Saturday, January 9, 2021

ताऊ ने पैसों के लालच में नाबालिग की शादी उम्रदराज से करवा दी

 


बीकानेर@ नाबालिग लडकी के ताऊ और ताई ने पैसों के लालच में नाबालिग की शादी 41 के व्यक्ति से करवा दी और इसके बदले करीब 10 लाख रूपए ले लिए। जिसके बाद पीडि़ता ने एसपी से गुहार लगायी लेकिन किसी भी तरह की सुनवाई नही की। इस पर बाल कल्याण समिति ने एक्शन लिया हैं।


इस सम्बंध में पीडि़ता नाबालिग ने बताया कि मेरी मां का काफी साल पहले देहांत हो गया था। बड़ा भाई और पिता के साथ सूरतगढ़ में रहती हूं। पिता शराब के नशे के आदी हैं। मेरे ताऊ और ताई ने मिलकर मेरी शादी 30 नवंबर को पूगल तहसील के एक गांव निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति से धोखे से करवा दी। मैंने शादी के दौरान मना किया तो मेरी ताई और उसके परिवार के सदस्यों ने मुझे धमकाया कि उसे और उसके भाई को लड़के वाले जान से मार देंगें। मैं बहुत घबरा गई। मेरे पिता को ताऊ ने शादी के लिए लड़का कोई और दिखाया था। लेकिन जब अधिक उम्र का आदमी दूल्हा बनकर आया तो पिता ने भी इसका विरोध किया।


आरोपियों ने मेरे पिता को दूर ले जाकर अधिक शराब पिलाकर गाड़ी मेंं बंद कर दिया। मैं शादी के अगले दिन ही वापस आ गई और 4 दिसंबर को सूरतगढ़ सिटी थाने में पिता के साथ जाकर मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मैं चार बार थाने जा आई लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता। उल्टा मुझ पर ही ससुराल जाने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुझे कहीं से पता चला है कि 41 साल के आदमी ने शादी करने के बदले मेरे ताऊ को 10 लाख रुपए दिए हैं। घटना श्रीगंगानगर की हैं।


आरोपियों का डर ऐसा कि पीडि़ता अपने पिता और भाई के साथ रह रही अज्ञात स्थान पर


बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंची किशोरी ने बताया कि आरोपी काफी राजनीतिक प्रभाव वाले लोग हैं। इसलिए उसके परिवार को बहुत खतरा है। वह अपने पिता और भाई के साथ अज्ञात स्थान पर रह रही है।पीडि़ता इस शादी को तुड़वाकर आरोपियों के खिलाफ कानून संवतया कार्रवाई करवाना चाहती है।जिन लोगों ने उसे शरण दे रखी है, वे तथा वहां आसपास के लोग उसकी मदद कर रहे हैं।

28 दिसंबर को एसपी से मिलकर दिया परिवाद, फिर भी थाने में कोई नहीं सुनता:


आरोपी 41 वर्षीय कथित पति पर जबरदस्ती करने सहित घटना के बारे में परिवाद दिया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समिति ने पीडि़ता के परिवाद पर सिटी थानाधिकारी से रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा है।बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीकांत सैनी व बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक अंकिता गर्ग ने बताया कि किशोरी अपने पिता के साथ 28 दिसंबर को एसपी कार्यालय भी गई थी।

Labels:

16 जनवरी से देश में वैक्सीन लगने की होगी शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिया जाएगा टीका

 


सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद उम्रदराज लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. पहले चरण में करीब 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.


नई दिल्ली: 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी. इसके बाद 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के को-मोरबिड लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आस पास है.


पीएम मोदी ने आज कोविड टीकाकरण के लिए राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की


बैठक में कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव के अलावा दूसरे अधिकारियों ने भाग लिया. इस समीक्षा बैठक के बाद वैक्सीनेशन की तारीख तय की गई.

Labels:

चाय में नशीली दवा पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

 


बीकानेर@ चाय में नशीली दवा पिलाकर 20 वर्षीय युवती को दिल्ली व हावड़ा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी कि करीब छह माह पूर्व उसकी बुआ का बेटा उसके घर आया था। उसके साथ सरदारशहर का दीपक सोनी भी था। दीपक ने उसकी बाथरूम में नहाते समय फोटो खींच ली।

उसके बाद आरोपी ने 20 दिसंबर को फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए व लाखों के जेवरात घर से मंगवाकर अपने पास रख लिए। इसके बाद उसे दाऊदसर निवासी भागूराम जाट अपनी बाइक पर रेलवे स्टेशन लेकर आ गया, जहां उसे चाय पिलाई। वह बेसुध हो गई व दीपक उसे दिल्ली ले गया, वहां उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद दीपक उसे हावड़ा में मनोज के कमरे पर ले गया। वहां मनोज ने भी दुष्कर्म किया।

कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर कार पलटी, 4 लोग हुए घायल

 


बीकानेर@ बढ़ती सर्दी और कोहरे का असर के कारण अनियंत्रित होकर कार पलटने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीगंगानगर के घडसाना की हैं। जहां चक 5 डीडी कूपली-रामसिंहपुर रोड़ पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर पलटगयी। जिसमें सवार 4 लोग घायल होने की सूचना मिल रही हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ हैं।

Labels:

बीकानेर:- जहर खाने से युवक की इलाज के दौरान मौत

 


बीकानेर@ शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक युवक ने जहर खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सी स्कीम में रहने वाले विकास कुमार पुत्र महीपाल ने 7 जनवरी की रात को जहर खा लिया। जिसे परिजन गंभीर हालत में पीबीएम ले गये। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान विकास की मृत्यु हो गई। इस संदर्भ मं अनिल कुमार ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।

Labels:

सावधान ऑनलाइन गेमिंग और बच्चों में "जुए की लत"!

 


नई दिल्ली:- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से अभिभावकों ने शिकायत की थी कि ऑनलाइन गेमिंग साइट्स बच्चों में जुआ, सट्टेबाजी और शोषण की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई डिजिटल रूप से होने लगी हैं और कई बार बच्चे मोबाइल लेकर पढ़ाई के नाम पर ऑनलाइन गेम भी खेलने लगते हैं. अभिभावकों की शिकायतों पर एनसीपीसीआर ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नोटिस जारी किया है. आयोग ने माईटीम11, ड्रीम 11, प्ले गेम 24 इनटू 7 आदि कंपनियों से इस मामले में जवाब मांगा है. एक अभिभावक ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके बेटे को गेमिंग साइट की ऐसी लत लगी कि उसने एक साल के भीतर ऐसी साइट पर 50 हजार रुपये तक जुए के तौर पर लगा दिए.


आयोग ने गेमिंग साइट्स से बच्चों के भ्रमित होने से रोकने के लिए दिशा निर्देशों के बारे में पूछा है. साथ ही आयोग ने सवाल किया है कि उनकी साइट्स पर बाल अधिकारों के हनन को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.


आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के मुताबिक, "गेमिंग कंपनियां बच्चों को लुभाकर साइट्स पर अपने माता-पिता के पैसे खर्च करवाती हैं. बच्चों में जुआ और सट्टेबाजी की लत लग रही है."


कानूनगो का कहना है कि यह पूरी तरह से आपराधिक मामला है और कंपनियों से आयोग ने 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. गेमिंग कंपनियों ने आयोग के इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


भारत का गेमिंग बाजार

देश में इन दिनों क्रिकेट से जुड़े कई फैंटसी ऐप सक्रिय हैं. ऐप पर प्वाइंट हासिल कर लोग पैसे भी कमा रहे हैं. महामारी के दौरान इस तरह के ऐप और भी अधिक लोकप्रिय हुए हैं, क्योंकि लोगों के पास बाहर जाने का विकल्प नहीं था और वे पूरा समय घर पर ही रहते थे. गेमिंग साइट्स पर यूजर को दाखिल होने के लिए बेहद छोटी रकम देनी होती है. फैंटसी गेम सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, इसमें फुटबॉल और एनबीए भी शामिल है. दरअसल देश में सट्टा गैरकानूनी है लेकिन इन गेमिंग साइट्स पर खिलाड़ियों को अपना "कौशल" दिखाना होता है और उसके बदले वे पैसे बना सकते हैं.


अनुमान है कि देश के करीब 10 करोड़ गेमरों में से सिर्फ 20 प्रतिशत फैंटसी प्लैटफॉर्मों पर पैसे दे कर खेलते हैं, जबकि बाकी मुफ्त खेलों तक ही सीमित रहते हैं. डाटा प्लेटफॉर्म स्टैटिस्टा के मुताबिक सस्ते स्मार्ट फोन और सस्ता डाटा की वजह से 2025 तक भारत में इंटरनेट यूजरों की संख्या 70 करोड़ से बढ़ कर 97.5 करोड़ तक हो जाएगी.


रिपोर्ट: आमिर अंसारी

Labels: ,

सभी के समन्वय से शत प्रतिशत कोरोना मुक्त हो बीकानेर-मेहता

 


बीकानेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रारंभ करने से पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारी व अधिकारियों के साथ-साथ आर्मी, पैरा मिलिट्री और केंद्रीय विभागों से भी डाटा प्राप्त कर डाटा फीडिंग का कार्य शनिवार दोपहर तक आवश्यक रूप से कर लिया जाए। मेहता ने कहा कि प्रतिदिन एक हजार कोविड-19 के सैंपल लिए जाएं व पीबीएम अस्पताल में भर्ती संदिग्ध कोरोना रोगियों के भी सैंपल लिए जाए। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास हो कि कोरोना पर शत प्रतिशत कंट्रोल हो जाए इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे।

मेहता शुक्रवार को कोविड-19 तथा वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब शैक्षणिक संस्थाएं खुल जाएगी ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधकों को भी कोरोना गाइडलाइन के बारे में और बेहतर तरीके से समझाइश की जाए। गाइडलाइन के मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों में जो बच्चे आते हैं उनके अलग-अलग बैच बनाए जाएं और प्रत्येक बैच के आने जाने में कम से कम 30 मिनट का अंतराल रखा जाए, इसके लिए भी सभी को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा और चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार भ्रमण कर संस्थानों का औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि सभी संस्थानों द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना की जा रही है। मेहता ने कहा कि अगर किसी संस्थान द्वारा गाइडलाइन की अनुपालना में किसी भी स्तर पर ढ़िलाई या कमी पाई गई तो उनके विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारी संस्थान के प्रबंधकों को यह भी समझाइश करेंगे कि उनके सभी विद्यार्थी एवं फैकेल्टी स्टाफ अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करें एवं इसका उपयोग भी करे, साथ ही संस्थान के प्रबंधक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि स्कूलों में आने वाला संपूर्ण सामान बिना सैनिटाइज हुए अंदर नहीं आएगा तथा यह भी बताएं कि अगर स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की परेशानी विद्यार्थियों, अध्यापक तथा अन्य से आती है तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके लिए सभी संस्थान के प्रभारियों को अवगत करवाया जाए कि वह तत्काल अपने स्कूल और संस्थान के पास के चिकित्सालय में संपर्क करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि वकर्स जिसमें पुलिस, नगरीय निकाय, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है, इन सब का भी डेटाबेस तैयार रखें और साथ ही केंद्रीय मंत्रालयों में आर्मी, पैरामिलिट्री सहित अन्य संस्थानों के भी डाटा तैयार रखें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए गठित 150 दल में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन करने की संपूर्ण बारिकियों के बारे में बेहतर तरीके से समझाइश करा दी जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दिन सभी उपखंड अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपअधीक्षक, चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अपने अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी और पुलिस के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन हो रहा है वहां पर अधिक भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिए पुलिस जाब्ता रखा जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा उप महानिरीक्षक पंजीयन ऋषि बाला श्रीमाली, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग अशोक सांगवा,पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, डॉ संजय कोचर, डॉ बी. के. गुप्ता, डॉ एस.के. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सखी सेंटर के लिए अधीक्षक भूमि उपलब्ध करवाएं

जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही को निर्देश दिए कि सखी वन स्टॉप सेंटर के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का कार्य प्राथमिकता से करें ताकि सेंटर की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के लिए पीबीएम अस्पताल परिसर में भूमि उपलब्ध हो जाने से उत्पीड़ित महिला को एक ही स्थान पर आपातकालीन राहत सेवा, चिकित्सकीय सहायता, पुलिस सहायता, कानून संबंधी सहायता तथा परामर्श सुविधा के साथ-साथ 5 दिन के लिए अस्थाई आवास की सुविधा भी मिल सकेगी। वन स्टॉप सेंटर पर 24 घंटे पुलिसकर्मी एवं परामर्श दाता उपलब्ध रहेंगे। मेहता ने कहा कि इस सेंटर पर हिंसा उत्पीड़न की शिकार 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला अपना प्रकरण दर्ज करवा सकती है। उन्होंने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक से कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर की महत्ता को देखते हुए भूमि आवंटित करने की कार्रवाई प्राथमिकता के साथ करें।

Labels: ,

बीकानेर:- पवन व्यास का नाम लन्दन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

 


बीकानेर। लूप्त हो रही राजस्थानी संस्कृति बचाने में प्रयासरत कलाकार पवन व्यास 2019 में अंगुलीयों पर सबसे छोटी राजस्थानी पाग – पगड़ीयां बांध कर विश्व में बीकानेर – राजस्थान का नाम रोशन कर चुके है। हाल ही में व्यास द्वारा बांधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को लन्दन की वर्ल्ड बुक द्वारा डेटा जाँच करने के उपरांत सत्यपित कर विश्व की सबसे लम्बी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई जो बिना किसी ग्लू व आलपिन के जरिए बनाई गई है। जो कि 1569 फीट (478.5मीटर) लम्बी है ।

वर्ल्ड बुक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी व उद्यमी सविता पुरोहित द्वारा पवन व्यास को सस्नेह पूर्वक प्रदान किया गया । सिद्धि कुमारी ने बताया कि वर्ल्ड बुक में बीकानेर का नाम सजने पर मुझे बहुत खुशी है साथ ही महेश सिंह ने कहा कि युवाओं के नवाचार से मुझे बहुत प्रशंसा होती है ।


लोकेश व्यास ने बताया कि पवन व्यास तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी है। उन्होंने बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया है । व्यास पिछले 11 वर्षो से साफा बांधने का कार्य कर रहे है, विभिन्न प्रकार के साफे बांधने की कला में माहिर व्यास ने अभी तक हजारों साफे निःशुल्क बांध दिये। व्यास की इस कला को जागृत करने में पिता बृजेश्वर लाल व्यास व चाचा गणेश लाल मुख्य योगदान है । वर्ष 2019 में व्यास ने 1-3 सेंटीमीटर की सबसे छोटी 10 अलग अलग तरह की पगड़ी अपनी हाथों की अंगुलियों में बांध कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था । हाल ही में बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी का रिकॉर्ड लंदन की वर्ल्ड बुक में दर्ज होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे छोटी पगड़ी के रिकॉर्ड व्यास के नाम हो गये हैं ।

Labels: ,

गंगाशहर:- ज्वेलर्स की दुकान में चोरी

 


बीकानेर@ चोरी की वारदात रुकने का नाम नही घड़सीसर रोड पर ममता ज्वेलर्स के दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गये। गंगाशहर थाना इलाके की घटना। पुलिस कर रही है छानबीन। मौके पर गंगाशहर थानाधिकारी राणी दान पहुंचे। दुकान मालिक चोपड़ा बड़ी निवासी मंनोज सोनी को पड़ोसी ने दी सूचना। पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति सीसीटीवी में हुए कैद।

Labels: ,

देश में 24 घंटे में मिले नए 18,222 मरीज, 228 लोगों की गई जान

 


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 18,222 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते कोरोना ने 228 लोगों की जान कोरोना के चलते चली गई. देश में कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 1,04,31,639 पर पहुंच गया है. इनमें 2,24,190 लोग अस्पताल में अभी भी इलाज करवा रहे हैं. 1,00,56,651 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में 1,50,798 लोग अब तक कोरोना के शिकार हो चुक हैं.


सोमवार को मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति ओर इसके टीकाकरण अभियान को लेकर संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हाल ही में भारत के औषधि नियामक द्वारा स्वदेश में विकसित टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहला संवाद होगा. कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर मुख्यमंत्रियों से वार्ता की. भारत में कोरोना के टीकाकरण को लेकर व्यापक अभियान की तैयार चल रही है. इस सिलसिले में शुक्रवार देश भर में पूर्वाभ्यास भी किया गया था.

Labels: ,

रेलवे कर्मचारियों का मंडल कार्यालय के आगे प्रदर्शन

 


बीकानेर@ Airf के आह्वान पर पूरे देश मे 01 जनवरी से 15 जनवरी तक संघन अभियान पखवाड़ा बनाया जा रहा है इस क्रम मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के चारो मंडल बीकानेर, जयपुर, अजमेर,जोधपुर के सभी मंडल कार्यालयो ,स्टेशनों ओर उपमंडलों मे सरकार की श्रम विरोधी काले कानून और नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों मे भारी रोष के साथ विरोध कर रहे है आज इसी क्रम मे लगतार दिनांक 1 से 7 तक बीकानेर मंडल मे भी सभी स्टेशनों ओर कार्यालयो मे विरोध हो रहा है आज दिनांक 8 को कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की अगवाई मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मैन गेट पर रेल कर्मचारियों ने विरोध किया और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को चालू करने और न्यू पेंशन स्कीम ( NPS) को बंद करने के साथ रेल निजीकरण मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष ने कहा देश की स्थति बड़ी घम्भीर है सरकारी तंत्र को कुछ पूंजीपतियों ने अपने हाथ मे लेने के लिए सरकार पर अपना दबाव बना लिए है आज जब देश मे सभी आवागमन के लिए परिवाहन के साधनो को खोल दिया है एक मात्र रेल को चालू नही किया है जब कि ये देश के लिए अतिआवश्यक है कोविड का सहारा लेकर इसे निजी हाथों मे देने का पूरा खाका तैयार कर रही है अगर सरकार ने इस विषय मे कोई कर्मचारी विरोधी निर्णय लेती है और प्राइवेट ट्रेनों का संचालन करती है तो ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन AIRF के बैनर तले इसका पुर जोर विरोध होगा जिसके लिए कर्मचारियो ने कमर कसली है रेल का निजीकरण कर्मचारियों को कतई बर्दाश नही ।ओर जो कर्मचारी NPS मे है उन्हें सरकार इसे जल्द बंद करे और ऑल पेंशन स्कीम OPS को पुनः बहाल करें


कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने सभी कर्मचारियों को संगठित होकर आने वाली चुनोतियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा सरकार अगर अपनी हटधर्मिता से बाज़ नही आई और कोई भी कर्मचारीयो के विरुद्ध कोई फैसला लिए ओर रेल निजीकरण का कुछ भी प्रयास किया तो भविष्य मे कर्मचारी भी हर संघर्ष के लिए तैयार है। आज मंडल कार्यालय मे कोविड की आड़ मे कर्मचारियों की कई मांगो पर प्रशासन चुपी सादे है इस से कर्मचारियों मे भारी रोष है अगर मंडल रेल प्रबंधक जी ने ओर संबंधित अधिकारियों ने यूनियन की लंबित मांगो को समय रहते पूरा नही किया गया तो अति शीघ्र ही लंबित मांगो के लिए संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।


कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने युवा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा OPS ओल्ड पेंशन स्कीम हमारा हक है इसे हम हर हाल मे लेकर रहेंगे सभी सभी इस के लिए तैयार रहे


युवा साथी कॉमरेड दिनेश सिंह शाखा सचिव वर्कशॉप ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम से ही युवा साथियो का भविष्य सुरक्षित है समय रहते अगर इसे बहाल नही किया तो हम युवा इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करेंगे


इस प्रदर्शन मे विजय श्रीमाली , मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दिनेश सिंह ,आनन्द मोहन , मुस्ताक अली, दीनदयाल, सोंनु कुमार, भैरू रतन पुरोहित, महावीर गुर्जर नोरतम , जितेंद्र, पवन,धर्मेंद्र, राजेंद्र चंदेला,बसंत नायक ,प्रदीप चौधरी, विजय पाल, मोहम्मद उमर, मांगीलाल, सोहनलाल, लक्ष्मण, खेमचंद, लोकपाल, शिवलाल, नंदकिशोर ,अल्ताफ़ खान, कैलाश सोलंकी , मनोज रावत, प्रदीप चौहान, अमित कुमार, अरुण कुमार, जगदीश, किशन ,सुरेश, पवन कुमार, श्रीराम, दीनदयाल, शशिकांत, रामहँस मीणा, निरंजन , सुरेंदर लील , कृष्ण रामावत, सेवानंद, राकेश, किशन, विकास शर्मा , अमित सोलंकी, भीम सिंह, विकास मारू, शंकर तेतरवाल , सूरज किरण, मुकुल ,ललित, शशिमोहन, सोंनु,नवीन, रघुवेन्द्र सिंह, गुड्डू , विष्णु, राधा किशन , सेवा निवृत्त मोहम्मद हसन, लालचंद इनखिया,रवि शंकर पांडे आदि बहुत से कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन किया।

Labels: