Monday, March 22, 2021

पत्रकार रामदेव उपाध्याय राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ 22-3- 2021 को अखिल भारतीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खटोड़ जोशी ने अपनी कार्य करनी की घोषणा की जिसमें पत्रकार श्री रामदेव जी उपाध्याय को अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणेश पाणेचा राष्ट्रीय प्रभारी गोपाल जोशी बीकानेर जिला अध्यक्ष रामेश्वर पाणेचा संभाग अध्यक्ष विजय पाईवाल युवक संघ जिला अध्यक्ष महादेव शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी संरक्षक ओम प्रकाश जोशी वह युवक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी खटोड़ का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया रामदेव जी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाने पर समाज बंधुओं ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी

Labels:

यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए सिंगी परिवार के सौजन्य से हुआ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन





रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष विनोद दमानी एवं सचिव सुनील झारडा ने बताया कि भामाशाह सिंगी परिवार के आर्थिक सहयोग से आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर जंक्शन प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 1 पर नव निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाह के परिवार जन द्वारा किया गया।

भामाशाह नारायण दास सिंगी, श्रीराम सिंगी किसन सिंगी एवं गिरिराज सिंगी के द्वारा चेतनदास, द्वारकादास एवं दाऊ लाल सिंगी की पुण्य स्मृति में उपरोक्त जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मरूभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आम जन हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन के लिए 400 लीटर का वॉटर कूलर मय केज का निर्माण रोटरी क्लब बीकानेर की प्रेरणा से करवाया गया है।


उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्व प्रांत पाल अरुण प्रकाश गुप्ता बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पच्चीसिया रहे।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर के सदस्यगण सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

विदित रहे रोटरी परिवार सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में सदैव अग्रणी रहता है।

Labels:

कर्त्तव्य बीकानेर अभियान का आखिरी दिन महापौर गंगाशहर पहुंची,नागरिकों ने सराहा महापौर के प्रयासों को

बीकानेर बुलेटिन




नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में चल रहे कर्त्तव्य बीकानेर विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन आज महापौर गंगाशहर पहुंची। तेरापंथ भवन में आचार्य श्री का आशीर्वाद लेकर महापौर पार्षद सुमन छाजेड़, मुकेश पंवार, पार्षद प्रतिनिधि मानमल सोनी, राज कडेला,भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, गंगाशहर मंडला भाजपा अध्यक्ष जेठमल नाहटा, महामंत्री शिखर चांद डागा, कमल गहलोत, यश उपाध्याय, दफ्तरी परिवार, गोपी जी अग्रवाल , निगम के अधिकारी एवं सफाई कर्मियों के साथ मुख्य बाजार की तरफ सफाई का कार्य शुरू किया। महापौर ने इस दौरान आमजन से मिलकर सफाई एवं निगम से जुड़ी अन्य सुविधाओं पर फीडबैक लिया। महापौर ने दुकानदारों तथा पाठ विक्रेताओं से कचरा पात्र रखने की अपील की । महापौर एवं उनकी टीम ने पैदल घूमकर गंगाशहर का निरीक्षण किया।

सफाईकर्मी का किया सम्मान

गंगाशहर में सफाई निरीक्षण एवं नागरिकों से फीडबैक के दौरान सभी नागरिकों ने सफाईकर्मी श्री पुखराज गहलोत के कार्य की खूब सराहना की । जिस पर महापौर ने पुखराज गहलोत से मिलकर उनके कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा सफाई में उनके योगदान हेतु शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।

नागरिकों ने सराहा महापौर के प्रयासों को

गंगाशहर में नागरिकों से फीडबैक के दौरान गंगाशहर वाशिंदों ने महापौर के सफाई के प्रति जारी प्रयासों की खूब सराहना की। लोगों ने कहा की पिछले 1 साल से महापौर के प्रयासों से स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। सभी नागरिकों ने महापौर का उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए
शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।


जारी रहेगा कर्त्तव्य बीकानेर

महापौर ने बताया की आज कर्त्तव्य बीकानेर अभियान का आखिरी दिन नहीं है। कर्त्तव्य बीकानेर कोई 5 या 7 दिन का अभियान नहीं है, यह स्वच्छता एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता की एक मुहिम है जो अनवरत जारी रहेगी। कर्त्तव्य बीकानेर के तहत अभी आगे की कार्ययोजना बनाई जा रही है जिसमे जनसंवाद, वार्ड चौपाल जैसे कार्यक्रमों का अयोजन कर सभी वार्डों में जनता से जुड़कर आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा साथ ही अतिशीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

Labels:

बीकानेर: बिना मास्क पढ़ाते मिलने पर शिक्षक पर लगा जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 22 मार्च। कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना नहीं करते पाए जाने पर नोखा में एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर जुर्माना लगाया गया। नोखा तहसीलदार ने बताया कि आदित्य काॅमर्स अकेडमी में औचक निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक बिना मास्क पहने कक्षा में पढ़ाते हुए पाया गया जो कोरोना एडवाइजरी के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। सम्बंधित शिक्षक पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए  चालान काटा गया।



Labels: ,

बीकानेर:5 पाॅजिटीव मिले तो घोषित होगा मिनी कंटेनमेंट जोन

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना रोकथाम की नई एडवाइजरी की अनुपालना के लिए बैठक आयोजित

– जिला कलक्टर मेहता ने की स्थिति की समीक्षा, दिए निर्देश

बीकानेर, 22 मार्च। जिले के किसी भी क्षेत्र या समूह में यदि 5 पाॅजिटिव एक साथ पाए जाते हैं तो उस क्षेत्र को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कोविड-19 रोकथाम के सम्बंध में जारी नई एडवाइजरी के सम्बंध में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। जिला कलेक्टर मेहता ने कहा जिले में कोरोना संक्रमण की दर ना बढे इसके लिए पुलिस और प्रशासन को समन्वित रूप से काम करते हुए एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवानी होगी। मेहता ने बताया कि राज्य सरकार की नई एडवाइजरी के अनुसार 25 मार्च से राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर करवाए गए आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को 15 दिन तक होम क्वैंरटीन रहने की अंडरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। मेहता ने कहा कि सम्बंधित से अंडरटेकिंग लेते समय व्यक्ति का पूरा पता और नंबर के साथ-साथ एक संदर्भ व्यक्ति का नाम और पता भी लिया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर उस व्यक्ति से संपर्क किया जा सके।

रैण्डम आधार पर लिए जाए सैंपल

जिला कलेक्टर ने संक्रमण रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन सहित सभी चेक पोस्ट पर रैंडम आधार पर सैंपल लेने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंडरटेकिंग ली जाएं और सम्बंधित पीएचसी तथा थाने को भी यह उपलब्ध करवाई जाए।

बीट कांस्टेबल की रहेगी जिम्मेदारी

जिला कलेक्टर ने कहा कि होम क्वैंरेंटीन सुनिश्चित करने के लिए बीट काॅस्टेबल की मुख्य भूमिका रहेगी। होम क्वैंरेंटीन के दौरान व्यक्ति बाहर ना निकले इसकी जांच के लिए बीट कांस्टेबल प्रत्येक 3 दिन में सम्बंधित व्यक्ति के घर विजिट करते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि क्वॉरेंटाइन व्यक्ति अन्य लोगों से ना मिले। सभी चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग हो तथा रिकॉर्ड रखा जाए। राज्य के अंदर आने जाने वाले व्यक्तियों के सैंपलिंग की आवश्यकता नहीं है।



सैम्पलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

मेहता ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि सभी बड़े कस्बों और नगरपालिका क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक सैंपल लेने के लिए बीसीएमएचओ को पाबंद किया जाए। यदि सैंपलिंग कम होती है तो संबंधित बीसीएमओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

समझाइश से ना माने तो काटे चालान, सीज करें दुकान

जिला कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक तौर पर पुलिस और एरिया मजिस्ट्रेट आमजन से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने इत्यादि के लिए समझाइश करें। समझाइश के बावजूद मास्क ना पहनने, दुकानों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ पाए जाते हैं तो चालान काटें। उन्होंने बताया कि कोरोना एडवाइजरी के उल्लंघन पर दुकान सीज भी जा सकती है। सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान रात दस बजे तक आवश्यक रूप से बंद हो जाने चाहिए। अत्यावश्यक सेवाओं के अतिरिक्त रेस्टोरेंट को इस प्रतिबंध से छूट प्रदान की गई है।


पब्लिक ऐड्रस सिस्टम का करें उपयोग

जिला कलक्टर ने एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस को समझाइश के लिए पब्लिक ऐड्रस सिस्टम का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन संयुक्त गश्ती बढ़ाएं । विशेष तौर पर परकोटे के भीतर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संयुक्त गश्त की जाए और लोगों से समझाइश करें। एडवाइजरी की अनुपालना में जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी।


शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन में लाएं तेजी

जिला कलक्टर ने जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए पीबीएम सहित जिला मुख्यालय स्थित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन प्रतिशत में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण की संभावना के मददेनजर यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 4 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो। शहर में ऐसी पीएचसी जहां 70 प्रतिशत से कम लक्ष्य हासिल हो रहा है उन्हें चिन्हित कर सम्बंधित को चार्जशीट दें। उन्होंने कहा कि पीबीएम में ओपीडी में आ रहे 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए समझाइश करें यदि आवश्यकता हो तो ओपीडी में पहंुच रहे लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन केन्द्र बनाएं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेकर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ एस एस राठौड़, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डा परमेंद्र सिरोही, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप सहित संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर: शादी के आयोजन लिए एसडीएम को देनी होगी सूचना जुर्माने के साथ...

बीकानेर बुलेटिन






जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि शादी के आयोजन की सूचना आवश्यक रूप से संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को दी जाए। यदि सूचना नहीं दी गई तो संबंधित के विरुद्ध 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा । शादी में 200 से अधिक लोग उपस्थित नहीं होंगे। यदि 200 से अधिक अतिथि पाए जाते हैं तो 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए एफ आई आर भी दर्ज करवाई जाएगी।

बीकानेर में वेबसाइट पर शादी के आयोजन की सूचना दी जा सकती है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए उपखंड कार्यालय या 0151-2226014 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।

आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति

मेहता ने कहा कि प्रत्येक आयोजन के लिए आयोजकों को जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करनी होगी। अनुमति नहीं होने के बावजूद आयोजन करते पाए जाने पर महामारी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार सख्त कार्यवाही करते हुए संबंधित के विरुद्ध 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निजी टूर ऑपरेटर्स को नियमित रूप से वाहनों के सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । 



उन्होंने कहा कि अधिकारी औचक निरीक्षण करें और यदि कहीं कोरोनावायरस एडवाइजरी का उल्लंघन पाया जाता है तो ऐसे वाहनों को सीज करें। निगम आयुक्त मैरिज गार्डन इत्यादि को भी इस संबंध में नोटिस जारी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि मेले इत्यादि किसी भी बड़े सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी। समझाइश के बावजूद एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस सख्ती करेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर के सांस्कृतिक परिवेश के मध्यनजर दुकानदार स्वयं स्थिति की गंभीरता को समझंे और खाने-पीने के सामान की पैकिंग कर ग्राहकों को उपलब्ध करवाएं । उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में एडवाइजरी का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर अगले 15 दिन काफी अहम है। आमजन अपनी जिम्मेदारी को समझें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

Labels:

पति ने पत्नी को दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

बीकानेर बुलेटिन




सीकर - केंद्र सरकार के कानून के बाद भी तीन तलाक नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी को पीहर में जाकर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोडऩे की बात कही। खुद के दूसरे विवाह करने की बात कहते हुए पति ने शिकायत करने पर पत्नी के अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामले में पत्नी ने अब पुलिस की शरण ली है। महिला थाने में विवाहिता ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने व दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया है।

आसमा बानो पत्नी अब्दुल हफीज निवासी रोशनगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अक्टूबर 2015 को उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही पति व सास-ससुर दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लग गए। पति व सास-ससुर ने दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल दिया। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह बच्चे को साथ लेकर मां व भाई के साथ पीहर में रह रही है। 17 मार्च की रात को वह पीहर में थी। घर पर दोनों भाई व भाभी मौजूद थी। दरवाजे के बाहर काफी तेज आवाज आई। तब भाई व भाभी निकल कर गए तो गेट पर बाइक लेकर पति अब्दुल हफीज खड़ा हुआ था। वह खड़ा होकर चिल्ला रहा था। भाई ने पति को अंदर आने के लिए कहा। तब उसने कहा कि तुझसे अब कोई मेरा नाता नहीं है। मैं तुझे तलाक देता हूं।




 उसने तीन बार तलाक बोला और कहा कि अब मैंने तुझे तलाक दे दिया है। अब से तू मेरी पत्नी नहीं है। उसे भाई व भाभी ने रोकने की कोशिश की। वह नहीं माना और बोला कि मैंने दूसरा विवाह कर लिया है। उसने पत्नी को बदनाम करने की धमकी भी दी। कहा कि अगर उसने मामले में किसी को शिकायत की तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर वह से बदनाम कर देगा। भाई व बच्चे को भी जान से मारने की चेतावनी दी। इसके बाद वह वहां से चला गया। लेकिन, कुछ देर के बाद ही वह फिर कुछ युवकों के साथ आया और घर के बाहर चक्कर काटने लगा। महिला की रिपोर्ट पर थानाधिकारी कमल कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

विश्व जल दिवस (22 मार्च 2021)’बेहतर कल के लिए जल संरक्षण के मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाए-जलदाय मंत्री’

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 21 मार्च। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि भावी पीढ़ी के सुखद जीवन और बेहतर कल के लिए पानी की बचत और जल संरक्षण को मिशन बनाकर इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं।
जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने विश्व जल दिवस (22 मार्च 2021) पर अपने संदेश में कहा कि इस बार विश्व जल दिवस की थीम श्पानी को महत्त्व देनाश् (वैल्यूइंग वॉटर) निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि पंच तत्वों से निर्मित मानव शरीर और ब्रह्मांड की रचना में जल सबसे प्रमुख कारक है। इसी कारण पानी के महत्व और मोल की कद्र का भाव हर व्यक्ति की प्रकृति में नैसर्गिक रूप से विद्यमान है। जरूरत बस इस बात की है कि हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में पानी को जिम्मेदारी से बरतते हुए इसके मितव्ययता से सदुपयोग की आदत डाले और इसके लिए घर, परिवार और समाज में आदर्श माहौल बनाए।  
डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित पेयजल प्रबंधन के लिए निरंतर कारगर कदम उठाए हैं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल के पहले वर्ष की गर्मिर्यों और पिछले साल कोरोना की चुनौतियों के बीच तेज गर्मी के दौर में भी प्रदेश के सभी गांव, ढाणियों, शहर और कस्बों में सुचारू पेयजल व्यस्वस्था से जनसेवा की नई मिसाल कायम की गई है। इसके लिए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी, इंजीनियर्स, कर्मचारी और तकनीक कार्मिकों सहित प्रदेश की पूरी टीम बधाई की पात्र है।


Labels:

बीकानेर: महिलाओं के पर्स छिनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





पिछले काफी दिनों से शहर में महिलाओं के पर्स छिनने की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे। लगातार हो रही घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएस शैलेन्द्र इन्दोलिया के सुपरविजन में सुभाष शर्मा वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में सत्यनारायण गोदारा थानाधिकारी सदर, नवनीत कुमार थानाधिकारी कोतवाली, महेन्द्र कुमर उनि प्रभारी मुक्ता प्रसाद पुलिस चौकी, सहित पुलिस टीम ने अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर सीसीटीवी कैमरों तथ फिल्ड की सूचना पर पुलिस ने रविवार को आरोपी भीयाराम नायक पुत्र कालूराम नायक उम्र 19 वर्ष निवासी ख्वाजा कॉलोनी एक बाइक व मोबाइल के साथ दबोचा, देवीसिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी ख्वाजा कॉलोनी को दबोचा उसके पास से एक पर्स बरामद किया।


इनके साथ हुई पर्स छिनने की घटना

14 मार्च को श्रीमती मुदीता पोपली पत्नी जितेन्द्र खत्री प्रिसपल नाल बीएड कॉलेज अपने जानकारों के साथ ब्रहम्कुमार बगीची के पीछे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर जब टैक्सी में सवार होकर वापस घर जा रही थी तो दो पीर दाउजी रोड़ के पास पहुंचने पर बाइक पर आये अज्ञात युवकों ने टैक्सी के पास बाइक को तेजी से निकालते हुए महिला का पर्स छीन कर भाग गया।
वही दूसरी घटना सुनील हर्ष पुत्र आशाराम निवासी एमडीवी अपने पत्नी के साथ शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर जा रहे थे तभी रात 11 बजे गोकूल सार्किल के पास दो अज्ञात युवक बाइक पर आये और महिला के हाथ से पर्स छिनकर भाग गये। वहीं तीसरी घटना श्रीमती सुनिता वर्मा पत्नी सुदर्शन वर्मा जयपुर से रवाना होकर रात करीब 11 बजे बीकानेर पहुंचकर अपने पति के साथ बाइक पर घर जा रही थी तभी डिप्सपेंसरी 4 के पास पहुंचने पर एक बाइक पर दो अज्ञात युवक तेज गति से बाइक को चलाते हुए महिला के हाथ से पर्स छिनकर भाग गये इस दौरान पति पत्नी गाड़ी से गिरने से उनको चोटे भी आई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच करते हुए रविवार को दो जने को पकड़ा है।
शौक पूरे करने के लिए देते थे घटनाओं को अंजाम

पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह अपने मंहगे शौक को पूरे करने के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि बाइक पर रात्रि के समय महिलाओं का पीछा कर उनकी रैकी कर जैसे महिला की बाईक या टैक्सी की गति धीमी होती तो अपनी बाईक को महिला सवार साधन के पास ले जाकर झटके से बैग छीन कर भाग जाते थे। बाद मे सूनसान जगहों पर जाकर रुकते वहां पर पर्स को चैक करते थे व दिन के समय घरों में रहते थे और रात्रि के समय बिना नंबरों की मोटरसाइकिलों का उपयोग कर वारदातों को अंजाम देते थे।
इस आरोपी पर और है मामले दर्ज

आरोपी भींयाराम नायक उर्फ भींवला का आपराधिक रिकार्ड है उसके खिलाफ नयाशहर थाने में दो अलग अलग मामलों में मामला दर्ज है।

इस टीम का रहा सहयोग

वारदात का खुलासा करने में रामकरण सिंह सउनि, कानदान सादू, महावीर सिंह, दीपक यादव, अब्दुल सत्तार, वासूदवे, लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, दलीप सिंह, सवाई सिंह, विनोद भाभू, पुमनचंद, तथा कोतवाली से शब्दल अली कॉस्टेबल, रामनिवासी बीछवाल से व हंसराज का योगदान रहा।




Labels: ,