Thursday, January 12, 2023

दर्दनाक हादसा: बीकानेर में घरेलू गैस के रिसाव के बाद लगी आग, एक की मौत, 4 अन्य घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में घरेलू गैस के रिसाव के बाद लगी आग में झुलसने से एक की मौत हो गई है। वहीं चार व्यक्ति घायल हुए हैं। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के अनुसार गोड़ू के पास रामनिवास विश्नोई की ढ़ाणी में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ रोज पूर्व गृहिणी की मृत्यु हुई थी। उसी के बारह दिन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।

बज्जू थानाधिकारी राकेश स्वामी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव यानी लीकेज हुआ। जिसके बाद आग लग गई। पूरा छपरा ही आग की चपेट में आ गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच घायलों को पीबीएम ले जाया जा रहा है। इनमें से एक को सीधे पीबीएम भेजा गया, वहीं चार को सीएचसी से पीबीएम रेफर किया गया। कुछ अन्य सदस्य भी मामूली रूप से जले बताते हैं। 4 लोग पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे हैं टीम मारवाड़ जन सेवा समिति वह जीवनदायिनी सेवा समिति की टीम डॉक्टर स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ सभी अलर्ट हुए हैं डॉक्टर सीएमओ कपिल जी के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही है

Labels:

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पहुंचे बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश मंत्री और पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी का बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से संभाग प्रभारी माधो चौधरी, बीकानेर जिला प्रभारी ओम प्रकाश सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महामंत्री अनिल शुक्ला, महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, जिला मंत्री अरुण जैन, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, सुरेंद्र सिंह शेखावत, गुमान सिंह राजपुरोहित देहात महामंत्री कुंभ नाथ सिद्ध, किसना राम गोदारा रहे शामिल। सतीश पूनिया ने जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत को माला पहनाई, भगवान सिंह मेड़तिया, गोकुल जोशी ऋषि मोहन जोशी भी रहे उपस्थित।

Labels: ,

पूर्व चैयरमेन रांका ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

बीकानेर बुलेटिन




एपेक्स हॉस्पिटल ने चिरंजीवी योजना को बनाया मजाक, पूर्व चैयरमेन रांका ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

बीकानेर। रानी बाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में पंजीकरण होने के बावजूद मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं दिए जाने का मामले ने अब तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  व स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त मामले में जांच करवाने की मांग थी। पूर्व चैयरमेन रांका ने गुरुवार को जिला कलक्टर के नाम का एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंप उक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। इतना ही नहीं पूर्व चैयरमेन रांका ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि पांच दिन में पीडि़त पक्ष को न्याय नहीं मिलता है और दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो 17 जनवरी को वे एपेक्स हॉस्पिटल के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्रसिंह राजवी, गौरीशंकर देवड़ा, पंकज गहलोत, गणेशमल जाजड़ा, शंकरसिंह राजपुरोहित, शम्भू गहलोत व लक्की पंवार आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि गत दिनों एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीज कस्तुरी देवी का निधन हो गया था। परिजनों का आरोप था कि फीस जमा करवाने से पहले ही मरीज की मृत्यु हो गई थी, जिसे अस्पताल प्रशासन ने छिपाया है। इतना ही नहीं चिकित्सक द्वारा दुव्र्यवहार के आरोप भी परिजनों ने लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि मरीज चिरंजीवी योजना का पात्र था, फिर भी उसे योजना का लाभ नहीं दिया गया।

Labels:

20 फ्रीलांसर फोटोग्राफर्स के 100 से अधिक फ़ोटो का आमजन कर सकेंगे दीदार, संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

बीकानेर बुलेटिन




अभिलेखागार में छायाचित्रों की प्रदर्शनी शुरू

संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

बीकानेर,‌‌ 12 जनवरी। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और काका बीकानेरी पेज के संयुक्त तत्वावधान में राज्य अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी गुरुवार को शुरू हुई। इसका शुभारंभ सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन तथा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त  तथा जिला कलेक्टर ने फोटो का अवलोकन किया और छायाचित्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि छायाचित्रों के माध्यम से जिले की संस्कृति तथा जनजीवन का चित्रण देखने को मिला है। 

जिला कलक्टर ने कहा कि युवा पीढ़ी द्वारा बीकानेर की संस्कृृति को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया कार्य सराहनीय है। इससे ऊंट उत्सव में आने वाले सैलानियों को भी यहां की जानकारी मिल सकेगी। यह प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए आकर्षक बिन्दु रहेगी। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई।

प्रदर्शनी में 20 फ्रीलांसर फोटोग्राफर्स के 100 से अधिक फ़ोटो को आमजन के अवलोकनार्थ रखा गया है। इनमें ऊंट महोत्सव, बीकानेर स्ट्रीट फोटोग्राफी, बीकानेर कल्चर, बीकानेर के पुरातत्व महत्व के स्थानों और बीकानेर वाइल्डलाइफ सहित जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित फोटो शामिल हैं। प्रदर्शनी 15 जनवरी तक खुली रहेगी। शुक्रवार को कोचरों के चौक में भी यह छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।

प्रदर्शनी में लगाए गए इनके फोटो
प्रदर्शनी में फ्रीलांसर फोटोग्राफर सिद्धार्थ कुलारिया, मधुर व्यास, मनीष स्वामी, किशन गोयल, अब्दुल शाहिद, वरुण गोदारा, पोमिश गहलोत, किशन गहलोत, समीर अहमद, रवि गहलोत, दीपक कुमार हटीला, शिवम स्वामी, योगेश राजपुरोहित, विजय कुमार गोयल, रिजवान अली, मुकुल शर्मा, संस्कार भार्गव द्वारा लिए गए है। इस दौरान पर्यटन विभाग और अभिलेखागार के अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर टाउन वेंडिंग कमेटी का हुआ गठन, पथ विक्रेताओं के लिए बनाई गई कमेटी करेगी वेंडिंग-नॉन वेंडिंग जोन का निर्धारण

बीकानेर बुलेटिन





लंबे समय से लंबित टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार आज इस कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में पथ विक्रेताओं के चुनाव से निर्वाचित 10 सदस्यों के साथ महापौर सुशीला कंवर की तरफ से 9 सदस्य मनोनित किए गए थे। 3 पार्षद प्रदीप उपाध्याय,प्रमोद सिंह,सुमन छाजेड़ तथा व्यापार संघ, एनजीओ और वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दीपक पारीक,महावीर सिंह चारण ,अशोक माथुर,किशोर सिंह राजपुरोहित,सुधीश शर्मा तथा ओम प्रकाश जोशी को शामिल किया गया है। 

लंबे समय से टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन न होने से स्ट्रीट वेंडर्स के वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन का कार्य पूरा नहीं किया जा सका था। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी पथ विक्रेताओं के लिए बनाए गए एक्ट के अंतर्गत यह कमेटी जिसमें पुलिस अधीक्षक तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक भी शामिल है यह तय करती है की शहर में कहां वेंडिंग जोन होगा कहां नॉन वेंडिंग जोन। इसके अतिरिक्त पथ विक्रेताओं को उचित सहयोग और उनके लिए सुविधाएं सुनिश्चित करना भी इस कमेटी द्वारा ही किया जाता है। पूर्व में गठित कमेटी का कार्यकाल जुलाई 2021 में समाप्त हो गया था। जिसके बाद अब नवीन कमेटी का गठन किया गया है।

महापौर सुशीला कंवर ने बताया की हमारे शहर के स्ट्रीट वेंडर्स भाई बहनों के हक और उनकी सुविधाओं के लिए गठित यह कमेटी लंबे समय से क्रियान्वन में नहीं थी। आज राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही पूर्ण कर गठन किया गया है। जल्द ही स्ट्रीट वेंडर्स के प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी की बैठक आहूत की जावेगी। इस कमेटी में निर्धारित कार्यक्षेत्रों से शहर के प्रबुद्ध जनों को मनोनित किया गया है ताकि यह कमेटी जमीनी स्तर पर कार्य कर सके।मेरा प्रयास रहेगा की आने वाले समय में सभी स्ट्रीट वेंडर्स भाई बहनों के लिए सुविधायुक्त वेंडिंग जोन बनाये जाए तथा सभी को पहचानपत्र भी दिए जाए। जल्द ही हम शहर में पिंक वेंडिंग जोन पर भी कार्य करेंगे जहां सिर्फ महिला पथ विक्रेता होंगी।

Labels:

महापौर सुशीला कंवर ने किया वादा पूरा, मोहल्ले की इस समस्या से मिलेगी छुटकारा, टेंडर किया जारी

बीकानेर बुलेटिन




चौखुंटी आरओबी से पहले नाला/नाली निर्माण और निगम भंडार की दीवार पीछे लेने का टेंडर जारी


बीकानेर। चौखूंटी आरओबी पर रोशनीघर चौराहे की तरफ लंबे समय से गंदा पानी ठहराव और आरओबी के नीचे स्थित नाले की सफाई को लेकर मोहल्लेवासी परेशान थे। गत दिनों महापौर ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्रवासियों से पूरी स्थिति को जाना । चौखुंटी आरओबी बनने के कारण आरओबी के नीचे स्थित नाले की सफाई के लिए सर्विस लेन का प्रावधान नहीं छोड़ा गया। जिस कारण इस संकड़े रास्ते से संसाधन जेसीबी और डंपर नहीं जा सकते थे । जिस पर नगर निगम की साधारण सभा में महापौर ने आयुक्त को  नगर निगम भंडार की दीवार को पीछे लेने तथा आरओबी के आगे नाला/नाली बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे। महापौर की निर्देशों की पालना में आज नगर निगम द्वारा भंडार की दीवार पीछे लेने तथा आरओबी के आगे नाला/नाली निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिये गए है। 

इस संबंध में पार्षद मनिहारी देवी चायल,अनूप गहलोत,मनोज जनागल तथा यूनिस अली लंबे समय से प्रयासरत थे।आरओबी से पहले रोशनीघार चौराहे की तरफ जलभराव की भी बड़ी समस्या थी । इस कारण सड़क निर्माण भी नही हो पा रहा था। नाली निर्माण के बाद आरओबी से पहले सड़क निर्माण करवाया जा सकेगा।

महापौर ने बताया की लंबे समय से आस पास के वाशिंदों तथा पार्षदगणों की मांग थी। मौका मुआयना के दौरान मैंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया था की जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। आज इस संबंध में निविदाएं जारी कर दी गई है। जल्दी ही जलभराव और नाला सफाई की इस बड़ी समस्या से निजात मिलेगा। साधारण सभा में लिए गए सभी प्रस्तावों पर कार्य जारी है। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जायेंगे।

गौरतलब है की चौखूंटी आरओबी के नीचे स्थित नाले की लंबे समय से सफाई नहीं हो पाई है। संकडे रास्तों के कारण संसाधन नहीं पहुंच पाते। मार्ग चौड़ा हो जाने से नाला सफाई के साथ साथ आवागमन में भी भारी राहत मिलेगी।

Labels:

बीकानेर में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 12 जनवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 16 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।  
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने बताया कि सादुलगंज स्थित आयुष मेडिकल का अनुज्ञापत्र 16 से 17 जनवरी (2 दिन) के लिए, देसलसर पुरोहितान स्थित जय श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर, पंजाब गिरान मोहल्ला स्थित रहमान मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, मोहता सराय स्थित केजीएन मेडिकोज, हॉस्पिटल रोड चाण्डक कटला स्थित श्री तरुण मेडिकोज, पूगल रोड सुंदर विहार कॉलोनी के पास स्थित लक्ष्मी मेडिकोज, भीनासर स्थित श्री मनोरमा मेडिकोज, जालबसर (श्रीडूंगरगढ़) स्थित पारीक मेडिकल स्टोर, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चौधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, आडसर पुरोहितान (श्रीडूंगरगढ़) स्थित श्री बालाजी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञा पत्र 13 से 15 जनवरी (3 दिन) के लिए निलंबित किए गए हैं। इसी प्रकार अंबेडकर सर्किल स्थित श्री पारख मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 से 18 जनवरी (3 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि जिन्ना रोड स्थित अपना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, रानी बाजार स्थित कमल मेडिकोज, सुजानगढ़ रोड नोखा स्थित श्री श्याम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 13 से 19 जनवरी (7 दिन) के लिए एवं सादुलगंज स्थित श्री जय विनायक मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 16 से 22 जनवरी 7 दिन तथा हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित श्री विनय मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 13 से 27 जनवरी (15 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।

Labels: ,

बीकानेर में पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे से लटके मिले

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के खारा इंडस्ट्रीयल एरिया में पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। सूचना पर जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इन्द्र कुमार ने बताया मृतक दोनों पति-पत्नी है जो कि नेपाल के रहने वाले है। यहाँ मजदूरी के लिए आए थे। दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Labels: ,

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस तारीख से बीकानेर संभाग में शीत लहर की चेतावनी

बीकानेर बुलेटिन




संभाग में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है। अब राज्य के उत्तरी-पश्चिमी भागों में आगामी दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। बीकानेर में बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री एवं न्यूनतम 6.7 डिग्री रहा। एक दिन पूर्व 25.5 एवं न्यूतनम 4.6 डिग्री रहा था। दिन में मौसम साफ रहा एवं तेज धूप खिली रही। दोपहर को धूप सुहानी लग रही थी। इतनी कि उस वक्त गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-सुबह थोड़े कोहरे का असर रहा। इसका कोई खास प्रभाव यातायात पर नहीं पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थिति अनुकूल नहीं है। इसके बाद 14 जनवरी से बीकानेर संभाग में शीत लहर का नया दौर शुरू होगा। प्रदेश में भी शीतलहर का असर बढ़ेगा एवं उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट होगी। 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता बढ़ेगी। इसके असर से बीकानेर, जयपुर, अजमेर एवं भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में तीव्र शीतलहर दर्ज होने का संभावना रहेगी।

Labels: ,

जा रहे है भैरूजी गली तो रहे सावधान, गायब हो सकता है आपका पर्स, पढ़े पूरी ख़बर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बाजार गई महिला का पर्स चोरी हो गया। इस संबंध में धोबी धोरा निवासी चेतन आचार्य ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें बताया कि 10 जनवरी को पत्नी बाजार गई थी। इस दौरान तौलियासर भैरुजी गली में कोई अज्ञात व्यक्ति पत्नी का पर्स चोरी कर ले गया। पर्स में करीब छह हजार रुपए तथा एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

केमल फेस्टिवल इस बार अलग और अनूठा, ऊंटों के डांस से लेकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट, देखें बीकानेर के ऊंट महोत्सव में

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर में तेरह से पंद्रह जनवरी तक होने वाला केमल फेस्टिवल इस बार अलग और अनूठा होगा। तेरह जनवरी को शुरूआत से पंद्रह जनवरी के अंतिम कार्यक्रम तक कई नए इवेंट जोड़ते हुए पर्यटन विभाग ने इसके स्वरूप में ही बदलाव कर दिया है। आमतौर पर सिर्फ गांवों तक सीमित रहने वाला ऊंट महोत्सव इस बार शहर की गलियों तक नजर आएगा।

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 जनवरी से शुरू हाेगा। इसे लेकर तैयारियाें चरम पर हैं। तीन दिन चलने वाले इस उत्सव काे देखने और आनंद उठाने के लिए पावणे भी आने लगे हैं। जूनागढ़ के सामने अभ्यास कर रहे राैबीलाें ने भी अपनी दाढ़ी और मूंछें तैयार कर ली हैं। राजस्थानी पारंपारिक वेशभूषा पहने ये राैबीले दिन-रात तैयारी में जुटे हैं। रोबीले, रायसर में सेंट आर्ट, फैशन शो, मिस मरवन और बीकाणा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रैक्टिस में जुटे हैं। शहरी परकोटे के तीन चौक और कार्निवल की झांकियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी।

पूर्व राजपरिवार के आवास रहे लालगढ़ से ऊंट उत्सव का आगाज होगा। पहले दिन तेरह जनवरी को बीकानेर कार्निवल होगा। इस कार्निवल में हिस्सा लेने वाले कई तरह के मुखौटे पहने होंगे। इनमें देश की संस्कृति की झलक नजर आएगी। अनेक राज्यों की पारम्परिक वेशभूषा में ये लोग नजर आएंगे। आमतौर पर विदेशों में इस तरह के कार्निवल होते हैं लेकिन इस बार बीकानेर में भी होगा। ये कार्निवल लालगढ़ से रवाना होकर लक्ष्मी निवास होटल, कीर्ति स्तम्भ, जूनागढ़ फोर्ट से पब्लिक पार्क पहुंच जाती है। कार्निवल दोपहर दो बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक होगी।

तेरह जनवरी को ही बीकानेर के दम्माणी चौक में रम्मत का आयोजन होगा। यहां पर्यटक रम्मत देखने के बाद ढड़ढो के चौक में गणगौर घूमर देखने पहुंचेंगे। यहां से पर्यटक कोचरों के चौक में जाएंगे। यहां लाइव फ्यूजन शो होगा। यहीं पर अन्य आयोजन हाेगा।

केमल फेस्टिवल के पहले दिन ऊंट की भूमिका कम होगी लेकिन दूसरे दिन 14 जनवरी को सभी कार्यक्रम ऊंट उत्सव से जुड़े होंगे। केमल रिसर्च सेंटर के मैदान पर होने वाले कार्यक्रमों में केमल डांस, केमल फर कटिंग और केमल रेस होगी। इस दौरान विदेशी और देशी पर्यटकों का जमावड़ा रहेगा।

दूसरे दिन शाम चार बजे से आयोजन शुरू होंगे। यहां मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और बीकानेर फेशन शो होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों की ओर से कार्यक्रम होगा। देर शाम सात से दस बजे तक राजस्थान लोक नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

तीसरे दिन पंद्रह जनवरी को रायसर गांव में समापन होगा। जयपुर रोड पर स्थित इस गांव के धोरों में ऊंटों के करतब होंगे। इसमें टग ऑफ वार, रेसलिंग, कबड्‌डी, पगड़ी बांधने, मटका रेस आदि कार्यक्रम होंगे। इसी दिन रात में बड़ा आयोजन होगा। जिसमें देश के ख्यातनाम कलाकार सुर लहरी बिखेरंगे।

तीन दिवसीय ऊंट उत्सव को देखते हुए बीकानेर के राज्य अभिलेखागार में गुरुवार से फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें फोटोग्राफर्स की ऊंट उत्सव और पर्यटन से जुड़ी खास फोटो देखने को मिलेंगी। पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को 4 बजे से अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ऊंट उत्सव के दौरान बीकानेर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना शाम को बीकानेर में अब तक हुए ऊंट उत्सव की खास तस्वीरे देख सकेंगे।


Labels: