Friday, March 3, 2023

"डीजे वाले बाबू सावधान" डीजे बजाने पर पूर्णतया पाबंदी, पांच डीजे जब्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। धार्मिक आयोजन हो या बारात अब तेज आवाज में डीजे बजाना भारी पड़ेगा। पुलिस वाहनों पर लगे डीजे साउंड सिस्टम को जब्त करेंगी। तेज आवाज में डीजे बचाने पर डीजे संचालक एवं संबंधित आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीजे को लेकर पुलिस मुख्यालय से विशेष निर्देश मिले हैं। इन निर्देशों की पालना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सभी थानाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें चलता-फिरता (मुविंग) डीजे को जब्त कर कार्रवाई करने की हिदायत दी।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गुरुवार को चार डीजे यातायात पुलिस एवं एक डीजे लूणकरनसर पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही सभी एसएचओ को तेज आवाज में डीजे बजाने एवं वाहनों पर लगे डीजे को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही मैरिज पैलेस संचालकों को भी मुविंग डीजे एवं हाई डेसिबल में डीजे नहीं बजाने के लिए पाबंद किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ की बैठक में कहा।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home