Wednesday, March 10, 2021

गीगासर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बीकानेर बुलेटिन





 निकटवर्ती ग्राम गीगासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 2021 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मूलचंद राठी देशनोक विशिष्ट अतिथि मांगीलाल मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गीगासर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजय कुमारी चौधरी ने की सर्वप्रथम शाला प्रांगण में श्री नरसिंह दास मोहता के परिवार के आर्थिक सहयोग से निर्मित स्वर्गीय कमला देवी मोहता की पुण्य स्मृति  शेड का उद्घाटन मूलचंद राठी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं सरस्वती पूजन से हुआ विद्यालय की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बालिका शिक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश था। तथा विशुद्ध राजस्थानी गौरव की झलक थी ।



कार्यक्रम में कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया पूर्व छात्र जो अब राजकीय सेवा में है उनका भी सम्मान किया गया विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाह को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण के द्वारा आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मूलचंद राठी ने विद्यालय में पीने के पानी हेतु एक प्याऊ के निर्माण मैं एक लाख रुपये की घोषणा की,सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल मेघवाल ने इक्कीस हजार का सहयोग प्रदान किया,इस अवसर पर एक कंप्यूटर हेतु ₹30000 का भी सहयोग प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में गांव के वार्ड पार्षद गणमान्य व्यक्ति पूर्व छात्र छात्राएं मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजय कुमारी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा इसी प्रकार विद्यालय में सहयोग करते रहने हेतु आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन जयपाल नाई ने किया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home