Tuesday, October 12, 2021

बीकानेर:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन मनाया

बीकानेर बुलेटिन



 
बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वा जन्मदिवस बिग बच्चन फंस क्लब की तरफ से मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष चंद्रेश व्यास व नारायण प्रसाद ने केक काटा। इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अमिताभ बच्चन की लंबी आयु तथा स्वस्थ रहने की कामना की।

इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यों में राजा बाबू व्यास यादवेंद्र व्यास उर्फ बबलू , अंशुल आचार्य, अखिलेश प्रताप, आनंद कुमार, धीरज व्यास, वेद व्यास, खुशी व्यास, सुमित रावत, जय, दिलीप प्रेम कुमार,बृज रतन, विकास, हिमेश, अगस्त्य आदि अमिताभ के  फिल्मी कैरिएर पर प्रकाश डाला तथा अमिताभ के गानों को अपने अपने अंदाज में सुनाया।

क्लब के अध्यक्ष चन्द्रेश व्यास ने सुबह हर चारा व गुड़ खिलाया तथा मिठाई बांटी तथा प्रोग्राम के अंत में कल्ब के सदस्यो में  नारायण  ने सभी को धन्यवाद दिया।

Labels: , , ,

Saturday, June 12, 2021

बीकानेरी बाल कलाकार श्रीजना अब दिखेगी & टीवी के रियलिटी शो इंडियाज टेलेंट फाईट में

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर की बाल कलाकार श्रीजना को अब जी टीवी के एंड टीवी पर इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियाज टेलेंट फाईट के टीवी राउंड मे जाने का अवसर मिला हैं । इंडिया टेलेंट फाईट का ऑडिशन मार्च में उत्तराखण्ड के रुड़की शहर मे लगभग 11000 लोगो ने अपना ऑडिशन देकर जजज का दिल जीता।उनमे से टॉप 100 का चयन टीवी राउंड के हुआ श्रीजना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाकर जजेज को प्रभावित किया ।बहुत जल्दी बीकानेर कि जनता श्रीजना को टीवी पर देखेगें।श्रीजना चाहती हैं कि वह अपने जीवन में आगे बढें व बीकानेर और अपने परिवार का नाम रोशन पुरे देश मे करे। श्रीजना को आगे बढाने मे उसकी परिवार के सभी सदस्यों ने हमेशा मनोबल बढाया और आगे भी बढाते रहेगें।


इससे पहले श्रीजना पारीक ने अपने सफर के बारे मे बताया कि मेरा बीकानेर शहर में जन्म हुआ है मुझे एक्टिंग के बचपन से शोक है इसलिए मुझे मेरे परिवार ने पूरा सपोर्ट किया है मैंने 6साल् की उम्र से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी ,इसके बाद मुझे एक हिंदी राजस्थानी फिल्म में काम करने का मौका मिला और मैंने उसमें बहुत अच्छा काम किया जो बहुत जल्द सिनेमाघर् में आने वाली है इनके अलावा मैंने कपिल शर्मा की फिरंगी में भी छोटी सी भूमिका निभाई ।मैंने 3 शार्ट मूवी भी की है उनमे innocent pain, God Gift, Ek Nanhi Chinkh है।
इनके अलावा मैंने बहोत से मॉडलिंग shows किये और उनमे विजेता रह चुकी हूँ।
मैंने जोधपुर ने दर्पण फेस ऑफ़ इंडिया फैशन शो में विनर राह चुकी हुं।
मैंने 3-4 राजस्थानी सॉंग भी किये हैं। हाल में श्रीजना बीकानेर मे ही इंडिया के कॉमेडी किंग मुरारी लाल जी पारीक के साथ काम कर रही है। आप सभी देख सकते हैं श्रीजना को राजस्थान की पहली पारिवारिक वेब सीरिज "जादुई गुड़िया" में ।


Labels: ,

Tuesday, February 9, 2021

ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हार्टअटैक से निधन

बीकानेर बुलेटिन


दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है। 58 वर्षीय राजीव कपूर की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। मंगलवार को उनके अचानक हार्टअटैक हुआ और उन्हें बड़े रणधीर कपूर उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणधीर कपूर ने भाई की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है। राजीव का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश की है, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके।' रणधीर कपूर ने बताया कि फिलहाल मैं अस्पताल में हूं और उनके शव का इंतजार कर रहा हूं। 

राजीव कपूर को 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह 'एक जान हैं हम' फिल्म में भी नजर आए थे। उन्होंने 'प्रेम ग्रंथ' मूवी का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में उनके भाई ऋषि कपूर लीड रोल में थे। इसके अलावा राजीव कपूर ने 1984 में आई फिल्म आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस में भी एक्टिंग की थी। आखिरी बार वह 1990 में जिम्मेदार फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।

Labels: ,