Friday, August 12, 2022

दो पुलिस निरीक्षकों के तबादले, कोटगेट थानाधिकारी होंगे प्रदीप सिंह, वहीं यातायात प्रभारी होंगे रमेश सर्वटा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में दो थानों में फिर से थानाधिकारी बदले गये है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने खाली पड़े कोटगेट थानाधिकारी पद पर प्रदीप सिंह चारण को लगाया है। वहीं ट्रेफिक का इंजार्च रमेश सर्वटा को दिया है। आपको बता दे कि मनोज माचरा के स्थानान्तरण के बाद कोटगेट थानाधिकारी का पद खाली पड़ा था। ऐसे में यहां कई सीआई के नामों पर गहन मंथन चल रहा था। वहीं रमेश सर्वटा नवगठित साइबर सैल प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। जिन्हें अब ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालनी होगी। उल्लेखनीय है कि थानाधिकारियों की अब तक एक सूची और जारी होनी है। अफसरों की कमी की वजह से सूची आने में समय लग रहा है।


Labels:

सिर चढ़ी उधारी उतारने के लिए अपने ही घर में चोरी, घर से फ़रार हो...

बीकानेर बुलेटिन



सिर पर चढ़ी उधारी उतारने के लिए एक बेटे ने अपने ही घर में रखी ज्वैलरी उठाकर गिरवी रख दी। जो रुपए मिले, उससे उधारी चुकता करके तिरुपति बालाजी चला गया। पांच दिन से घर से लापता इस बेटे ने ही पिता को फोन करके बताया कि उसने सोने-चांदी की ज्वैलरी गिरवी रख दी है और अपनी उधारी उतार दी। नाराज हुए पिता ने बेटे के खिलाफ कोटगेट थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दी।

मामले की जांच कर रही सहायक उप निरीक्षक कमला ने बताया कि बृजमोहन खण्डेलवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि उसका बेटा सुनीत खण्डेलवाल 11 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी करके ले गया। दरअसल, सुनीत ने ही अपने परिजनों को फोन करके बताया कि उसने कुछ दिन पहले घर की आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर रानी बाजार स्थित अपेक्स बैंक के पास रहने वाले किसी व्यक्ति के पास गिरवी रख दिए हैं। इसके बाद उसे साढ़े पांच लाख रुपए मिले। जो उधारी वालों को चुका दिए हैं। पिता को इसका पता चलने पर बेहद नाराज हुए और कोटगेट थाने में मामला दर्ज करा दिया।

एएसआई कमला ने बताया कि सुनीत अविवाहित है और बाजार में काफी रुपए उधार चल रहे थे। ऐसे में उसने अपनी उधारी चुकाने के लिए घर के सोने चांदी के जेवर गिरवी रख दिए। खुद उसने ही परिजनों को फोन करके इस आशय की जानकारी भी दी। मामले की छानबीन की जा रही है कि किन परिस्थितियों में सुनीत ने घर का सामान गिरवी रखा है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। सुनीत से भी फोन पर बात करके उसे थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। खुद सुनीत ने पुलिस को एक-दो दिन में आने का आश्वासन दिया है।


Labels:

राष्ट्रगाथा: देशभक्ति व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगी 13 अगस्त की शाम, 13 स्कूलों के 400 बच्चे देंगे प्रस्तुतियां, गंगाशहर में होगा भव्य कार्यक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल व मैट्रिक इवेंट्स भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या 'राष्ट्र गाथा' का आयोजन करने जा रहे हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ के फाउंडर व पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा थीम पर मनाया जा रहा है। राष्ट्र गाथा भी सांस्कृतिक, देशभक्ति व सामाजिक विषयों के तीन रंगों से सराबोर कार्यक्रम है। खास बात यह है कि 'राष्ट्र गाथा' में बीकानेर जिले की कुल तेरह स्कूलों के करीब चार सौ बच्चे प्रस्तुतियां देंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को सांस्कृतिक, सामाजिक व देशभक्ति की अलग अलग थीम दी गई है। मैट्रिक्स इंवेट्स के फाउंडर व कोरियोग्राफर शशिराज यादव‌ ने बताया कि सभी स्कूलों से एक एक ग्रुप हमारे द्वारा दी गई थीम पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम 13 अगस्त की शाम 6 बजे से गंगाशहर की राजकीय चोपड़ा स्कूल के ग्राउंड में आयोजित होगा। पत्रकार बाफना ने बताया कि कार्यक्रम में मंत्री भंवर सिंह भाटी मुख्य अतिथि व संभागीय आयुक्त नीरज‌ के पवन अति विशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं आईजी ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे। 
संस्कृति को सहेजने और देशभक्ति जगाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'राष्ट्र गाथा' के सफल संचालन में लोटस डेयरी व महावीर रांका मुख्य सहयोगी हैं। डीजे तोमर, बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, नीलकमल स्टूडियो, एस आर इंवेट्स के मनीष गहलोत विशिष्ट सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं जेएससी इंस्टीट्यूट, के के माइंस के नरेश पुगलिया, सत्यम कार्ड्स, समाजसेवी अमित यादव, रॉयल रजवाड़ा, रूपचंद मोहनलाल, समाजसेवी डॉ पीसी तातेड़,  समाजसेवी जयकिशन भारी, एंकर विनय हर्ष, नीलकंठ टाइल्स, नगमा कलेक्शन, समाजसेवी अभिषेक आचार्य, अनिल अलंकार व स्लाइट पुरोहित सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 
इसी तरह बाफना स्कूल, अरुणोदय विद्या मंदिर, संवित शिक्षण संस्थान, संस्कार प्ले स्कूल गंगाशहर, कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल, श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल नोखा, सार्थक एकेडमी, शिव शक्ति विद्या पीठ, आर्यन पब्लिक स्कूल, विद्या भारती स्कूल, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, बेसिक इंग्लिश स्कूल व शाना इंटरनेशनल स्कूल भी राष्ट्र गाथा में अपने छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियां करवाकर संस्कृति के संरक्षण व देशभक्ति जगाने में महत्वपूर्ण योगदान देने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 'राष्ट्र गाथा' की तैयारियां अब चरम पर है। बड़ी संख्या में युवा शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने‌ के लिए मेहनत कर रही है। कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों में गोविंद सारस्वत, हितेश छाजेड़, शुभम उपाध्याय, सूरज सिंह, आकाश, दीपक शर्मा, राज सलीम, महेश कुलरिया, अनिल सोनी, अविनाश सुथार, महावीर सुथार, भैरूरतन ओझा, पवन पाणेचा, अरुण कल्ला, यश बैद, अभिषेक आचार्य, ज्ञान प्रकाश मारु, चंचल बुच्चा, अमित बुच्चा, सुनील शर्मा, संजय सोनी, एलिश, मुकुल गहलोत, दिलीप सोनी, गोविंद सोनी आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

Labels:

इन के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक, एसपी योगेश यादव खुद कर रहे मॉनिटरिंग

बीकानेर बुलेटिन




जुआरियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक, एसपी योगेश यादव खुद कर रहे मॉनिटरिंग:- मुकेश पूनिया

बीकानेर। शहर में जुएबाजी के ठिकानों पर कार्यवाही के लिये पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में  छापामारी शुरू कर दी है। इसके चलते बीते चौबीस घंटों में शहर के कोटगेट और नया शहर इलाके में पुलिस की टीमों ने जुएबाजी के दो बड़े ठिकानों का पर्दाफाश कर करीब दो लाख रूपये नगदी समेत दो दर्जन जुआरियों को दबोचा। खास बात तो यह है कि जुआरियों के खिलाफ की जा रही सर्जिकल स्ट्राइक की मॉनिटरिंग जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव खुद कर रहे है। एएसपी सिटी अमित बुढ़ानिया और सीओ सिटी दीपचंद सहारण की अगुवाई में पुलिस की टीमें जुआरियों के ठिकाने ट्रेस कर कार्यवाही में जुटी हुई है। इसके चलते नया शहर थाना पुलिस और जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरूवार को सर्वोदय बस्ती में चल रहे जुएबाजी के एक बड़े ठिकाने पर कार्यवाही कर मौके पर ताश के पत्तों पर दाव लगाते दस जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से करीब 54 हजार रूपये नगदी बरामद की। सर्वोदय बस्ती की एसके बाल निकेतन वाली में चल रहे जुएबाजी के इस ठिकाने का पता लगाने के लिये पहले पुलिस कर्मियों ने सादी वर्दी में मुआयना किया और सीधे नया शहर थाने में इत्तला कर दी। इत्तला मिलते ही नया शहर पुलिस और जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर धावा बोल दिया। इससे जुआरियों में अफरा तफरी सी मच गई,मौके पर कई जुआरियों ने चकमा देर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पहले ही चारों तरफ घेराबंदी कर ली । इससे पहले  बुधवार की रात डीएसटी एवं कोतवाली पुलिस ने रतन बिहारी पार्क की कोटड़ी में चल रहे जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर जुआ खेलते 31 लोगों को पकड़ा। टीम में कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह व डीएसटी के दीपक यादव व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस कर रही जुआरियों के ठिकानों की रैकी
 कार्यवाही को अंजाम देने के लिये एसपी योगेश यादव के निर्देश पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम लगातार जुएबाजी के ठिकानों की रैकी करने में लगी हुई है। गुरूवार को  पुलिस ने पुख्ता तौर पर पता लगा लिया था कि  सर्वोदय बस्ती में हसनैन ट्रस्ट के पास एक अंडरग्राउण्ड में कोचिंग सेंटर की आड़ में जुएबाजी का बड़ा ठिकाना चल रहा है,पुलिस ने मौके पर कार्यवाही पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन खबर लीक होने के कारण जुआरी अपना ठिकाना बंद कर भाग छूटा। बताया जाता है कि सर्वोदय बस्ती में एसके बाल निकेतन स्कूल की गली में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे जुआरी पहले हसनैने ट्रस्ट के पास वाले अंडरग्राउण्ड में दाव लगाने पहुंचे थे मगर ठिकाना बंद होने के कारण जगह बदल ली थी। पता चला है कि जुआरियों के मुखबिरों के तार सीधे पुलिस थानों से जुड़े होने के कारण कई कार्यवाही की खबरें लीक हो जाती है।
*पार्टनरशीप में चल रहे जुआबाजी के ठिकाने*
बीकानेर । शहर में कई जगहों पर चल रहे जुएबाजी के ठिकानों की पड़ताल में पता चला है कि ज्यादात्तर ठिकाने जुआ माफियाओं की पार्टनशीप में चल रहे है। जुएबाजी का सबसे बड़ा ठिकाना फिलहाल हसनैन ट्रस्ट के पास एक अंडरग्राउण्ड में चल रहा था,लेकिन पुलिस कार्यवाही की भनक लगने के बाद यह ठिकान कुछ दिनों के लिये बंद कर दिया गया है। यह ठिकाना किसी ताराचंद और भुट्टो का बास निवासी मुराद खां की पार्टनरशीप में चल रहा था। इसी तरह सर्वोदय बस्ती में टेक्सी स्टेण्ड के सामने एक टूर एण्ड ट्रेवल्स ऐजेंसी की आड़ में भी जुएबाजी का बड़ा ठिकाना चल रहा है,इस ठिकाने में  किसी मेहबूब कोहरी और परमेश्वर माली की पाटर्नशीप सामने आई है। इन दोनों की पार्टनरशीप में सर्वोदय बस्ती चौराहे पर  पर्ची सट्टे के कई ठिकाने पर चल रहे है। जुआ सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार शहर में फिलहाल सर्वोदय बस्ती चौराहा ही सट्टेबाजी का सबसे बड़ा हॅब है। जहां खाईवालो की मंडी सजती है,और हर रोज डेढ लाख से ज्यादा का पर्ची सट्टा होता है। इसके अलावा गंगाशहर इलाके की एक रेजिडेंसी के फ्लेट में भी जुएबाजी का बड़ा ठिकाना चल रहा है। जो किसी बाबू पारीक का बताया जाता है। बाबू पारीक शहर के क्रिकेट सट्टेबाजी का बड़ा बुकी है। कुछ माह पहले तक बाबू पारीक अपने जुएबाजी का ठिकाना कोतवाली इलाके के चलाता था। जहां कोतवाली पुलिस की रेड के बाद इसने अपना ठिकाना बदल लिया। इसी तरह जुएबाजी का एक बड़ा ठिकाना चौपड़ा कटला के पीछे भी चलता है,यह ठिकाना किसी पवन शर्मा नामक जुआकिंग का है जो अभी रक्षा बंधन को बंद कर दिया गया है। इसी तरह नया शहर इलाके में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के एक चर्चित रेस्टोरेंट में भी जुएबाजी का बड़ा ठिकाना चल रहा है। जुआ जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस के आव्हान पर जुआरियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के कारण फिलहाल यह ठिकाने बंद हो गये है।

Labels: