Saturday, January 21, 2023

अब बारिश की बारी, सीजन की पहली मावठ, 26 तक पूरे प्रदेश को भिगोएगी!

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कड़ाके की सर्दी के बाद अब बीकानेर संभाग में मावठ की बारिश का समय आ गया है। संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में मावठ बरस चुका है, जबकि बीकानेर में आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद की जा रही है। दो दिन से बादलों ने डेरा तो डाला हुआ है लेकिन बरस नहीं रहे हैं। इस बीच बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सबसे कम पारा चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस है

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले एक पखवाड़े में सबसे ज्यादा है। चूरू में जहां कुछ दिन पहले तक तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, वहां अब 4.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। हनुमानगढ़ में 7.2 और श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अधिकतम तापमान बीकानेर में 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी चेतावनी में प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य मौसम रहने की जानकारी दी है। कहीं से कोई बारिश होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। वहीं बादलवाही को देखते हुए किसानों का मानना है कि एक-दो दिन में मावठ की बारिश हो सकती है। किसानों को भी इस मौसम में एक मावठ का इंतजार है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home