Wednesday, March 10, 2021

कोटपा एक्ट का उल्लंघन पड़ा महँगा स्वास्थ्य विभाग व कोटगेट थाना पुलिस ने काटे चालान,

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 मार्च। स्वास्थ्य विभाग ने कोटपा एक्ट 2003 के उल्लंघनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए चालान काटे। बुधवार को कोटगेट थाना पुलिस को साथ लेकर विभाग के दल में शामिल एनटीसीपी जिला सलाहकार रविन्द्र सिंह शेखावत, कमल पुरोहित व किशोर गौड़ ने सार्वजनिक स्थानों की पड़ताल की। बीकानेर शहरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन व कोटगेट क्षेत्र में दुकानों, संस्थानों व व्यक्तियों पर एक्ट के तहत 3 चालान काटे। 



सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि एक्ट की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर चालान किया गया। धारा 5 के तहत तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन भी हटवाए गए। उन्होंने बताया कि व्यापारियों से समझाइश की नीति अपनाई जा रही है, धीरे-धीरे चालानिंग बढाई जाएगी। उन्होंने बताया कि धारा 6 बी के तहत विद्यालयों के 100 गज दायरे में सिगरेट बेचने वाले पर तथा नाबालिकांे को तम्बाकू उत्पाद न बेचने का होर्डिंग ना लगाने वालों पर धारा 6 ए के तहत चालान किये जाएँगे। उन्हें कोटपा एक्ट के प्रावधान समझाते हुए स्पष्ट किया कि धारा 7 के तहत खुली सिगरेट बेचना भी अपराध है। कोई तम्बाकू उत्पाद किसी नाबालिक को दिखना नहीं चाहिए लिहाजा कोई उत्पाद बाहर की तरफ प्रदर्शित होना धारा 6 बी के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

Labels:

छह राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना जिले की सीमा में नहीं मिलेगा प्रवेश-जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन




रिपोर्ट की जांच के लिए 17 चेक पोस्ट होंगे स्थापित

बीकानेर, 10 मार्च। जिले की सीमाओं में महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पंजाब, हरियाणा तथा मध्य प्रदेश से आने वाले यात्रियों को अब आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि दर को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने यह आदेश जारी किए हैं। मेहता ने इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की जांच करने के लिए जिले के 8 उपखंडों में 17 चेक पोस्ट स्थापित करने के आदेश दिए हैं।  
आदेशानुसार महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पंजाब ,हरियाणा व मध्य प्रदेश से सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों को  72 घंटे पूर्व करवाई गई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।


 इसके लिए बीकानेर उपखंड मंे नाल पुलिस थाना के पास, पूगल फांटा शोभासर चैराहे के पास, बीछवाल थाने के पास, जयपुर रोड बायपास सर्किल के पास, गंगाशहर रोड पुलिस चैकी के पास तथा करमीसर रोड पर चेक पोस्ट स्थापित किए किए जाएंगे। इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ उपखंड में जयपुर रोड कीतासर, सरदारशहर रोड आडसर और बीदासर रोड धर्मास में चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे।



 लूणकरणसर में उरमूल ट्रस्ट के सामने, एनएच 62 अर्जुनसर, नोखा में नाथूसर तिराहा पांचू, चरकड़ा चैकी एन एच 62 में चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार छत्तरगढ़ उपखंड में खारवाली एवं 620 आरडी और 465 आरडी, कोलायत में नोखड़ा बॉर्डर एन एच 11, खाजूवाला में 18 केजेडी फांटा तथा बज्जू में बीकमपुर फांटा पर चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन सभी चेक पोस्ट पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने संसाधनों के साथ तैनात किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए यह रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है इसी क्रम में ये आदेश जारी किए गए हैं।



Labels:

‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार ना जाएं’ पेम्फलेट का विमोचन बरतनी होगी अतिरिक्त सावधानी -मेहता

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर 10 मार्च। कोरोना एडवाइजरी की पालना एवं इससे बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश ‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार ना जाएं’ पेम्फलेट का विमोचन बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। हमें पूर्व की भांति ही कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए साबुन से हाथों की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों की पालना करने की जरूरत है।

मेहता ने कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में लगातार कमी हुई है, लेकिन इसका खतरा अब भी बरकरार है। इसेे हल्के में ना लेते हुए हमें अपने आसपास लोगों को भी  जागरुक करना होगा।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के जागरूकता के लिए 2 लाख पैम्फलेट्स का वितरण स्कूलों और काॅलेजो के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 लाख 50 हजार पैम्फलेट्स सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तथा 50 हजार पैंम्फलेट्स का वितरण कॉलेजों में किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ राकेश हर्ष तथा अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी मौजूद रहे।


मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत पेंशनर्स को दी वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी

  मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिला कोष कार्यालय में सेवानिवृत्त कार्मिकों व पेंशनर्स को टीकाकरण के लिए जागरुक किया। कोषाधिकारी गौरी शंकर रांकावत ने बताया कि इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. सुकुमार कश्यप ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन प्रक्रिया तथा इसके लिए चिन्हित संस्थानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सरकारी चिकित्सा संस्थानों तथा निजी चिकित्सा संस्थानों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है और टीकाकरण से ही कोरोना का बचाव हो सकता है।

अभियान समन्व्यक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला कलक्टर की पहल पर इस अभियान के दौरान 20 मार्च तक सघन गतिविधियां चलाई जाएगी।

  

Labels:

स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान के तहत दुकानों के आगे रखवाए डस्टबिन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 मार्च। स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ्य बीकाणा अभियान के तहत सेवर्स स्क्वाॅयर संस्था द्वारा गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र की विभिन्न दुकानों के आगे डस्टबिन रखे गए तथा आमजन से सड़कों पर कचरा नहीं फेंकने का आह्वान किया गया।


इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस. कनिष्क कटारिया, नगर निगम आयुक्त  ए.एच.गौरी, उपायुक्त पंकज शर्मा ने दुकानदारों से समझाइश की तथा कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान प्रारंभ किया गया। इसमें अनेक संस्थाओं ने भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शहर की सूरत बदली जा सकती है। उन्होंने सेवर्स स्क्वाॅयर के प्रयासों की सराहना की तथा आह्वान किया कि संस्था द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सत्त कैम्पेन चलाया जाए।



संस्था के अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान से प्रेरित उनकी संस्था द्वारा दुकानों के आगे 100 डस्टबिन रखे जाएंगे। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्ररित किया जाएगा।
इस दौरान श्याम जोशी, भेरूसिंह भाटी, नारायण भादानी, अर्जुन सेवग, रविराज सिरोही, अभिषेक जोशी,  नेमीचंद आदि उपस्थित थे।

Labels:

बीकानेर: बार एसोसिएशन बीकानेर के नये अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हुए। इसके बाद आज ही मतगणना की गई। घोषित परिणामों के अनुसार एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित ने 306 मतों से शानदार जीत हासिल की है। कमल को कुल 855 मत हासिल किए। वहीं उनके निकटतम उम्मीदवार एडवोकेट रविकांत वर्मा को कुल 549 मत प्राप्त हुए। 



कुल 1750 मत पत्रों में से अस्वीकृत मतों की संख्या 6 थी । वहीं उपयोग में लिए गए मतों की संख्या 1439 रही। बता दें कि कमल नारायण पुरोहित वर्ष 2016 में भी बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। 

Labels:

बीकानेर: प्रेस क्लब की बैठक में हुई पुरस्कारों की घोषणा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर प्रेस क्लब की पुरस्कार समिति की बैठक बुधवार को रमेश इंग्लिश स्कूल में क्लब के अध्यक्ष अनुराग हर्ष की अध्यक्षता में हुई। क्लब के महासचिव मनीष पारीक ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्य श्याम मारू, नीरज जोशी और रमजान मुगल उपस्थित रहे। बैठक में पुरस्कारों की घोषणा बुधवार को की गई। पत्रकारिता का बजरंग शर्मा अवार्ड इस बार युवा पत्रकार रौनक व्यास को दिया जायेगा, जबकि फोटो जर्नलिज्म का मदनगोपाल बिस्सा अवार्ड दिनेश गुप्ता को देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कोरोना वारियर्स के रूप में सात फोटो जर्नलिस्ट को भी अवार्ड दिया जायेगा। इनमें धीरज जोशी, राजेश छंगाणी, गिरिराज भादाणी, घनश्याम स्वामी, महेंद्र मेहरा,दिनेश जोशी और राज भोजक शामिल है।


Labels:

बीकानेर: टेक्सी व ट्रक की टक्कर एक व्यक्ति घायल

बीकानेर बुलेटिन



जिले के महाजन थाना क्षेत्र में को तीन अलग अलग सडक़ हादसे हुए है । जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर जैतपुर के पास ट्रक का अगला टायर फूटने से दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए । गनीमत रही की हादसे में दोनों वाहन चालकों को हल्की चोटें आई । दोनो ट्रक पल्लू की तरफ से अर्जुनसर आ रहे थे। दोनो ट्रक एक ही कम्पनी के बताए जा रहे है। 

वही दूसरा हादसा राजमार्ग 62 पर पेट्रोल पंप के पास हुआ। गंगानगर से बीकानेर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए । जिससे पीछे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। लेकिन हादसे में किसी को चोट नही आई । 


तीसरा हादसा आर्मी चौराहा पर टेक्सी व ट्रक की टक्कर से हुआ । घेसुरा निवासी ओमप्रकाश छिम्पा महाजन से गाँव घेसुरा जा रहा था। राजमार्ग पर चढ़ते समय श्री गंगानगर की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में टेक्सी का अगला हिस्सा क्षत्तिग्रस्त हो गया वहीं चालक गंभीर घायल हों गया। राहगीरों ने घायल को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया

Labels: ,

बीकानेर: शहर की हार्ट लाइन से गुजरी मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 09 मार्च। मंगलवार को शहर की हार्ट लाइन से मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की ओर से संचालित 6 ई-रिक्शा प्रचार रथ शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर मंगल टीका जागरूकता अभियान में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में पहले से संचालित जागरूकता रथों को एक लाइन में चलाया गया। जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर कोविड टीका लगवाने का सन्देश प्रसारित किया। जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि पिंक ई-रिक्शा चला रही मातृ शक्ति की अगुआई में रैली जूनागढ़ से रवाना होकर कचहरी परिसर, के.ई.एम. रोड़, कोटगेट, दाउजी मंदिर, तेलीवाड़ा, मोहता चैक, रत्ताणी व्यासों का चैक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट, परशुराम सर्किल होते हुए जस्सूसर गेट पर विसर्जित हुई। मौके पर विपुल गोस्वामी व दाऊलाल ओझा मौजूद रहे। जागरूकता रथों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्ड-मौहल्लों में टीकाकरण का सन्देश पहुँचाया जा रहा है।




Labels:

एनएफएसए का फायदा लेने के बावजूद जुर्माना नहीं देने वाले सरकारी कार्मिकों के वेतन से कटेगी जुर्माना राशि -मेहता

बीकानेर बुलेटिन



उपखंड अधिकारियों को दिए कार्यवाही करने के निर्देश
वीसी के जरिए नहरबंदी, कोविड-19 वैक्सीनेशन आदि  की समीक्षा की




बीकानेर, 9 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा लेने वाले  ऐसे सरकारी कार्मिक जिन्होंने जुर्माना जमा नहीं कराया है उनकी तनख्वाह से जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी।

जिला कलेक्टर मेहता ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ बैठक में यह बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारियों को उपखंडवार ऐसे कमचारियों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे सरकारी कर्मचारी जिन्होंने एनएफएसए का फायदा लिया, लेकिन जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई है, उन्हें जुर्माना जमा कराने के लिए 2 दिन का समय दें और 2 दिन के उपरांत भी जुर्माना जमा नहीं करवाने की स्थिति में ऐसे कार्मिकों के वेतन से जुर्माना राशि काटी जाए।

जिला कलेक्टर ने आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ और खाजूवाला में आधार सीडिंग की प्रगति काफी कम है। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के साथ समन्वय करते हुए इन क्षेत्रों में विशेष आधार शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाए ताकि शत प्रतिशत आधार सीडिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक शत-प्रतिशत सीडिंग हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले में 7 हजार 700 से अधिक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले 13 महीने से राशन नहीं लिया है इनके संबंध में भौतिक सत्यापन करते हुए तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर न्याय संगत कार्यवाही की जाए । अगले 1 सप्ताह में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही पूरी करवाते हुए नाम हटाने के संबंध में प्रस्ताव भिजवाए जाएं।

एक सप्ताह में पूरी हो गिरादावरी

मेहता ने रबी की गिरदावरी के सम्बंध में सभी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों के साथ गिरदावरी का समीक्षा करते हुए अगले 1 सप्ताह में बाकी गिरदावरी पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जहां  पटवार मंडल रिक्त है वहां अतिरिक्त चार्ज देकर गिरदावरी का काम पूरा करवाएं। अनावश्यक रूप से किसी दबाव में आए बिना यदि कहीं वास्तविक खराबा है तो उसे रिपोर्ट में दर्ज करें । जिला कलेक्टर ने खातेदारी रास्ता देने जैसे प्रकरण, वसूली आदि की भी समीक्षा की और कहा कि म्यूटेशन , लीज रेंट आदि की संबंध में शत-प्रतिशत वसूली की जाए नहीं तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। मेहता ने खातेदारी प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में बीकानेर तहसीलदार को निर्देशित किया।


12 मार्च से प्रारम्भ होगा अमृत महोत्वस

जिला कलेक्टर ने बताया कि 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक अमृत महोत्सव के तहत 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिला स्तर पर इस आयोजन का प्रारंभ 12 मार्च को दांडी यात्रा से होगा जिसमें 78 लोग शामिल होंगे। उपखंड स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत 23 मार्च को शहीद दिवस के आयोजन से की जाएगी । इसी क्रम में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मेहता ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी महात्मा गांधी के जन्म के 150 वर्ष पूर्ण होने पर गठित समितियों के साथ बैठकर इस संबंध में तैयारी कर लें।

रोटेशन से मिलेगा नहरों को पानी

वीसी के दौरान जिला कलेक्टर ने नहर बंदी की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के साथ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नहरबंदी के दौरान आने वाले पानी का शेड्यूल  साझा करें और उसके अनुरूप सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में सेनेटरी डिग्गियां भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करवा लें। इस दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि 7 मार्च से प्रभावी होने वाली नहर बंदी के दौरान रोटेशन से नहरों में पानी दिया जाएगा ।कोई भी नहर ऐसी नहीं होगी जिसमें 35 दिन से ज्यादा समय तक पानी ना पहुंचे। उन्हांेने बताया कि 1 दिन के अंतराल से पानी देने की व्यवस्था की जाएगी।

मेहता ने कहा कि कि संबंधित उपखंड अधिकारी बीडीओ ,तहसीलदार , आईजीएनपी और पीएचडी के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक करें। गर्मी के मौसम के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को देखते हुए यदि कोई समस्या पैदा होने की आशंका हो तो इसके संबंध में पूर्व में ही सूचना उपलब्ध करवाएं जिससे समस्या का वैकल्पिक समाधान करवाया जा सके।

कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए करें समझाइश
मेहता ने कहा कि जिले के  बज्जू, पूगल और छतरगढ़ उपखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में कम प्रगति हुई है । संबंधित उपखंड अधिकारी इसकी गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि यदि की आवश्यकता है तो सीएमएचओ से समन्वय करते हुए अतिरिक्त सेंटर चालू करवाएं और लोगों से यह समझाइश की जाए कि जब तक सेकंड डोज नहीं लगेगी तब तक वैक्सीनेशन का कोई सार्थकता नहीं होगी।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक , अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा , जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुुमार कश्यप, एसीपी सत्येन्द्र सिंह राठौड सहित संबंधित उपखंड अधिकारी और तहसीलदार जुड़े।

Labels:

गीगासर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बीकानेर बुलेटिन





 निकटवर्ती ग्राम गीगासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 2021 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मूलचंद राठी देशनोक विशिष्ट अतिथि मांगीलाल मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गीगासर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजय कुमारी चौधरी ने की सर्वप्रथम शाला प्रांगण में श्री नरसिंह दास मोहता के परिवार के आर्थिक सहयोग से निर्मित स्वर्गीय कमला देवी मोहता की पुण्य स्मृति  शेड का उद्घाटन मूलचंद राठी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं सरस्वती पूजन से हुआ विद्यालय की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बालिका शिक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश था। तथा विशुद्ध राजस्थानी गौरव की झलक थी ।



कार्यक्रम में कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया पूर्व छात्र जो अब राजकीय सेवा में है उनका भी सम्मान किया गया विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाह को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण के द्वारा आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मूलचंद राठी ने विद्यालय में पीने के पानी हेतु एक प्याऊ के निर्माण मैं एक लाख रुपये की घोषणा की,सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल मेघवाल ने इक्कीस हजार का सहयोग प्रदान किया,इस अवसर पर एक कंप्यूटर हेतु ₹30000 का भी सहयोग प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में गांव के वार्ड पार्षद गणमान्य व्यक्ति पूर्व छात्र छात्राएं मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजय कुमारी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा इसी प्रकार विद्यालय में सहयोग करते रहने हेतु आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन जयपाल नाई ने किया।

Labels:

व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर चर्चा

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक शिष्टमडंल व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से भेंट कर वर्तमान में बीकानेर शहर की सुरक्षा व यातायात की व्यवस्थाओं में आए सुधारो की प्रसंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसी व्यवस्थाओं में औऱ सुधार हो कि मांग रखी। शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से बीकानेर में नशे के असंवेधानिक व्यापार पर रोक लगाने और ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ओर साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस लगाने की भी मांग रखी गयी साथ ही अधीक्षक द्वारा सजगता एवं टीम प्रबंधन द्वारा चोरियों के खुलासे करने की प्रसंसा व्यक्त करते हुए मुख्य बाजारों में सीसी टीवी कैमरे लगवाकर अभय कमांड से जोड़ने की मांग की गई ताकि मुख्य बाजारों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके ।


बीकानेर व्यापार उद्योग मडंल के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि  यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओ में सुधार हेतु पूर्व में मांग रखी हुई थी और शिष्ट मंडल में महावीर पुरोहित उपाध्यक्ष , नरेश मित्तल कोषाध्यक्ष, भतमाल पेड़ीवाल , रामरतन धारणिया , किशन लोहिया व अन्य शामिल हुए ।

Labels:

भाजपा बीकानेर देहात की जिला कार्यसमिति बैठक आज

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर- भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता मे दिनांक 10 मार्च 2021 को दोपहर 12:30 बजे भाजपा कार्यालय समता नगर कृषि मंडी के सामने बीकानेर में होगी जिसमें भाजपा जिला प्रभारी काशीराम गोदारा उपस्थित रहेगे बैठक में यह पदाधिकारी अपेक्षित होंगे जिसमे भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक,प्रमुख, प्रधान/ उप प्रधान नगरपालिका चेयरमैन/ वाईस चेयरमैन, पुर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, पुर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होगे।


भाजपा जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा होगी और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी दिनों में सभी उपखंड मुख्यालय पर धरने देकर किसानों की कर्ज माफी न देने, बेरोजगारी, बिजली के बिल में वृद्धि करने, अवैध खनन, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति अत्याचार, झुठी बजट घोषणा, पीने का शुद्ध पानी ना मिलने, नहरो में सिंचाई पानी न देने, किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा देने, अवैध खनन माफिया, बजरी माफिया सहित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा बैठक मे विरोध प्रदर्शन पर रणनीति बनेगी और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।

आज तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता भाजपा देहात कार्यालय में हुई जिसमें महामंत्री कुम्भाराम सिध्द उपाध्यक्ष शिव प्रजापत जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल अरविंद चारण विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Labels: