भैरुं रतन शर्मा, पवन शर्मा, ममता औझा एवं शोभा सारस्वत का चयन किया गया। चयन ट्रायल के समापन पर शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर कोच शक्ति सिंह राजपुरोहित द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Labels: ,

अश्लील फोटो से करती थी ब्लैकमेल,लाखों रुपये लुटवाने के बाद करवाया मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



शहर के महामंदिर इलाके में रहने वाले एक ज्वैलर को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर दो महिलाओं और दो बदमाशों ने डेढ़ साल में करीब पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं दो दिन पहले उसे कायलाना बुलाकर बाइक लूटने के साथ सोने की अंगूठी छीनकर 50 हजार रुपए की मांग की। 6 फरवरी को उसके घर में आकर मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ रुपए की मांग की। इस घटना के बाद परिवार सदस्य भी सदमे में हैं। ज्वैलर ने महामंदिर थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना को लेकर 47 साल के एक ज्वैलर ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीबन 17-18 माह पहले तरुण प्रजापत नाम के शख्स ने सोने-चांदी के जेवरात खरीदने के लिए उसे एक स्थान पर बुलाया था। जहां पर पहले से ही एक महिला नेहा मौजूद थी। वह महिला उसके गले लिपट गई। इस पर उसके फोटोग्राफ्स खींच लिए गए। इसके दो तीन बाद ही उसे फोटोग्राफ्स भेज कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगे। इसमें बाद में ललिता नाम की एक और महिला और उसका साथी प्रेम सिंह भी शामिल हो गए।

ये लोग लगातार पिछले डेढ़ साल से कभी सोने-चांदी के आभूषण तो कभी नकदी ले जाते रहे है। हाल में 5 फरवरी को उसे कायलाना बुलाया गया। ज्वैलर ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने कायलाना आने पर उससे मारपीट की और बाइक के साथ हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली। इन लोगों ने उससे 50 हजार रुपए भी मांगे। बाद में उसकी बाइक तो लावारिश हालत में मिल गई।

6 फरवरी को ये सभी लोग उसके घर में आ गए। फिर मारपीट करने का भी वीडियो बनाया और सार्वजनिक करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे। जाते वक्त बाइक को ले गए। थानाधिकारी सिहाग ने बताया कि नेहा और ललिता नाम की महिलाएं विधवा है। नेहा मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली बताई जाती है, जबकि ललिता के साथ रहने वाला प्रेम सिंह जैसलमेर का है। आरोप है कि करीब पांच लाख रुपए ज्वैलर से ऐंठ लिए गए है, इसके साथ ही कई ज्वैलरी आइटम भी लिए गए है।

Labels: ,

ऑपरेशन मिलाप-1: गुमशुदा नाबालिग बहन को भाई से मिलाया

बीकानेर बुलेटिन


ऑपरेशन मिलाप-1 के तहत बीकानेर पुलिस ने एक और बच्ची का उसके परिजनों से मिलाप करवा दिया है। हाल ही में 28 जनवरी को मजदूरी का कार्य करने वाले एक भाई ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग बहन गायब हो गई है। परिवादी ने यूपी के एक ठेकेदार पर उसे भगा ले जाने का शक जताया। 

थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के निर्देशन में जांच अधिकारी एएसआई रामनिवास मय टीम ने जयपुर के बगरू से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि आरोपी द्वारा बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। मामले में अनुसंधान जारी है।

Labels: