Saturday, March 20, 2021

कोविड वैक्सीन की अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा डोज लगाई गई,रविवार को नहीं लगेंगे टीके

बीकानेर बुलेटिन




उपखण्ड से लेकर ग्राम स्तर के अधिकारी कर रहे आईईसी 



बीकानेर, 20 मार्च। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा अनुसार जिले में कोविड वैक्सीन की आदिनांक डेढ़ लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। ये आंकड़ा बीकानेर में टीकाकरण के तेजी से बढ़े ग्राफ को स्पष्ट करता है। शनिवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 104 केंद्रों पर 10,460 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। जिला कलेक्टर नमित मेहता दिन भर एक-एक उपखण्ड से अपडेट लेते रहे। उपखण्ड से लेकर ग्राम स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन व कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए गली-बाजारों में पैदल मार्च करते नजर आए। सभी अधिकारीयों ने जमीनी स्तर पर आई.ई.सी. यानिकी प्रचार-प्रसार तंत्र को मजबूती प्रदान की है जिसके परिणाम स्वरुप जिले में टीकाकरण के प्रति रुझान बढ़ गया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 104 केंद्रों पर 10,114 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 346 ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,863 बुजुर्ग टीके लगवाने पहुंचे जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 3,913 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 53 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 119 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 285 को पहली व 227 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,068 व कोवेक्सीन की 5 वाइल उपयोग में ली गई। किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 101 सरकारी तथा 3 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। सीएचसी नोखा के उप केंद्र रोड़ा, पीएचसी ऊपनी के उपकेन्द्र बापेऊ व सीएचसी कोलायत के उपकेन्द्र गुड़ा ने 150 के लक्ष्य के विरुद्ध क्रमशः 330, 300 व 281 का टीकाकरण करते हुए रैंकिंग में पहले 3 पायदान पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि रविवार को कोविड टीकाकरण को विश्राम दिया गया है। अगले सत्र सोमवार से शुरू होंगे। 
       

Labels:

नगर निगम को मिली तीन सकर, एक जैटिंग तथा एक सुपर सकर मशीन

बीकानेर बुलेटिन






शहर में प्रभावी सीवरेज सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम के सीमित संसाधनों को बढ़ाते हुए आज नगर निगम बीकानेर को 3 सकर मशीन व 1 जैटिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई। दोपहर 1:00 बजे पहुंची इन मशीनों को देखने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित खुद नगर निगम भंडार पहुंची। महापौर ने गैरेज प्रभारी श्री उपेंद्र मीणा से इन मशीनों के बारे में विस्तृत चर्चा की। महापौर ने नई मशीनों के उपयोग एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को जाना । अगले माह इन मशीनों का प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी तथा इसके उपरांत यह मशीनें शहर में प्रभावी सीवरेज व्यवस्था हेतु काम में ली जाएगी। आगामी दिनों में एक सुपर सकर मशीन भी नगर निगम संसाधनों के बेड़े में जोड़ी जाएगी। 

महापौर ने बताया कि निगम के पास सिवरेज सफाई हेतु बड़ी मशीनें उपलब्ध है परंतु शहर के अंदरूनी हिस्सों में सिवरेज सफाई के लिए निगम के पास छोटे संसाधन उपलब्ध नहीं थे ।  आज नगर निगम को 3 मिनी सकर मशीन एक जैटिंग मशीन उपलब्ध हुई है तथा आगामी दिनों में एक सुपर सकर मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर निगम बीकानेर सदैव शहर एवं शहर वासियों के हित में कार्य करता रहा है । भविष्य में भी शहर की जरूरतों के हिसाब से निगम के संसाधनों में वृद्धि की जाएगी। जल्द ही प्रभावी योजना बनाकर शहर के सभी सिवरेज चैंबर्स की सफाई करवाई जाएगी ताकि शहर की इस बड़ी समस्या का ठोस समाधान किया जा सके।



गैरेज प्रभारी उपेंद्र मीणा ने बताया की बीकानेर शहर की बनावट एवं आंकड़े रास्तों के हिसाब से यह मशीनें सिवरेज सफाई व्यवस्था के लिए कारगर साबित होंगी। आकर में छोटे होने की वजह से शहर के उन हिस्सों में भी अब सिवरेज सफाई हो पाएगी जहां बड़ी मशीनें नहीं जा सकती थी।

Labels:

गोपेश्वर मन्दिर मेंं शीघ्र ही एक ट्यूबवेल बनवाया जाएगा-डॉ कल्ला

बीकानेर बुलेटिन



जिला आयोजना समिति सदस्यों के अभिनंदन समारोह में डॉ कल्ला ने की घोषणा

बीकानेर, 20 मार्च। गोपेश्वर मन्दिर मेंं शीघ्र ही एक ट्यूबवेल बनवाया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने शनिवार को कोठारी हॉस्पिटल के पास स्थित गोकुल धाम में जिला आयोजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों के अभिनंदन समारोह में यह घोषणा की। मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार पानी, बिजली, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। इन विकास कार्यों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसे सुनिश्चित करने के मद्देनजर शीघ्र अति शीघ्र इस ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में जल तंत्र सुदृढ़ीकरण के कार्य आगामी 30-40 वर्षों की आवश्यकता को देखते हुए किए जा रहे हैं।


इस अवसर पर डॉ कल्ला जिला आयोजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों वसीम खिलजी, सुरेन्द्र सिंह, पारस मारू का अभिनंदन किया। पार्षदों के क्षेत्रों की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पार्षद सुशील कुमार सुथार ने संचालन किया।

यह रहे मौजूद-

इस दौरान परमानन्द गहलोत, शांतिलाल मोदी, शिव शंकर बिस्सा, दुर्गादास छंगाणी, आनन्द सिंह, जावेद पड़िहार, ज्योति, खुशबू, कुसुम भाटी, रफीक, सुनील कुमार, चेतना चौधरी, वसीम फिरोज़ अब्बासी, मनोज जनागल, प्रफुल्ल हटीला, मनोज बिश्नोई, महजबीन सहित आदि मौजूद रहे

Labels:

कोरोना अपडेट: परकोटे सहित इन इलाकों से आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में कोरोना शहर से गांव तक फिर से पांव पसार चुका है। जानकारी के अनुसार आज जिले में चार मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं उन में से दो परकोटे क्षेत्र के बागड़ी मोहल्ले से हैं। ये दोनों 22 व 26 वर्षीय महिलाएं हैं। इसके अलावा अन्य दो गांव बेलासर व कोलायत से हैं। इनमें एक 19 वर्षीय किशोर तथा दूसरा 30 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजीटिव निकला है। यह भी जानकारी मिली है कि बागड़ी मोहल्ले से एक 50 वर्षीय महिला तथा 52 वर्षीय पुरुष के फ्रेस सैम्पल के साथ पुनः जांच के लिए भेजे हैं।


 
बता दें कि बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटा है। ध्यान रहे कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की तो यह संक्रमण तेजी से फैलेगा। इसकी कीमत होली जैसे पर्व से वंचित रह कर चुकानी पड़ सकती है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें। 

Labels: ,

बीकानेर: गंगाशहर थानाधिकारी एक्शन मोड़ पर, कोरोना एडवाइजरी को लेकर सुबह से आमजन को कर रहे सचेत,अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही देखें विडियो...

बीकानेर बुलेटिन





राज्य सरकार एक्शन मोड़ पर है। जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना एडवाइजरी का पालन करवाएं। आमजन में कोरोना से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और दो गज की दूरी  बनाए रखें। बीकानेर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पाॅजिटिव मिलने लगे हैं। 



इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राज्य सरकार व बीकानेर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार बीकानेर में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के रोकथाम के लिए गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान चारण व उनकी पूरी टीम जिला एरिया मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर सुबह से ही गंगाशहर में आमजन को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रहे हैं कि मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें और ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करें। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि जो भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

Labels:

सीखने की प्रवृत्ति रखें विद्यार्थी-अध्यक्ष, राज्य मानवाधिकार आयोग

बीकानेर बुलेटिन




शहीद मेजर जेम्स थाॅमस स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 20 मार्च। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष  न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि विद्यार्थी सीखने की प्रवृत्ति रखें तथा जीवन में सफलता के लिए अवसर का लाभ उठाएं।

आयोग अध्यक्ष ने शनिवार को शहीद मेजर जेम्स थाॅमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। इन्हें तराशने की जिम्मेदारी अध्यापकों की है। अध्यापक इसे समझें तथा विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दें जिससे कि आगे चलकर यह विद्यार्थी देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें और विकास में इनकी भी भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी, स्कूल परिसर में पौधे लगाएं तथा इनकी नियमित देखभाल करें। बच्चों में शैक्षणिक उन्नयन के साथ सृजनात्मकता के विकास पर भी जोर दिया।

स्कूली दिनों की यादें की साझा

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इसी स्कूल से वर्ष 1973-74 में शिक्षा ग्रहण की। उस दौर में सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अच्छा करने प्रयास किया। उन्होंने स्कूली दौर से जुड़े कई प्रसंग भी साझा किए तथा कहा कि विद्यार्थियों को गुरुजनों के प्रति सम्मान की सीख दी। उन्होंने बीकानेर की कला, संस्कृति और यहां की परम्पराओं की प्रशंसा की।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी में ई-कंटेंट तैयार किए। हाल ही में बजट में सभी सीनियर सैकण्डरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने की घोषणा की गई है। विभाग इस दिशा में भी तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने ‘आओ घर से सीखे अभियान’ सहित विभाग के विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी।
प्राचार्य नाज़िमा अज़ीज ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही स्कूल में कृषि सहित विभिन्न संकाय खोले जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की वृद्धि के नियमित प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रिंस पाठक ने लोक गीत प्रस्तुत किया। गोपाल ने हारमोनियम और पंकज ने तबले पर संगत की। जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।


उत्कर्ष ने भेंट किए दस कम्प्यूटर

राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष की प्रेरणा से उत्कर्ष क्लासेज, जोधपुर की ओर से विद्यालय का दस कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए गए। आयोग अध्यक्ष और शिक्षा निदेशक ने क्लिक कर यह कम्प्यूटर विद्यालय प्रबंधन को सौंपे। इस दौरान उत्कर्ष क्लासेज की ओर से तरुण गहलोत मौजूद रहे। अतिथियों ने उत्कर्ष क्लासेज द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत दिए गए सहयोग की सराहना की तथा इसे प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर सहायक कलक्टर बिंदु खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी दया शंकर अड़ावतिया, ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी देवी सहाय सैनी आदि मौजूद रहे।





Labels:

बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर रखी जा रही नजर, शुक्रवार को रिपोर्ट 15 में 14 व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेस

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 19 मार्च। जिले में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 में से 14 कोरोना पाॅजिटिव बाहरी क्षेत्रों से आए प्रवासी हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेसिंग करते हुए इनके सैम्पल लिए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी चैक पोस्टों को मुस्तैद किया गया है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर भी बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं, जिससे कि इनके कारण बीकानेर में संक्रमण की नई चैन नहीं बने और जिले को कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सके।

डाॅ. कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को रिपोर्ट हुए सभी कोरोना पाॅजिटिव असिम्टमेटिक हैं तथा इन्हें नियमानुसार होम क्वारेंटाइन किया गया है। शुक्रवार को रिपोर्ट 15 में से 14 पॉजिटिव प्रवासी हैं तथा 1 पॉजिटिव गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से रिपोर्ट हुआ है। इनके अतिरिक्त चूरू के 2 जने भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन से अधिक सतर्कता रखने का आह्वान किया है तथा कहा है कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ऐसे सभी लोगों की जांच जरूर करवाएं, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखते हों, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अनेक जिलों में संक्रमण दर बीकानेर से अधिक है। इस कारण हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह संक्रमण बढ़े नहीं इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सतर्कता रखे तथा मास्क लगाए। सोशल डिसटेंसिंग की पालना करें तथा दूसरों को भी समझाएं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक होना भी जरूरी है। वर्तमान में जिले में वैक्सीनेशन ने गति पकड़ ली है तथा बुधवार को 17 हजार से अधिक लोगों ने एक दिन में वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और अधिक गति लाई जाएगी तथा कोई भी पात्र इससे वंचित नहीं रहे, ऐसी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है तथा सभी आवश्यक प्रबंधन किए गए हैं। इन सभी के बावजूद आमजन द्वारा सावधानी रखी जानी अधिक जरुरी है।

Labels:

105 वर्षीय सुरजी देवी और 101 साल के हाजी हुसैन सहित 13,513 ने लगवाई वैक्सीन, आज 106 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन








बीकानेर, 19 मार्च। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार का दिन फिर से बुजुर्गों के आशीर्वाद के नाम रहा। जिले भर में आयोजित 123 टीकाकरण सत्रों में 13,513 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इनमें 8,002 व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक आयु के थे। 105 वर्षीय सूरजी देवी ने नोखा के हियांदेसर उप केंद्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाई वहीं दंतौर के हाजी हुसैन ने सम्मेवाला में टीका लगवा कर खुद को कोरोना के विरुद्ध प्रति रक्षित करवाया। पांचू के उदासर उप केंद्र पर 94 वर्षीय गोपी देवी तो ऊंट गाड़ी पर टीका लगवाने पहुंच गई। उतरने और चढ़ने की तकलीफ से बचाने के लिए स्टाफ द्वारा बाहर आकर ऊंट गाड़ी पर ही उनका टीकाकरण किया गया और वही आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रखा गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में संचालित मंगल टीका अभियान में विशेष रुप से बड़े बुजुर्गों को जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि कोरोना के विरुद्ध अधिक जोखिम के लोग सुरक्षित हो सके।


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक 123 सत्र आयोजित कर 12,436 को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 1,077 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 8,002 बुजुर्गों ने कोविड टीका लगवा कर कोरोना के विरुद्ध अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की। वही 45 से 60 वर्ष आयु के 4,063 व्यक्तियों ने टीके लगवाए। कुल 931 फ्रंटलाइनर को दूसरी डोज दी गई जबकि 294 ने पहली डोज लगवाई। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो 146 का टीकाकरण दूसरी डोज के साथ पूरा हुआ जबकि 77 ने अपनी पहली डोज लगवाई। 


आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,371 जबकि को-वैक्सीन की 16 वायल उपयोग में ली गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 106 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल, लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, जेल डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी तिलक नगर, बीछवाल व यूपीएससी नंबर 4 पर कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।

Labels: