Sunday, July 24, 2022

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकानेर बुलेटिन



अज्ञात ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में नायकों का बास उदासर निवासी झंवराराम ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जुलाई 22 की रात को साढ़े नौ बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा मुकेश गाड़ी लेकर अपने ननिहाल गीगासर जा रहा था। इसी दौरान कोटड़ी रोड़ पर एक ट्रेक्टर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

बीकानेर सराफा ज्वेलरी का सेमिनार आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर सर्राफा समिति और यूपीआई कंपनी ने बीकानेर मरुधर होटल में ज्वेलरी का सेमिनार का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि बीकानेर के सर्राफा व्यापारी होने वाले दिल्ली में एजुकेशन में कैसे भाग ले पाएंगे और उनको क्या-क्या करना पड़ेगा और उनकी कोई समस्या होती है तो उससे कैसे समाधान किया जा सकता है यह बताया गया।
बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी(बच्चू बाबू) ने बताया कि यह कंपनी अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनी लगाती है जिसमें बीकानेर के व्यापारी उसमें कैसे भाग लें सकते है यह विस्तार से समझाया गया।

इससे पहले पूर्व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे बजरंग लाल सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी दितीय पुण्यतिथि थी सर्राफा व्यापारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी(बच्चू बाबू) सचिव कैलाश सोनी महेश सोनी समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सोनी श्यामसुंदर सोनी श्याम शहरी,महावीर सोनी आदि सर्राफा पदाधिकारी मौजूद रहे।

सिटी कोतवाली सर्राफा मार्केट के शिवनारायण सोनी ने सर्राफा व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा की सबसे बड़ी परेशानी हॉलमार्किंग सेंटर को प्रदूषण मुक्त लाइसेंस नहीं मिलना है यह सरकार की हठिता है।

कार्यक्रम में जोधपुर सर्राफा समिति के नवीन सोनी स्टेट प्रेसिडेंट इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सराफा ने किया।


Labels:

सख्ती की गिरी गाज मुंशी पर: प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लापरवाही के आरोप में मुंशी निलंबित

बीकानेर बुलेटिन





प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर विकास न्यास के मुंशी हनुमान सिंह को निलंबित किया गया है। नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि न्यास द्वारा 26 मई को आदेश जारी करते हुए हनुमान सिंह की ड्यूटी कच्ची बस्ती नियमन से न्यास के जयनारायण व्यास नगर योजना के सेक्टर आठ स्थित सामुदायिक भवन में लगाई गई थी। इसी श्रृंखला में 14 जून को कच्ची बस्ती नियमन का समूचा चार्ज कनिष्ठ लिपिक शकील अहमद को देने के लिए आदेश जारी किए गए, लेकिन हनुमान सिंह द्वारा कच्ची बस्ती नियमन संबंधी कागजात शकील अहमद को सुपुर्द नहीं की गई। इससे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में चल रहे शिविरों में संबंधित पत्रावलियों का कार्य सम्पादन नहीं किया जा रहा है। आहूजा ने बताया कि राजकीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता और लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं करने के कारण हनुमान सिंह को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। हनुमान सिंह प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित देंगे और इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। आहूजा इन दिनों कार्यवाहक यूआईटी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।

Labels:

भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर शहर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर शहर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटगेट पर पुतला जलाया गया। 

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि  भरतपुर नगर के गाँव पसोपा में पिछले 553 दिनों से चल रहे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा क्षेत्र में आने वाले आदिबद्री व कनकांचल पर्वत रक्षा के लिए संत विजयदास जी महाराज आंदोलन कर रहे थे जब राजस्थान की गूंगी बेहरी कोंग्रेस सरकार ने उनकी आवाज नही सुनी तो उन्होंने आत्मदाह करने जैसा कदम उठाया ताकि आदिबद्री पर्वत को खनन माफियाओं से बचाया जा सके।  व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और खनन मंत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिए।

जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल व जिला महामंत्री सोहन सिंह परिहार ने कहा कि जिस तरह साधु संतों की नगरी राजस्थान में कोंग्रेस सरकार में संतो पर जो अत्याचार हो रहे है यह कोंग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। 

सोशल मीडिया जिला संयोजक विक्रम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पूज्य संत  का बलिदान राजस्थान की तानाशाही सरकार के ताबूत में अंतिम कील के रूप में साबित होगा । पूज्य संत का बलिदान यूँही व्यर्थ नहीं जायेगा जिस तरह कोंग्रेस सरकार में श्री कृष्ण जी की भूमि पर संतो को न्याय नही मिल रहा है जो कि खनन माफियाओ को खुली छूट दी हुई है इस कारण ऐसा दर्शय आज राजस्थान में देखने को मिल रहे है  
पुतला दहन कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी,  देहात महामंत्री प्रदीप सारस्वत,सांगिलाल गहलोत, भवानी पाईवाल ,हेमंत कछावा,नथमल कुम्हार मनोज भाटी ऋषि पारीक मदन सोनी,मुकुल स्वामी,विक्रम कुमावत,हिमांशु अग्रवाल, राजेन्द्र जालप, गोविंद सारस्वत,  पवार, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, युवराज व्यास, विनीत सिंह सोढा, केशव आचार्य, विकास राजपुरोहित, नरेंद्र सिंह भाटी, नीरव राजपुरोहित, पंकज अग्रवाल,कवि आचार्य, भरत सिंह राजवी, यशपाल गहलोत, अमन राजपुरोहित, हर्षवर्धन आचार्य, विकास पवार, दीपक राजपुरोहित, दुर्गेश सोनी मोहित बोथरा, संजय सोनी, भैरुरतन ओझा, धनपत मारू, भवानी कच्छावा,मुकुल गहलोत,प्रेम,अर्जुनसिंह, विजय, त्रिलोक भाटी, गौरव भाटी,

Labels:

महानगरों में हवाले के जरिये नकली नोट सप्लाई करने की बीकानेर में अवैध टकसाल पर बड़ी कार्यवाही, 2 करोड़ 74 लाख रूपये जाली नोटों की बरामदगी

बीकानेर बुलेटिन





आज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि आईजीपी बीकानेर की टीम को करोड़ों रूपये गाडिय़ों में भरकर कोलकाता ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अति. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व नरेन्द्र कुमार पूनिया के नेतृत्व में भारतीय जाली नोटों के कुल 2 करोड़ 74 लाख रूपये बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।


थाने से महज 2KM की दूर स्थित एक मकान में पिछले एक साल से जाली करेंसी छापी जा रही है। फिर भी पुलिस को हवा नहीं लग रही थी। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु सहित देशभर के बड़े शहरों में करोड़ों रुपए के जाली नोट खपाए जा चुके हैं। ग्राम पंचायतों की मीटिंग के दौरान आसपास के इलाकों में जाली नोट छपने की चर्चा हुई तो 2 सिपाहियों के कान खड़े हुए। उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। फिर बड़े अफसर हरकत में आए। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे छापेमारी कर मौके से 2 करोड़ 74 लाख जाली करेंसी जब्त की गई है। साथ ही, 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला बीकानेर का है।


3 हो गए थे फरार
IG ओम प्रकाश पासवान ने कहा- पिछले कुछ दिनों से लूणकरनसर के दो सिपाहियों को ग्राम पंचायतों की मीटिंग के दौरान सूचना मिल रही थी कि नकली नोट छापने का काम हाे रहा है। इसकी पूरी छानबीन की गई। सूचना सही निकली। शनिवार शाम जयनारायण व्यास थाने से महज 2KM दूर वृंदावन एन्क्लेव में छापेमारी की गई। मकान नंबर 670 में पुलिस पहुंची तो होश उड़ गए। वहां नोट छापने की मशीनें लगी थीं। वहां से रविकांत जाखड़, नरेंद्र शर्मा उर्फ विक्की और मालचंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया। मकान में रखे 2 करोड़ 74 लाख रुपए भी पुलिस ने जब्त कर लिए। पुलिस कार्रवाई से पहले चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत, पूनमचंद शर्मा और राकेश सारस्वत फरार हो गए। रात करीब नौ बजे नोखा के पास से इनको गिरफ्तार किया गया। ये लोग बैंक चेक के बदले नकली नोट देने वाले थे।

देशभर में पहुंचे नकली नोट
बीकानेर में छापे गए ये नोट राजस्थान के अलावा नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, लुधियाना, चंडीगढ़, सूरत, अहमदाबाद, वृंदावन, बनारस, गाजियाबाद में हवाला कारोबारियों के माध्यम से नकली नोट पहुंचाए हैं। इन शहरों में कितने रुपए पहुंचे, इसका हिसाब अब तक नहीं मिल पाया है। इस कार्रवाई को अंजाम बीछवाल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, नोखा, लूणकरणसर थाना पुलिस ने दिया है।



पहले भी नकली नोटों में लिप्त रहे आरोपी

इस पूरे गिरोह का सरगना चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन बताया जा रहा है। नोटबंदी के दौरान नवीन से पांच करोड़ दस लाख रुपए बरामद हुए थे। मामला बीछवाल थाने (बीकानेर) में दर्ज है। चंपालाल के भाई विशाल की मंडी में आढ़त की दुकान है।

विक्की उर्फ नरेंद्र शर्मा के खिलाफ 2019 में पालनपुर पश्चिम गुजरात में मामला दर्ज है। तब उसने 43 लाख रुपए के नकली नोट छापे थे। वो इस मामले में गुजरात जेल में रह चुका है और 27 जुलाई को ही उसकी पेशी होने वाली है।

हरियाणा पुलिस भी सक्रिय
नकली नोट लेकर हवाला व्यापारियों को देने का काम दीपक रैगर के माध्यम से होता था। दीपक रैगर कौन है, इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। शनिवार को चंपालाल शर्मा की गैंग का एक सदस्य दिल्ली में नोट सप्लाई करने के लिए होटल में रुका हुआ था। कार्रवाई की भनक लगते ही वह फरार हो गया। बीकानेर IG ने हरियाणा के करनाल IG को सूचना दी है। कहा जा रहा है कि दीपक रैगर को करनाल पुलिस ने हिरासत में लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर बीकानेर पुलिस यहां लाएगी।



इस सीरीज के फर्जी नोट बाजार में
इस सीरीज से जाली नोट बाजार में खपाए जा रहे हैं।

दो हजार के नोट - 8NA750831, 4LH269605, 4LH044149, 5AA807418, 7KM369289, 6GC313798, 2KB316978, 4BD189402, 5LE213589, 8FU151819, 2AU324384, 0CV804572, 1BM114532

500 के नोट - 2ML216390, 2BQ062586, 2TG253211, 1FE355905, 4UB132101, 2BF0272569, 1BQ910750, 1AU391896, 1BK037295  


ऐसे की पुलिस ने कार्यवाही : लूणकरणसर थाने में पदस्थापित कानिस्टेबल जयप्रकाश व सचित्रवीर ने सबसे पहले यह जानकारी आईजीपी कार्यलय में पदस्थापित उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार पूनियां को दी कि दीपक मोची निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर नकली नोटों का अवैध धन्धा कर रहा है। इस पर पुलिस ने भैष बदलकर इनके ठिकानों पर जाकर इनकी दैनिक गतिविधियों व इस गैंग के सदस्यों की पहचान की। इस गैंग का मुख्य सरगना चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत है।। 

बरामदगी:- उक्त गिरफ्तार आरोपीगण द्वारा काम में ली जा रही एस कोस गाड़ी नम्बर आरजे 50 सीए 9008, आरजे,14 एलसी 3081 स्विफ्ट डिजायर, मारूती देलेनो आरजे 07 सीडी 0290 जप्त की गई व नकली मुद्रा तैयार करने के साधन जिसने एक प्रिन्टर इपसन कम्पनी 6 पेपर कटर, कटर ब्लेड पैकेट 02. एक कैची, दो ब्लैक मार्कर, नोटो के बंडल तैयार करने के लिये पारदर्शी प्लास्टिक पनी व काली प्लास्टिक पनी, प्लास्टिक स्केल 25 लोह की स्केल 02. इपशन प्रिन्टर में डलने वाली अलग-अलग स्याही के 13 छोटे व तीन बड़े डिब्बे खुले रक्त बैण्ड एक पेपर शीट जिसपर आईसीआईसीआई बैंक एटीम की पर्चीवर एसबीआई बैंक की पर्चीया नोटो की गढ़ी पर लगाने की एसबीआई की पर्ची का एक बण्डल को जप्त किया गया।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाने में आईपीजी कार्यालय में पदस्थापित स्पेशल टीम के हैड कानि. नानूराम गोदारा व कानि. संदीप जान्दू व रामप्रताप सायच की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।







Labels:

परिवार के मुख्या ही बेटे को बाप के अन्तिम संस्कार करने से रोक रहें।

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर :- गंगाशहर स्थिति बैक ऑफ बड़ौदा के पास रहने वाले एक परिवार का मामला सामने आया है। मामला यह है कि शनिवार रात्रि हनुमानमल सोनी जिनका देहांत हो गया परन्तु उसके लड़के को परिवार की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दी गई देर रात सोनी के लड़के को पता चली तो बहुत परेशान हो गया क्योंकि वह व्यवसायिक कार्यों से बाहर रहता है जिसके उपरांत हनुमानमल सोनी के पुत्र आकाश सोनी ने घर में बात करने व अंतिम संस्कार में उपस्थित होने को लेकर बात की तो परिवार वाले सोनी के पिताजी व भाई की तरफ से धमका कर आकाश सोनी को कहा गया कि कोई जरुरत नहीं आने की अगर वो अन्तिम संस्कार में उपस्थित होता है तो उसे मारेंगे जिसके उपरांत हनुमानमल की पत्नी आधी रात 2 बजे गंगाशहर पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंची परन्तु वहां परिवारिक मामला बता कर केस दर्ज करने से इन्कार कर दिया तो मौके पर आकाश सोनी ने काफ़ी लोगों से बात कर उनके परिजनों को समझाने की बात की परन्तु परिवारजन मानने को तैयार नहीं हो रहें।  बातचीत में आकाश ने बताया कि मैं हैदराबाद में व्यवसायिक कार्यों से रहता हूं मुझे जब पिताजी के देहांत की खबर का पता चला तो मैंने परिवारजन से बात करने की कोशिश की परन्तु उनके द्वारा इस गन्दे व्यवहार से काफ़ी चिंतिंत ओर दुःखी हैं आकाश सोनी ने बताया कि मैं मेरे पिताजी के पास अन्तिम समय में तो नहीं रह पाया परन्तु उनका अंतिम संस्कार का तो हक मेरे पास हैं परन्तु पिताजी के पापा और उनके छोटे भाई की गन्दी सोच की वजह से मुझे धमका कर कहा गया कि अगर मैं अंतिम संस्कार में शामिल होता हूं तो वो उसे ओर मम्मी को मार देंगे।‌ आकाश का यह भी कहना है कि मैं हैदराबाद से शाम 4 बजे तक बीकानेर पहुंचुगा परन्तु परिवार के ‌लोग मेरे पिताजी को अन्तिम बार देखने व अन्तिम संस्कार करने नहीं दे रहे ।

Labels:

राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर 29 जुलाई को आएंगे बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बीकानेर, 24 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की तीन दिवसीय यात्रा की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक रविवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई को बीकानेर आएंगे। उनके तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा समय रहते सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कार्यक्रमवार आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

यह रहेगा कार्यक्रम
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.45 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 1.10 बजे जिले के चारों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक लेंगे। सायं 5.25 बजे देशनोक के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 30 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। सायं 5.15 बजे कपिल मुनि आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां से सायं 7 बजे गजनेर जाएंगे।
राज्यपाल 31 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 2.20 बजे नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
----

Labels:

गंगाशहर सुजानदेसर गोचर में चार दिवारी निर्माण का कार्य जन सहयोग से शुरू

बीकानेर बुलेटिन





आज प्रात महामंडलेश्वर संत श्री सरजुदास जी महाराज के करकमलों से पहली इंट रखकर गोचर में चार दिवारी निर्माण का कार्य शुरू हुआ।गोचर समिति के अध्यक्ष श्री बंशी लाल तंवर कार्याध्यक्ष श्री मूल चंद जी सामसुखा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

चार दिवारी के निर्माण में आर्थिक सहयोग मस्त मंडल सेवा संस्था एवम् जनता जनार्दन द्वारा किया जा रहा है। इस चार दिवारी  का प्रथम चरण में 3 किलोमीटर का निर्माण किया जाएगा

गोचर को सुरक्षित रखने में यह चार दिवारी अहम भूमिका अदा करेगी।अनेक भामाशाहों ने अपना धन इस पुण्य कार्य में लगाकर अपनी प्रथम आहुति दी है उन सभी का आभार

Labels:

बिजली के तारों की चपेट में आया युवक, मौत

बीकानेर बुलेटिन




बिजली के तारों की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दंतौर थाने में मृतक के पिता सहाब सिंह गड़रिया ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना बल्लर रोड़ पर प्लास्टर फैक्ट्री के आगे 22 जुलाई की दोपहर ढाई बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा धर्मपाल पीओपी से भरे ट्रक में तिरपाल बांध रहा था। इसी दौरान 11000 केवी लाइन के तारों की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर वार्ड पंच को मिली धमकी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के नापासर में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, उसके बाद रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर वार्ड पंच को धमकी मिली है। जानकारों के अनुसार समुदाय विशेष की ओर से वार्ड पंच को धमकी दी गई है। वार्ड पंच को उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी का आरोप लगाया। वार्ड पंच गौरीशंकर को धमकी दी है। धमकी के विरोध में बाजार दो घंटे बंद का आह्वान किया है।

Labels:

बीकानेर में बैंक का ATM तोड़ लूट का प्रयास

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में एटीएम में तोडफ़ोड़ करने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर डूडी पेट्रोल पंप के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में लूट का प्रयास किया गया। घटना बीती रात डेढ़ बजे के आसपास की है। जहां पर कुछ लोगों ने एटीएम में लूट का प्रयास करते हुए तोडफ़ोड की है। मिली जानकारी के अनुसार लूटेरों ने एटीएम का कांच तोड़ दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले है। जिसके आधार पर आरोपियों की जांच में पुलिस जुटी है।

 

Labels: