Thursday, December 10, 2020

राजस्थान :-मोबाइल पर आएगा मैसेज कब लगेगा कोरोना का टीका

 



जयपुर@ देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने की की उम्मीद है। ऐसे में राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं। वैक्सीन लाने, उसे रखने और वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और फिर लगाने की योजना सरकार ने तैयार कर ली है। पढ़िए रिपोर्ट-

राज्य में 4 करोड़ डोज रखने की सुविधा
राजस्थान में वैक्सीन के रखने के लिए 2400 से ज्यादा इंस्टीट्यूशन (प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर व्यवस्था की है। इसके अलावा संभाग स्तर पर और वहां से जिला स्तर पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटर पर 4 करोड़ से ज्यादा डोज को रखने का स्पेस बनाया है। इसमें माइनस 15 से माइनस 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान में लगभग 1 करोड़ वैक्सीन की डोज रखी जा सकेगी। जबकि 2 से 8 डिग्री तक टेम्प्रेचर में लगभग 3 करोड़ डोज रखने की व्यवस्था की गई है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home