Tuesday, July 12, 2022

नाबालिग से दुष्कर्म करने व फोटो खिंचकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नाबालिग से दुष्कर्म करने और मोबाइल से अश्लील फोटो खीचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 8 जुलाई को पीड़िता के पिता की रिपोर्ट की आधार पर कार्रवाई करते हुए बजंरग पुत्र गोपलराम जाट निवासी हेमेरा को गिरफ्तार किया है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी ने पास के मकान में बुलाया। जहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया ओर अश्लील फोटो खींच लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी का शारीरिक शोषण का और डरा धमकाया।

Labels: ,

दाल मिलर्स का सांकेतिक बंद 16 जुलाई को

बीकानेर बुलेटिन



पूरे देश में जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री व् वित्त मंत्री के नाम सौंपे जायेगे विरोध ज्ञापन

बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के सचिव राजकुमार पचीसिया ने बताया कि ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन की वीडियो कोंफ्रेंसिंग द्वारा देशभर के दाल मिलर्स की ज़ूम मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमें देशभर के दाल मिलर्स ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आनाज, दाल एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर 18 जुलाई से लगने वाले जीएसटी के विरोध में देशभर के दाल मिलर्स अपने प्रतिष्ठान 16 जुलाई को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से बंद रखेंगे | सभी मिलर्स ने यह भी निर्णय लिया कि अगर सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो आगे आन्दोलन को और तेज किया जाएगा | क्योंकि सरकार का यह निर्णय खाद्यान व दलहन व्यापार के लिए सही नहीं है और ना ही यह किसानों व आमजन के लिए हितकर है | साथ ही देश भर के दाल मिलर्स ने यह भी निर्णय लिया है कि सभी अपने अपने जिले के जिलाधीश के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे |

Labels:

हिमालय का पानी पहुंचा बीएसएफ कैम्पस बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन



आज पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी बीएसएफ बीकानेर ने बीएसएफ कैम्पस  बीकानेर में नवनिर्मित जलाशय का उद्घाटन किया । श्री राठौर ने बताया कि सन 1965 में बीएसएफ के गठन के पश्चात जयपुर रोड स्थित आरएसी का कैंपस बीएसएफ को दिया गया। तब से इस कैंपस में लगातार नई बटालियन का आना व क्षेत्रीय मुख्यालय की स्थापना के पश्चात आज लगभग कैम्पस में 2000 सीमा प्रहरी व उनके परिवार रहते हैं। अतः समय के साथ साथ जन शक्ति बढ़ने पर कैंपस में पेयजल की कमी महसूस की गई । श्री राठौर ने बताया कि 2019 में उन्होंने इस क्षेत्रीय मुख्यालय में डीआईजी का कार्यभार संभालने पर सीमा प्रहरियो की समस्या को जाना तथा अपने स्तर पर   राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत , श्री निरंजन आर्य तत्कालीन चीफ सेक्रेट्री राजस्थान सरकार व इंदिरा गांधी नहर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों व बीएसएफ केंपस बीकानेर में रह रहे उनके परिवार जनों की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया जिससे कि तमाम मंत्री अधिकारियों के प्रयास से इंदिरा गांधी नहर परियोजना से . 2 क्यूसेक पानी बीएसएफ केंपस बीकानेर को दिया जाने हेतु आदेश दिया गया। 
 
जलाशय का उद्घाटन करते हुए श्री राठौर ने जिला प्रशासन का भी आभार जताया कि जिला प्रशासन द्वारा बीएसएफ के जवानों और परिवारजनों की समस्या को जाना गया तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मिलने वाले पानी के संचय हेतु जलाशय व पानी को साफ करने हेतु फिल्टर प्लांट का निर्माण करवाया गया । उद्घाटन के अंत में श्री राठौर ने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वय  में श्री आलोक शुक्ला संचार अधिकारी , श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत उप समादेष्टा सामान्य व श्री पंकज मीणा सहायक समादेष्टा का विशेष योगदान रहा ।

Labels: ,

भाजपा नेता के बेटे साथ हुई 50 हजार से अधिक की ऑनलाइन ठगी

बीकानेर बुलेटिन





ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है जिसमें नौकरी देने के नाम पर 50 हजार से अधिक ठगी हुई है।बीकानेर के भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार उपाध्याय के बेटे साथ नौकरी देने के नाम पर ठगी हुई है। इस संबंध में नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके मोबाइल पर वाटसअप 9424529109 नंबर से कॉल आया की आपको नौकरी चाहिए तो आप अपना एनरोलमेंट करवा दो। इसके बाद उनके बेटे से नौकरी देने के बहाने अलग-अलग करके कुल 50 हजार 700 रुपए फोन पे नंबर पर मंगवा लिए। इसके बाद और रुपए की मांग करने लगे। बेटे ने मना गया तो गाली गलौच करने लगे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक देवेन्‍द्र सोनी को सौंपी है।

Labels: ,

गंगाशहर सहित इन इलाकों में कल सुबह बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते 13 जुलाई की सुबह करीब ढ़ाई घंटों तक बीकानेर नगरीय क्षेत्र के बड़े हिस्से की बत्ती गुल हो जाएगी। बीकेईएसएल के अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विभिन्न चरणों में कटौती की जाएगी।इसके तहत गंगाशहर के बोथरा चौक, बोथरा गर्ल्स कॉलेज, गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला, चोरडिय़ा चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, डागा हाउस के पास(सुराणा मोहल्ला), शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंत कुंज व तुलसी विहार में सुबह साढ़े छ: बजे से साढ़े आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं हीरालाल मॉल, कोटगेट पुलिस थाना, पार्श्वनाथ प्लाजा, रेलवे स्टेशन के आस पास, डाक बंगला, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए व बी में सुबह साढ़े से साढ़े आठ बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसके अतिरिक्त जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 व आर एस वी स्कूल के आस पास सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित होगी।

Labels:

रक्षाबन्धन मेला 27 जुलाई से 5 अगस्त तक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 12 जुलाई। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में दस दिवसीय रक्षाबन्धन मेला 27 जुलाई को आरंभ होगा।

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि 5 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में हस्तनिर्मित एवं आर्टीफिशियल राखियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। साथ ही  श्रंगार के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लकड़ी, चमड़ा, पत्थर, धातु के हस्तशिल्प आर्टिफिश्यल ज्वैलरी, हैण्ड एम्बोय्डरी उत्पादों एवं अन्य कई तरह के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाऐगा। हण्डीक्रॉफ्ट, हॅण्डमेड साबुन, चॉकलेट्स, कोटाडोरिया साडिया व सूट आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कॉस्मेटिक्स आईटमस, खाटा- चूरी, हैण्डलूम वस्त्र एवं सूट तथा खाने-पीने के विविध व्यंजन के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले भी मेले में लगाए जाएंगे।  मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक आर्टीजन चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय समय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते है।

Labels:

विवाहिता ने फांसी फंदा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा उपखंड के पांचू थाना अंतर्गत जयसिंह देसर मगरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पांचू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाछा पत्नी मांगीलाल मेघवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Labels:

जहरीले पदार्थ के सेवन से 17 वर्षीय लड़की की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन


जहरीले पदार्थ के सेवन से 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। मामला नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मूण्डसर का है। जहां 17 वर्षीय किरण पुत्री ओमप्रकाश जाट की जहरील पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता ओमप्रकाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि 29 जून को उसकी पुत्री किरण ने घर का काम करते समय गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी इलाज के दौरान
मौत होगई।

Labels:

CM अशाेक गहलाेत 14 या 15 जुलाई काे बीकानेर आएंगे , CM के OSD लोकेश शर्मा आज आएंगे बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन



मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत 14 या 15 जुलाई काे बीकानेर आएंगे। उनके आने की तैयारियां शुरू हाे गई हैं। उनके ओएसडी लाेकेश शर्मा तैयारियों काे अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार काे बीकानेर आएंगे तथा खेल अधिकारियाें की मीटिंग लेंगे। सीएम बीकानेर की शहरी जल प्रदाय याेजना 2050 तक की आबादी की प्यास बुझाने वाले प्राेजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम में हाेने के आसार हैं क्याेंकि प्रशासनिक अधिकारी मानसून के हालात देखकर यहीं से शुभारंभ कराना चाहते हैं।

दूसरा कार्यक्रम खेल परिषद की ओर से एमजीएस विवि में कराने की याेजना है। इसमें राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल के लाेगाे का विमोचन हाेगा। कुछ खिलाड़ियों काे सम्मानित भी किया जाना है। यहीं विश्वविद्यालय के इंडाेर स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे। इसकाे लेकर जयपुर से खेल विभाग के अधिकारी साेमवार की रात बीकानेर पहुंचे।

मंगलवार काे सीएम के ओएसडी लाेकेश शर्मा भी बीकानेर आएंगे। वे यहां प्रशासनिक अधिकारियाें के अलावा संगठन कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। सीएमओ से मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हाेना बाकी है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि मंगलवार काे खेल संबंधी मीटिंग है। उसमें ग्रामीण ओलिंपिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय हाेगी।


Labels:

विवाहिता के साथ मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला...

बीकानेर बुलेटिन



विवाहिता के साथ मारपीट करने और अभद्रता करते हुए लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में प्रार्थिया ने गजु सुथार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 जुलाई की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ अभद्रत की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जब प्रार्थिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके पास से करीब चार हजार रूपए और चांदी की अंगूठी भी ले गया । प्रार्थिया ने बताया कि इस दोरान आरोपी ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

रीट परीक्षा-2022 : 15 लाख परीक्षार्थियों को 6 दिन निःशुल्क परिवहन, लापरवाही पड़ सकती है भारी

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान में 23 व 24 जुलाई को दो दिन आयोजित होने वाली रीट परीक्षा-2022 में हिस्सा लेने वाले परीक्षाार्थियों को 6 दिन तक निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख परीक्षार्थियों के लिए उनके समीप स्टेशन से ट्रेन व बसों की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं। पूर्व की परीक्षा में नकल का बड़ा खुलासा होने के बाद अब मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों व एजेंसीज के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रीट परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

कई राज्यों के परीक्षार्थियों को मिलेगी ट्रेन की सुविधा
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कह कि परीक्षा केन्द्रों पर कार्मिकों को फोटो पहचान पत्र एडीएम (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ही जारी करें, जिससे परीक्षा आयोजन में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चित हो। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब इत्यादि राज्यों से आने वाले परीक्षार्थीयों के निवास क्षेत्रों की सूची रेलवे को शीध्र उपलब्ध कराएं, जिससे उनके समीप रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिवहन उपलब्ध हो।

निजी बसों की व्यवस्था भी रहेगी
मुख्य सचिव ने कहा कि रीट के आयोजन में 86 प्रतिशत परीक्षार्थियों को प्रथम वरीयता के अनुरूप जिला मुख्यालय का आवंटन किया गया है। अतः अधिकतर परीक्षार्थियों का जिले के भीतर ही आवागमन होगा। इसलिए रोडवेज के अधिकारी सरकारी के अतिरिक्त निजी बसों की व्यवस्था भी करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थीयों को परीक्षा में भाग लेने के लिए 23 व 24 जुलाई के दो दिन पूर्व एवं पश्चात (कुल 6 दिन तक) निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।


पुलिस और शिक्षा विभाग CCTV से करेगा निगरानी
रीट में नकल रोकने के लिए प्रदेशभर के 1376 परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा CCTV से निगरानी की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी।

इस दौरान नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी मोबाइल का इस्तमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान केवल केन्द्राधीक्षक को की-पेड युक्त मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर रखने की परमिशन होगी।

ज्वेलरी पहन परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
रीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते हैं। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी।

लापरवाही पड़ सकती है भारी

प्रदेशभर में 2 दिन चार परियों में होनी वाली परीक्षा में अभ्यर्थी केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर भी नहीं ला सकते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी वस्तु अगर अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्रवाई होगी। वहीं परीक्षा के दौरान नकल और धांधली करने पर राजस्थान में नकल के खिलाफ बने कानून के तहत 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की सम्पति सीज कर उससे जुर्माने वसूला जाएगा।



Labels:

बीकानेर में मोबाइल चार्ज करते युवक को लगा करंट, मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक युवक को मोबाइल चार्ज में लगाते समय करंट लग गया। उसके घर वाले उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बीछवाल पुलिस के अनुसार इस संबंध में पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा निवासी मूलाराम पुत्र शंकरलाल नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आठ जुलाई को उसके रिश्तेदार भांजे की शादी थी। शादी में चाचा ओमप्रकाश व मेरा छोटा भाई सीताराम (20 साल) फिल्टर प्लांट ओड बस्ती में आए हुए थे। रविवार की रात को उसका भाई सीताराम बिजली की प्लेट में मोबाइल चार्जर लगाने गया, तभी उसे करंट लग गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


Labels: