Thursday, January 19, 2023

नंदी का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। चाकू से आवारा नंदी का प्राइवेट पार्ट काटने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 25 नवंबर 2022 को अजीत सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी चटकडा ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैं वार्ड नंबर 10 चरका का रहने वाला हूं। 22 नंवबर 2022 को एक सफेद रंग का आवारा बैल (नन्दी) करीब उम्र 5 वर्ष का था जिसको शेराराम पुत्र पुर्णाराम, गजेन्द्र पुत्र भींयाराम जाति ढोली निवासी चरकडा ने एकराय होकर पकड़ कर बांध लिया तथा उसको पैरों को बांधकर चाकू से प्राईवेट पार्ट को काट दिया व जला दिया जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस इस प्रकरण का गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद आरापी अपने निवास स्थान से फरार हो गए थे। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। 18 जनवरी 2023 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेराराम पुत्र पुर्णाराम को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान व पुछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेटाराम से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं। प्रकरण में अन्य वांछित आरोपी की तलाश जारी हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home