Saturday, March 6, 2021

मेड़तिया व शर्मा को जिलाध्यक्ष का दायित्व

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर।  भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश पाल के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार व्यास द्वारा पार्टी का विस्तार किया गया और बीकानेर के तीन जनों को नियुक्ति दी। व्यास ने ओकार सिंह मेड़तिया को युवा शहर जिलाध्यक्ष, मधु शर्मा को महिला शहर जिलाध्यक्ष, अनुराधा आचार्य को प्रदेश मंत्री के पद का दायित्व सौंपा है।

Labels:

दुर्लभ रक्तसमुह अंजुम ने किया 11वीं बार रक्तदान

बीकानेर बुलेटिन





रक्त देने से बचती है लोगो की जान तभी तो कहते हैं रक्तदान है महादान। अगर बात जब रक्तदान सेवा की आती है तो रक्तदान करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आपका 2 मिनट का रक्तदान किसी का जीवन भर का चिराग जला देता है जो उसके घर को जीवन भर उज्जवल कर देता है।


टीम फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के महासचिव बंटी गौरी ने बताया कि टीम फ़िक़्र ए मिल्लत अंजुम मुग़ल का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है जो मदद के समय हमेशा तैयार रहते हैं और टीम फिक्र-ए-मिल्लत का एक मजबूत स्तम्भ भी हैं।

टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत के उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर गौरी ने बताया कि अंजुम मुगल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई ) के सुपुत्र हैं! अल्लाह ने चाहकर अंजुम को दुर्लभ रक्तसमुह दिया है जो बहुत ही कम लोगो मे पाया जाता है। जब भी किसी दुर्लभ रक्त समूह के जरूरतमंद को मदद की आवश्यकता पड़ी है तब-तब अंजुम मुगल हमेशा आगे आये हैं और अंजुम का कहना है कि वह 10 बार पहले रक्तदान कर चुके हैं, आवश्यकता पड़ने पर किसी के घर का चिराग जलाने आज फिर टीम फिक्र ए मिल्लत की जानिब से 11 वीं बार रक्तदान किया है। जब भी किसी जरूरतमंद को मदद की आवश्यकता हो मैं हमेशा तैयार रहूंगा। क्योंकि रक्तदान ही सच्ची सेवा है।


बता दें कि टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत रक्तदान सेवा में हमेशा अग्रणी रही है जो सामाजिक कुरीतियां और भेदभाव की रणनीति को तहस-नहस करते हुए रिश्तो की नई इबारतों को छू रही है।

Labels:

रेल यात्री हेल्प कमेटी की मांग पर बीकानेर में 7 मार्च से होगा प्लेटफॉर्म टिकट का वितरण

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। कोविड-19 महामारी के चलते रेलवे के बीकानेर मंडल पर बंद किए गए प्लेटफॉर्म टिकट वितरण को यात्रियों की सुविधार्थ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 7 मार्च 2021 से पुन: शुरु किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेल यात्री हेल्प कमेटी द्वारा पिछले काफी समय से रेलवे यह मांग की जा रही थी कि प्लेटफॉर्म टिकट शुरु की जाए। कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कोविड.19 के वर्तमान प्रकोप को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आमजन की आवाजाही को कम रखने के उद्देश्य से बीकानेर, लालगढ, श्रीगंगानगर, सूरतगढ, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी व सिरसा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य अस्थााई रूप से बढाकर 30/- रुपये किया गया है व अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पूर्व की भांति यथावत रहेगा।

Labels:

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई इकाइयों का महत्त्वपूर्ण योगदान- अशोक गोयल

बीकानेर बुलेटिन




 
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू एवं नापासर के बृजमोहन लखाणी ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल से मुलाक़ात कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों के समक्ष आ रही विद्युतीय समस्याओं के बारे में चर्चा की गई | 

अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल ने बताया कि निगम का यह पूर्ण प्रयास रहा है कि सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों की समस्या निवारण में निगम की और से कोई विलंब ना हो क्योंकि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई इकाइयों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है और साथ ही गोयल ने ग्रामीण क्षेत्रों में निगम की और से आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम द्वारा किसी भी ईकाई की समस्या समाधान में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए और इन उद्योगों के समक्ष आ रही विद्युतीय समस्याओं का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण किया जाए |

Labels: ,

बीकानेर: मानवीय संवेदना प्रकट करने का अद्भुत माध्यम है श्री मद् भागवत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 6 फरवरी 2021/ 9-A, माहेश्वराय, खतूरिया कालोनी में आज कथा के आठवें दिवस के समापन दिवस पर DKR सेवा ट्रस्ट के तत्त्वावधान मे आयोजित कथा भागवताचार्य पं.आशाराम व्यास जी ने स्यामन्तक मणि, शिशुपाल एवं जरासंध तथा सुदामा प्रकरणों द्वारा ये बताया कि जहां मानवीय संवेदना समाप्त हताश हो जाती हैं वहां भी प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।



         
पं. आशाराम व्यास जी ने बताया कि आठवें दिन की कथा का श्रवण करने से सातों दिन की कथा सुनने का फल प्राप्त होता है। आपने बताया कि भागवत के सभी स्कंधों का अलग ही महत्व है।

पं. व्यास जी ने बताया कि भागवत का पहला स्कंध सत्य स्कंध कहलाता है यानि "सत्यं ज्ञानमनन्तं ब्रह्म" 

     

इस प्रकार से दूसरा स्कंध "हृदय विचार स्कंध" कहलाता है। "मन का स्कंध" तीसरा स्कंध कहलाता है। 4था स्कंध सर्वत्र स्कंध जिसकी मुख्य पात्र है अनसुईया जी । पांचवें स्कंध को प्रकृति का स्कंध कहलाता है
         
6ठा स्कंध अनुग्रह स्कंध कहलाता है। इसी प्रकार से सभी स्कंध यह शिक्षा देते हैं कि सब में ईश्वर को देखिये। आपने कहा कि आपका अवचेतन मन भाव वाचक और और चयनहीन है ।उसके लिए वही सच है जो आप मानते हैं। इसलिए हमेशा सत्य बोले, प्रिय बोले वही करें जिससे इस जगत के जीव मात्र का कल्याण हो ।

       
कथा सत्र के अंत मे डी.के. आर. सेवा ट्रस्ट के जनकल्याण परक उद्देश्यों की जानकारी देते हुए श्री श्याम मनोहर लोहिया ने बताया कि 2013 को विधिवत रूप से स्थापित यह.ट्रस्ट सेवा, स्वास्थ्य,पर्यावरण, गौरक्षा के महत्वपूर्ण कार्य करने के साथ साथ महामारी की अवस्था में भी सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में काढा पिलाने जैसे कार्य करता है।

Labels: ,

बीकानेर: अवैध सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पांचू पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि सारुंडा निवासी मुल्जिम श्रवणराम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर मुल्जिम यह स्मैक कहां से लाया और किसको देने जा रहा था इस संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण का आगामी अनुसंधान जसरासर थानाधिकारी देवीलाल कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विकास बिश्नोई, हैड कांस्टेबल टीकुराम, कांस्टेबल सीताराम, हेतराम, सोनू खींची, लक्ष्मीनाराण आदि शामिल थे।

Labels:

भंवर महाराज ठाकुरजी कि सातवीं बरसीं को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर,होगा संत समागम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर दिनांक 6.3.21 बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में 10 मार्च को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि आयोजन को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर निमंत्रण दिया जा रहा है इस आयोजन में सर्व समाज सम्मेलन,संत समागम, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों व कई मंत्रियों विधायकों और सांसदों के साथ महान संतो के साथ गांव-गांव शहर शहर से समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।



 युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला रहा है कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर निमंत्रण व प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस दौरान श्यामलाल, आशाराम, हरिराम, छगनलाल, सम्पत विशनोई,रविन्द्र जाजडा़, महादेव उपाध्याय,बिरजू उपाध्याय प्यारे मेघासर, विमला ओम उपाध्याय कोलासर,विजय पाईवाल, मांगीलाल विशनोई, हरिकिशन उपाध्याय,आदि लगे हुए हैं 

Labels: , ,

कोरोना अपडेट: गंगाशहर में फिर आये संक्रमित मरीज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से इक्का-दुक्का कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसे में शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में फिर दो नए पॉजीटिव केस आ गए हैं। ऐसे में बीकानेर में एक्टिव केस बढ़कर 24 तक पहुंच गए हैं, जो फरवरी में चार तक सिमट गए हैं।कोरोना ने पहले राउंड में परकोटे के भीतर अपना डेरा डाला था लेकिन इस बार लग रहा है गंगाशहर में ज्यादा असर है। यही कारण है कि पिछले दिनों में पॉजीटिव आये केस में अधिकांश गंगाशहर व उससे सटे भीनासर क्षेत्र के हैं। शनिवार को दो केस आए हैं, जिसमें एक गंगाशहर का है और दूसरा गंगाशहर से सटे गोपेश्वर बस्ती का है। दोनों में एक 55 और दूसरा 65 वर्ष का पॉजीटिव केस है। पिछले एक सप्ताह में अकेले गंगाशहर में दस से अधिक केस आने की सूचना है।


वैक्सीनेशन में वृद्धों का जोश

बीकानेर में वैक्सीनेशन करवाने में साठ साल से अधिक आयु के लोगों ने खासा जोश दिखाया है। बीकानेर में अब तक छह हजार 270 वृद्धजनों ने टीकाकरण करवाया हे। 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित के 1662 टीके लगे हैं। बीकानेर में शुक्रवार को सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड बना। वहीं जिला कलक्टर ने शनिवार को भ्रमण पथ पर मंगल टीका अभियान की शुरूआत की ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में हिस्सा ले सकें।

Labels: ,

मंगल टीकाकरण जागरूकता अभियान, वरिष्ठजनों ने एक स्वर में कहा, हमने लगवाया टीका, नहीं है कोई दिक्कत' "देखे वीडियो"




बीकानेर बुलेटिन

मंगल टीकाकरण जागरूकता अभियान
दूसरे दिन वृद्धजन भ्रमण पथ पर आयोजित हुआ मंगल टीका जागरूकता शिविर, वरिष्ठजनों ने एक स्वर में कहा, हमने लगवाया टीका, नहीं है कोई दिक्कत'


दूसरों को भी किया प्रेरित

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने किया मोटिवेट, कोरोना से बचाव के लिए किया सतर्क 
जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर शुक्रवार को शुरू हुआ मंगल टीका जागरूकता अभियान
आज शाम भी करेंगे समझाइश।



Labels:

बीकानेर: कुंड में गिरने से दो बच्चों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ कुंड में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके पुरम निवासी दो बच्चे व एक महिला कुंड में गिर गए, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई, वंही महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। सुरजाराम सुथार के घर की घटना बताई जा रही है। बच्चों की उम्र पांच व तीन साल है।


Labels: ,

बीकानेर: 31 मार्च तक स्कूल नहीं आ पाएंगे इन कक्षा के स्टूडेंट्स

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर@ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोविड- महामारी समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। 

इसके तहत राज्य में आंगनबाड़ी के साथ कक्षा 1 से 5 वी तक के स्टूडेंट्स की कक्षाएं 31 मार्च तक नहीं लगेगी।

केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से प्रदेश में आने वालों के लिए भी 72 घण्टे पूर्व कोरोना वायरस के आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई कोविड-19 महामारी की स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने बैठक में कहा है कि इस

महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने आवश्यक हैं। प्रदेशवासियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बार-बार सुझाए गए मास्क पहनने, उचित दूरी बनाने और बार बार हाथ धोने जैसे हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना पूरी सजगता के साथ करनी चाहिए।

Labels: