Thursday, December 10, 2020

छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी विशेष बैठक

 


बीकानेर@ आज  10/12/2020 को श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी  विशेष बैठक महासंघ अध्यक्ष डा मोहनलाल जाजडा एडवोकेट के नेतृत्व रखी जिसमें निम्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गये (1)  महासंघ के संरक्षण सदस्यों की संख्या 100 से बढाकर  200 की जावे( 2) महासंघ की भूमि पर 35वर्षों से चल रहें सिविल केसेज में जीत जाने पर पुरे छः न्याति ब्राह्मण समाज को बधाई प्रेषित की गई तथा इस भुमि पर विशालकाय भवन निर्माण में सहयोग के लिये तैयार रहने का आहवान किया गया (3) महासंघ की भूमि पर बनाये जाने वाले छात्रावास, शिक्षा केन्द्र,संस्कार केन्द्र आदि के लिए उपयुक्त नक्शा बनवाने के लिये 7 सदस्य समिति का गठन किया गया । इस समिति में महासंघ अध्यक्ष के अलावा  सर्व श्री खेताराम जी तावणियां कामेश्वर प्रसाद जी सहल श्रीधर शर्मा  कुन्दन मल जी बोहरा राजीव शर्मा गोविन्द पारीक को शामिल किया है अगली बैठक 25 दिसम्बर को रखने का निर्णय लिया है ।


Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home