Saturday, February 4, 2023

बीकानेर में मेडिकल स्‍टोर में चोरों का धावा, नगदी उड़ा ले गए

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में चोरी की वारदातें बदस्‍तूर जारी है। आए‍ दिन हो रही वारदातों के बीच चोरी का एक और मामला सामने आया है। अबकी बार चोरों ने मेडिकल स्‍टोर को निशाना बनाया और नगदी उड़ा ले गए।

पुलिस के अनुसार, रानीबाजार पुलिया के पास श्रीसांई मेडिकोज में चोरी की वारदात हुई है। दुकान मालिक निखिल झाम्‍ब निवासी नागणेची स्‍कीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो फरवरी की रात चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़कर गल्‍ले से 60 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल सुभाषचंद्र को सौंपी गई है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home