Wednesday, March 10, 2021

भाजपा बीकानेर देहात की जिला कार्यसमिति बैठक आज

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर- भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता मे दिनांक 10 मार्च 2021 को दोपहर 12:30 बजे भाजपा कार्यालय समता नगर कृषि मंडी के सामने बीकानेर में होगी जिसमें भाजपा जिला प्रभारी काशीराम गोदारा उपस्थित रहेगे बैठक में यह पदाधिकारी अपेक्षित होंगे जिसमे भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक,प्रमुख, प्रधान/ उप प्रधान नगरपालिका चेयरमैन/ वाईस चेयरमैन, पुर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, पुर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होगे।


भाजपा जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा होगी और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी दिनों में सभी उपखंड मुख्यालय पर धरने देकर किसानों की कर्ज माफी न देने, बेरोजगारी, बिजली के बिल में वृद्धि करने, अवैध खनन, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति अत्याचार, झुठी बजट घोषणा, पीने का शुद्ध पानी ना मिलने, नहरो में सिंचाई पानी न देने, किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा देने, अवैध खनन माफिया, बजरी माफिया सहित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा बैठक मे विरोध प्रदर्शन पर रणनीति बनेगी और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।

आज तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता भाजपा देहात कार्यालय में हुई जिसमें महामंत्री कुम्भाराम सिध्द उपाध्यक्ष शिव प्रजापत जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल अरविंद चारण विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home