Thursday, December 10, 2020

ट्रक और जीप में भिड़ंत,एक की मौत,दो घायल

 


बीकानेर@ संभाग के श्रीगंगानगर के सादुलशहर में ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत हो जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।


 खैरूवाला टोल नाके पर गलत साइड से आ रहा ट्रक की भिड़ंत जीप से हो गयी हैं। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया हैं। 


घटना की सूचनाा मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया हैं। गंभीर घायल को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया है।

Labels: ,

आनंद गौड़ बने गौ रक्षा प्रदेश कार्यालय मंत्री

 




संस्थापक श्री अतुल मिश्र जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगिरि जी महाराज, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा रामावतार बोहरा जी की अनुमति और प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मारवाल  व  प्रदेश महामंत्री विजय कौचर  के अनुमोदन से।


 राजस्थान के गौ रक्षा प्रदेश कार्यालय मंत्री राजस्थान पद पर  श्री आनंद गौड़ जी, लूनकरनसर को  नियुक्त किया जाता है। 

श्री अतुल मिश्रा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगिरि जी महाराज, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा रामावतार बोहरा जी और प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मारवाल व  प्रदेश महामंत्री विजय कौचर  ने नव नियुक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री आनन्द गौड़ से अपने उदबोधन में कहा कि श्री गौड़ से आशा की जाती है कि आप अपने संगठन के प्रति दायित्व निर्वाह एवं कर्मठता के साथ कार्य करेंगें। एवं केसरिया परिवार को जमीनी स्तर से मजबूत बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे ये सामाजिक संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


Labels: ,

छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी विशेष बैठक

 


बीकानेर@ आज  10/12/2020 को श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी  विशेष बैठक महासंघ अध्यक्ष डा मोहनलाल जाजडा एडवोकेट के नेतृत्व रखी जिसमें निम्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गये (1)  महासंघ के संरक्षण सदस्यों की संख्या 100 से बढाकर  200 की जावे( 2) महासंघ की भूमि पर 35वर्षों से चल रहें सिविल केसेज में जीत जाने पर पुरे छः न्याति ब्राह्मण समाज को बधाई प्रेषित की गई तथा इस भुमि पर विशालकाय भवन निर्माण में सहयोग के लिये तैयार रहने का आहवान किया गया (3) महासंघ की भूमि पर बनाये जाने वाले छात्रावास, शिक्षा केन्द्र,संस्कार केन्द्र आदि के लिए उपयुक्त नक्शा बनवाने के लिये 7 सदस्य समिति का गठन किया गया । इस समिति में महासंघ अध्यक्ष के अलावा  सर्व श्री खेताराम जी तावणियां कामेश्वर प्रसाद जी सहल श्रीधर शर्मा  कुन्दन मल जी बोहरा राजीव शर्मा गोविन्द पारीक को शामिल किया है अगली बैठक 25 दिसम्बर को रखने का निर्णय लिया है ।


Labels: ,

कोरोना विजेताओं से किया प्लाज्मा डोनेशन कर जीवन रक्षा का अनुरोध





बीकानेर@ संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक हेड ओफ़ डिपार्टमेंट डॉक्टर देवराज आर्य एवं रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने हेतु कोरोना विजेताओं के द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन की मुहिम निरंतर रूप से चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पी.बी.एम. अस्पताल की ब्लड बैंक एवं रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना विजेताओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक प्लाज़्मा डोनेशन करवाने का अनुरोध कर जीवन रक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं।


प्रकल्प संयोजक सी॰ए योगी बागड़ी एवं क्लब सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की ब्लड बैंक के एच॰ओ०ड़ी डॉक्टर देवराज आर्य, ब्लड बैंक इंचारज सुरेंद्र प्रजापत, डॉक्टर अरुण भारती एवं रोट्रेकट क्लब के सदस्यों द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन की मिशन जीवन रक्षा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बुक योर प्लाज़्मा डोनेशन डे के बैनर का विमोचन कर प्रकल्प आगे बढ़ाया गया है। 


कोरोना विजेता प्लाजमा डोनेशन हेतु अग्रिम रूप से तारीख एवं समय का निर्धारण कर सकते हैं।


रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा पूर्व में भी ज़िला प्रशासन, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मिशन जीवन रक्षा प्रकल्प के माध्यम से अब तक कूल 38 यूनिट प्लाज़्मा का डोनेशन करवाया जा चुका हैं। 


भविष्य में कोरोना विजेता अपनी सुविधा अनुसार प्लाजमा डोनेशन के लिए तारीख एवं समय अग्रिम रूप से निर्धारित कर सकते हैं। इसके लिए रोट्रेकट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष, सचिव, प्रकल्प संयोजक के साथ-साथ ब्लड बैंक बीकानेर से भी संपर्क किया जा सकता हैं।


इस अवसर पर क्लब सदस्यों में आकाश बेगानी, नितेश स्वामी, केशव बिहाणी एवं अन्य सदस्या मोजुद रहे।


विदित रहे की रोट्रेकट क्लब सदेव ही सर्व जन हितार्थ समाज सेवा के प्रकल्पों में सदैव अग्रणी रहा हैं।

Labels: , ,

ACB अधिकारी को रिश्वत लेते हुए ACB ने किया गिरफ्तार

 



बीकानेर@ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को ब्यूरो के ही एक अधिकारी को 80 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चन्द को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सवाईमाधोपुर प्रभारी द्वारा अपने कायार्लय में ही अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से रिश्वत ली जा रही थी। भ्रष्टाचार करने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में पुख्ता सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन.के निदेर्शन में जयपुर मुख्यालय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में उप अधीक्षक मांगीलाल एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रभारी उप अधीक्षक पुलिस भैरूलाल मीणा को गिरफ्तार किया
भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी भैरूलाल मीणा को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेने और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चन्द को रिश्वत देने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह राशि डीटोओ द्वारा कथित तौर पर मासिक रिश्वत के रूप में दी जा रही थी। सोनी ने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने जयपुर डिस्कॉम बानसूर के तकनीकी सहायक को 28,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम बानसूर जिला अलवर के तकनीकी सहायक आरोपी सुनील कुमार ने परिवादी से उसके खेत के कृषि कनेक्शन को लेकर तय जुर्माना राशि नहीं लगाने की एवज में 30,000 रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील कुमार को बुधवार को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- आज आये 17 संक्रमित इन इलाकों से

 



बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना के केसेज अब कम होते जा रहे है । जँहा आज गुरुवार को आई रिपोर्ट में  17 पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने करते हुवे बताया कि आज 1148 सेम्पल में से 17 पॉजिटिव  नए रिपोर्ट हुवे है ।



Labels: ,

राजस्थान :-मोबाइल पर आएगा मैसेज कब लगेगा कोरोना का टीका

 



जयपुर@ देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने की की उम्मीद है। ऐसे में राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं। वैक्सीन लाने, उसे रखने और वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और फिर लगाने की योजना सरकार ने तैयार कर ली है। पढ़िए रिपोर्ट-

राज्य में 4 करोड़ डोज रखने की सुविधा
राजस्थान में वैक्सीन के रखने के लिए 2400 से ज्यादा इंस्टीट्यूशन (प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर व्यवस्था की है। इसके अलावा संभाग स्तर पर और वहां से जिला स्तर पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटर पर 4 करोड़ से ज्यादा डोज को रखने का स्पेस बनाया है। इसमें माइनस 15 से माइनस 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान में लगभग 1 करोड़ वैक्सीन की डोज रखी जा सकेगी। जबकि 2 से 8 डिग्री तक टेम्प्रेचर में लगभग 3 करोड़ डोज रखने की व्यवस्था की गई है।

Labels: ,

पंचायत समिति चुनाव:- पूगल मे मेघवाल बने प्रधान

 



बीकानेर@ पंचायत समिति के चुनावों में खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने अपना दमखम दिखाते हुए अपनी पत्नी, बेटी, बेटे व भतीजे को मैदान में उतारा और सभी को चुनावों में जीत दिलाई। पूगल से मेघवाल के बेटे गौरव चौहान ने चुनाव जीता और अब निर्वारोध पूगल प्रधान चुन लिया है।

Labels: ,

आज नई संसद की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, सुप्रीम कोर्ट की रोक के चलते नहीं होगा निर्माण

 



नई दिल्ली: आज देश की नई संसद की नींव रखी जाएगी. पीएम मोदी नए संसद भवन का शिलान्यास करेंगे. नई संसद पुरानी से बड़ी होगी और इसका डिजाइन भी काफी अलग रहने वाला है. ये नया संसद भवन ना केवल पुराने भवन से बड़ा होगा बल्कि इसका आकार भी गोल ना होकर त्रिभुज के जैसा होगा. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर यानी संसद को आज तक हम बाहर से ऐसी गोलाकार इमारत और उसके खंभों से पहचानते आए हैं. करीब 100 पुराने इस भवन को अब एक नया रंग रूप मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी दस बड़ी बातें...


1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे नए संसद भवन का भूमि पूजन करेंगे. इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल होंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, सहित लगभग 200 लोग लाइव वेबकास्ट के जरिये भूमि पूजन समारोह में मौजूद रहेंगे.

2. अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो. यह अगले सौ साल की जरूरतों के मद्देनजर बनाया जाएगा. ताकि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी कोई दिक्कत न आए.


3. नए संसद भवन को शास्त्री भवन के पास की खाली ज़मीन पर बनाया जाएगा. नया संसद भवन का निर्माण करीब 64500 वर्गमीटर जमीन पर होगा. नई संसद पुरानी संसद से 17 हजार वर्गमीटर बड़ी है और इसे बनाने में करीब 971 करोड़ रूपए की लागत आएगी.


4. नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीटें और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से ज्यादा सीटें होंगी. इतना ही नहीं इसमें 1224 सदस्यों के एक साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी. प्रत्येक सदस्यों के लिए 400 वर्गफुट का एक कार्यालय भी इस नए भवन में होगा.


5. मौजूदा पार्लियामेंट हाउस बिल्डिंग का निर्माण आज़ादी से कई साल पहले सन् 1911 में शुरू हुआ था और आखिरकार इसके 20 साल बाद यानि 1927 में हुआ था इसका उद्घाटन हुआ. 100 साल से भी ज़्यादा वक्त से खड़े संसद भवन के नवनिर्माण या इसकी जगह नई इमारत बनाने की मांग सालों से की जा रही थी.


6. नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. साथ ही इसमें भारतीय संस्कृति और शिल्पकारों की कलाकृतियों को भी झलक दिखेगी. नए संसद भवन को भूकंप रोधी बनाया जाएगा. नए संसद भवन के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है. वहीं इसका डिजाइन एचसीपी डिजाइन और प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है.


7. वैसे सरकार का प्लान तो संसद के अलावा इसके पास की सरकारी इमारतों को भी नए सिरे बनाने का था. इन सभी भवनों का दिल्ली का सेंट्रल विस्टा कहा जाता है. इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन की ओर करीब 3 किलोमीटर का ये सीधा रास्ता और इसके दायरे मे आने वाली इमारतें जैसे कृषि भवन, निर्माण भवन से लेकर संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स पर मौजूद राष्ट्रपति भवन तक का पूरा इलाका सेंट्रल विस्टा कहलाता है.


8. मोदी सरकार का प्लान इसी पूरे सेंट्रल विस्टा को बदलने का था लेकिन कुछ वजहों से सुप्रीम कोर्ट निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने नई संसद समेत कई अहम सरकारी इमारतों वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में किसी भी निर्माण पर फिलहाल रोक लगा रखी है.


9. सुप्रीम कोर्ट की रोक का आधार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला लंबित है. इन याचिकाओं पर कोर्ट ने 5 नवंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. तब कोर्ट ने कहा था कि वह इस पहलू पर करेगा कि क्या प्रोजेक्ट के लिए सभी कानूनी ज़रूरतों का पालन किया गया है. नई संसद और दूसरी इमारतों का निर्माण तभी शुरू हो सकेगा, जब कोर्ट उसे मंजूरी देगा.


10. नए संसद भवन के निर्माण के दौरान पर्यावरण अनुकूल कार्यशैली का इस्तेमाल होगा. नए भवन में उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि औरदृश्य-श्रव्य सुविधाएं, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, आपातकालीन निकासी की व्यवस्था होगी. इमारत उच्चतम संरचनात्मक सुरक्षा मानकों का पालन करेगी.


Labels: ,

बीकानेर:- अवैध पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

 





बीकानेर@ जामसर पुलिस ने गशत के दोरान एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं। जामसर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। जामसर पुलिस ने एसपी के निर्देशों के तहत हैड कांस्टेबल बंशीलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर गशत के लिए भेजा गया। इस दोरान नहरी पटड़ा के पास खारा की रोही में पुलिस को देखकर रामप्रताप पुत्र मोहनराम जाट उम्र 24 निवासी कतरियासर भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पकड़कर आरोपी से पूछताछ की और तलाशी ली तो आरोपी युवक के पास से अवैध पिस्टल मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस आरोपी युवक से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। यह कार्रवाई करने वाला टीम में हैड कांस्टेबल बंशीलाल,अनिल कुमार,मुनीराम शामिल रहें।

Labels: ,

देश में 24 घंटे में 31 हजार नए संक्रमित, 37 हजार डिस्चार्ज, अबतक 92 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए

 



नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार भारत में लगातार मंद पड़ती दिख रही है. भारत से ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील और टर्की में दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 31,521 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 412 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 37,725 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


संक्रमितों की कुल संख्या 97 लाख पार पहुंची
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97 लाख 67 हजार 371 हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 41 हजार 772 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 72 हजार हो गए. अब तक कुल 92 लाख 53 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


अबतक 15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 9 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 7 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94.66 फीसदी है. एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम है.

Labels: ,

अब पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी भी कराएंगे आधार सीडिंग आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर तक बढ़ाई

 

बीकानेर, 09 दिसम्बर


। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘ के अन्तर्गत जिले में भी ब्लाॅक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य अब 17 दिसम्बर तक किया जाएगा।


जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग की अनिवार्यता के मध्यनजर सीडिंग कार्य में गति लाने के लिए अब पटवारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को भी उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को राशन कार्ड से जुड़वाने के कार्य में शामिल किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मेहता के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियों के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग हेतु के जानकारी देते हुए इस कार्य को करवाएं। मेहता ने बताया कि उपभोक्ता के राशन कार्ड मंे अंकित सदस्य या सदस्यों का विवाह होने के उपरान्त अन्य राशन कार्ड में नाम दर्ज होने, दोहरे नाम दर्ज होने, दोहरे राशन कार्ड होने, मृत्यु हो जाने जैसी स्थितियों में पंचायत समिति स्तर से नाम विलोपन कराने की कार्यवाही भी की जाए।


भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भविष्य में इसी आधार पर उचित मूल्य दुकान से उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य को 17 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है। आधार सीडिंग और आधार कार्ड बनवाने हेतु सहयोग के लिए उपनिदेशक, एसीपी, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिले में कार्यरत समस्त ईमित्रा व आधार रजिस्ट्रेशन केन्द्रों की सूची उपलब्ध करवाई गई है। इन सूचियों को सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं राशन डीलरों को उपलब्ध करवाया गया है ताकि वे अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र व आधार रजिस्ट्रेशन केन्द्र पर उपभोक्ता का आधार कार्ड आवेदन करवाने व उसे राशन कार्ड के साथ जोड़ने में सहयोग करें।


जिला रसद अधिकारी, बीकानेर द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, उन्हंे अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर जुड़वाया जाना आवश्यक है। उपभोक्ता को आधार सीडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो रसद कार्यालय एवं उपखण्ड कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

Labels:

बीकानेर:- पांच मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित


 बीकानेर@ औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने मेडिकल स्टोरधारकों द्वारा विभिन्न अनियमितताएं करने पर पांच दुकानदारों के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।

मुटनेजा ने बताया कि जेलरोड स्थित शान्ति मेडिकल एवं जनरल स्टोर, नौरंगदेसर स्थित सोनू मेडिकल स्टोर तथा बज्जू तेजपूरा स्थित कृष्णा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्माें का अनुज्ञापत्र 14 से 20 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है।  



Labels: , ,