Saturday, October 8, 2022

रानीबाजार चौराहे पर बस ने महिला को कुचला, स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अभी-अभी शहर के रानी बाजार चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक  बस ने महिला को टक्कर मारी ओर बस का टायर महिला के सिर से गुजर गया जिससे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया  है। हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला और उसका बच्चा दोनो स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, इतनी देर में लोक परिवहन की बस ने महिला को टक्कर मारी ओर बस का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया ।घटना को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा है । खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर थी

Labels:

नहर में फिर आया कटाव, खेतों में भरा पानी, फसलों का हुआ नुकसान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में एक बार फिर कटाव होने से किसानों के खेत में नुकसान हुआ है। खाजूवाला के बाद अब बज्जू में नहर एक नहीं बल्कि चार जगह से टूट गई है। जिससे लाखों लीटर पानी किसानों के खेतों में पहुंच गया। इससे किसान की खेत में खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई है।

इंदिरा गांधी नहर की रणजीतपूरा वितरिका 4 जगह से टूट गई है। शनिवार को नहर का पानी वितरिका के माध्यम से आगे बढ़ने के बजाय लोगों के खेतों में पहुंच गया। कई खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए। बरसलपुर ब्रांच की 113 आरडी से निकलने वाली रणजीतपूरा वितरिका के 4 आरडीवाई में कटाव आया है। कई किसानों के खेत, डिग्गी, मकान, और ट्यूबवेल तक में पानी पहुंच गया। फसल के साथ ट्यूबवेल भी खराब हो गए हैं। कटाव आने की सूचना देने के बाद भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। दोपहर बाद अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर कटाव को रोकने का प्रयास किया। वितरिका में जहां कटाव आया है, वहां अब मिट्‌टी के कट्‌टे रखक पानी रोका जा रहा है।

किसानों का आरोप है कि पिछले छह महीने से नहर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी जा रही है। इसके बाद भी मरम्मत में इस हिस्से को शामिल नहीं किया गया। पानी बढ़ने के साथ ही इस पुराने हिस्से में चार जगह से कटाव आ गया। ऐसे में लाखों लीटर पानी खेतों में चला गया।

इसी महीने खाजूवाला की पूगल ब्रांच में भी कटाव आने से कई खेतों में पानी नहीं पहुंचा। यहां तक कि तीन दिन तक किसानों को बारी का पानी नहीं मिल सका। इसके बाद धरना प्रदर्शन करने पर किसानों को अतिरिक्त पानी देने के लिए नहर विभाग तैयार हुआ।

Labels:

जोधपुर में एक के बाद एक गैस सिलेण्डर में विस्फोट, हादसे में चार की मौत हुई,16 घायल, मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया हादसे पर दुख

बीकानेर बुलेटिन






जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के कीर्ति नगर क्षेत्र में गैस के 6 सिलेंडर फटने की वजह से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 16 घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. 6 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई.घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली और 8 से ज्यादा सिलेंडरों में ब्लास्ट हुवा जिसके बाद आसपास के घरों में भी आग लग गयी। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. डीसीपी अमृता दुहन और महापौर कुन्ती परिहार मौके पर पहुंची. 

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना को बेहद दुखद बताया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.


Labels:

दुकान के आगे लगे पाईप से युवक ने फांसी लगा कि आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । जिले में सुसाइड के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है । गजनेर थाना क्षेत्र के हाडला भाटियान निवासी 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक हाडला से मोखा रोड पर परचून की दुकान करता था । छः अक्टूबर की रात को दुकान के आगे बरामदे में लगे पाईप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस संबंध मृतक के चाचा भोजराज सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया

Labels:

संभागीय आयुक्त से ठगी का प्रयास, व्हाट्सएप डीपी देख चौके,जाने पूरा मामला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन उस समय चौंक गए जब उनके पास उन्हीं के नाम और डीपी पर पुरानी फोटो लगे नंबर से मैसेज आया। शुक्रवार को लंच के समय संभागीय आयुक्त अपने ऑफिस से घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो चौंक गए। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया था और जिसने किया उसने उन्हीं की 10-12 साल पुरानी फोटो की डीपी लगा रखी थी।संभागीय आयुक्त के पास जिस नंबर से मैसेज आया वह भी नीरज कुमार पवन नाम से था। ठगी की आशंका को देखते हुए उन्होंने अपनी डीपी लगे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो मैसेज करने वाले शख्स ने नंबर ब्लॉक कर दिए। दूसरे नंबरों से भी फोन किया तो नो-रिप्लाय कर दिया। संभागीय आयुक्त ने इसकी शिकायत एएसपी सिटी आईपीएस अमित बुढ़ानिया से की और मामले का पता लगाने के लिए कहा है। एएसपी बुढ़ानिया ने बताया कि मैसेज करने वाले को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।आशंका है कि उसने किसी अन्य देश का इंटरनेट यूज कर मैसेज किया है। पूर्व में संभागीय आयुक्त से भी इसी तरह नाइजीरियन इंटरनेट से संपर्क किया गया था। ऐसे मामलों में आमजन को सतर्क रहता होगा जिससे कि वे ठगी से बच सकें। साइबर एक्सपर्ट के अनुसार अनजान व्हाट्सएप कॉल और डीपी के भरोसे कोई लेनदेन या चैटिंग नहीं करें।

Labels:

देशनोक से शुरू होगी राजे की यात्रा, वसुंधरा राजे कल आएगी बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन




पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह बीकानेर आएंगी। राजे के ऑफिस से जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे रविवार व सोमवार दो दिन बीकानेर में रहेंगी। वहीं, इस कार्यक्रम में जूनागढ़ के सामने किसी आम सभा की जानकारी नहीं दी गई है। उधर, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को पूरी तरह व्यक्तिगत बताया है।

वसुंधरा राजे सुबह पौने दस बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगी और ग्यारह बजे देशनोक पहुंचेगी। वहां करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एक बजे मुकाम पहुंचेगी। वहां भी दर्शन और पूजा करके बीकानेर शहर के लिए रवाना होगी। वो सबसे पहले बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के निवास पर पहुंचेगी। जहां उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेगी। इसके बाद देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहीराम दुसाद और पूर्व मंत्री मानिक चंद सुराना के निवास पर पहुंचेगी। यहां भी दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त करेगी।

सोमवार सुबह राजे बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक गोपाल जोशी के घर पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त करेंगी। सोमवार को ही मुख्यमंत्री बीकानेर के नगर सेठ कहलाने वाले लक्ष्मीनाथ मंदिर भी जाएगी। यहां भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

भाटी भाजपा में शामिल होंगे

इसी दिन पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भाजपा में शामिल होंगे। भाटी गुट की ओर से स्पष्ट बताया जा रहा है कि वो नौ अक्टूबर को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए जूनागढ़ के सामने सभा की तैयारी हो रही है। स्वयं भाटी बीकानेर के अलावा देशनोक, नोखा व श्रीकोलायत सहित अनेक कस्बों व गांवों में मीटिंग करके अपने समर्थकों काे बीकानेर बुला रहे हैं। उधर, राजे के कार्यक्रम में इसका कोई जिक्र नहीं है। संभव है कि अधिकृत कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन शाम को जूनागढ़ की सभा में वो शामिल हो जाएं।

Labels:

सुजानदेसर सीवर चैम्बर से दुर्घटनाग्रस्त युवक का हुआ निधन, अन्य एक का इलाज जारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आखिर सीवर लाइन कंपनी के घटिया काम की वजह से एक युवक की जान चली ही गई। 4 अक्टूबर की रात सुजानदेसर के मीरा बाई धोरे वाली रोड़ पर हुई दुर्घटना में घायल युवक ने बीती रात दम तोड़ दिया। मृतक का नाम 20 वर्षीय रोहित कच्छावा बताया जा रहा है।

4 अक्टूबर की रात आठ बजे रोहित कच्छावा पुत्र विष्णु कच्छावा अपने दोस्त हेमंत गहलोत पुत्र पप्पू गहलोत के साथ सुजानदेसर रोड़ की तरफ लौट रहा था। तभी उनकी बाइक जमीन से काफी ऊपर तक निकले हुए सीवर लाइन चैंबर से टकराकर उछल पड़ी। दोनों गंभीर घायल हुए। उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। रोहित की हालत तब से ही नाज़ुक बनी हुई थी। हेमंत भी अभी तक रेड एरिया में भर्ती हैं। 

बता दें कि सीवर लाइन बनाने की ठेकेदार कंपनी आरयूआईडीपी है। इस कंपनी को शिवबाड़ी क्षेत्र से गंगाशहर, भीनासर व सुजानदेसर तक का सीवर लाइन निर्माण का डेटा मिल रखा है। कंपनी ने बेहद घटिया स्तर का काम किया। कई बार इन चैंबरों के पास बड़े बड़े गढ्ढ़े हुए। इनमें ट्रैक्टर, बोलेरो जैसे वाहन गिरे। मगर कंपनी ने घटिया काम जारी रखा। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब साढ़े चार सौ करोड़ के इस बड़े प्रॉजेक्ट में हो रही धांधली पर किसी भी पार्टी के नेताओं ने कोई आवाज नहीं उठाई, जबकि यह सबसे गंभीर समस्या है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अधिकतर जिम्मेदार लोगों के मुंह बंद कर रखे हैं। ख़बर लिखने तक पीबीएम मोर्चरी में भीड़ जमा हो रही थी। उल्लेखनीय है कि मृतक के परिजन ने आरयूआईडीपी व राजकमल बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है।

Labels: