Friday, March 3, 2023

बीकानेर के छह मंदिरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीकानेर और हनुमानगढ़ के इन युवकों ने अलग अलग थाना एरिया के छह मंदिरों में चोरी की थी। पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को इन तीन युवकों पर शक हुआ था। इसी आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रथम दृष्ट्या तीनों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है।

पिछले कुछ दिनों में बीकानेर में गोगागेट एरिया में स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर, इसी एरिया में गंगा मैया मंदिर, सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर, रानी बाजार में रामदेव पट्‌टी के पास करणी माता मंदिर और शिव वैली में स्थित महादेव मंदिर से चोरी की थी। इन छह मंदिरों में चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने सागर वाल्मिकी उम्र 32 साल, पुनीत उर्फ मोडा पंडित उम्र 18 साल, आकाश उर्फ काकू उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया है। इसमें सागर वाल्मिकी मूल रूप से हनुमानगढ़ के नोहर का स्थित भानीपुरा गांव का रहने वाला है। पुनीत और आकाश बांदरा बास में रहने वाले हैं। तीनों मंदिरों में दर्शन के बहाने जाते थे और रैकी करने के बाद मध्य रात्रि में चोरी को अंजाम देते थे। भक्तों की ओर से चढ़ाए गए रुपयों के साथ ही भगवान पर लगे आभूषण भी चोरी करते थे।

और चोरियों का खुलेगा राज

पुलिस को उम्मीद है कि इन तीनों ने अब तक मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है, जबकि शहर में पिछले दिनों में हुई कुछ और चोरियों का राज खुल सकता है। बीकानेर में पिछले दिनों में औसतन हर रोज एक चोरी हुई है। इनमें अधिकांश चोरियों का राज अब तक नहीं खुला है।



इन पुलिसकर्मियों की रही भूमिका

चोरी पकड़ने में कोटगेट थाने के कांस्टेबल संजय कुमार, विजय कुमार की विशेष भूमिका रही। इन दोनों ने मंदिर क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बाद में इन लड़कों पर नजर रखते हुए दबोच लिया। इसके अलावा थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, एसआई सुरेश भादू, एएसआई श्यामलाल, हेड कांस्टेबल आंकार सिंह, साइबर सेल के दीपक यादव सहित सोलह पुलिस कर्मियों की भूमिका रही।

Labels: ,

बाथरुम में महिला के नग्न वीडियो बनाने और जोधपुर ले जाकर संबंध बनाने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। एक महिला ने बाथरुम में नग्न वीडियो बनाने और उसे जोधपुर ले जाकर संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के अनुसार बाथरुम में महिला के नग्न वीडियो बनाना, जोधुपर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाना व लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवाना और फिर वीडियो क्लिप महिला के पति व एक अन्य व्यक्ति को भेज दिया। 

यह मामला महिला ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए जोधपुर निवासी सुमित पुत्र कमल सोनी व सुनारों की बड़ी गुवाड बीकानेर निवासी योगेश पुत्र आसाराम सोनी के खिलाफ दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बाथरुम में नग्न वीडियो बना ली। उसके बाद उसकी मुलाकात अपने दोस्त सुमित से करवायी। सुमित उसे अपने साथ जोधपुर ले गया। जहां उसके साथ संबंध बनाये व उसके नाम से 500 रुपए का स्टांप खरीदकर लिव इन रिलेशनशिप का दस्तावेज बनवा लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी द्वारा बनाया गया वीडियो उसके पति व एक अन्य व्यक्ति को भेज दी।

पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 376, 406, 120बी, 65,66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह कर रहे हैं।


Labels: ,

"डीजे वाले बाबू सावधान" डीजे बजाने पर पूर्णतया पाबंदी, पांच डीजे जब्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। धार्मिक आयोजन हो या बारात अब तेज आवाज में डीजे बजाना भारी पड़ेगा। पुलिस वाहनों पर लगे डीजे साउंड सिस्टम को जब्त करेंगी। तेज आवाज में डीजे बचाने पर डीजे संचालक एवं संबंधित आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीजे को लेकर पुलिस मुख्यालय से विशेष निर्देश मिले हैं। इन निर्देशों की पालना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सभी थानाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें चलता-फिरता (मुविंग) डीजे को जब्त कर कार्रवाई करने की हिदायत दी।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गुरुवार को चार डीजे यातायात पुलिस एवं एक डीजे लूणकरनसर पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही सभी एसएचओ को तेज आवाज में डीजे बजाने एवं वाहनों पर लगे डीजे को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही मैरिज पैलेस संचालकों को भी मुविंग डीजे एवं हाई डेसिबल में डीजे नहीं बजाने के लिए पाबंद किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ की बैठक में कहा।

Labels:

मकान में बने झोंपड़े में लगी आग, हादसे में महिला और मासूम की जिंदा जले

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के चांडासर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां 22 साल की महिला और उसकी बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। महिला का पति इसे हादसा बता रहा है। वहीं, पिता का आरोप है कि बेटी और दोहिती को जिंदा जलाकर मार दिया गया है। फिलहाल एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर है। कंकाल बन चुके शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
घटना चांडासर गांव में गुरुवार देर रात करीब एक बजे की है। जहां एक झौपड़े में आग लग गई। एक पक्ष का कहना है कि झौपड़े में रेंवतराम सांसी, उसकी पत्नी ममता सांसी (22) और बेटी खुशी (1) सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। रेंवतराम की आंख खुल गई, वो बाहर भाग आया। इसी दौरान झौपड़े की छत्त गिर गई। इससे मां-बेटी झुलस गए। इन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका। आग बुझाने के बाद मां-बेटी के कंकाल ही नजर आए।

ममता का शरीर पूरी तरह जल गया। जो पैर को मोड़े हुए वो जमीन पर लेटी हुई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोते-सोते ही वो आग की चपेट में आ गई थी।

पिता का आरोप, हत्या की गई

उधर, ममता के पिता इसरराम ने कहा- उसकी बेटी और दोहिती को बेटी के पति रेंवतराम, ससुर रामलाल और सास गीता ने एक राय होकर जलाकर मार दिया। उसके साथ डेढ़ साल की मासूम दोहिती खुशी की भी हत्या कर दी गई है।

साढ़े तीन साल पहले विवाह

ममता और रेंवतराम की शादी करीब साढ़े तीन साल पहले 17 मई 2019 को हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच अनबन की बात पीहर तक पहुंचती रहती थी। इसी कारण पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंची।

बेटा दादा के पास था, बच गया

रेंवतराम की बेटी खुशी अपनी मां के साथ सो रही थी, जबकि बेटा अपने दादा के पास सो रहा था। इसी कारण वो बच गया। तीन साल के पंकज को अभी ये अहसास ही नहीं है कि उसकी मां और बहन जिंदा जल गए हैं। पंकज अभी अपने दादा के पास ही है।

सुबह पहुंचे पिता

मृतका के पिता ने बताया कि रात हो ही फोन करके उसके सूचना दी गई। सुबह चांडासर गांव पहुंच गया। वो मूल रूप से लूणकरनसर का रहने वाला है। जहां हापासर गांव में उसका मकान है।

गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- रात को घटना हुई थी। मौके पर पहुंचे तब दो की बॉडी कंकाल बन चुकी थी। परिजनों की रिपोर्ट के आधार जांच कर रहे हैं।

Labels: ,