Sunday, January 24, 2021

रोट्रेक्ट क्लब की अच्छाई का प्रतिबिंब अंधेरे रास्तों पर चमकता हुआ दिखेगा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अब रोट्रेक्ट क्लब की अच्छाई का प्रतिबिंब अंधेरे रास्तों पर चमकता हुआ दिखेगा। क्लब ने आज एक ऐसा काम कर दिया है जो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएगा, पशु व मानव जीवन की रक्षा होगी। 

दरअसल, कोहरे में हो रही सड़क दुर्घटनाएं देखकर रोट्रेक्ट क्लब के युवाओं के मन में दुर्घटना नियंत्रण हेतु कुछ कर गुजरने का विचार आया। क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया कि क्लब ने इस हेतु वाहनों‌ व पशु गाड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाना तय किया। संयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह भी चल रहा है। ऐसे में इस कार्य को पूरा करने की रूपरेखा तैयार की गई।


क्लब सचिव प्रशांत कल्ला के अनुसार इस कार्य को ट्रैफिक पुलिस की अगुवाई में करना तय किया गया। आज इसके तहत ट्रैफिक पुलिस, उप अधीक्षक दीपचंद के निर्देशन में नेशनल हाइवे 11 स्थित हल्दीराम प्याऊ के समीप खड़े होकर आने जाने वाले ट्रकों, ट्रैक्टरों सहित दुपहिया व तिपहिया वाहनों व ऊंट गाड़ों पर रेडियम रिफ्लेक्टर चस्पा किए। 


प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया कि जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया की अगुवाई में ट्रैफिक इंचार्ज बीकानेर प्रदीप सिंह चारण को रिफ्लेक्टर सुपुर्द किए गए। 

इस दौरान जिला सचिव विनय हर्ष सहित आकाश बैगाणी, गौरव अग्रवाल, निपुण राठी, प्रद्युमन पुरोहित, नितेश स्वामी, नटवर जोशी, रोहित पचीसिया, प्रशांत पेड़ीवाल, कमल राठी आदि के द्वारा मास्क वितरित किए गए। 





Labels: ,

विप्र सेना के युवा मंच पद पर राहुल पारीक को मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ विप्र सेना के प्रमुख सुनिल तिवाड़ी व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा कि अनुशंसा पर बीकानेर जिलाध्यक्ष गणेश पाणेचा ने विप्र सेना के युवा मंच पद पर राहुल पारीक को मनोनीत किया इस दौरान अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष जयकिशन उपाध्याय (जैना महाराज), युवक संघ बीकानेर संभाग अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़,युवा मंच अध्यक्ष महादेव उपाध्याय, युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी, विश्वजीत स्वामी आदि ने राहुल पारीक को अध्यक्ष मनोनीत होने पर खुशी जताई।

Labels:

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रोटरी क्लब बीकानेर की प्रेरणा एवं मोहिनी देवी -आशाराम चुरा मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से सालासर भूतनाथ मंदिर नाल में एक बाथरूम ओर दो टॉयलेट का हुआ लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन



आज रोटरी क्लब  के DGN श्री राजेश चुरा जी के कर कमलों से सालासर भूतनाथ मंदिर में एक बाथरूम ओर दो टॉयलेट  का लोकार्पण किया गया इससे वहां आने वाले दर्शनार्थियो को उचित सुविधा मिलेगी इससे पहले राजेश जी द्वारा वहां जलकुंड बनवाया गया था जिसमें पशू पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो जाता है 

 मंदिर के संरक्षक पूनम जी बोहरा ,लीलाधर जी बोहरा ने क्लब का आभार प्रकट किया ।

इस नेक कार्य मे क्लब से प्रदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता,प्रवीण गुप्ता, तोलाराम पेड़ीवाल,आलोक प्रताप सिंह ,घनश्याम कोठारी, रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट सचिव विनय हर्ष,विनय बिस्सा ,अशोक बोहरा ,उदय व्यास मौजूद थे।

Labels: ,

केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल और मंत्री डाॅ.कल्ला रेल फाटक समस्या को हल करवाने के लिए करेंगे प्रयास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 24 जनवरी। बीकानेर शहर में रेलवे फाटक की समस्या से आम जनता को निजात मिले और रेल बाईपास का मार्ग प्रशस्त हो इसके लिए राज्य के ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री और केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल संयुक्त रुप से प्रयास करेंगे। दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ कार्य करेंगे। दोनों ही मंत्रियों ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल फाटक की समस्या के निदान के लिए जो भी बेहतर विकल्प है और स्थाई समाधान हो, वह किया जाएगा। इस समस्या के स्थाई समाधान में अगर कुछ समय लगता है तब तक के लिए शहर में रेलवे अंडर ब्रिज बनाने सहित अन्य सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर कोई बेहतर समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्तर पर जॉइंटली बातचीत करेंगे। बीकानेर का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।


ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री व केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे बाईपास और बीकानेर शहर में अंडर ब्रिज बनाने के लिए आयोजित बैठक में बोल रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि रेलवे अगर बाईपास का निर्माण कर बीकानेर में रेल फाटकों की समस्या का स्थाई समाधान की दिशा में कार्य करता है तो बाईपास के लिए जितनी भी भूमि अधिग्रहित करनी होगी, वह राज्य सरकार से निशुल्क दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से बात कर भूमि रेलवे को उपलब्ध करवा दी जाएगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही रेल मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक की जाएगी, जिसमें कोई स्थाई समाधान कर बीकानेर की इस समस्या का हल निकाल जा सके। मेघवाल ने कहा कि बाईपास पर होने वाला व्यय केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाए, इसके भी प्रयास किए जाएंगे।


बैठक में ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि बाईपास के निर्माण का निर्णय होने तक रानी बाजार में रेल फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बन जाए। साथ ही कोयला गली (सांखला फाटक) के पास भी एक रेल अंडर ब्रिज बने इसके लिए बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक अपने अभियंताओं से इसका तकमीना और कार्य योजना बनाएं। इन दोनों अंडर ब्रिज पर होने वाला है खर्च उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण हो जाएगी और सभी स्थानों पर डबल ट्रेक रेल लाइन बनेगी। ऐसे में वर्तमान में बीकानेर शहर से जहां से रेल लाइन गुजरी है, वहां न तो विद्युतीकृत ट्रेन चल सकेगी और ना ही डबल ट्रैक बन सकेगा। ऐसे में रेल बाईपास ही एक बेहतर विकल्प है और रेल मंत्रालय को इस पर गंभीरता से विचार कर, रेल बाईपास को अमलीजामा पहनाना चाहिए।


बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, मंडल रेल प्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित,आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा सहित पानी, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर बुलेटिन

हम सभी को इस संकल्प के साथ आगे आना होगा कि लड़किया सभी क्षेत्रों मे समान भागीदारी दे पाये - अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक





बीकानेर, 24 जनवरी। उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय पंचायत समिति परिसर में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि हम सभी को इस संकल्प के साथ आगे आना होगा कि लड़किया सभी क्षेत्रों मे समान भागीदारी दे पाये। बालिकाये किसी भी क्षेत्र मे कम नहीं है व हर दिन ही बालिका दिवस है। सभी से यह आहवान किया कि प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक गॉव मे जो बच्चे 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उनका नाम मतदाता सूची मे पंजीकरण करवाना सुनिश्चत करे । साथ ही उन्होंने बच्चियों को बढने के लिए प्रोत्साहित किया। स्काउट ग्राइड मड़ल के महेन्द्र सिहं के द्वारा बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। बालिका नव्या द्वारा भवई नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे गाव से आई बालिकाएं बहुत प्रभावित हुई। साथ ही पीएसटी मॉशर्ल आर्ट एकेडमी की सोनिका सैन माशर्ल आर्ट की जानकारी दी गई। साथ ही माशर्ल आर्ट का डेमो बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नवाचार करते हुए बीकानेर के सभी ब्लॉक से एक एक किशोरी कोमल, अलका, सोनू, भाविका, पुष्पा, स्वाति को मंचासीन अतिथि बनाया गया। जिससे उनका आत्मबल बढे और बच्चिया भी प्रेरित हो। बालिकाओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि सभी गावों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण करवाया जाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला व ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताए जिसमें पोस्टर, मेहंदी, कविता मे प्रथम आई बालिकाओं को अध्यक्ष , उप निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे कम से कम 100 बालिकाएं व महिलाएं शामिल हुई। बालिकाओं ने नत्यृ कर आन्नद लिया। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता के समस्त महिला पर्यवेक्षक, महिला सुरक्षा केन्द्र की डॉ. मंजु नागल, सरिता गोदारा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ द्वारा किया गया।






Labels:

नाबालिग लड़की की फ़ोटो खिंच किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




जिले के कोतवाली थाने में देर रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसमें आरोपी पड़ोस का रहने वाला युवक ही बताया जा रहा है। जिसने नाबालिग की नहाते हुए फोटो खींच ली थी। जिसके बाद उसे वायरल कर ने की धमकी दे दुष्कर्म कर रहा था। मामले में नाबालिग के पिता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

​​​​​​​पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गत नवंबर महीने में पड़ोसी युवक ने बेटी की नहाते हुए तस्वीरें खींच ली थी। इसके बाद से बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस दौरान आरोपी युवक नाबालिग को एक होटल में ले गया। जहां उसकी इच्छा के विरुध दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर नाबालिग और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी थी।

युवक से परेशान हो परिवार को बताई आपबीती

आखिरकार युवक से परेशान होकर नाबालिग ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। बेटी के साथ ज्यादती का पता चलते ही पिता मामला दर्ज करवाने महिला थाने पहुंचा। जिसके बाद महिला थानाधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Labels:

देशनोक दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार पेट्रोल डालकर आरोपीयो ने लगायी थी आग

बीकानेर बुलेटिन




पुलिस थाना देशनोक दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार पेट्रोल डालकर आरोपीयो ने लगायी थी आग।आरोपीयो ने परिवादी के साथ मारपीट भी की थीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थें। दिनांक 25.10.2020 को प्रार्थी श्री कृष्ण सिंह पुत्र रतनसिंह जाति राजपूत निवासी सुल्ताना पीएस चिड़ावा जिला झुन्झूनू हाल किराणा दुकान गीगासर ने थाना पर रिपोर्ट दी कि कल रात्रि में महेन्द्रससिंह व विक्रम सिंह निवासी खीचियासर एक अज्ञात नम्बर की शिफ्ट गाडी में सवार होकर गीगासर स्थित मेरी दुकान पर आये और मेरे साथ शराब के नशे में मारपीट की फिर रात्रि में इन्होंने मेरी दुकान के शटर के नीचे से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। 

जिससे मेरी दुकान का सारा सामान जल गया। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान रणजीतसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया। रणजीतसिंह सउनि द्वारा दिनांक 23.01.2021 को मुल्जिम विक्रमसिंह पुत्र खुमाणसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी खीचियासर पीएस नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।


Labels: ,

फोटोग्राफर्स की फ़ोटो खिंची जा रही है-सुशीला कंवर,संगठन में शाक्ति है-भँवर सिंह, फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह एवं कार्यशाला आयोजित,देखे झलकियां

बीकानेर बुलेटिन

वरिष्ठ फोटोग्राफर्स का सम्मान समारोह

शटर स्पीड द्वारा दी वेडिंग स्टोरी फाउंडर की कार्यशाला आयोजित

संगठन में शाक्ति है-भँवर सिंह भाटी

पहली बार फोटोग्राफर्स की फ़ोटो खिंची जा रही है-सुशीला कंवर

बीकानेर इतिहास में एक साथ दिखे वेडिंग फोटोग्राफर्स

फोटोग्राफर एसोसिएशन का पहला कार्यशाला आयोजित



बीकानेर@ फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर द्वारा शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शटर स्पीड के तहत वेडिंग स्टोरी फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान भंवर सिंह भाटी (राजस्थान सरकार शिक्षा मंत्री) एवं (नगर निगम बीकानेर महापौर) महिला श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं श्रीमान भँवर लाल सेठिया (कोलायत प्रधान)मौजूद रहे, साथ ही अतिथि महोदय सीनियर फोटोग्राफर हरिदत्त जोशी, पोप साहब, मोहन लाल जी सोनी, चंद्र कुमार दमानी, एम.दाऊद बीकानेरी, मान मल तंवर ,घनश्याम जोशी, खेड़ा काका, सरदार बलदेव सिंह जी, भीखाराम जी भाटी, अशोक जी सोनी, ओम सोनी एवं संघ के संरक्षक महोदय सीताराम मित्तल, अशोक अग्रवाल, राम गोपाल कुलरिया, हाफिज फरमान अली, बी. जी .बिस्सा, रघुराज सिंह राठौड़, संघ के कानूनी सलाहकार डॉ मोहन लाल जी जाजड़ा (एडवोकेट) सुरेश सुरोलिया सभी मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का श्री गणेश किया।मुख्य अतिथि ने स्वर्गीय श्री सोहन लाल जी पाणेचा (संघ के पूर्व अध्यक्ष) की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देवी पाणेचा का शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।



संघ की तरफ से सभी मुख्य अतिथियों को मोतियों की माला,शॉल व संघ का मेमोंट देकर सम्मान किया गया।अपने उदबोधन में भाटी ने कहा संघ में इतने सारे फोटोग्राफर है तो संघ जरूर नया आयाम हासिल करेगा संगठन में शक्ति है ।महापौर ने कहा पहली बार फोटोग्राफरों की फोटो खींची जा रही है,बीकानेर में काफी वर्षो बाद इतने सारे वेडिंग फोटोग्राफर एक साथ दिखे ओर संघ का ये पहला प्रोग्राम है फोटो के बिगर हमारा निगम भी अधूरा है फोटो ही वो जरिया जो वर्षो पुराना कार्य फ़ोटो के माध्यम से जीवन में यादगार बनकर वर्षो तक जिंदा रहती है। 



प्रोग्राम संघ को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वाद मिला जिसमे बीकानेर से  मित्तल फोटो बुक, अर्चना कलर लेब फोटोबुक, गणेशम रिसोर्ट ,ड्रीम सिटी, गोलछा कंप्यूटर्स, खाओसा प्रोडक्ट्स ,पेंटर भोज ओर संघ के प्रोग्राम में दी वेडिंग स्टोरी मुंबई से आये हमारे बीच फाउंडर हरप्रीत बच्छेर व हरजोत के ढिलण ने संघ के फोटोग्राफरो को कार्यशाला आयोजित की जिसमें वेडिंग स्टोरी व फोटोग्राफी के बहुत सारे नई टेक्नोलॉजी के गुर सिखाए व जिन फोटो ग्राफरो ने (4)चार घण्टे की कार्यशाला में ट्रेंनिग ली उन्हें संघ की तरफ से मुम्बई से आये फाउंडर हरप्रीत बच्छेर ने सर्टिफिकेट जारी किया, इस इवेंट की रूपरेखा अशोक कुलरिया ने की। साथी सहयोग में फोटोग्राफर भाइयों ने अहम भूमिका रही।




मंचासीन मुख्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित संघ के निर्विरोध अध्यक्ष- राम प्रताप पाणेचा, महासचिव- सुनील धीर , कोषाध्यक्ष- विजय बोड़ा संघ की कमान संभालने पर और पैनल के सभी कार्यकर्ताओ को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।



अध्यक्ष पाणेचा ने बताया कि वह अपनी कार्यकरणी जल्दी घोषित करेंगे।आगे भी संघ के बैनर तले ऐसे कार्यक्रम आयोजित होंगे, 1 फरवरी 21 से संघ में नए सदस्य जोड़ोने अभियान चलाया जाएगा। बीकानेर जिले से पधारे हुए सभी फोटोग्राफरों का और प्रोग्राम के सभी कार्यकर्ताओं का मीडिया प्रभारी नीरज सेन ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।




















Labels:

बीकानेर:- क्षेत्र में नवजात का पैर जमीन में से निकलने से हड़कंप

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। सर्वोदय बस्ती में मृत नवजात शिशु मिलने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर नयाशहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिशु ज़मीन में गढ़ा हुआ था, लेकिन उसका एक पैर बाहर निकला था। लोगों ने ने पैर निकला देखा तो पुलिस को सूचित किया। 

नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भ्रूण हत्या जैसा नहीं लग रहा है। मृत बच्चों को ज़मीन में दफनाया जाता है। कई कुत्तों द्वारा ज़मीन खोदकर शव निकालने का प्रयास किया जाता है। यह मामला भी ऐसा ही कुछ लग रहा है। 

उल्लेखनीय है कि यह मृत नवजात पुलिया के पास स्थित एक नाले के साइड में दफनाया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Labels: