Sunday, April 4, 2021

छुट्टी के दिन भी लगे रहे कोरोना की छुट्टी करने में, 10,181 को किया कोरोना-सेफ

बीकानेर बुलेटिन






 एक दिन में 600 का टीकाकरण कर कालू सीएचसी ने बनाया रिकॉर्ड

बीकानेर, 4 अप्रेल। रविवार को छुट्टी का दिन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 की छुट्टी करने में लगाया। 118 टीकाकरण बूथों पर वैक्सीन से लेकर अन्य लॉजिस्टिक्स की माकूल व्यवस्था की गई। आमजन को टीकाकरण के लिए मोबिलाइज करने अधिकाधिक घरों तक पहुंचने के प्रयास हुए। दोपहर तक किसी न किसी अधिकारी द्वारा प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में पहुँचकर प्रगति व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। स्वयं जिला कलेक्टर नमित मेहता मोमासर टीकाकरण केंद्र पहुंचे और शत प्रतिशत योग्य लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। जिले में कुल 10,181 व्यक्तियों को कोरोना के विरुद्ध प्रतिरक्षित कर दिया गया। लूणकरणसर ब्लॉक की सीएचसी कालू ने तो इतिहास रच दिया। यहां 1 दिन में अब तक के सर्वाधिक टीकाकरण आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 600 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ। जिला कलेक्टर नमित मेहता और सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने पूरी टीम लूणकरणसर को बधाई प्रेषित की क्योंकि पूरे ब्लॉक ने भी रविवार को लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 104% यानी कि 2026 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कर दिया। रविवार से ही स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज का विकल्प समाप्त हो गया यानी कि न्यू रजिस्ट्रेशन बंद हो गए। इन वर्गों के जिन लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी है उन्हें सेकंड डोज ड्यू होने पर दी जाएगी।

सीएचसी कालू का बूथ बना रोल मॉडल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालू के टीकाकरण बूथ पर जिला स्तर का नया रिकॉर्ड रचा गया। एक दिन में पूरे 600 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन कर दिया गया। ब्लॉक सीएमओ डॉ एचएन सिद्ध ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा दी गई माइक्रो प्लानिंग अनुसार इसके लिए 3 दिन  कार्यवाही की गई। उपखंड प्रशासन के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले को अधिकाधिक टीकाकरण के लिए झोंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी भागीरथ साख की अध्यक्षता में क्षेत्र के समस्त बीएलओ और उनके सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई जिसमें क्षेत्र की आशाओं व अन्य मोबिलाइजर को उनके साथ जोड़ दिया गया। 45 प्लस आबादी की सूचियाँ तैयार की गई। 3 दिन लगातार गांव ढाणी माईकिंग द्वारा अनाउंसमेंट करवा कर भी आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित और सूचित किया गया। तहसीलदार शिवप्रसाद, बीडीओ भोम सिंह, सीडीपीओ निर्मला दुबे व बूथ प्रभारी डॉ अभिषेक वर्मा ने प्लान के अनुसार गतिविधियों की गहन मोनिटरिंग की। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप दिनभर फीडबैक लेते रहे। नतीजा सभी के सामने है।

118 बूथों पर 10,181 कोरोना वैक्सीन लगवाकर हुए प्रतिरक्षित

रविवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 118 केंद्रों पर 10,181 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 8,580 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 1,601 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 5,959 को पहली व 396 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 2,621 बुजुर्गों को पहली व 1,167 को दूसरी डोज दी गई। 
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,056 वाइल उपयोग में ली गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 136 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। बीकानेर शहर में ग्रामीण हाट व अग्रवाल चेतना समिति, जेएनवी कॉलोनी तथा आईजीएनपी डिस्पेंसरी में आउटरीच केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।
 

Labels:

बीकानेर में हो रहा एसीएल रिकंस्ट्रक्शन का सफल उपचार

बीकानेर बुलेटिन




एसीएल रिकंस्ट्रक्शन एक ऐसा ऑपरेशन हैं जो की बीकानेर ही नही बल्कि एक टाइम था की राजस्थान में भी सम्भव नही था लेकिन आज डॉ.बी.एल खजोटिया और उनकी पूरी टीम के कारण ये ऑपरेशन बीकानेर में भी हो रहा हैं और हो भी नही बल्कि हंड्रेड परसेंट रिकवरी भी मिल रही हैं मरीजो को में अशोक रंगा इस बात का जीता जागता सबूत हूँ।ये जो दिकत ज़्यादातर स्पोर्ट्समैन और डांसर को होती हैं  क्योकि घुटने ज्यादा स्पोर्ट्समैन और डांसर जो होते हैं उनके अधिक काम में आते हैं वैसे तो ये किसी के भी हो सकती हैं लेकिन इन लोगों में ज्यादा होने का डर रहता हैं। सबसे बड़ी दिकत तब आती थी जब ये इलाज बीकानेर नही बल्कि राजस्थान से भी बाहर जा के करवाना पड़ता था ऐसे में मरीज को हर प्रकार की दिकत का सामना करना पड़ता था चाहे वो पैसो से हो या आने जाने से हो या अन्य कोई भी चीज हो लेकिन आज हमारे बीकानरे में इस जटिल बीमारी का इलाज जो सम्भव हो पाया हैं उसका श्रय मंत्री मोहदय डॉ.बी.डी.कल्ला के अथक परियाशो से संभव हो पाया हैं जिन्होंने ऐसे एक से बढाकर एक  संसाधन व् डॉ. जो की अपने अपने डिपार्टमेंट में सुपर स्पेशलिस्ट हैं इसी कड़ी में ऑर्थोपेडिक में डॉ.बी.एल खजोटिया जैसे डॉ भी हैं जिनकी हम अभी बात कर रहे थे। इन सभी चीजो का हमारे बीकानरे को लाभ मिल रहा तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ डॉ. बी.डी.कल्ला जी की देन हैं  व् उनके अथक परियशो से ये सब संभव हो पाया हैं।




Labels:

ऊर्जा मंत्री ने किया सुथार समाज श्मशान भूमि में विकास कार्यों का लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 4 अप्रैल। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला ने रविवार को श्रीरामसर रोड स्थित सुथार समाज श्मशान भूमि में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के समस्त श्मशान तथा कब्रिस्तान आदि की चारदीवारी बन जाए तथा इन क्षेत्रों में सघन पौधारोपण हो, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में बताया तथा कहा कि अधिक से अधिक लोग इसके तहत अपना पंजीकरण करवाएं। यह राज्य सरकार द्वारा लागू की गई ऐतिहासिक योजना है, जिसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को केशलेस इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बूंद-बूंद पानी के समुचित उपयोग का आह्वान किया तथा कहा कि पानी बचाना और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है। प्रत्येक व्यक्ति इसके प्रति जागरूक रहे। उन्होंने कोरोना एडवाइजरी की पालना की अपील की तथा कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
 महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि श्मशान और कब्रिस्तान में विकास कार्यों के लिए नगर निगम द्वारा विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया है तथा इसके अनुरूप कार्य हो रहे हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा आमजन से इसमें सहयोग की अपील की।

 इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पंकज शर्मा, पार्षद मुकेश पंवार, पूर्व महापौर अशोक आचार्य, डॉ. केदार शर्मा बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया। कार्यक्रम में अनिल कल्ला, राजकुमार किराडू, बंशीलाल आचार्य, डॉ. राजेंद्र शर्मा, जगमोहन आचार्य, नंदकिशोर कुलरिया सत्यनारायण कुलरिया, जगदीश सुथार, ओमप्रकाश सुथार आदि मौजूद रहे।

Labels:

फिक्र ए मिल्लत के सदस्य अनीश उस्ता ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

बीकानेर बुलेटिन







इंसान चाहे तो किसी भी बहाने जरूरतमन्दों की मदद कर सकता है अगर उसके दिल में जरूरतमन्दों की मदद करने का ज़मीर जिंदा है। फिक्र ए मिल्लत के अनीश उस्ता ने भी आज अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर जरूरतमंद बहन प्रियंका जो केंसर से पीड़ित है, को नया जीवन दिया है

फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान कायमखानी ने बताया कि अनीश उस्ता का रक्तसमुह A+ है और इस ब्लड ग्रुप की ब्लड बैंक में भारी कमी चल रही है। जिसको देखते हुए अनीश उस्ता ने मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए।

हाल ही में फ़िक़्र-ए-मिल्लत A+ रक्तसमुह के अजीत सिंह बरसलपुर, बरकत अली रँगरेज, सदीक शेख,अहसान राठौड़, कमल तनेजा, गौरव सोलंकी, जुनैद गौरी, इल्यास सैयद सहित 10 डोनर देकर ब्लड बैंक का सहयोग कर चुकी है।
बता दे की 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने ऐतिहासिक रक्तदान शिविर लगाकर 801 यूनिट रक्त संग्रह किया था व इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम डोनर भी उपलब्ध करवाती है जो अब तक 814 डोनर दे चुकी है।

Labels:

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, विशेष पंजीयन शिविर 10 अप्रेल तक, उसके बाद 30 अप्रेल तक लाभार्थी करा पाएंगे रजिस्ट्रेशन

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 4 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 अप्रैल तक प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में लग रहे विशेष पंजीयन शिविरों में  रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है।  जिला स्तर पर जिला कलक्टर और ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में शिविर में व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। योजना से सम्बंध किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नबंर 1800 180 6127 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि 10 अप्रेल तक इन विशेष पंजीयन शिविर में रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है। उसके बाद भी लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से 30 अप्रेल 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन योजना में करा सकता है। 1 मई 2021 से प्रदेश में योजना लागू हो जाएगी।

डॉ शर्मा ने बताया  कि योजना में रजिस्ट्रेशन होने के बाद 1 मई से लाभार्थी प्रदेश के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भारत सरकार के प्रदेश में स्थित अस्पताल जैसे एम्स और रेलवे अस्पतालो के साथ-साथ योजना से जुड़े सभी निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इन सभी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज मिल पायेगा जिसमें जांच, दवाइयां, उपचार सभी शामिल होगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना से मरीजो को वर्तमान में ओपीडी सेवाओ में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेश के सभी निवासी अब चिकित्सा के  ऊपर लगने वाले बड़े खर्चो से मुक्त हो पाएंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजनांतर्गत पात्र परिवार योजना के साॅफ्टवेयर पर पंजीयन उपरांत संलग्न प्रारूप में ’पाॅलिसी दस्तावेज’ डाउनलोड कर प्राप्त कर सकता है जिसमें लाभार्थी परिवार के जनआधार एवं पाॅलिसी संबन्धित विवरण दर्ज होगा। योजना में अपने रजिस्ट्रेशन के लिये पंजीयन शिविर में लाभार्थी को अपना जनआधार कार्ड अथवा जनआधार रजिस्ट्रेशन के साथ आधार कार्ड को साथ लेकर जाना होगा। स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से लाभान्वित हो रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नही होगी। 

संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री काना राम ने बताया कि जिन लोगो का जनआधार कार्ड नही बना हुआ है, उन्हे पहले ई-मित्र पर जाकर अपना जनआधार कार्ड बनाना होगा। इसके लिये ई-मित्र द्वारा कोई शुल्क नही लिया जाता है। यह पूर्णतया निःशुल्क है।

Labels:

राजस्थान: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन नई गाइडलाइन के तहत शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क बंद रखे जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी हुई कोविड-19 की नई गाइडलाइन को तहत प्रदेश में स्वीमिंग पूल को बंद रखने के फैसला लिया गया है।

 

वही शादियों में केवल 100 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गई है। यदि इसका उल्लंघन होता है तो मैरिज गार्डन आदि को सीज भी किया जा सकता है।

 

वहीं नई गाइडलाइन को अनुसार अब राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को पोर्टल पर रजिस्टर करना जरूरी होगा. यहीं नहीं यात्रियों को अब पोर्टल पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. अगर कोई यात्री अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाता तो उसे गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर 15 दिन तक क्वॉरंटीन के लिए भेजा जाएगा।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज आये रिकॉर्ड तोड़ पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में रविवार को कोरोना का सुपर ब्लास्ट हुआ है। दूसरी लिस्ट में 40 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं । इनमें से एक हनुमानगढ़ जिले से है। शेष 39 बीकानेर जिले के हैं । सुबह आए एक पाॅजीटिव को शामिल करें तो बीकानेर में आज अभी तक कुल 40कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ बीकानेर में अप्रैल माह की 4 तारीख तक 134 पाॅजीटिव आ चुके हैं।




Labels: ,