Saturday, March 6, 2021

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई इकाइयों का महत्त्वपूर्ण योगदान- अशोक गोयल

बीकानेर बुलेटिन




 
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू एवं नापासर के बृजमोहन लखाणी ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल से मुलाक़ात कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों के समक्ष आ रही विद्युतीय समस्याओं के बारे में चर्चा की गई | 

अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल ने बताया कि निगम का यह पूर्ण प्रयास रहा है कि सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों की समस्या निवारण में निगम की और से कोई विलंब ना हो क्योंकि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई इकाइयों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है और साथ ही गोयल ने ग्रामीण क्षेत्रों में निगम की और से आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम द्वारा किसी भी ईकाई की समस्या समाधान में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए और इन उद्योगों के समक्ष आ रही विद्युतीय समस्याओं का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण किया जाए |

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home