Friday, October 15, 2021

बीकानेर:गुमान सिंह राजपुरोहित को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीकानेर बुलेटिन





भारतीय जनता पार्टी ने आज जिलेवार प्रभारी एवं सहप्रभारियों की सूची जारी की। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी सूची के अनुसार बीकानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित को हनुमानगढ़ जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

बाप पंचायत समिति चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद गुमानसिंह राजपुरोहित के बेहतर चुनाव प्रबंधन के तहत बने भाजपा के प्रधान के बाद संगठन में गुमान सिंह के कद बढ़ने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच आज जारी हुई सूची में भाजपा ने गुमानसिंह राजपुरोहित को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हनुमानगढ़ जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

गुमान सिंह राजपुरोहित ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, महामंत्री चंद्रशेखर सहित प्रदेश शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की मैं हमेशा से संगठन का कार्यकर्ता रहा हूं। जब जब पार्टी ने मुझे कोई भी दायित्व दिया है मैने पूरी ईमानदारी से निभाया है। शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताते हुए हनुमानगढ़ जिला प्रभारी का दायित्व दिया है । इस जिम्मेदारी को भी पूरी लगन और ईमानदारी से निर्वाह करते हुए अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़कर संगठन की रीति नीति का प्रसार करते हुए संगठन को और मजबूत किया जाएगा।





Labels: ,

प्रदेश में इस दीपावली पटाखे चलाने को लेकर आया आदेश

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेश में दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति


जयपुर, 15 अक्टूबर। राज्य सरकार ने प्रदेश (एनसीआर क्षेत्र को छोड़कर ) में दीपावली पर दो घंटे (रात 8 से रात 10 बजे तक) के लिए ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही क्रिसमस एवं नव वर्ष पर रात्रि 11.55 से रात्रि 12.30 बजे, गुरू पर्व पर रात्रि 8 से रात्रि 10 बजे तक तथा छठ पर्व पर सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक ग्रीन पटाखा चलाने की अनुमति होगी। गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अन्य त्योहारों पर आतिशबाजी के संबंध में गृह विभाग अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगा।
जिस शहर में एयर क्वालिटी पूअर या उससे ख़राब है, वहाँ पर उस दिन आतिशबाज़ी पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने अधिकतम छूट देते हुए ग्रीन पटाखों  को चलाने की अनुमति प्रदान की है।ग्रीन पटाखों का प्रमाणन केंद्र सरकार की एजेंसी सीएसआईआर-नीरी के द्वारा किया जाता है। राज्य में 12 पटाखा उत्पादकों को यह प्रमाण-पत्र दिया जा चुका है। इन उत्पादकों को पीईएसओ से पटाखा बनाने के लिए लाइसेंस भी लेना होता है। राज्य के 9 उत्पादकों के पास पीईएसओ से लाइसेंस प्राप्त है।
ग्रीन पटाखों से प्रदूषण अन्य सामान्य पटाखों की तुलना में कम होता है।ग्रीन पटाखों से अन्य पटाखों ग्रीन श्रेणी में आने वाले पटाखों के लिए उत्पादक को एक सर्टिफिकेट नीरी द्वारा दिया जाता है । पटाखों के डिब्बों पर नीरी का हरे रंग का लोगो एवं क्यू आर कोड होता है, जिसे स्केन कर ग्रीन पटाखों की पहचान की जा सकती है।

Labels: ,

बीकानेर:देवेंद्र पुनिया का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

बीकानेर बुलेटिन





अजमेर में आयोजित दो दिवसीय सबजूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संवित धनुर्वेद संस्थान के खिलाड़ी ने एक बार फिर बीकानेर का मान बढ़ाया। कोच आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि संस्थान के खिलाड़ी देवेंद्र पुनिया ने रोबिन राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु राज्य की टीम में स्थान बनाया। अब देवेंद्र पुनिया सबजूनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Labels: ,

बीकानेर:अखिल भारतीय गुजर गौड़ महिला मंडल उपाध्यक्षा का सूरत में स्वागत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर न्यूज़:  सुरत शहर (गुजरात) मे कोलासर (बीकानेर) की लाडली भुतपुर्व महिला अध्यक्ष व हाल में अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महिला मंडल राष्ट्रीय केन्द्रीय उपाध्यक्षा सुश्री विमला ओम जी उपाध्याय देहात जिला महामंत्री बीकानेर विमला बेन ओम जी उपाध्याय सुरत शहर में पहली बार पधारने पर आप का स्वागत मैवाड गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज कि ओर से व गुजरात प्रान्त के महिला पदाधिकारियों द्वारा अडाजण गुजरात गैस सर्कल से आगे अडाजण गांव के पास सामुहिक संक्षिप्त प्रोग्राम रखा गया है ।जिसमे विमला जी का पुष्प माला व शाल् ओढ़ा कर स्वागत व अभिंन्दं किया गया इस स्वागत मे साक्षी बने गुजरात प्रान्तीयत महिला पदाधिकारी काफी संख्या मे समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Labels: ,

जमीअत उलमा बीकानेर का एक और सराहनीय क़दम, जमीअत के सहयोग से 1और शादी सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर: 15 अक्टूबर 2021 :जमीअत उलमा ए हिन्द मुसलमानों का एक अग्रणी संगठन है जो 1919 से लगातार देश सेवा और मानव सेवा के लिए समर्पित है, मुल्क की आज़ादी से लेकर अबतक पीड़ित और कमज़ोर लोगों की मदद करने के साथ उनको इंसाफ दिलाने तक उनके साथ खड़ा रहता है,देश-भर में जमीअत उलमा-ए-हिन्द की सैकड़ों शाखाएँ हैं जो खिदमते ख़ल्क़ को मिशन बनाकर काम करते रहती हैं उन्हीं में से बीकानेर की शाखा भी है जिसके कार्यकर्ता पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं, ख़ासकर इस कोरोना काल में जमीअत उलमा बीकानेर की तरफ से कई तरह के कार्य किये गए, उन्ही में से एक कमज़ोर और गरीब लोगों की बच्चियों की शादिया करवाना या उनकी शादी में सहयोग करना भी है,जमीअत उलमा के पदाधिकारी हाफिज अजमल हुसैन बताते हैं कि हमने संगठन के सहयोग से कोरोना काल मे 6 शादियाँ करवाई है जिसमे 3 तीन शादियों में शादी का पूरा खर्च और दूसरी 3 में ज़रूरत के सामान का सहयोग भी किया, कल की शादी में एक अलमारी,एक पलँग, एक गद्दा-तकिया सेट, 48 बर्तनों का 1सेट, 14 जोड़ी कपड़े,1 बुर्क़ा, एक सोने का लौंग और 2100 रुपये नक़द दिए,जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान ने कहा कि पिछले कई सालों से रक्तदान शिविर  आयोजित करते रहे हैं इसके साथ ही हमारी इस कोरोना काल में पूरे बीकानेर में एक बड़ी और मज़बूत  पहल यह थी  कि हमने पीबीएम हॉस्पिटल में प्लाज़मा थैरेपी शुरू होते ही सबसे पहले मानवता के सहयोग के लिए फर्स्ट डोनर से लेकर अ 49 प्लाज़्मा डोनर्स दिए हैं इसके अलावा कई जरूरतमंदों की दवाई और जाँचो में भी सहयोग रहता है, जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कोरोना के इस दौर में जमीअत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब ने देश भर के अपने तमाम कार्यकर्ताओं को  सन्देश देते हुए कहा था कि मज़हब से ऊपर उठकर हर पीड़ित और कमज़ोर की दिल खोलकर मदद करो,उसी दिन से बीकानेर शाखा के तमाम कार्यकर्ताओं ने इस डेढ़ साल में हर एतबार से लोगों की मदद करने की कोशिश की, जमीअत के ऑफिस सेक्रेट्री मोहम्मद राशिद कोहरी ने बताया कि हम इसके लिए अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि जिसने हमे इन नेक और अच्छे कामों की तौफ़ीक़ दी और उन सभी साथियों और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जो हर अच्छे काम में हमारा सहयोग करते रहते हैं।।
मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी
जनरल सेक्रेट्री जमीअत उलमा बीकानेर
Cont:-8005916552
Whats:-9875257592

Labels: ,

बीकानेर:चारे से भरी पिकअप में लगी आग, आग लगने के बाद भी दौड़ती रही पिकअप

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर:लूणकरनसर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि नेशनल हाइवे पर एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा चारा लेकर ड्राइवर तेज गति से जा रहा था। रास्ते में इस चारे में आग लग गई लेकिन ड्राइवर पूरी तरह अनजान था। वो तेज गति से गाड़ी दौड़ा रहा था। कुछ युवकों ने गाड़ी के पीछे आग लगी देखी तो अपनी बाइक से इसका पीछा किया। काफी दूर जाकर पिकअप को रोका और चालक को बताया कि पीछे आग लगी हुई है। फिर जैसे-तैसे इस आग को बुझाया गया।
घटना गुरूवार देर रात की है। इस गाड़ी को लूणकरणसर कस्बे के बस स्टैण्ड के पास रोका गया। गाड़ी को रोकते ही आग बुझाने का काम शुरू हो गया। आग अंदर तक पहुंच चुकी थी। जैसे ही चारे को हटाने का प्रयास हुआ, अंदर से आग की चिंगारियां निकलने लगी। लोगों ने अपनी जान दाव पर लगाकर भी इस गाड़ी में पड़े चारे को हटाया, अन्यथा आग विकराल रूप ले सकती थी। चारे को बिखेरकर उस पर पानी डाला गया।
गांव के युवक गोरीशंकर कुम्हार ने बताया कि करमीसर निवासी मामराज गाट अपनी पिकअप गाड़ी में चारा भरकर थालड़का गांव ले जा रहा था। लूणकरणसर बस स्टैंड पर राह चलते लोगों ने चारे से भरी पिकअप में धुंआ व लपटें देखकर चालक को इशारा किया। वो नहीं रुका तो सोनू कुम्हार ने मोटरसाइकिल दौड़ाकर गाड़ी को रोझा चौराहे पर रुकवाया। वहीं से गाड़ी को धीरे धीरे एक सर्विक स्टेशन पर लाया गया, जहां पानी का प्रबंध था। सोनू कुम्हार,प्रकाश छीपा व अन्य लोगों की मदद से पानी डाल आग पर नियंत्रण किया गया।

पास था पेंट्रोल पम्प
जिस जगह गाड़ी को रोका गया, उसके पास ही पेट्रोल पंप भी था। युवकों ने समझदारी से काम करते हुए आग को बुझाया और आंच पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंचने दी। आसपास काफी भीड़ हो गई, जिससे एक बार अफरातफरी हो गई। दरअसल, पास ही कुछ ढाबे और मकान भी थे, जहां आग फैल सकती थी। चारा जैसे-जैसे नीचे गिर रहा था, उससे आग की लपटें इधर-उधर फैल रही थी।

थोड़ी देर पर हो सकता था बड़ा हादसा
इस गाड़ी को अगर कुछ युवक देखकर नहीं रोकते तो बड़ा हादसा हो सकता था। देर रात कस्बे में ही लोगों ने इसे देखकर रोक लिया। अगर कस्बा पार करके गाड़ी निकल जाती तो रास्ते में कोई नहीं बताता कि गाड़ी में आग लग गई है। स्पीड तेज होने के कारण चारे में आग विकराल रूप ले सकती थी।

Labels: ,

बीकानेर:पूरे नवरात्र बरसी माँ की कॄपा, गंगाशहर में 9 दिन खुब खनके डांडिया

बीकानेर बुलेटिन





सनातन धर्म में नवरात्र का अहम महत्व है नवरात्रों में माँ दुर्गा की पूजा विशेष रूप से पूरे भारत वर्ष में की जाती है अपने अपने क्षेत्र के रिवाजो के अनुसार,माँ की आराधना का एक स्वरूप गरबा नृत्य जो गुजरात से निकल कर पूरे भारत में प्रचलीत हुआ, छोटी काशी बीकानेर के उपनगर गंगाशहर की विश्वकर्मा कॉलोनी के निवासियों ने इस बार पूरे नवरात्रों में  गरबा का आनन्द लेते हुए देवी माँ की आराधना की, विगत दो वर्षो से कोरोना किसी दानव के समान ही विकराल रूप लिए हुए हर खुशी के पर्व पर बाधा उत्पन्न किये जा रहा था लेकिन इस बार सरकार द्वारा पाबंदियों में कुछ छूट ओर वैक्सीनेशन के लाभों की वजह से कुछ आयोजन संभव हो पाए है, विश्वकर्मा कॉलोनी में हुए आयोजन में सभी निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोरोना गाइडलाइन का भी विशेष ध्यान रखा, बच्चो, बड़ो सब में आयोजन का चाव ओर उत्साह खुब रहा ।
देखिए कुछ तस्वीरें







Labels: ,

बीकानेर:सोशल मीडिया के माध्यम से लापता 9 दिनों बाद मिला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके चोपड़ा बाड़ी निवासी भैराराम उपाध्याय जो कि 7.10.21 को घर से बाजार सब्जी लेने गया थे और लापता हो गए काफी ढूंढने के बाद भी नही मिले तो परिजन परेशान हो गए इसको लेकर गंगाशहर थाने में भी इतला दी गई है।युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि  चोपड़ा बाड़ी निवासी 70 वर्षीय भैराराम उपाध्याय पुत्र गोपालाराम जो 7.10.21 गुरूवार दोपहर 12 बजे से घर से बाजार सब्जी लेने गए थे वे देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजना शुरू किया किन्तु उनका कोई सुराग नहीं मिला युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि घर वालों ने आस पड़ोस व परिवारजनों के यहां पता किया लेकिन वहाँ पर भी नहीं मिले इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी, शिवशंकर उपाध्याय मेघासर,रमेश जोशी आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भी पोस्ट शेयर करें ढूंढने का प्रयास किया जिसकी मदद से आज दिनांक 15.10.21 शुक्रवार को सुबह वापस घर लौट आए सकुशल व स्वास्थ्य है इस खुशी में घर परिवारजनों के साथ साथ समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी का ढूंढने में मददगार साबित होने पर आभार प्रकट किया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि वो पिछले दो तीन साल में सोशलमीडिया के माध्यम से 15 लापता लोगों को ढूंढ निकाला है।

Labels: ,