Saturday, January 21, 2023

संभागीय आयुक्त के निर्देश पर एक सौ नब्बे दुकानें तोड़ने का सिलसिला रविवार को भी रहेगा जारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है। बीकानेर की तरफ बने सर्किल से जयपुर की तरफ करीब एक सौ नब्बे दुकानें तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन खुद अतिक्रमण तोड़ने के अभियान पर नजर रखे हुए हैं।


पवन के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। पीडब्ल्यूडी के एनएच विंग द्वारा स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सहित तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित अन्य आदि मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर 190 अतिक्रमण चिन्हित करते हुए इन्हें हटाने के लिए 7 दिन पूर्व नोटिस दिए गए। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को चालू हुई। दो दिनों में 45 अतिक्रमण हटाए गए। वहीं 46 अतिक्रमण लोगों द्वारा हटा लिए गए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कार्रवाई पर उठ रहे हैं सवाल

इस कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं कि इतने समय तक प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अब जब सालों से दुकानदार यहां काम कर रहे हैं और निर्माण कर लिए हैं, तब तोड़ने की कार्रवाई हो रही है। वैसे भी ये दुकानें हाइवे से काफी दूरी पर है।

Labels:

युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक पर हमला होने का मामला सामने आया है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के जेलवेल टंकी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीपल गट्टे के पास कपिल राजपुरोहित युवक कुत्तों को दूध पिला रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा युवक के गर्दन, पीठ और गाल पर चाकू से वार किये है। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को पीबीएम अस्पताल ट्रोम सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह मय टीम के साथ पीबीएम पहुंचे हैं, जहां घायल युवक से घटना की जानकारी ले रहें हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि हमला करने वाले युवक कौन थे और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।


Labels: ,

बीकानेर शहर की जिम्मेदारी फिर विजय आचार्य के हाथ में, देहात में जालम सिंह भाटी अध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन




शहर भाजपा की जिम्मेदारी एक बार फिर विजय आचार्य को सौंप दी गई है। इससे पहले भी आचार्य अध्यक्ष रहे थे लेकिन तब कार्यकाल बहुत कम समय के लिए रहा, लेकिन अब चुनावी साल में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, देहात में जालम सिंह भाटी को एक बार फिर बागडोर सौंप दी गई है।


प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। बीकानेर में शहर अध्यक्ष के दावेदार के रूप विजय आचार्य के अलावा भी कई नाम थे जिन्हें पीछे छोड़कर विजय आचार्य को जिम्मा दिया गया है। विधानसभा चुनाव में बीकानेर पश्चिम से टिकट के भी दावेदार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें अध्यक्ष बनाकर टिकट की दौड़ में कुछ पीछे कर दिया गया है। आमतौर पर पार्टी अध्यक्षों को टिकट नहीं देने की शर्त होती है। हालांकि टिकट देने में अब आचार्य की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। कई बार अध्यक्ष को भी टिकट दिया जाता रहा है, ऐसे में टिकट की दौड़ से वो पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं।

देहात अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर जालम सिंह भाटी को दी गई है। इससे पहले ताराचंद सारस्वत के पास ये जिम्मा था। जालम सिंह खुद पहले अध्यक्ष रह चुके हैं। खाजूवाला क्षेत्र में जालम सिंह भाटी का प्रभाव है। खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के नजदीकी हैं।

Labels:

अब बारिश की बारी, सीजन की पहली मावठ, 26 तक पूरे प्रदेश को भिगोएगी!

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कड़ाके की सर्दी के बाद अब बीकानेर संभाग में मावठ की बारिश का समय आ गया है। संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में मावठ बरस चुका है, जबकि बीकानेर में आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद की जा रही है। दो दिन से बादलों ने डेरा तो डाला हुआ है लेकिन बरस नहीं रहे हैं। इस बीच बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सबसे कम पारा चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस है

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले एक पखवाड़े में सबसे ज्यादा है। चूरू में जहां कुछ दिन पहले तक तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, वहां अब 4.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। हनुमानगढ़ में 7.2 और श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अधिकतम तापमान बीकानेर में 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी चेतावनी में प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य मौसम रहने की जानकारी दी है। कहीं से कोई बारिश होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। वहीं बादलवाही को देखते हुए किसानों का मानना है कि एक-दो दिन में मावठ की बारिश हो सकती है। किसानों को भी इस मौसम में एक मावठ का इंतजार है।

Labels: ,

विद्यार्थियों के पैदल कुच का मामला, शिक्षा अधिकारियों व प्रशासन से हुई वार्ता रही सफल, विद्यार्थियों की मांगो पर बनी सहमति

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के कालासर गांव के स्टूडेंट्स को तीस किलोमीटर पैदल चलने के बाद तीन शिक्षक मिल गए हैं। स्कूल में शिक्षकों के छह पद खाली चल रहे हैं, जिन पर स्थायी रूप से शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने एक बार आंदोलन को स्थगित करते हुए बीकानेर आने की बजाय अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं। ऐसे में सोमवार से स्कूल खुल जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को ये स्टूडेंट्स पंद्रह किलोमीटर की यात्रा तय करके शाम को लाखूसर पहुंचे थे। यहां रातभर आराम करने के बाद सुबह बीकानेर के लिए रवाना हो गए। करीब पंद्रह किलोमीटर और चलने के बाद बद्रासर गांव के पास शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इन्हें रोक लिया।स्टूडेंट्स और उनके साथ चल रहे सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जिसमें लगभग मांगों पर सहमति बन गई। कालासर सरपंच पति रामलक्ष्मण गोदारा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक शिक्षक का एपीओ निरस्त करने के साथ ही दो विषय अंग्रेजी और गणित के शिक्षक डेपुटेशन पर लगाने आदेश दिया। साथ ही जिन शिक्षकों का कालासर के उच्च माध्यमिक स्कूल से वेतन उठ रहा है, उनका आदेश भी निरस्त कर दिया। शिक्षकों की आधी मांग पूरी होने के बाद स्टूडेंट्स वापस गांव जाने के लिए तैयार हो गए। वार्ता के दौरान खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा, कालासर सरपंच पूनम देवी गोदारा, सरपंच पति रामलक्ष्मण गोदारा आदि भी उपस्थित रहे।

Labels: