Friday, May 7, 2021

नाइट्रोजन उपयोगकर्ता औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन उत्पादन की सम्भावनाओं पर हुई चर्चा, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 7 मई। शहरी क्षेत्र में नाइट्रोजन जनरेशन वाली औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन उत्पादन की चर्चा के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शहरी क्षेत्र की चार औद्योगिक इकाइयों में पैकेजिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग होता है। वर्तमान परिस्थितियों में इन नाइट्रोजन प्लांट्स को ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट्स में बदलने की तकनीकी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। साथ ही इसमें लगने वाले समय और उत्पादन पर भी विचार विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर ऑक्सीजन महत्वपूर्ण घटक है। ऐसे में यदि इन इकाइयों द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जाए। बैठक के दौरान श्रीराम फूड्स द्वारा पहल करते हुए इसकी सम्भावनाओं पर काम करने की सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि श्रीराम फूड्स के अलावा सन साइन फूड्स, बीकाजी फूड्स और सेठिया स्वीट्स द्वारा खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है। बैठक में इन इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेवराम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ पलनिचामी तथा रीको के सीनियर मैनेजर ए के सक्सेना मौजूद रहे।

Labels:

Saturday, March 27, 2021

गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मंडल ने कान्हा संग मनाया फागोत्सव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के उप नगर गंगाशहर के महावीर कल्याण भवन में गौतम सेवा ट्रस्ट ,गंगाशहर , बीकानेर (महिला मंडल) द्वारा होली फाग उत्सव कान्हा संघ गुलाब के फूलों व गुलाल से होली खेली गई। जिसमें रूपा महाराज रंगा टीम द्वारा फागणिया भजनों द्वारा प्रस्तुति दी गई। जोशी मोहल्ला में महावीर कल्याण भवन में काफी संख्या में महिलाओं ने कान्हा संग होली खेली और सभी सखी सहेलियों ने होली की शुभकामनाएं दी। जिसमें जी .एस टी ग्रुप ( महिला मंडल) से सीमा जोशी, लीला पंचारिया, संगीता उपाध्याय, मैना पंचारिया, आरती पंचारिया, भावना पानेचा, इंदु जोशी, इमरती जोशी, पूजा उपाध्याय, आदि ने मिलकर कान्हा संग गुलाब के फूलों की होली खेली और एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई दी ।

Labels: ,

Thursday, December 10, 2020

ट्रक और जीप में भिड़ंत,एक की मौत,दो घायल

 


बीकानेर@ संभाग के श्रीगंगानगर के सादुलशहर में ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत हो जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।


 खैरूवाला टोल नाके पर गलत साइड से आ रहा ट्रक की भिड़ंत जीप से हो गयी हैं। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया हैं। 


घटना की सूचनाा मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया हैं। गंभीर घायल को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया है।

Labels: ,

आनंद गौड़ बने गौ रक्षा प्रदेश कार्यालय मंत्री

 




संस्थापक श्री अतुल मिश्र जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगिरि जी महाराज, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा रामावतार बोहरा जी की अनुमति और प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मारवाल  व  प्रदेश महामंत्री विजय कौचर  के अनुमोदन से।


 राजस्थान के गौ रक्षा प्रदेश कार्यालय मंत्री राजस्थान पद पर  श्री आनंद गौड़ जी, लूनकरनसर को  नियुक्त किया जाता है। 

श्री अतुल मिश्रा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगिरि जी महाराज, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा रामावतार बोहरा जी और प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मारवाल व  प्रदेश महामंत्री विजय कौचर  ने नव नियुक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री आनन्द गौड़ से अपने उदबोधन में कहा कि श्री गौड़ से आशा की जाती है कि आप अपने संगठन के प्रति दायित्व निर्वाह एवं कर्मठता के साथ कार्य करेंगें। एवं केसरिया परिवार को जमीनी स्तर से मजबूत बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे ये सामाजिक संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


Labels: ,

छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी विशेष बैठक

 


बीकानेर@ आज  10/12/2020 को श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी  विशेष बैठक महासंघ अध्यक्ष डा मोहनलाल जाजडा एडवोकेट के नेतृत्व रखी जिसमें निम्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गये (1)  महासंघ के संरक्षण सदस्यों की संख्या 100 से बढाकर  200 की जावे( 2) महासंघ की भूमि पर 35वर्षों से चल रहें सिविल केसेज में जीत जाने पर पुरे छः न्याति ब्राह्मण समाज को बधाई प्रेषित की गई तथा इस भुमि पर विशालकाय भवन निर्माण में सहयोग के लिये तैयार रहने का आहवान किया गया (3) महासंघ की भूमि पर बनाये जाने वाले छात्रावास, शिक्षा केन्द्र,संस्कार केन्द्र आदि के लिए उपयुक्त नक्शा बनवाने के लिये 7 सदस्य समिति का गठन किया गया । इस समिति में महासंघ अध्यक्ष के अलावा  सर्व श्री खेताराम जी तावणियां कामेश्वर प्रसाद जी सहल श्रीधर शर्मा  कुन्दन मल जी बोहरा राजीव शर्मा गोविन्द पारीक को शामिल किया है अगली बैठक 25 दिसम्बर को रखने का निर्णय लिया है ।


Labels: ,

कोरोना अपडेट:- आज आये 17 संक्रमित इन इलाकों से

 



बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना के केसेज अब कम होते जा रहे है । जँहा आज गुरुवार को आई रिपोर्ट में  17 पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने करते हुवे बताया कि आज 1148 सेम्पल में से 17 पॉजिटिव  नए रिपोर्ट हुवे है ।



Labels: ,

पंचायत समिति चुनाव:- पूगल मे मेघवाल बने प्रधान

 



बीकानेर@ पंचायत समिति के चुनावों में खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने अपना दमखम दिखाते हुए अपनी पत्नी, बेटी, बेटे व भतीजे को मैदान में उतारा और सभी को चुनावों में जीत दिलाई। पूगल से मेघवाल के बेटे गौरव चौहान ने चुनाव जीता और अब निर्वारोध पूगल प्रधान चुन लिया है।

Labels: ,

बीकानेर:- अवैध पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

 





बीकानेर@ जामसर पुलिस ने गशत के दोरान एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं। जामसर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। जामसर पुलिस ने एसपी के निर्देशों के तहत हैड कांस्टेबल बंशीलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर गशत के लिए भेजा गया। इस दोरान नहरी पटड़ा के पास खारा की रोही में पुलिस को देखकर रामप्रताप पुत्र मोहनराम जाट उम्र 24 निवासी कतरियासर भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पकड़कर आरोपी से पूछताछ की और तलाशी ली तो आरोपी युवक के पास से अवैध पिस्टल मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस आरोपी युवक से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। यह कार्रवाई करने वाला टीम में हैड कांस्टेबल बंशीलाल,अनिल कुमार,मुनीराम शामिल रहें।

Labels: ,

बीकानेर:- पांच मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित


 बीकानेर@ औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने मेडिकल स्टोरधारकों द्वारा विभिन्न अनियमितताएं करने पर पांच दुकानदारों के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।

मुटनेजा ने बताया कि जेलरोड स्थित शान्ति मेडिकल एवं जनरल स्टोर, नौरंगदेसर स्थित सोनू मेडिकल स्टोर तथा बज्जू तेजपूरा स्थित कृष्णा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्माें का अनुज्ञापत्र 14 से 20 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है।  



Labels: , ,

Wednesday, December 9, 2020

जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत मोहसिन गौरी बने 43वें डोनर

 




बीकानेर: 09 दिसम्बर 2020। जमीअत उलमा बीकानेर की प्रेरणा से बुधवार को मोहसिन गौरी ने पीबीएम हॉस्पिटल में अपना प्लाज़्मा डोनेट किया। जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जब से बीकानेर में  प्लाज़्मा थैरेपी शुरू हुई उसी दिन से प्लाज़्मा डोनेट अभियान चलाकर प्लाज्मा डोनेट के लिए कोविड19 से ठीक हुवे लोगों से सम्पर्क कर उनको प्लाज़्मा देने के लिए तैयार किया। जिसका नतीजा है कि खुद इस संस्था के माध्यम से पीबीएम में आज तक 43 प्लाज़्मा डोनर्स अपना प्लाज़्मा डोनेट कर चुके हैं। इसके अलावा दूसरी संस्थाओं ने भी अपने-अपने प्लेटफार्म से इस काम को अंजाम दिया जो निश्चय ही जमीअत उलमा के इस अभियान को शहर में सबसे पहले शुरू करने का ही नतीजा है। बहरहाल हमारे आज के डोनर मोहसिन गौरी का हम शुक्रिया अदा करते हैं, इस मौके पर डॉक्टर सोनम, डॉक्टर प्रेम पड़िहार और जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान मौजूद रहे

Labels: ,

बीकानेर:- चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन


बीकानेर 09 दिसम्बर 2020
। महेश्वरी भवन, गौतम चौक, गंगाशहर- बीकानेर में अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैश्रेणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण जोशी (रिटायर्ड बी. डी .ओ.) बीकानेर, ट्रस्ट के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमाराम जोशी (LIC विकास अधिकारी) ट्र्स्ट के पूर्व अध्यक्ष जुगल उपाध्याय (नालियां) डॉ मोहनलाल जाजड़ा (छः न्यात अध्यक्ष,बीकानेर) हनुमानमल सांखी (अध्यक्ष, परिमंडल श्री कोलायतजी) सूरजमल उपाध्याय (भाजपा मंडल अध्यक्ष नोखा) रामकरण उपाध्याय, नोखा किशन लाल जाजड़ा (अध्यक्ष,हितकारिणी सभा, बीकानेर) टी.आर .उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार ) डॉ. गोरी शंकर जोशी(नागौर) गोरी शंकर उपाध्याय, सूरत मनीष जाजड़ा  (बीठनोक) पवन पंचारिया, सावरमल उपाध्याय (सींथल ) गोपाल जोशी (पुनास) और समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग व युवा टीम ने गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज के सभी ट्रस्टियों से किया हरिगोपाल को समर्थन देने की अपील की है।

Labels: ,