Saturday, August 6, 2022

मोबाइल दुकान से हजारों के मोबाइल चोरी

बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर थाना क्षेत्र में दुकान से मोबाइल से चोरी हो जाने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में विश्वकर्मा गेट के सामने गणपति मोबाइल के संचालक धर्मराज कुम्हार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटला विश्वकर्मा गेट के सामने गणपति मोबाइल में 4 अगस्त को रात की है इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान करता है । 4 अगस्त की शाम को वह दुकान बंद करके चला गया । सुबह दुकान पर आने पर पता चला कि कोई अज्ञात चोर दुकान से हजारों रूपए के 10 मोबाइल चोरी करके ले गया है । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Labels:

जगदीप धनखड़ होंगे नए उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और नड्डा ने मिलकर दी बधाई

बीकानेर बुलेटिन



जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया। चुनाव में कुल 725 सदस्यों ने वोट किया। इनमें से धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। 15 वोट अमान्य कर दिए गए।

जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। इधर, PM मोदी ने दिल्ली में धनखड़ से मुलाकात कर जीत की बधाई दी। धनखड़ राजस्थान से भैरोंसिंह शेखावत के बाद दूसरे शख्स हैं, जो उपराष्ट्रपति बने हैं।

मार्गरेट अल्वा ने भी धनखड़ को जीत पर बधाई दी। साथ ही ट्वीट कर कई विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से, कुछ विपक्षी दलों ने एकजुट विपक्ष को पटरी से उतारने की कोशिश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर BJP का समर्थन किया। उन्होंने अपनी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है।


Labels: ,

अनिश्चितकालीन धरने का तीसरा दिन, आयुक्त महापौर विवाद में एक रोचक मोड़ आया

बीकानेर बुलेटिन





संघर्ष जितना बड़ा होगा जीत उतनी ही शानदार होगी-महापौर

आयुक्त गोपाल राम को पद से हटाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी महापौर उपमहापौर पार्षद और भाजपा पदाधिकारियों में आज धरने के तीसरे दिन एक अलग उत्साह नजर आया। धरने के तीसरे दिन शहर के साथ देहात से जुड़े भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का भारी समर्थन मिला।


धरने के तीसरे दिन आयुक्त महापौर विवाद में एक रोचक मोड़ आया जिसमें निगम अधिकारियों कि ग्रुप की चैट का एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुआ। वायरल स्क्रीनशॉट में आयुक्त गोपाल राम बीकानेर तथा बीकानेर की जनता को बैकवर्ड बता रहे हैं । जिस पर महापौर ने आयुक्त को आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाई। महापौर ने जवाब में लिखा कि जिस शहर ने आपको रोजी-रोटी दी आप उसी शहर के वाशिंदों को बैकवर्ड बता रहे हैं जो आपकी शहर के प्रति मानसिकता को दर्शाता है।
स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद शहर में चर्चाओं का दौर जारी है । जनता आयुक्त के इस कथन का जमकर विरोध और निंदा कर रही है।
धरने के तीसरे दिन भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत धरना स्थल पर पहुंचे और अपने उद्बोधन में राज्य सरकार तथा मंत्री बी डी कल्ला को आड़े हाथों लिया। भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारू ने अपने उद्बोधन में सरकार को गूंगी और बहरी बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि किस तरह इस सरकार में अधिकारी विधायकों और मंत्रियों की भी नहीं सुन रहे हैं और मनमाने रवैये से कार्य कर रहे हैं। भाजपा युवा नेता विजय मोहन जोशी ने वर्तमान गहलोत सरकार में फैली अराजकता तथा गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए अशोक गहलोत को अब तक का सबसे विफल मुख्यमंत्री बताया। उपमहापौर राजेंद्र पवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार समय से व्यवस्था में सुधार ले अन्यथा जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि सरकार पूर्णतया संवेदनहीन हो गई है एक आर ए एस अधिकारी जो कि पूर्णतया नियम कानून और विधिक प्रावधानों के खिलाफ काम कर रहा है। जिसके खिलाफ दर्जनों मामलों में साक्ष्य मौजूद है और कार्रवाई नहीं होना अत्यंत खेद जनक है। एक आर ए एस अधिकारी इतना प्रभावशील हो गया है कि सरकार इतने बड़े जन आंदोलन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन के बारे में बात करते हुए महापौर ने कहा कि संघर्ष जितना बड़ा होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
धरने के तीसरे दिन वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास समेत कई पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर सरकार नींद से नहीं जागती है तो संयुक्त रुप से आमरण अनशन किया जाएगा।
धरने की सबसे रोचक बात यह है कि इस धरने पर पूरी भाजपा एक जाजम पर मौजूद नजर आ रही है वर्तमान भाजपा के साथ-साथ पुराने कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता जो लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं सभी महापौर के इस धरने पर सुबह से लेकर देर रात तक जोश और उत्साह से सभी का मार्गदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
धरना स्थल पर बिश्नोई महासभा से मोखराम धारणिया मोती राम विश्नोई किसान नेता हरिराम कसवां राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय आचार्य प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत  महामंत्री मोहन सुराणा उपमहापौर राजेंद्र पंवार अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष उस्मान गनी एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहनलाल सांवरिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक विनोद करोल अजय खत्री धर्मेंद्र महात्मा चंद्र गहलोत मुकेश ओझा जेठमल नाहटा महिला मोर्चा से मधुरिमा प्रोमिला गौतम भारती अरोड़ा सरिता नाहटा इंदर ओझा राजा सेवक वरिष्ठ भाजपा नेता किशन गोदारा महावीर चारण समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Labels:

नो बैग डे पर 2 लाख 42 विद्यार्थियों ने जाना अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर

बीकानेर बुलेटिन


माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर दी गई जानकारी

बीकानेर, 6 अगस्त। ‘नो बैग डे’ के अवसर पर शनिवार को जिले के 2 हजार 564 स्कूलों में गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान 2 लाख 42 हजार से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी रही। इन विद्यार्थियों को दोनों विषयों से जुड़ी फिल्में दिखाई गई। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुए तथा अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर बताया गया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जुलाई के पहले शनिवार से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत लगातार छठे सप्ताह दोनों विषयों के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया गया। जिले के एक हजार मास्टर ट्रेनर्स ने बच्चों को दोनों विषयों की जानकारी दी। साथ ही चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 के बारे में बताया। अभियान के तहत शनिवार को जिले के 782 निजी स्कूलों के 1 लाख 2 हजार 784 तथा 1 हजार 782 सरकारी स्कूलों के 1 लाख 40 हजार 48 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि इनमें बीकानेर के 239 निजी और 252 सरकारी, खाजूवाला के 52 निजी और 296 सरकारी, श्रीकोलायत के 91 निजी और 481 सरकारी, लूणकरणसर के 77 निजी और 238 सरकारी, नोखा के 73 निजी और 92 सरकारी, पांचू के 59 निजी और 236 सरकारी एवं श्रीडूंगरगढ़ के 191 निजी एवं 187 सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
पर्यवेक्षक ने तैयार करवाए सहजन के बारह सौ पौधे
जिले में चल रहे शक्ति अभियान के ‘एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम’ घटक के तहत महिला अधिकारिता विभाग की श्रीडूंगरगढ़ में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक माया बिश्नोई ने अपने स्तर पर सहजन फली के बारह सौ पौधे तैयार करवाए हैं। बिश्नोई ने बताया कि अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने वन विभाग की नर्सरी को सहजन के बीज उपलब्ध करवाए तथा नर्सरी में इनका नियमित पर्यवेक्षण किया। उन्होंने साथिनों को भी इसके लिए प्रेरित किया। जिसकी बदौलत श्रीडूंगरगढ़ में सहजन फली के लगभग तीन हजार पौधे तैयार हो गए हैं। इन्हें नवजात बेटियों के परिजनों को नियमित रूप से भेंट किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि बिश्नोई को विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

Labels:

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



जिले के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी जगदीश पांडार से मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के गांव रामसर की है। जहां 34 वर्षीय भागीरथ पुत्र लूणाराम मेघवाल ने अपने घर में छपरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला ऐसे में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

Labels:

प्रदेश में गोवंश पर लम्पी वायरस के कहर के बीच राहत की खबर

बीकानेर बुलेटिन



लंपी वायरस से गायों की मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। शुक्रवार तक बीकानेर में सात सौ से ज्यादा गायों की मौत सरकारी रिकार्ड पर आ चुकी है, जबकि इससे दो गुना मौत का दावा पशुपालक कर रहे हैं। बीकानेर की सभी तहसीलों में गायों की मौत हो रही है।उधर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को वायरस से पीड़ित गायों के पास पहुंचकर जायजा लिया। वो गाढ़वाला स्थित सोहनलाल बूला देवी ओझा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में लंपी स्कीन डिजीज से रोग ग्रसित गायों के लिए अलग से बनाए गए बाड़े (आइसोलेशन सेंटर) का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने दवाइयों की उपलब्धता एवं रोग ग्रस्त पशुओं की स्थिति की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने कहा कि लंपी स्कीन डिजीज के मद्देनजर गौशालाओं में पूर्ण सावधानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि राजीविका की पशु सखियों, कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि अधिकारियों के माध्यम से लंपी स्कीन के लक्षण, बचाव के उपाय तथा दुष्प्रभावों के बारे में गांव-गांव में जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक उपखंड अधिकारी को क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किया गया है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सभी गौशालाओं का निरीक्षण तथा नॉर्म्स के अनुसार सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला, उपखण्ड और तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। पशुपालक किसी भी प्रकार की जानकारी तथा मार्गदर्शन के लिए नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकता है। इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी उपस्थित रहे। 

प्रदेश में गोवंश पर लम्पी वायरस के कहर के बीच राहत की खबर है। 
हरियाणा के केन्द्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकाें ने लम्पी के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है। उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में ट्रायल हो चुका है। कृषि मंत्रालय ने इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। वैक्सीन बीकानेर वेटरनरी यूनिवर्सिटी से पीजी करने वाले अलवर निवासी डॉ. नवीन की अगुवाई में हरियाणा में 51 सेंटरों पर तैयार हुई है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसके गर्ग ने बताया, वैक्सीन तैयार हो गई है। प्रदेश की 6 गाेशालाओं में ट्रायल की सहमति दी है। गायाें में वैक्सीनेशन जल्द शुरू हाेने की उम्मीद है।

राजस्थान में संक्रामक चर्म रोग से अब तक 4000 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है जबकि 90,000 से अधिक मवेशी संक्रमित हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मरने वाले मवेशियों में अधिकांश गाये हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने पशुपालकों से भी अपील की कि अगर पशुओं में इस रोग के लक्षण दिखाई दें, तो वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें.

अब तक 4 हजार मवेशियों की मौत

पशुपालन विभाग में सचिव पी.सी. किशन ने बताया कि राज्‍य में लम्‍पी रोग से मरने वालों की संख्या करीब 4000 हो गई है. हालांकि ये सरकारी आंकड़े जारी हुवे है। उन्‍होंने बताया, ‘संक्रमण 16 जिलों में फैल गया है, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जबकि गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में इसका असर कम हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि मरने वालों पशुओं की संख्या 4000 को पार कर गई है. पी सी किशन गुरुवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे.

सबसे ज्यादा इन जिलों में फैला वायरस
इस संक्रामक गांठदार चर्म रोग वायरस (एल‍एसडीवी) रोग को लंपी नाम दिया गया है. अब तक राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, नागौर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू और उदयपुर जिलों में यह बीमारी पशुओं में देखी गई हैं.

इन जिलों में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

अधिकारियों के अनुसार बुधवार शाम तक हुई कुल 4,296 मौतों में से सबसे ज्यादा 840 मौतें गंगानगर से हुई हैं, इसके बाद बाड़मेर (830), जोधपुर (730), जालौर (580) और बीकानेर (527) मौते हुई हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 94,358 संक्रमित जानवरों में से 74,118 से अधिक का इलाज किया गया है.

ऐसे फैलता है वायरस

अधिकारियों के अनुसार यह संक्रामक रोग रक्त चूसने वाले कीड़ों, मक्खियों की कुछ प्रजातियों और दूषित भोजन और पानी के जरिए फैलता है. इसके प्राथमिक लक्षण में पशुओं की त्वचा पर गांठ, तेज बुखार और नाक बहना है. उन्होंने बताया कि अफ्रीका में पैदा हुई यह बीमारी अप्रैल में पाकिस्तान के रास्ते भारत आई थी.

Labels:

पानी में डूबन से मासूम बच्चे और विवाहिता की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पानी में डूबन से मासूम बच्चे और विवाहिता की मौत हो जाने की दो अलग-अलग खबरें सामने आयी है। घटना बज्जू ओर खाजूवाला क्षेत्र की है। जहां पर खाजूवाला के 12 केएलडी में पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता पलविन्द्र सिंह ने मर्ग दर्ज करवाायी है।

 
प्रार्थी ने बताया कि उसका बच्चा वंशदीप खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और खाले के पानी में डूब गया और मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की उम्र महज एक साल थी। वहीं बज्जू क्षेत्र में विवाहिता की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के पिता मोहम्मद खां ने मर्ग दर्ज करवायी है।प्रार्थी ने बताया कि उसकी विवाहिता बेटी मंगो का पैर फिसलने से कुण्ड में गिर गयी और मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Labels: