Saturday, February 4, 2023

नौकरानी ने वृद्धा पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



घर में काम करने वाली महिला द्वारा मारपीट कर पैसे ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस ने 2 फरवरी को परिवादिया प्रेमलता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादिया ने बताया था कि वह रानी बाजार क्षेत्र की रहने वाली है। जहां पर बीते लम्बे समय से रूपा नाम की महिला काम कर रही थी।


जिसने 2 फरवरी को जब वह घर अकेली थी तो परिवादिया पर थापी से हमला कर दिया। जिससे उसके चोटें आयी। जब तक परिवादिया को होश आया तो पाया की आरोपी महिला ने उसके घर की अलमारी से करीब डेढ लाख रूपए व करीब साढ़े तीन लाख रूपए के आभूषण चोरी कर ले गयी। जिस पर पुलिस टीम ने कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार की निवासी हाल किरायेदार काली माता मंदिर के पास रहने वाली रूपा देवी पत्नी आनंद पासवान को दस्तयाब किया और पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अनुसार आरोपी महिला से 1.40 लाख की नकदी और आभूषण बरामद कर लिए है।

Labels: ,

सोशल मीडिया में शेयर की अश्लील वीडियो, पुलिस लगी आरोपी के पीछे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री शेयर या फिर वायरल करने के मामलों में पुलिस गंभीरता के साथ पेश आ रह है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनको सलाखों पीछे धकेला जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद कर रहे है। पुलिस के अनुसार cureboy kumawat के नाम से बने फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो शेयर किया गया। जिस पर फेसबुक अकाउंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अब पुलिस इस फेसबुक अकाउंट संचालक की तलाश में है।

Labels: ,

बीकानेर में मेडिकल स्‍टोर में चोरों का धावा, नगदी उड़ा ले गए

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में चोरी की वारदातें बदस्‍तूर जारी है। आए‍ दिन हो रही वारदातों के बीच चोरी का एक और मामला सामने आया है। अबकी बार चोरों ने मेडिकल स्‍टोर को निशाना बनाया और नगदी उड़ा ले गए।

पुलिस के अनुसार, रानीबाजार पुलिया के पास श्रीसांई मेडिकोज में चोरी की वारदात हुई है। दुकान मालिक निखिल झाम्‍ब निवासी नागणेची स्‍कीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो फरवरी की रात चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़कर गल्‍ले से 60 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल सुभाषचंद्र को सौंपी गई है।

Labels: ,

स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड से मचा हड़कंप, 3 युवकों को लिया हिरासत में

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने को एक स्पा सेंटर में दबिश दी। यहां काम करने वाली युवतियों से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान पुलिस से उलझने पर तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार पुलिया के पास संचालित स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिली। इस पर शुक्रवार देररात स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। यहां पर कार्यरत पांच लड़कियों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वैच्छा से काम करना बताया। वहीं बंगलानगर निवासी साहिल चांवरिया, पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी भानुप्रताप नरुका एवं मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी बालकिसन भाटी पुलिस टीम से उलझने लगे। पुलिस की समझाइश पर नहीं माने तो तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Labels: ,

सड़कों पर बुलेट बाइक को फर्राटे से दौड़ाने एवं धमाके करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस का शिकंजा, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के बुलेट राजा अब पटाखे चलाएंगे तो मुश्किल में पड़ जाएंगे। एसपी योगेश यादव ने ट्रैफिक पुलिस को कड़े निर्देश देते हुए बुलेटगिरी दिखाने वालों को आर्थिक फटका लगाने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक एसपी योगेश यादव ने ट्रैफिक पुलिस को प्रतिदिन बुलेट मोटरसाइकिलों की निगहबानी और गैर कानूनी गतिविधि पर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर ऐसी बुलेट बाइको़ पर नजर बनाए हुए हैं जो बुलेट मोडिफाइड हैं। रमेश सर्वटा ने बताया कि बुलेट बनाने वाली कंपनियां तो नियमों के अनुरूप बना हुआ साइलेंसर ही लगाती है। लेकिन कुछ शरारती किस्म के लोग बाहर से मोडिफाइड साइलेंसर लगवा लेते हैं। ये साइलेंसर आमजन के लिए नुकसान दायक है। इनमें अति आवाज होती है। इसी तरह पटाखें की आवाज से शरारती युवकों द्वारा देर रात तक भी लोगों को परेशान किया जाता है। आमजन परेशान हैं। बुलेट से बजने वाले पटाखों की तेज आवाज ने लोगों की नींद और चैन में खलल पैदा कर रखा है। वहीं बुलेट रखने वालों में बिना नंबरी प्लेट लगाने का चलन भी सिर चढ़ा हुआ है। सर्वटा ने बताया कि पुलिस ऐसी बुलेट गाड़ियां सीज कर रही है। अगर एक बार बाइक सीज हुई तो जुर्माना व ऑरिजनल साइलेंसर लगवाने में 5-6 हजार का फटका लग सकता है। ऐसे में आमजन को नियमों की पालना व जनहित का ख्याल रखना चाहिए।

बता दें कि कई शरारती युवक रात को 2-2 बजे तक भी ऐसी बुलेट चलाकर भय व ध्वनि प्रदूषण पैदा करते हैं। अब देखना है यह कि पुलिस कितने दिनों तक अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर नियंत्रण कर सकती हैं। पुलिस समझाइश भी कर रही है और बुलेट जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है। 

देखें वीडियो



Labels: ,

सरेआम युवक के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, ईंट और बेल्ट से पीटकर किया अधमरा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में अपराधियों को खाकी का मानों कोई खौफ ही नहीं रहा। आए दिन हो रही फायरिंग, लूट, मारपीट की घटनाएं मानो खाकी को खुली चुनौती दे रही है। ऐसा ही एक मामला नया शहर पुलिस थाना इलाके में सामने आया है जहां कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग एक युवक के साथ बेल्ट, ईंटों से मारपीट कर रहे हैं। हैरत की बात ये है कि ये युवक इस मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। नया शहर थाना इलाके के बीके स्कूल के पास कुछ आरोपी युवकों ने एक युवक को ईंट-पत्थर और बेल्ट से मारपीट कर अधमरा करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। एएसपी अमित कुमार बुडानिया के निर्देश पर दोषी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

नया शहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएसपी के निर्देश पर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले सभी युवकों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होन के बाद की गई पूछताछ में सामने आया कि मारपीट नत्थूसर गेट स्थित जोगमाया मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप पुरी नामक युवक के साथ हुई थी। आरोपियों ने मारपीट के दौरान अधमरे हुए युवक का वीडियो भी बनाया है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष नशे के आदि है और इन पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है।

Labels: ,

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी पर चला स्थाई लोक अदालत का डंडा,चुकाने होंगे 519825 रुपए ब्याज सहित,पढ़े खबर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के स्थाई लोक अदालत ने द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है।

मामला ट्रक की दुर्घटना से जुड़ा है। दरअसल, परिवादी दलाराम जाट निवासी जानासर भाने का गांव,तहसील कोलायत का ट्रक पंजाब से मिट्टी भरकर बीकानेर की तरफ आ रहे ट्रक की टक्कर गाय को बचाने के प्रयास में अन्य ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त  हो जाने के मामले में स्थाई लोक अदालत बीकानेर द्वारा निर्णय करते हुए बीमा कंपनी द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 469825 रुपए का भुगतान करने के साथ ही ₹20000 वकील खर्च एवं ₹30000 मानसिक संताप के पेटे दिलाए जाने का आदेश बीमा कंपनी को किया है तथा साथ ही परिवाद प्रस्तुत करने की दिनांक से अदायगी तक 6% ब्याज भी अदा किया जाएगा। परिवादी की ओर से पैरवी एडवोकेट जितेंद्र बिश्नोई ने की।जितेंद्र विश्नोई ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा परिवादी को चक्कर कटवाए जा रहे थे। रकम बड़ी थी, ऐसे में परेशानी भी बड़ी थी।






Labels: