Saturday, January 9, 2021

16 जनवरी से देश में वैक्सीन लगने की होगी शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिया जाएगा टीका

 


सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद उम्रदराज लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. पहले चरण में करीब 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.


नई दिल्ली: 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी. इसके बाद 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के को-मोरबिड लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आस पास है.


पीएम मोदी ने आज कोविड टीकाकरण के लिए राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की


बैठक में कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव के अलावा दूसरे अधिकारियों ने भाग लिया. इस समीक्षा बैठक के बाद वैक्सीनेशन की तारीख तय की गई.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home