Monday, March 20, 2023

चाकूबाजी-फायरिंग में महिला समेत 2 युवक घायल, गंभीर हालत में PBM ट्रोमा सेंटर करवाया भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नया शहर क्षेत्र में फायरिंग और चाकूबाजी की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र की है। जहां पर चाकूबाजी ओर फायरिंग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार पर फायरिंग की है। जिसमें तीन लोग घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान लक्ष्मी, राहुल और प्रफुल्ल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर शालिनी बजाज, सीओ दीपचंद, सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ और नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण मौक पर पहुंचे और जांच में जुटी है। फिलहाल फायरिंग और चाकूबाजी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है।

Labels: ,

घरों के गेट डोरबेल बजा हो जाता था फरार, चढ़ा महिलाओं के हत्थे कर दी धुनाई

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में नत्थूसर टंकी के पास एक युवक को घरों का गेट, डोरबेल बजाकर भागना भारी पड़ा। गेट, डोरबेल बजाकर भाग रहा युवक आज महिलाओं के हत्थे चढ़ गया महिलाओं ने जूते चप्पलों से युवक की जमकर धुनाई कर डाली। बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले कुछ दिनों से दिन कई बार मोहल्ले में आकर घर के गेट, डोरबेल को बजाकर भाग जाता था, आज यह युवक जैसे ही एक घर की डोरबेल बजाकर भागने लगा तो महिलाओं ने उसे पकड़कर उसकी तबियत से धुनाई कर डाली, इस दौरान महिलाओं ने युवक का बचाव कर रहे लोगों को भी खूब खरी खोटी सुनाई। महिलाओं का कहना था कि युवक आए दिन घर के डोर बेल गेट खड़ खड़ा कर भाग जाता है।

Labels: ,

युवक के साथ मारपीट, सरपंच प्रतिनिधि पर अपहरण का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करना व सोने की मूर्त व पैसे छिनकर ले जाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मियाकौर निवासी प्रताप सिंह पुत्र मोहन सिंह ने तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 मार्च को हंदा सरपंच प्रतिनिधि टिकुराम पुत्र लुणाराम, खेताराम उर्फ अली पुत्र जेठाराम नायक, श्रवण सिंह पुत्र सवाई सिंह व एक अन्य एकराय होकर उसका अपहरण कर ले गये व मारपीट की तथा सोने की मुर्त व रुपये छीन लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

बीकानेर: सात घंटे बाद ही दुल्हन ने तोड़ी शादी, 400 KM दूरी तय की, फिर रास्ते में दूल्हे को छोड़कर लौटी मायके

बीकानेर बुलेटिन




कहते हैं शादी सात जन्मों का बंधन हैं। एक बार शादी के बंधन में बंधने के बाद दंपति सात जन्मों तक साथ निभाते हैं, लेकिन 900 किमी की दूरी देख एक नई नवेली दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया। 

शादी के बाद उसने ससुराल जाने के लिए 400 किमी की दूरी तय कर ली थी, लेकिन बाकी बची 900 किमी की दूरी देख उसका दिमाग घूम गया और गाड़ी रुकते ही पुलिस के पास पहुंच गई। दुल्हन ने पुलिसकर्मियों से ससुराल नहीं जाने और शादी तोड़ने की बात कह दी। काफी समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी तो फिर दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपने घर चला गया और पुलिस ने दुल्हन को उसकी मां के पास पहुंचा दिया। 

दरअसल, ये कहनी उत्तर प्रदेश के बनारस और राजस्थान के बीकानेर जिले से जुड़ी हुई है। बनारस की रहने वाली वैष्णवी की शादी बीकानेर के रवि से तय हुई थी। बीते गुरुवार को रवि बारात लेकर बनारस पहुंचा। अधिक खर्च से बचने के लिए वैष्णवी और रवि ने पहले कोर्ट मैरिज और फिर शादी की। 

इसके बाद दुल्हन की विदाई की बारी आई, नव दंपति को करीब 1300 किमी की दूरी तय कर बीकानेर जाना था। दूल्हा रवि अपनी पत्नी वैश्णवी को इनोवा कार से लेकर बीकानेर के लिए रवाना हुआ। सात घंटे में करीब 400 किमी की दूरी तय करने के बाद दूल्हा-दुल्हन कानपुर के सरसौल इलाके पहुंचे। यहां दूध माता पेट्रोल पंप के पास दूल्हे ने चाय-नाश्ते के लिए कार रुकवाई। 

कुछ देर बाद वैष्णवी जोर-जोर से रोने लगी। दुल्हन को रोते देख पंप पर मौजूद पीआरवी वैन के पुलिसकर्मी उसके पास आए और उससे पूछताछ करने लगे। इस दौरान दुल्हन ने जो कहा वह सुनकर सभी हैरान रह गए। दुल्हन वैष्णवी ने कहा कि शादी से पहले इन्होंने (रवि के परिवार वालों) कहा था कि हम प्रयागराज में रहते हैं, लेकिन अब ये लोग मुझे बीकानेर लेकर जा रहे हैं। सात घंटे से कार में बैठी हूं, थक गई हूं, अब और आगे नहीं जाना। मुझे ये शादी अभी तोड़नी है, मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी थी, अपनी मां के आसपास ही रहना चाहती हूं।

दुल्हन वैष्णवी की बातें सुनकर पुलिसकर्मचारी भी चौंक गए। दुल्हन सहित सभी लोगों को महराजपुर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। दूल्हा रवि ने पुलिस को बताया कि वैष्णवी के परिवार वालों को पूरी जानकारी थी। हम कहां रहते हैं और क्या करते हैं। शादी के बाद वैष्णवी 400 किमी तक साथ आई, लेकिन अब कह रही है कि मुझे आगे नहीं जाना। मुझे ये शादी तोड़नी है। इसके बाद थाना इंचार्ज सतीश राठौर दुल्हन वैष्णवी की मां को कॉल कर बात की।  

उसकी मां ने पुलिस को बताया कि एक रिश्तेदार ने शादी तय कराई थी। हमें यही पता था कि दुल्हे का परिवार प्रयागराज में रहता है। मेरे पति नहीं हैं। अगर, बेटी बीकानेर नहीं जाना चाहती और शादी तोड़ना चाहती है तो आप उसे मेरे पास भेजवा दीजिए।  बेटी की मर्जी के बिना कुछ नहीं होगा, हम शादी तोड़ देंगे। 

इधर, पुलिस ने दुल्हा-दुल्हन को आमने-सामने बैठाकर दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन इसी जिद पर अड़ी थी कि उसे इतनी दूर नहीं जाना। उसे इतनी दूर शादी करनी ही नहीं थी। काफी प्रयास के बाद भी दुल्हन पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ उसे उसकी मां के पास बनारस दिया। इधर, दुल्हा बिना दुल्हन लिए बीकानेर रवाना हो गया।  

Labels:

बोतल बंद पानी की फैक्ट्री पर कार्यवाही, 3644 बोतल सीज, बिना लैब टेस्ट के मार्केट में भेज रहे थे

बीकानेर बुलेटिन




शुद्ध के लिए युद्ध: कानासर रोड पर बोतल बंद पानी की फैक्ट्री पर कार्यवाही, 3644 बोतल सीज

बीकानेर, 19 मार्च। कानासर रोड पर संचालित बोतल बंद पानी की फैक्ट्री पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा कार्यवाही की गई है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत 3,644 बोतल पानी को सीज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा श्रवण कुमार वर्मा के द्वारा कानासर रोड स्थित जसमान मिनरल्स फैक्टरी पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सामने आया कि वाटर टेस्टिंग की लैब बंद पड़ी थी। वह कार्यशील नहीं थी। ऐसे में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को बिना जांच के ही मार्केट में उतारा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पानी के सैंपल लेकर जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है। आगे की कार्यवाही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जाएगी।

Labels: ,