Wednesday, October 12, 2022

नगर निगम बेड़े में शामिल हुई 2 नई रोड स्वीपर मशीन, महापौर ने दिखाई हरी झंडी, निगम खुद करेगा संचालन

बीकानेर बुलेटिन





नगर निगम बीकानेर में हाल ही में भरपूर मात्रा में संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। पूर्व में सीवरेज व्यवस्था की मशीनें,सुपर सकर मशीनें, कॉम्पैक्टर के बाद अब 2 नई रोड स्वीपर मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। आज नगर निगम मुख्य कार्यालय में विधिवत रूप से नई रोड स्वीपर मशीनों को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आयुक्त गोपालराम बिरड़ा, निगम अधिकारियों और पार्षदों की उपस्थिति में महापौर ने दोनों मशीनों का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाई।

महापौर ने बताया की हमारी पूरी कोशिश है की निगम को हर तरीके से संसाधन संपन्न किया जावे। लगातार निगम में संसाधन खरीदे जा रहे हैं। पहले जेसीबी और डंपर खरीदे गए और हाल ही में सीवरेज और डसबीन कॉम्पैक्टर आदि मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। जल्द ही फायर ब्रिगेड के नए वाहन भी आ जायेंगे। निगम के पास पहले से 2 रोड स्वीपर मशीन है और 2 नई मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। फिलहाल चारों मशीनों से मुख्य मार्गों और मुख्य बाजारों में स्वीपर करवाई जायेगी तथा दिवाली के मद्देनजर रात्रिकालीन स्वीपिंग का कार्य भी किया जावेगा।

नगर निगम यांत्रिक अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया की नई मशीनें मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन है। इन मशीनों में साइड ब्रश के साथ सेंटर ब्रशेज भी लगे हैं जिससे रोड स्विपिंग और भी प्रभावी रूप से की जा सकेगी। इसके अलावा इन मशीनों में सकर भी लगे हैं जिससे सड़क किनारे मिट्टी के बड़े ढेर भी उठाए जा सकेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान पार्षद रामदयाल कछावा,प्रदीप आचार्य,बजरंग सोखल,शिव पंचारिया,भंवरलाल साहू,पुनीत शर्मा,प्रमोद सिंह शेखावत सहित नगर निगम के आला धिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



Labels:

आप भी देते है सूचना तो दी जाएगी 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि

बीकानेर बुलेटिन



शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत होगी सघन कार्यवाही

आम उपभोक्ताओं को मिले शुद्ध खाद्य सामग्री: जिला कलेक्टर

बीकानेर, 12 अक्टूबर। दीपावली के मद्देनजर आम उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में शुद्ध के लिए युद्ध का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को अभियान से जुड़े विभागों और समिति सदस्यों की बैठक ली तथा त्योहारी सीजन को देखते हुए सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को विकसित करें तथा संदेह वाले प्रतिष्ठानों पर बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उपखंड स्तर के अधिकारियों को मुस्तैद रखा जाए तथा पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, मिठाइयां, खाद्य तेल और घी के अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं। इसके लिए शहर और अन्य तहसील क्षेत्रों में कार्रवाई का टाइम टेबल निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान की अवधि में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले उत्पादकों की सूचना देने वाले मुखबीर को 'अनसेफ फूड' प्रमाणन पर 51 हजार रुपए तथा 'सब स्टैंडर्ड' होने पर 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चालान के साथ प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा सूचना देने वाले को दिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि एफएसएसएआई द्वारा जारी प्रमाण पत्रों का डिस्प्ले प्रत्येक व्यवसायिक संस्थान पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मिलावट की सूचना हेल्पलाइन नंबर 181 पर दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा सैंपलिंग के दौरान नॉर्म्स की पूर्ण पालना की जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक और उपभोक्ता संगठन भी इस अभियान में भागीदारी निभाएं, जिससे आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।
  
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की प्रगति
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि 1 जनवरी से 12 अक्टूबर तक एफएसएस एक्ट के तहत 360 निरीक्षण कर 364 सैंपल लिए गए। इनमें 83 नमूने सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांड, अनसेफ पाए गए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत इस संख्या में इजाफा क्या जाएगा।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखविंदर पाल सिंह, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक शारदा चौधरी, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, उप विधि परामर्शी नटवर लाल आचार्य, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के योगेश पालीवाल, नरसिंह दास व्यास, विमला चौहान आदि मौजूद रहे

Labels:

ग्लोबल हिस्टरी फोरम का विशेष व्याख्यान आयोजित, मेवाड़ का देलवाड़ा निवासी बच्छावत परिवार बीकानेर राज्य में सदियों तक सैन्य एवं प्रशासनिक सेवाओँ में अग्रणी रहा : डॉ॰ मेघना शर्मा

बीकानेर बुलेटिन





कैप्टन प्रताप सिंह मेहता ने 1000 वर्षों के अपने पूर्वजों के शौर्य एवं शास्त्रोपजीवि कार्यों को ‘‘गन्स एण्ड ग्लोरी ऑफ मेवाड़’’ नामक पुस्तक में उजागर किया
- डॉ. जी. एल. मेनारिया


भामाशाह की पुत्री ‘‘जगीशा बाई’’ का वंशधर उदयपुर स्थित मेहता मालदास गली स्थित भूतमहल के निकट हवेली में रहता है। उसी परिवार के कैप्टन प्रताप सिंह मेहता ने अपनी पुस्तक ‘‘गन्स एण्ड ग्लोरी ऑफ मेवाड़’’ में मेवाड़ राज्य के शौर्य एवं प्रशासन के साथ-साथ कला, साहित्य के सृजन में अहम भूमिका अदा करने वाले जैन परिवारों (बोलिया, मेहता, कोठारी) का उल्लेख किया। ऐसे कई महत्वपूर्ण तथ्यों को ग्लोबल हिस्ट्री फोरम एवं देलवाड़ा के बलिदानी पन्नाधाय शिक्षक महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में इतिहासकारों, प्रबुद्ध चिंतकों एवं शोधार्थियों के साथ शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए तथ्यों की जानकारी दी। 
प्रारम्भ में ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के संस्थापक सचिव डॉ. अजातशत्रु सिंह शिवरती एवं पन्नाधाय शिक्षक महाविद्यालय के संचालक श्री रोशनलाल महात्मा ने आमन्त्रित विद्वानों के साथ कैप्टन प्रताप सिंह मेहता का सम्मान किया। जिसमें ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. जी. एल. मेनारिया, डॉ. गिरीशनाथ माथुर, बीकानेर एमजीएसयू के इतिहास विभाग की सहायक प्रोफेसर  डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. राजेन्द्रनाथ पुरोहित, डॉ. जे. के. ओझा, डॉ. रेखा महात्मा, शोधार्थी रामसिंह राठौड़ इत्यादि उपस्थित थे।

इतिहासकार डॉ. जी. एल. मेनारिया ने इस अवसर पर बताया कि मेवाड़ के इतिहास में रावल जैत्रसिंह के समय दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश के मेवाड़ की राजधानी नागदा पर आक्रमण के दौरान हुए निर्णायक युद्ध में जो कि दिवेर के घाटे से लगाकर गोगुन्दा के भूताला गाँव तक लड़ा गया। जिसमें देलवाड़ा के तत्कालीन प्रमुख जैन एवं नागदा, चीरवा एवं रामा गाँव के ब्राह्मणों और भील इत्यादि लोगों ने अहम भूमिका अदा की। 
डॉ. मेनारिया ने यह भी बताया कि नागदा-भूताला युद्धोपरान्त यह बच्छावत परिवार बीकानेर में रहा।

वक्ता के रूप में बोलते हुये डॉ॰ मेघना शर्मा ने कहा कि  युद्ध के बाद मेवाड़ के देलवाड़ा निवासी जैन (बच्छावत) परिवार बीकानेर राज्य में सदियों तक सैन्य एवं प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी रहा। इस  वंश के कई मंत्री व योद्धा हुए हैं। स्मरण रहे कि दानवीर, स्वामीभक्त, भामाशाह की पुत्री ‘‘जगीशा बाई’’ का विवाह बीकानेर के प्रसिद्ध वच्छावत परिवार के कर्मचन्द्र के साथ हुआ था। ‘‘उदयपुर के मेहताओं की तवारिख’’ में देलवाड़ा से बीकानेर गए बच्छावत मेहता परिवार जिसने पश्चिमी भारत में जांगल प्रदेश में राव बीका के मंत्री रहते बीकानेर राज्य की स्थापना से लेकर अकबर के समय बीकानेर के राव कल्याण व रायसिंह के समय तक सैन्य व प्रशासनिक पदों पर सेवा स्वामीभक्ति से कार्य किया। इसी कारण मेवाड़ राज्य में महाराणा प्रताप के सहयोगी, स्वामीभक्त, दानवीर भामाशाह ने अपनी एक मात्र पुत्री का विवाह बीकानेर के बच्छावत परिवार के कर्मचन्द के साथ कराया था। 
डॉ. राजेन्द्रनाथ पुरोहित ने बताया कि बीकानेर की राजनैतिक व दरबारी षड़यन्त्रों का शिकार होने से भामाशाह की पुत्री यानि कर्मचन्द्र की पत्नि जगीशा बाई अपने पुत्र भाण सहित उदयपुर आ गई। वर्तमान में मालदास जी मेहता के नाम से मार्ग में भूतमहल के निकट माण्डलगढ़ के प्रसिद्ध किलेदार मेहता परिवार का इतिहास - भामाशाह व उनकी दौहित्र क्रमशः भाण, जीवराज, लालचन्द व पृथ्वीराज मेहता हुए। महाराणा अरिसिंह से महाराणा भूपालसिंह तक इस ऐतिहासिक घराने में अगरचन्द जिसे माण्डलगढ़ का किलेदार बनाया, इसने मेवाड़ पर मराठा आक्रमणों के संक्रमण काल में संकट मोचकों में तत्कालीन प्रधानमंत्री अमरचन्द बड़वा व मोतीराम, मोजीराम बोलिया प्रमुख सैन्य प्रशासनिक कार्यों के नीति निर्माता रहे। कालान्तर में भामाशाह के इसी वंशज परिवार में मेहता पन्ना लाल हुए जिन्होंने महाराणा सज्जनसिंह व फतहसिंह के शासन काल में प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  
डॉ. अजातशत्रु सिंह शिवरती ने बताया कि कैप्टन प्रताप सिंह मेहता 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्धों में भारतीय नौ सेना में रहते हुए लड़े। आपने अपने पूर्वजों के शस्त्र व शास्त्रों के इतिहास को उजागर कर शोध में नयी दिशा दी। 
अन्त में पन्नाधाय शिक्षक महाविद्यालय के संचालक मण्डल के सदस्य एवं देलवाड़ा के प्रबुद्ध शिक्षाविद् श्री हरकलाल पामेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया। व्याख्यान का संचालन महाविद्यालय के निदेशक श्री रोशनलाल महात्मा ने किया।

Labels:

गंगाशहर में घर में बनी पानी के कुंड में डूबने से एक व्यक्ति मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर के शिवा बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति की घर में बनी पानी के कुंड में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संभवतः देवकिशन घर में बनी टंकी पर पानी भरने के लिए गया था अचानक उसका पैर फिसला और वह कुंड में जा गिरा। बताया जा रहा है युवक अकेला ही उस मकान में रहता था। मृतक के भाई ने जब उसे फोन किया तो मृतक की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब उसने घर आकर देखा तो देवकिशन उसे नहीं मिला। जब देवकिशन के भाई ने कुंड में देखा तो उसे देवकिशन की लाश तैरती हुई मिली। उसने इसकी सूचना गंगा शहर थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया । और शव के पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के लिए रवाना करवाया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Labels:

नोखा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, टैक्सी और ट्रक की भिड़ंत में 3 की मौत, 2 घायल, ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी

बीकानेर बुलेटिन





नोखा रोड स्थित उदयरामसर फांटे पर तेल ट्रक और टैक्सी की भिड़ंत में एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई। वहीं, दो जने गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान देशनोक निवासी झंवरलाल (65), सुंदरलाल (62) व राजू देवी पत्नी सुंदरलाल (57) के रूप में हुई। वहीं घायलों में देशनोक निवासी निकिता भूरा व टैक्सी ड्राइवर महादेव शर्मा है। वहीं, ट्रोमा सेंटर के डॉ. एल. के. कपिल ने बताया कि हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की मौत हो चुकी है तथा दो गंभीर रूप से घायल है। जिनका आईसीयू में उपचार चल रहा है। वहीं, हादसे की सूचना पर गंगाशहर थाने की टीम ट्रोमा सेंटर पहुंची।



Labels:

नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या, चचेरा भाई ही निकला दरिन्दा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। तीन दिन पूर्व मिले नाबालिग बालिका के शव को लेकर बड़ा अपडेट है। मामला बलात्कार व हत्या का बताया जा रहा है। मृतका पंजाब की बताई जा रही है। वहीं आरोपी मृतका का रिश्तेदार बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के फुटेज टोल के कैमरों में आ गए थे। मंगलवार रात आरोपी से महाजन में पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बलात्कार के बाद चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया है। हालांकि पुलिस ने अभी केवल हत्या की ही पुष्टि की है। 

सीओ नारायण बाजिया का कहना है कि मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही रेप होने या ना होने की पुष्टि होगी। 

बता दें कि 9 अक्टूबर की रात महाजन एरिया के रेलवे ट्रैक के पास पुलिस एक शव मिला था। शव 3-4 दिन पुराना लग रहा था। पहले तो जीआरपी व थाना पुलिस में एरिया का विवाद चलता रहा। सूत्रों के मुताबिक एसपी योगेश यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सीमा विवाद भूलकर महाजन थानाधिकारी अनिल झाझरिया को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश दिए। पुलिस ने धारा 302 व 201 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव की शिनाख्त नहीं हो रही थी। वहीं मृतका के गले में निशान देखकर हत्या होना स्पष्ट था। सूत्रों के मुताबिक रिज्लट ना मिलने पर एसपी योगेश यादव ने गंभीरता दिखाते हुए जांच लूणकरणसर सीओ आरपीएस नारायण बाजिया को जांच सौंपी। इसके बाद मंगलवार दोपहर तक पुलिस मृतका व आरोपी की पहचान के करीब पहुंच चुकी थी। आशंका है कि मृतका ने विवाह भी किया हो। पुलिस के मृतका के हाथों में चूड़ियां भी थी। ख़बर लिखने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी।

पुलिस की जांच अभी जारी है। आज शाम तक पुलिस मामले का विस्तृत खुलासा कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि एसपी योगेश यादव की संवेदनशीलता की वजह से ही पुलिस इस मामले की तह तक पहुंची है।

Labels:

चोरों की गैंग ने सीरियल चोरी की वारदात को दिया अंजाम, एक साथ 10 जगहों पर चोरों ने किया हाथ साफ

बीकानेर बुलेटिन




सर्दी की दस्तक से पहले ही जिले में चोरों की गैंग ने दस्तक दे दी है। जंहा पहले की तुलना में चोरियों की वारदातें कई गुना बढ़ गई है,और पुलिस की पकड़ से चोर काफी दूर है। बीती रात 10 अक्टूबर को गजनेर थाना क्षेत्र में एक साथ एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात हुई है। उधर श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्रों 7 घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

जिसमे चोरों ने दो सोने चांदी की दुकानो सहित एक घर को निशाना बनाकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए है। इस सम्बंध में गजनेर थाने में तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज हुए है। वंही एक ही रात में तीन जगहों पर चोरों की वारदातों से ग्रामीणों में भय है।

गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात को थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों व एक घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।

जिसका परिवाद  पीड़ित जुगल किशोर सोनी निवासी खारी चारणान, माणक चंद ब्राह्मण निवासी मेघासर व मांगीलाल ब्राह्मण निवासी मेघासर ने थाने में दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। मामले की जांच थानाधिकारी खुद कर रहे है।मेघासर गांव के सरपंच प्रतिनिधि आसकरण उपाध्याय ने कहा कि चोरी की हो रही इस वारदात से आम लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस जल्द से जल्द इस गैंग का खुलासा करें नहीं तो मजबूरन हमें बीकानेर में एसपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन करना पड़ेगा.

इधर श्रीडूंगरगढ़ के गांव कल्याणसर पुराना में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ सात घरों में घुसने का प्रयास किया। यहां चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ कर लाखों का माल पार किया है और ग्रामीणों में इससे जबरदस्त रोष भर गया है।

सगाई का नारियल भी नहीं छोड़ा, नगदी, गहने, सामान चुराया

गांव में उत्तरादी दिशा की ओर दुसारणा रोड पर स्थित रामकुमार पुत्र भंवरलाल डूडी के घर ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों का नुकसान कर दिया है। परिवार बुरी तरह मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है। हाल ही में रामकुमार की सगाई हुई सगुन में मिले 51 सौ रूपए बंधा नारियल भी चोरों ने नहीं छोड़ा। रामकुमार मां के साथ अपने ननिहाल जैसलसर में मामा की मदद के लिए ग्वार निकलवाने गया था। पीछे से मंगलवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर में खेत में काम करने वाले मजदूरों को देने के लिए रखें 55 हजार सहित 61 हजार रूपए नगदी, सोने का टड्डा, बोरया, सांकली, ठुस्सी, चेन, झुमर, कनौती, लुंग, चार जोड़ी चांदी की पायल चोर ले गए। चोरों ने घर का सामान सिलाई मशीन, प्रेस, पानी की मोटर, जरूरी कागजात भी चोरी कर लिए है। रामकुमार ने बुधवार को थाने पहुंच मामला दर्ज करवा पुलिस से सामान बरामद करवाने की मांग की है।

Labels:

37 हजार 500 रुपयों के साथ 6 लोग गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा कस्बे में ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 37 हजार 500 रुपए बरामद किए है। सीआई ईश्वर प्रसाद ने निडर इंडिया को बताया कि मंगलवार रात को रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप जुआ खेलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची और छह लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

Labels:

तीसरी संतान की जानकारी छुपाना पड़ा भारी, गया अध्यक्ष पद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (उरमूल डेयरी) एक बार फिर से चर्चा में है। यह चर्चा गलत वजहों से है। दरअसल, उरमूल डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम को मंगलवार को अचानक उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जयपुर से हुई। इस कार्रवाई के बाद देर रात तक पूरे प्रकरण को लेकर बीकानेर के शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी चर्चाएं जारी रहीं। बताया जाता है कि नोपाराम की बर्खास्तगी के पीछे उनकी ओर से दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी देने की बात सामने आ रही है।

बहरहाल, मंगलवार शाम को उरमूल डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम को मंगलवार को पद से अयोग्य घोषित करते हुए बर्खास्त कर देने की खबर सामने आई। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड प्रशासक आइएएस सुषमा अरोड़ा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जाता है कि आइएएस अरोड़ा के पास नोपाराम के खिलाफ तीसरी संतान होने के बावजूद गलत शपथ पत्र देकर पद पर निर्वाचित होने का प्रकरण काफी लंबे समय से विचाराधीन था। जानकारी के मुताबिक यह वाद 24 नवम्बर 2021 को नोखा निवासी बंशीलाल ने सहकारी सोसायटी के समक्ष नोपाराम के खिलाफ दायर कराया था।

बताया जाता है कि जांच प्रक्रिया के चले लंबे दौर के बाद मंगलवार को आईएएस अरोड़ा ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 28 (13) के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजीवनगर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड अध्यक्ष तथा उरमूल बीकानेर संचालक मंडल सदस्य एवं अध्यक्ष नोपाराम पुत्र हरजीराम को पद से अयोग्य घोषित कर दिया है। इसी के साथ उनकी बर्खास्तगी का भी आदेश जारी कर दिया

Labels: