Saturday, November 5, 2022

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलाना गांव के ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक जने की मृत्यु हो गई। पुलिस को हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रुपाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से पांचू निवासी साबिर अली एवं छोटू अली पुत्र अहमद खां बीकानेर से पांचू जा रहे थे। पलाना गांव के ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे साबिर अली (25) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। छोटू अली को मामूली चोट आई।

Labels:

बीकानेर में इनकम टैक्स अधिकारियों का पेहरा, तीसरे दिन भी खंगाले गए डाक्यूमेंट्स

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के तीन व्यापारियों के यहां इनकम टेक्स रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन भी इनकम टेक्स अधिकारी रिकार्ड्स की छानबीन करते रहे, वहीं बैंक में पहुंचकर लॉकर भी खंगाले हैं। आयकर विभाग अब तक किसी निर्णय तक नहीं पहुंचा है। माना जा रहा है कि सौ करोड़ रुपए से अधिक राशि सरेंडर हो सकती है।

बीकानेर के तीन व्यापारी जुगल राठी, धनपत चायल और श्रीनिवास झंवर के यहां मुख्य रूप से छानबीन हो रही है जबकि इन तीनों के रिश्तेदारों, पार्टनर और चार्टड एकाउंटेंट तक को इनकम टेक्स विभाग ने अपने घेरे में लिया हुआ है। तीन दिन की मशक्कत में तीन व्यापारियों के करीब चालीस ठिकानों पर इनकम टेक्स डिपोर्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी रात को भी रुक रहे हैं। सभी जगह एक-एक कमरे, अलमारी, पलंग सहित उन सभी स्थानों को खोलकर देख रहे हैं, जहां नगदी रखी हो सकती है। जहां किसी भी तरह के कागज छिपाए जा सकते हैं। रेड के वक्त जो लोग घर में थे, उन्हें अकेले बाहर जाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।

बैंक लॉकर भी खंगाले

तीनों व्यापारियों और उनसे जुड़े सभी लोगों के बैंक लॉकर भी देखे जा रहे हैं। इनकम टेक्स अधिकारी ही इन्हें लेकर बैंक जा रहे हैं। लॉकर खुलवाए जा रहे हैं। लॉकर खोलने का रिकार्ड भी देखा जा रहा है। इन लॉकर्स में रखे सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है।

कितना सरेंडर? अभी तय नहीं

किस व्यापारी के यहां कितनी राशि मिली है, कितनी राशि सरेंडर की गई है? इन सवालों के जवाब देने के लिए इनकम टेक्स के अधिकारी अभी तैयार नहीं है। दैनिक भास्कर ने इस बारे में अतिरिक्त आयुक्त अरविन्द मीणा से बातचीत की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी कार्रवाई चल रही है। फिलहाल कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। दरअसल, जब तक इनकम टेक्स के अधिकारी सारा रिकार्ड कब्जे में नहीं लेंगे, उनका मिलान नहीं करेंगे, तब तक सरेंडर या काले धन का पता नहीं चल सकता। विभाग के आला अधिकारी इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते।

Labels:

दो चिकित्सक सहित पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

बीकानेर बुलेटिन



सीएमएचओ डॉ अबरार ने किया पूगल उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण


बीकानेर, 5 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने उप जिला अस्पताल पूगल का औचक निरीक्षण किया तो स्टॉफ की बड़ी अनियमितता सामने आई। मौके पर दो चिकित्सक सहित कुल 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। डॉ भुवनेश 2 नवम्बर से व डॉ पवन 4 नवंबर से अनुपस्थित मिले। लेखाकार प्रहलाद किराड़ू व आशा सुपरवाइजर अनिता माथुर 1 नवंबर से तो लैब तकनीशियन शुभम दवां 5 नवंबर को बिना सूचना अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित चिकित्सकों व कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान डीटीओ बीकानेर डॉ. सी.एस. मोदी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मीणा व पूगल अस्पताल प्रभारी डॉ लोंग सिंह सोढा मौजूद रहे।

डॉ अबरार ने मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना,  मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड  तथा अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए । उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा गतिविधियां सघन करने एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। डॉ अबरार ने कोविड से मृत्यु हुए शत प्रतिशत व्यक्तियों के परिजनों को कोविड-19 एक्स ग्रेशिया में ₹50000 की सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। प्रत्येक चिकित्सक कक्ष में सहजन फली पौधे के लाभ दर्शाने वाला पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए।

डॉ लोंग सिंह सोढा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250 की ओपीडी रहती है एवं 10 -15 इनडोर रोगी भर्ती होते हैं जिसमे 80 प्रतिशत चिरंजीवी योजना से लाभान्वित होते है। सभी आवश्यक दवाएं व जांचे उपलब्ध थी। जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थान में प्रति माह 125 से 150 डिलिवरी होती है। डॉ अबरार पँवार ने उपस्थित सभी रोगियों व ग्रामवासियों से फीडबैक लिया एवँ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे बताते हुए सभी को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Labels:

अगर पीबीएम में अब ये गलती की तो देने होंगे 50 रुपए

बीकानेर बुलेटिन



संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल को भी अब साफ-सुथरा बनाने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में अस्पताल प्रशासन ने गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति से जुर्माना के तौर पर एक निश्चित राशि वसूलने का फैसला लिया है। आगे चल कर जुर्माना राशि में बढ़ोतरी भी की जा सकती है। गत दिनों राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक में अस्पताल में गंदगी का मुद्दा छाया रहा था। उस वक्त सोसाइटी के सदस्य त्रिलोकीनाथ कल्ला ने कहा भी था कि अस्पताल आने वाले मरीज तथा उनके परिजन गंदगी से परेशान हैं। नई व्यवस्था में अब अस्पताल की दीवारों पर पीक थूकने, वार्ड तथा बरामदों में गंदगी फैलाने एवं पॉलीथिन का उपयाेग करने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाने का फैसला लिया गया है। अब तक प्रशासन ने 50 लोगों के चालान काटे हैं। प्रति व्यक्ति से 50 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जुर्माना वसूलने पर रसीद भी संबंधित आदमी को दी जाती है। जुर्माने के तौर पर वसूली जा रही राशि राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी के खाते में जमा की जाएगी।


बहुत पहले ही लगाई थी सूचना हालांकि अस्पताल प्रशासन ने परिसर की दीवारों पर बहुत पहले ही पीक थूकने पर 50 रुपए का जुर्माना लगाने की सूचना लगाई थी, लेकिन कभी भी अमल नहीं किया था। इस वजह से लोगों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।

जनता से सहयोग की अपेक्षा

अस्पताल को साफ सुथरा रखने के लिए ही जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह राशि भी जनता के ही काम आएगी। मरीजों तथा परिजनों से भी सफाई रखने के लिए अपेक्षा की जा रही है। ताकि यहां अन्य कोई संक्रमण न फैले।
- डॉ. पीके सैनी, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल




Labels:

चलती पिकअप गाड़ी में देर रात लगी आग, आग से पिकअप गाड़ी जलकर हुई राख

बीकानेर बुलेटिन



सालभर की मेहनत से तैयार मूंगफली की फसल बेचने के लिए किसान अनाज मंडी आ रहा था कि रास्ते में आग की चपेट में आने से पिकअप गाड़ी और मूंगफली दोनों जलकर राख हो गई। लाखों रुपए की गाड़ी और फसल दोनों को बचाने के लिए मौके पर दमकल भी पहुंची लेकिन कुछ खास बचाया नहीं जा सका। मोरखाना का ड्राइवर व पिकअप मालिक पप्पू सिंह पुत्र दीप सिंह को ये चिंता सता रही है कि इस नुकान की भरपाई कैसे होगी?

श्रीकोलायत के झझू के किसान की फसल जलकर नष्ट हो गई। नोखा से आगे बुधरों की ढाणी में चारे से भरी पिकअब गाड़ी में देर रात आग लग गई। यहां सड़क पर एक मोड पर गाड़ी के ड्राइवर को पता चला कि आग लगी है। उसने किनारे लेकर पिकअप रोक दी। बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आते-जाते लोगों को रोककर मदद मांगी। सूचना नोखा पुलिस को दी गई, जहां से एक दमकल कुछ ही देर में मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। पिकअप गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं धूं-धूं कर फसल भी पूरी तरह चौपट हो गई। पचास हजार रुपए से कहीं ज्यादा कीमत की मूंगफली ही जलकर राख हो गई। नोखा पुलिस के एएसआई राजूराम मौके पर पहुंचे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरली गोदारा भी पहुंच गए। गोदारा ने ही दमकल का बुलाया। मौके पर गोदार सहित कई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बस मालिक और ड्राइवर पप्पू सिंह पुत्र दीपसिंह मोरखाना गांव का रहने वाला है। मुरली गोदारा के अनुसार झझु का किसान फसल लेकर नोखा की ओर जा रहा था। नोखा मंडी में ये फसल बेचने की तैयारी की गई थी लेकिन फसल पहुंचने से पहले ही जलकर नष्ट हो गई।

Labels: