Saturday, August 20, 2022

घर में नहा रही युवती का फोटो खींच किया ब्लैकमेल, अपहरण कर किया दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में नहा रही युवती के फोटो खींचने और बाद में इसी फोटो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। गंगाशहर पुलिस ने बंगला नगर में रहने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

आरोप है कि गंगाशहर में एक युवती की नहाते हुए का अश्लील फोटो खींच लिया गया। बाद में बंगला नगर निवासी नंदलाल सोनी ने अपहरण व दुष्कर्म किया। आरोप है कि नंदलाल सोनी चार-पांच महीने पहले युवती के घर आया था। उस समय वह आंगन में नहा रही थी। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो ले लिए। बाद में इन फोटो के दम पर उसका शोषण करने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसे विवाह के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। एफआईआर में कहा गया है कि मिठाई खिलाकर महिला को बेहोश किया और जयपुर ले गए। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से शादी के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में आरोपी नंदलाल पीड़िता को लेकर जयपुर आ गया, जहां पुलिस की मदद से वापस अपने परिजनों के पास पहुंची। इस पर नंदलाल सोनी युवती के एडिटेड फोटो व विवाह के दस्तावेज वायरल कर युवती को बदनाम करने लगा। पुलिस ने आरोपी नंदलाल सोनी के खिलाफ धारा 366 व 376(2)(एन) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उप निरीक्षक राकेश स्वामी को सौंपी गई है।

Labels:

युवाओं को बरगला रहा है क्षत्रिय युवक संघ, देवीसिंह भाटी ने होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर लगाए आरोप

बीकानेर बुलेटिन



प्रताप फाउंडेशन ने क्या किया सब जानते हैं,
जातिवादी संगठन 36 कौम को कर रहा गुमराह,
युवाओं को बरगला रहा है क्षत्रिय युवक संघ,
देवीसिंह भाटी ने होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर लगाए आरोप,
भावुक, आध्यात्मिक बातों से रास्ता बनाना चाहते हैं कुछ लोग –

बीकानेर। शहर के वेटरनरी विश्विद्यालय प्रांगण में 22 अगस्त को क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन प्रताप फाउंडेशन के बैनर तले किसान सम्मेलन होना प्रस्तावित है।किसान सम्मेलन के विरोध में सामाजिक न्याय मंच के सुप्रीमो एवं पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने विरोध के स्वर मुखर किये हैं।देवीसिंह भाटी ने कहा कि राजधानी में कुछ समय पहले राजपूत समाज को इकट्ठा करके कुछ तथाकथित राजनीतिक लोगों ने अपना उल्लू सीधा करने का काम किया था, उन्होंने पहले तो गमराह करके राजपूत युवा युवतियों को इकट्ठा किया एवं बाद में अपनी राजनीतिक शिष्यों को प्रमोट करने के लिहाज से मंच से भाषण करवाए एवं उनके सम्बोधनो से खुद को धन्यवाद ज्ञापित करवाए यह दम्भ नहीं है तो क्या है।अब वे सामाजिक न्याय मंच के विचारों को कट कॉपी पेस्ट करके किसान सम्मेलन नाम से अपने हित साधना चाहते हैं लेकिन उनके मनसूबे कामयाब नहीं होंगे यह युवाओं को समझना चाहिए।
इतिहास कभी भी सामाजिक न्याय मंच के योगदान को बिसरा नहीं सकता, इन्होंने जब 36 कौम एक थी तब जयपुर में क्या किया था सबको आज भी याद है।देवीसिंह भाटी ने कहा कि भावुक एवं आध्यात्मिक बातों से युवाओं को बरगला कर पथ भृमित करने का काम किया जा रहा है।इनका विजन विथ रीजन नहीं है सबको समझना चाहिए।यह नकली एवं बनावटी लोगों का जमावड़ा मात्र है जो अपने मतलब के लिए 36 कौम के युवाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहते है।भाटी ने कहा कि यह संघ एक काम बता दे जो राजपूतों या 36 कौम के लिए किया हो तो, क्षत्रिय परिवारों में संस्कार निर्माण तो संयुक्त परिवारों में होता आया है यह ख्याली बाते करके अपनी आइडियालोजी को कोरे युवाओं के मन मस्तिष्क पर छापना चाहते हैं यह खतरनाक है। भाटी ने बीकानेर के युवाओं को ऐसे संगठनों की नीति समझने का आग्रह किया है एवं पूर्ण सतर्कता बरतते हुए, इस संगठन द्वारा पूर्व में किये गए कृत्यों से सबक लेने की बात कही है। सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए भी सामाजिक न्याय मंच का लम्बा संघर्ष है, भाटी बोले यह मंच के हजारों कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, त्याग का परिणाम है।देवीसिंह ने कहा कि बीकानेर के लोगों को अतीत को नहीं भूलना चाहिए यह लोग खाली अपने मतलब के लिए आयोजन कर रहे हैं इनकी मंशा साफ है जयपुर की तर्ज पर लोगों के सिर गिनाकर अपने सियासी हित साधने है मात्र, इनकी योजनाओं से दूर रहने में ही भलाई है।

Labels:

शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, कंटेनर से 847 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के परिवहन कर रहे कंटेनर को पकड़ा है । कंटेनर से जब्त की गई शराब की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सवेरे गुजरात के नंबर का एक कंटेनर पकड़ा है कंटेनर से भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की शराब मिली है । एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुजरात नंबर का एक कंटेनर भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है । गजनेर फांटे के पास इस कंटेनर को रोक कर तलाशी लेने पर कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है । शराब की कीमत करोड़ों रुपए है । पुलिस ने कंटेनर चालक चूनाराम जाट बाड़मेर निवासी को इस मामले में गिरफ्तार किया है । फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ।


Labels:

फूड पॉइजनिंग का मामला: माता-पिता और चार बच्चों को हुई फूड पॉइजनिंग, चार को लाया गया PBM अस्पताल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। फूड पॉइजनिग से एक ही परिवार के 6 लोगों के बीमार हो जाने की खबर सामने आयी है । घटना नोखा के झाड़ेली की है । जहां पर बीती रात को दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार हो गए । जिनमें 4 बच्चे भी शामिल है । मिली जानकारी के अनुसार नोखा के अस्पताल में दंपति और बीकानेर के पीबीएम के बच्चा अस्पताल में 4 बच्चे भर्ती है । जिनका इलाज किया जा रहा है । बच्चों की हालात पहले से काफी ठीक बतायी जा रही है । हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि आखिर बीती रात को परिवार के लोगों ने क्या खाया था ।

Labels: