Friday, August 12, 2022

दो पुलिस निरीक्षकों के तबादले, कोटगेट थानाधिकारी होंगे प्रदीप सिंह, वहीं यातायात प्रभारी होंगे रमेश सर्वटा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में दो थानों में फिर से थानाधिकारी बदले गये है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने खाली पड़े कोटगेट थानाधिकारी पद पर प्रदीप सिंह चारण को लगाया है। वहीं ट्रेफिक का इंजार्च रमेश सर्वटा को दिया है। आपको बता दे कि मनोज माचरा के स्थानान्तरण के बाद कोटगेट थानाधिकारी का पद खाली पड़ा था। ऐसे में यहां कई सीआई के नामों पर गहन मंथन चल रहा था। वहीं रमेश सर्वटा नवगठित साइबर सैल प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। जिन्हें अब ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालनी होगी। उल्लेखनीय है कि थानाधिकारियों की अब तक एक सूची और जारी होनी है। अफसरों की कमी की वजह से सूची आने में समय लग रहा है।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home