Monday, June 14, 2021

बीकानेर:लापरवाही पड़ी भारी,जहरीली गैस से बेहोश,PBM रैफर

बीकानेर बुलेटिन




जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गौरव पथ पर ड्रैनेज चैम्बर की सफाई करते हुए पालिका के दो कार्मिक जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए तथा दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है। मौके पर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, मजदूर यूनियन अध्यक्ष सुभाष जावा सहित बड़ी संख्या में पालिककर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता भी तुरंत मौके पर पहुंच गए ।


ईओ भवानी शंकर व्यास ने बताया कि पालिका द्वारा कार्मिकों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए। है परन्तु व्यवहारिक रूप से वे असहज महसूस करते है तो प्रयोग नहीं करते है। इन्हें जागरूक करने के साथ ही ठेकेदार को पाबंद कर दिया गया है की आइंदा ऐसी लापरवाही नहीं बरती जाए।

 

Labels:

बीकानेर:पाँच सूत्री मांगों को लेकर औद्योगिक क्षेत्र प्रबंधक का किया घेराव

बीकानेर बुलेटिन





आज दिनांक 14.6.2021 को पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी के नेतृत्व में रीको बीकानेर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनूप सक्सेना का औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य पांच सूत्री समस्याओं के लिए घेराव किया गया। 5 सूत्री मांगों में स्पेशल बजट की एनआई टी जारी करना, बरसात के मौसम को देखते हुए नालों की साफ-सफाई एवं सिल्ट उठाने का कार्य, पूरे क्षेत्र की रोड लाइट चालू करवाना, जगह जगह अवैध कब्जे एवं झुग्गी झोपड़ियों को हटाना एवं कोविड-19 को देखते हुए रीको के सर्विस चार्ज में जो बढ़ोतरी की गई है उसे वापस लेना।

घेराव के दौरान श्री अनूप सक्सेना जयपुर मुख्यालय फोन पर बात करके बताया कि इसी सप्ताह मे एनआई टी निकाल जाएगी। झुग्गी झोपड़ी एवं अवैध कब्जे हटाने के लिए आज ही एसपी को पत्र लिखकर फोर्स की व्यवस्था करेंगे। सर्विस चार्ज की बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए आपका सुझाव जयपुर मुख्यालय को भेज दिया जाएगा।शेष सभी समस्याओं का निदान भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। त्वरित कार्रवाई करने के लिए बीछवालऔद्योगिक क्षेत्र के सभी उद्योगपति वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनूप सक्सेना का आभार व्यक्त करते हैं। 


इस घेराव को सफल बनाने के लिए  उद्योगपति उपस्थित हुए। पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी, पूर्व सचिव किशोर पारीक, वर्तमान उपाध्यक्ष मनीष सेठिया, पंकज बिहानी,गोविंद पारीक,प्रेम प्रकाश खत्री, विजय स्वामी,टेक मोहन अग्रवाल, देवी दत्त पारीक, विजेंद्र तावणिया, विशाल शर्मा, अजय राठी, अनिल सेठिया, जय कुमार बाठीया, शाहिद अली, कमलेश कुमार, गणेश तापड़िया, अभिषेक अग्रवाल, राजकुमार मोदी, बालचंद गोयल, मनोज जैन, निमेष अग्रवाल, जय सेठिया, विवेक सुराणा, कैलाश पारीक, हरी किशन लखानी, विजय थीरानी, उमंग सुखेजा, आशुतोष पारीक, मदन प्रजापत, योगेश खंडेलवाल, शुभकरण गुर्जर, मुरलीधर, केदार गहलोत, अनिल शर्मा एवं अन्य उद्योगपति शामिल थे।

Labels:

बीकानेर:18+ वैक्सिनेशन स्लॉट के लिये रहे आज तैयार, मगर केवल इन क्षेत्रों पर खुलेंगे सेंटर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में पिछले दिनों बम्पर वैक्सिनेशन सत्र का आयोजन हो रहा था। जिस पर आज फिर विराम लगता दिख रहा है। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में सोमवार को 18+ आयु वर्ग के लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। जो ग्रामीण क्षेत्रों के  चुनिंदा जगहों पर ही होगा। अब बीकानेर में कोरोना वैक्सीन बहुत कम मात्रा में बचीं हैं जिनको जोड़-तोड़ हिसाब-किताब से डोज का उचित उपयोग किया जाएगा।

Labels:

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जमीअत उलमा बीकानेर & एक रुपया रोज़ सेवा संस्था का सयुंक्त रक्तदान शिविर आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर: आज 14 जून 2021 सोमवार को एक रुपया रोज सेवा संस्था एवं जमीअत उलमा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में पीबीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी  नरेश कुमार गोयल व रमेश कुमार गहलोत जिला अध्यक्ष सोनिया गांधी आल इंडिया  ब्रिगेड कांग्रेस रहे,एक रुपया रोज सेवा संस्था के संस्थापक सिकन्दर  राठौड़ ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह हआ, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद ने बताया कि रक्तदान करके किसी का भी जीवन बचाना,और किसी मजबूर के काम आना यह इंसान के सबसे अच्छे और भले  होने की निशानी है, इसलिए आज जिस किसी ने भी रक्तदान किया है उन सभी का धन्यवाद, एक रुपया रोज़ सेवा संस्था की शिवांगी भारद्वाज ने आज के शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापत  किया, जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प के सैयद इमरान ने बताया कि हम पिछले कई सालों से लगातार रक्तदान आयोजित करते रहे हैं इसबार हमारा पहला संयुक्त रक्तदान शिविर और कुल 9वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने बताया कि इस शिविर में प्रिंसिपल डॉक्टर मुकेश आर्य, डॉक्टर देवराज आर्य, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, हसन अली गौरी,शिवांगी भारद्वाज, अंजुमन कादरी,सुरेंद्र जी शेखावत,मुमताज शेख, मुमताज बानो , दिनेश मोदी ,कन्हैया लाल भाटी, महेंद्र राठौड़, मंजू लता रावत  शबनम बानो  नवीन आचार्य  मधुबाला नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के इकरामुद्दीन नागौरी ,रिजवान खान ,मनोज कुमार , जगदीश कुमावत(jd),दिनेश भदौरिया, टीपु सुल्तान सेवा संस्थान के अब्दुल कलाम, सईद भाई (नेताजी), फिक्रे मिल्लत ब्लड हैल्प सोसायटी के रफ्तार ख़ान, अब्दुल कादिर गौरी, एडवोकेट हैदर मौलानी,मोहम्मद राशिद कोहरी सैयद इमरान,अब्दुल कलाम ख़िलजी, हाफिज अ. रहमान, हाफिज अजमल और अतीकुर्रहमान गौरी आदि मौजूद रहे, साथ ही ब्लड बैंक के स्टाफ डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर कुलदीप मेहरा, डॉक्टर विकास कालेर, डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने सेवाएँ दी।

Labels:

राज्य सरकार ने प्रदेश में हाईस्पीड डीजल की वैट दर कम करने का लिया निर्णय

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में खनन क्षेत्र के लिए हाईस्पीड डीजल की वैट दर कम करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खनन व्यवसायियों को राहत देने के उद्देश्य से मैन्यूफेक्चरर तथा संनिर्माण उद्योग क्षेत्रों की तर्ज पर सस्ता डीजल उपलब्ध कराने की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है।

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में डीजल की दरें कम होने से व्यवसायिक गतिविधियों के लिए डीजल की बल्क खरीद प्रदेश के बाहर से की जाती है। इसके मद्देनजर पूर्व में ही मैन्यूफेक्चरर तथा संनिर्माण उद्योगों को प्रदेश में स्थित तेल कंपनियों से डीजल खरीदने पर राज्य वैट दर में रियायत दी जा चुकी है। इसके तहत खनन उद्योग को भी राजस्थान में स्थित तेल कंपनियों से डीजल खरीदने पर घटी हुई वैट दर का लाभ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस निर्णय से प्रदेश में खनन क्षेत्र को राजस्थान में ही सस्ती दर पर डीजल खरीद का लाभ मिलेगा और राज्य सरकार को 108.84 करोड़ रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

Labels: ,

अयोध्या जमीन खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप,AAP सहित कई राजनीतिक दलों ने की CBI और ED से जांच की मांग

बीकानेर बुलेटिन




आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में भाजपा नेताओं पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है.

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 18 मार्च 2021 को 12080 वर्ग मीटर जमीन 18.5 करोड़ रुपयों में खरीदी.  ट्रस्ट ने ये जमीन रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से खरीदी जिसमें ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्यक्ष गवाह बने. 

सिसोदिया ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि मंदिर के लिए और जगह खरीदी गई ताकि मंदिर और ज़्यादा भव्य बन सके. इसके लिए सभी ने अपना चंदा दिया चाहे वे मजदूर हो, किसान हो व्यापारी हो सबने अपने बचत में से श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया. लेकिन दुःख इस बात का है कि इस जमीन की खरीद में बहुत बड़ा घोटाला किया गया है और श्रीराम भक्तों और उनकी आस्था के साथ विश्वासघात किया गया है.

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जिस जमीन को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 18 मार्च 2021 को शाम 7:15 बजे रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से 18.5 करोड़ रुपये में खरीदी. उसी जमीन को ठीक 5 मिनट पहले 7:10 बजे हरीश पाठक और कुसुम पाठक ने रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी को 2 करोड़ रुपये में बेची थी. और इन दोनों लेनदेन में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और भाजपा के नेता व अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह बने.

इधर तृणमूल राज्य सभा सांसद सांतनू ने कहा- "उम्मीद करते हैं कि केन्द्रीय दल राम मंदिर घोटाले की जांच के लिए अयोध्या पहुंचेगा. जमीन की कीमत सिर्फ पांच मिनट में 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ रुपये हो गई. इस बारे में अंतरराष्ट्रीय नेता नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिन्होंने कोरोना की तीन वैक्सीन के दाम तय कर दिए और जी-7 बैठक में ‘वन वर्ल्ड वन हेल्थ पॉलिसी’ की बात की."


दूसरी तरफ, राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि मंदिर की सभी जमीन ओपन मार्कट प्राइस से कम कीमत पर खरीदी गई है. ट्रस्ट की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया है- "आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से खरीदी गई सभी जमीन मार्केट की कीमत पर खरीदी गई है."


चंपत राय ने कहा, “श्री राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 9 नवंबर 2019 को दिए फैसले के बाद देशभर से काफी संख्या में लोग अयोध्या आकर जमीन खरीदनी शुरू कर दी, जिसकी वजह से यहां पर जमीन की कीमत बढ़ी है. जिस प्लॉट के बारे में न्यूज़पेपर में चर्चा की जा रही है वह रेलवे स्टेशन के पास काफी महत्वपूर्ण जगह पर है. ”


 













Labels:

बीकानेर:अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने गहलोत सरकार का जताया आभार

बीकानेर बुलेटिन





अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री अनूप सिंह इंदा एवं प्रदेश विधि मंत्री अविनाश व्यास द्वारा संयुक्त बयान जारी कर प्रबोधक के वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति हेतु 5000 पद स्वीकृत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत का हार्दिक आभार प्रकट किया है महामंत्री  इंदा ने बताया की अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की मांग के अनुसार वरिष्ठ प्रबोधक को उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान बनाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने प्रबोधक का मान बढ़ाया है इस हेतु शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार का आभार

Labels:

कोरोना अपडेट:जारी हुई आज की रिपोर्ट,1631 सेम्पल से इन इलाकों के पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




कुल सेम्पल- 1631
पॉजिटिव-  19
रीकवर-.  48
कुल एक्टिव केस- 258
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 154
होम क्वारेन्टइन-104

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट

सोमवार को सुबह रिपोर्ट हुए 12 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 7 नए पॉजिटिव सामने आए है । आज 1631 सेम्पल में से कुल 19 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है ।



Labels: ,

विश्व रक्तदाता दिवस:दादा नवाब कायम खां के 602वे शहादत दिवस पर 111 यूनिट हुआ रक्तदान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर: दादा नवाब कायमा खां 602 वां शहादत दिवस पर पीबीएम हाॅसपीटल ब्लड बैंक द्वारा 111 युनिट रक्त संग्रह किया गया कायमखानी महासभा के बेनर तल्ले 111 युनिट रक्तदान कर मनाया कायमखानी डे, कायमखानी महासभा के शाहिद खान कायमखानी ने बताया कायमखानी महासभा ने विशेष दिन को कोरोना महामारी की गाइडलाइन की दिशा निर्देश  के अनुरूप प्रोग्राम को व्यवस्थित रूप  से किया व रक्त की कमी को देखते हुए समाज के युवा सलीम खान,शहबाज खान ने रक्तदान के समय व कायमखानी समाज के बडे बुजुर्गो ने सभी सर्व समाज के रक्तदाताओ का होसला अफजाई किया गया आबिद खान व अबरार खान ने बताया की समाज की इस्लाम बानो, जुल्फ़ेंन बानो के साथ साथ अन्य महिलाओं ने भी रक्तदान किया कायमखानी समाज सभी रकतवीरो का दिल से आभार व धन्यवाद वयक्त करता है, अयुब अली कायमखानी व रमजान खान कायमखानी, बबलु खान ने बुलंद अवाज के एक नारे से समाज मे जागरूकता लाने के लिए कहा जब बचती है अपनो की जान तब पता चलता है क्या होता हैं रक्तदान 

रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि समाज के वीर शहीद इसतयाक खान की पत्नि वीरांगना रजिया बानो रही व
पीबीएम हाॅसपीटल की टीम का संचालन डाक्टर कालूराम जी के नेतृत्व मे हुआ व रक्त संग्रह किया रक्तदान के समय कायमखानी समाज के मोजिज लोग हाजिर रहे।

Labels:

‘मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना’ बीस घण्टों के दौरान ही कोविड मृतकों के आश्रितों को योजना से जुड़वाने में जुटे श्रम राज्य मंत्री

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 13 जून। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कोविड मृतकों के घर-घर जाकर उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से मौके पर जुड़वाना प्रारम्भ किया। श्री जूली ने रविवार को अलवर जिले में प्रातः कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान कोविड मृतकों के घर-घर जाकर उनके परिजनों की कुशलक्षेम पूछकर उनको सांत्वना दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम मुक्त राजस्थान विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन वेबिनार में कोरोना की द्वितीय लहर में कोविड से मृतक व्यक्तियों के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना प्रारम्भ की थी। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली इस बाल कल्याणकारी योजना को धरातल पर लागू करने के लिए रविवार 13 जून को प्रातः 9 बजे से ही जुट गए।

कोविड मृतक परिजनों ने अपने दरवाजे पर राजस्थान सरकार में श्रम राज्य मंत्री श्री जूली एवं अलवर जिला कलक्टर सहित प्रशासनिक अमले को देखा तो वे असमंजस की स्थिति में थे किन्तु जब श्री जूली ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर कर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के बारे में बताया तथा कहा कि पीड़ित परिजनों को योजना का लाभ लेने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़े इसलिए पीड़ित के घर पर आकर योजना से जोड़ने आए है। कोविड मृतक परिजनों ने मंत्री के द्वारा सहजता से कहे गए इन शब्दों पर आभार व्यक्त किया और भाव-विभोर होकर कहा कि हमने सोचा भी नहीं था कि सरकार के मंत्री और जिला कलक्टर खुद आकर हमारे परिवार की सुध लेंगे। 

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने जिला कलक्टर से कहा कि जिले के सभी कोविड मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से सात दिन में जोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवार को समय से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। 

श्रम राज्य मंत्री ने कोविड मृतक परिजनों को मौके पर ही योजना से जुड़वाकर उनसे कहा कि किसी प्रकार की अन्य समस्या आए तो उनके निजी नम्बर पर सीधे सम्पर्क कर के बता सकते हैं उनकी तत्काल मदद कराई जाएगी। 

श्रम राज्य मंत्री ने कोविड मृतकों के घर पर जाकर उनके परिजनों को राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों का सहारा अब राज्य सरकार बनेगी। कोरोना के कारण माता-पिता दोनों को अथवा एकल जीवित माता या पिता को खोने वाले बेसहारा बच्चों को ‘मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना‘ के तहत तत्काल सहायता के रूप में एक लाख रूपये का एकमुश्त अनुदान तथा 18 वर्ष पूरे होने तक ढ़ाई हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। अनाथ बालक-बालिका के 18 वर्ष की उम्र होने पर उसे 5 लाख रूपये एकमुश्त सहायता दी जाएगी। ऎसे बच्चों को 12वीं कक्षा तक पढाई की सुविधा आवासीय विद्यालय अथवा छात्रावास के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
 
इस महामारी के कारण अपने पति को खो चुकी विधवा महिलाओं को भी राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त एक लाख रूपये की सहायता अनुदान के रूप में दी जाएगी। साथ ही ऎसी विधवाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रूपये विधवा पेंशन दी जाएगी। इसके लिये आयु वर्ग एवं आय की कोई भी सीमा नहीं होगी। इन विधवाओं के बच्चों को निर्वाह के लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह तथा स्कूल ड्रेस एवं किताबों के लिए दो हजार रूपये सालाना प्रति बच्चा दिया जाएगा। 
 

Labels:

गंगाशहर सहित इन इलाकों में मंगलवार को बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए दिनांक 15.06.2021 मंगलवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी।

चौधरी कॉलोनी रोड न. 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, चौपडा बाडी, करनानी मौहल्ला, सिंघल हास्पिटल गंगाशहर, गौतम चौक, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, गंगाशहर, तोलियासर, भैरूजी मंदिर, रांका चौपडा मौहल्ला, हरिराम का मंदिर, पुरानी लाईन, बालबाडी स्कूल, जैन कॉलेज, विद्या निकेतन, बोथरा चौक, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गोशाला, चोरडिया चौक, जैन मंदिर, खिलाडी चौक, भूरा हाउस के पास, शिव शक्ति नगर, लौहार कॉलोनी, घरसीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसन्त कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, वैशाली पूरम, 220 केवी जीएसएस. द्वारकापुरी, तिलक नगर कुछ एरिया, सूरजपुरा आदि क्षेत्रों में  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

वैक्सीनेशन से कोई भी पात्र नहीं रहे वंचित,जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 14 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने ‘घर-घर टीकाकरण अभियान’ तथा ‘वैक्सीन ऑन व्हील’ से संबंधित पोस्टर का विमोचन सोमवार को किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए घर-घर कोविड टीकाकारण और ‘वैक्सीन आॅन व्हील’ व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ है, तो वह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन पर 10 या इसके गुणक में वैक्सीनेशन के लिए सदस्यों की सूची उपलब्ध करवा सकता है। सूची प्राप्त होने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घर के आसपास वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा भी शहर के प्रमुख स्थानों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल ओपीडी यूनिट का रूट पूर्व में निर्धारित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह व्यवस्था प्रारम्भ की जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी, जागरूकता अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी, आरसीएचओ राजेश गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीणा, डाॅ. योगेन्द्र तनेजा, डाॅ. नवल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर बस स्टैण्ड पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने आज पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार जैतासर निवासी 19 वर्षीय सांवरमल गत 5 जून को सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसमें घायल होने पर उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। गौरतलब है कि इस सड़क हादसे को लेकर मृतक के पिता चेतनराम ने 6 जून को बोलरो चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का मामला भी दर्ज करवाया था।

Labels: ,

बीकानेर:खुलेआम स्कूटर को किया आग के हवाले, विवाहिता के साथ की अश्लील हरकतें

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ अश्लील हरकतें की तथा स्कूटर पर पेट्रोल छिडक़र उसको आग के हवाले कर दिया।  

परिवादी ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकेश मोदी, मोहब्बत अली, संजू कबाड़ी, फारख शेख, अकरम शेख, मुखत्यार शेख, गोपी शेख, अश्लम शेख, जाफर शेख व फारुख की पत्नी शहनाज उर्फ सब्बू व फारुख की सगी बुआ का बेटा व 15-20 अन्य औरते व आदमियों  घर के सामने रखे पाटे को सडक़ पर पटक दिया तथा पास ही खड़े स्कूटर को पेट्रौल छिडकर आग के हवाले कर दिया तथा मेरी पत्नी को गंदी गालियां निकाली तथा उसके साथ ने मिलकर अश्लीलतार की तथा जान से मारने की धमकी। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच संजय सिंह उनि को दी गई है। 

Labels: ,

बीकानेर: एसोसिएशन संघ ने दी पूर्व अध्यक्ष पाणेचा को श्रद्धांजलि

बीकानेर बुलेटिन





आज दिनांक 14 जून 21 फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर के (पूर्व अध्यक्ष) स्वर्गीय श्री  सोहन लाल पाणेचा की सातवीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर राम फिल्म प्रोडक्शन मे उनके  सुपुत्र रामप्रताप पाणेचा (संघ अध्यक्ष) पाणेचा परिवार एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर की तरफ से दो मिनट का मौन रखकर पुष्प श्रद्धांजलि दी गई। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी पालना की गई ।

इस कोरोना महामारी में हमारे युवा साथी रासीसर निवासी बाल किशन का आकस्मिक निधन होने पर और हमारे वरिष्ठ फोटोग्राफर (भाई) गौरी शंकर, बीकानेर के आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर सभी पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


कोरोना महामारी में 2 साल से लगातार पहली लहर व दूसरी लहर में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर द्वारा समय-समय पर  पुलिस प्रशासन को सनेटाइजर, मास्क, फेश शिल्ड, आदि पुलिस प्रशासन गंगाशहर थाना में पुलिस कोरोना योद्धाओं को सनेटाइजर व मास्क की सेवा दी गई  कोरोना की दूसरी लहर  चिलचिलाती धूप में हमारे पुलिस प्रशासन के पुलिसकर्मी रात दिन अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करते नजर आए उन सभी पुलिसकर्मियों को फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर  की ओर से समय-समय पर दोपहर की धूप में  दही की लस्सी, नींबू पानी , मिल्क रोज ,ठन्डे पानी और रात्रि के समय में सभी पुलिस पॉइंट चौराहों पर चाय की व्यवस्था दी गई पिछले वर्ष कोरोना की महामारी को देखते हुए संघ ने सभी सदस्यों के आईकार्ड जारी किए जिससे अपने कार्य पे आने जाने में संघ के किसी भी सदस्यों को  किसी प्रकार की परेशानी ना हो एवं आई कार्ड दिखाकर पुलिस प्रशासन को सहयोग कर सके।


हमारे बीकानेर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था व रात दिन की कड़ी ड्यूटी के समर्पण हेतु संघ के सभी सदस्य इनका हृदय से आभार व सैल्यूट करते है।

संघ बीकानेर के सभी वासियों से अपील करता है। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें, मास्क जरूर लगाएं, 2 गज दूरी बनाए रखें ,भीड़भाड़ के स्थान पर ना जाएं ,और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन की दोनो डोज घर के सभी सदस्य लगाएं। ताकि हम कोरोना से जंग जीत सके।

Labels:

अगले चार दिन बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार

बीकानेर बुलेटिन





प्रदेश में रविवार को प्री मानसून का असर देखने को मिला। झालावाड़ जिले में प्री-मानसून की जोरदार बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला और खेतों में भी पानी भर गया। झालावाड़ के रटलाई, बकानी, भीमसागर, हरिगढ़, सोजपुर, रायपुर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। किसी जगह आधे घंटे तो किसी जगह एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बारां जिले में तेज अंधड़ के बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। अंधड़ के दौरान कई घरों के टीन-टप्पर उड़ गए तो कई इलाकों में पेड़ व विद्युत लाइनें धराशायी हो गई। काफी देर तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। बारिश के बाद शाहाबाद उपखंड की सिरसा नदी में उफान आ गया।


वहीं राजधानी जयपुर में दोपहर में आंधी के बाद बरसात हुई। जयपुर के साथ ही कोटा, बूंदी, श्री गंगानगर, सवाई माधोपुर, करौली सहित कई जगहों पर बरसात हुई। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न शहरों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही धूल भरी आंधी और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा 15 और 16 जून को कई जिलों में अच्छी बारिश के भी अनुमान है।

आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
14 जून: पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़ और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू जिलों में कहीं कहीं पर धूल भरी आंधी, मेघगर्जन के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

15 जून: पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, सीकर, करौली और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू , बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर धूल भरी आंधी, मेघगर्जन के साथ अचानक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बरसात की संभावना है।

Labels: ,

डोर-टू-डोर टीका देने वाला देश का पहला शहर बनेगा बीकानेर,व्हाट्सएप पर भी कर सकते है बुकिंग

बीकानेर बुलेटिन






मंगल टीका आपके द्वार 45 प्लस आयुवर्ग को मिलेगा लाभ

बीकानेर बनेगा डोर टू डोर कोविड टीकाकरण सेवा देने वाला देश का पहला शहर



बीकानेर, 13 जून। बीकानेर कोविड टीकाकरण सेवा को डोर टू डोर पहुंचाने वाला देश का पहला शहर बनने जा रहा है। बीकानेर में यह सेवा जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर सोमवार से शुरू होने जा रही है। केवल 45 प्लस आयु वर्ग को पहली डोज के लिए प्रातः 8 से शाम 6 बजे तक डोर टू डोर टीकाकरण का यह कार्य चलेगा। इसके लिए कोई भी शहरवासी संदर्भित समय के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन लैंडलाइन नंबर अथवा मोबाइल नंबर पर संपर्क करके टीकाकरण हेतु स्लॉट बुक करवा सकता है बशर्ते कम से कम 10 व्यक्ति अथवा 10 के गुणक में व्यक्ति पहली डोज टीकाकरण के लिए तैयार हो। उपलब्धता अनुसार कोविशील्ड अथवा को-वैक्सीन द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर ने बताया कि इस सेवा से निश्चय ही उन लोगों को लाभ मिलेगा जो वृद्धावस्था अथवा अन्य अक्षमता के कारण टीकाकरण नहीं करवा पा रहे थे। साथ ही घर के पास टीकाकरण होने से अन्य लाभार्थी भी टीकाकरण के लिए प्रेरित होंगे।

घर पर ही टीका कैसे लगवाएं ?

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी बीकानेर शहरी क्षेत्र में यदि 45 प्लस आयु वर्ग में पहली डोज के लिए टीकाकरण के इच्छुक 10 के गुणक में व्यक्ति मौजूद हैं तो उनमें से कोई भी एक व्यक्ति विभाग की हेल्पलाइन लैंडलाइन नंबर 0151-2204989 अथवा व्हाट्सएप नंबर 8209492164 पर सूचित करके निर्धारित प्रारूप भर कर आवेदन कर सकता है। आवेदन में लाभार्थियों के नाम, आयु, आधार संख्या, मोबाइल नंबर व पता संबंधी जानकारी देनी होगी।

कैसे संचालित होगी सेवा

डॉ चाहर ने जानकारी दी कि सेवा संचालन के लिए सीएमएचओ कंट्रोल रूम में प्रातः 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तथा दोपहर 1:00 से शाम 6:00 बजे तक के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। डॉ अमित गोठवाल व डॉ पुष्पेंद्र सिंह तथा नर्सिंग ट्यूटर अनुपम पारीक व अजय भाटी के नेतृत्व में चार वैक्सीनेटर तथा चार वेरीफायर की ड्यूटी लगाई गई है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि प्रभावी एईएफआई मॉनिटरिंग के लिए अंतिम वैक्सीन लगाने के आधे घंटे तक टीम उसी स्थान पर रुकेगी तथा प्रत्येक वैक्सीनेशन ड्राइव से पहले उस क्षेत्र से संबंधित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को सूचित भी किया जाएगा। डोर टू डोर टीकाकरण के बावजूद वैक्सीनेशन से संबंधित समस्त स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की पालना की जाएगी।






Labels: