जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत मोहसिन गौरी बने 43वें डोनर
बीकानेर: 09 दिसम्बर 2020। जमीअत उलमा बीकानेर की प्रेरणा से बुधवार को मोहसिन गौरी ने पीबीएम हॉस्पिटल में अपना प्लाज़्मा डोनेट किया। जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जब से बीकानेर में प्लाज़्मा थैरेपी शुरू हुई उसी दिन से प्लाज़्मा डोनेट अभियान चलाकर प्लाज्मा डोनेट के लिए कोविड19 से ठीक हुवे लोगों से सम्पर्क कर उनको प्लाज़्मा देने के लिए तैयार किया। जिसका नतीजा है कि खुद इस संस्था के माध्यम से पीबीएम में आज तक 43 प्लाज़्मा डोनर्स अपना प्लाज़्मा डोनेट कर चुके हैं। इसके अलावा दूसरी संस्थाओं ने भी अपने-अपने प्लेटफार्म से इस काम को अंजाम दिया जो निश्चय ही जमीअत उलमा के इस अभियान को शहर में सबसे पहले शुरू करने का ही नतीजा है। बहरहाल हमारे आज के डोनर मोहसिन गौरी का हम शुक्रिया अदा करते हैं, इस मौके पर डॉक्टर सोनम, डॉक्टर प्रेम पड़िहार और जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home