Friday, December 18, 2020

बीकानेर शहर में बिजली मीटरों से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह सक्रिय, बिजली कम्पनी ने उपभोक्ताओं से अपील

 


बीकानेर@। शहर में इन दिनों बिजली के मीटरों से छेडछाड करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनी बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से ऐसे गिरोह से अपने मीटरों में छेडछाड कराने से बचने की अपील की है। कम्पनी ने लोगों को आगाह किया है कि मीटर में छेडछाड पाए जाने पर उन पर भारी जुर्माना लग सकता है

बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिजली के मीटरों में छेडछाड करने वाले कई गिरोह सक्रिय है इसकी जानकारी मिलने के बाद कम्पनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है । उन्होंने उपभोक्ताओं से मीटर से छेडछाड करने वाले गिरोह से बचने की अपील करते हुए आगाह किया है कि सतर्कता अभियान दौरान जिन उपभोक्ताओं के मीटरों में छेडछाड पाई गई तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया जाएगा। भट्टाचार्य ने लोगों से सर्विस केबिल काटकर बिजली चोरी नही करने की भी अपील की है।सतर्कता अभियान के दौरान ऐसे मामलों को भी पकडा जा रहा है। उन्होंने ईमानदार उपभोक्ताओं से मीटर के साथ छेडछाड कराने वाले उपभोक्ताओं व गिरोह के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी करने से अन्य उपभोक्ताओं की बिजली की गुणवत्ता प्रभावित होती है और कुछ लोगों के लालच से कई बार उनका नुकसान हो जाता है।

Labels:

अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने के वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

 




बीकानेर। अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने के वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया हैं। गजनेर थाना पुलिस ने आज एक पुराने मामले में यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज साहब राम पुत्र रमेश कुमार बावरी उम्र 28 निवासी हनुमानगढ़,बलवंत सिंह पुत्र भगत सिंह रायसिख उम्र 32 निवासी हनुमानगढ़,राकेश पुत्र सेाहनलाल बावरी उम्र 20 निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया हैं। विदित रहे कि 21 नवम्बर को कोलायत थाना टीम द्वारा अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे 22 किलो अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा था। जिनके साथ पुलिस ने 3 मोटर साइकिले में भी पकड़ी थी। पुलिस ने इस अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर तीन अज्ञात लोगों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया था। जिनको आज गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।

Labels: ,

गुंडा, रंगदारी, वसूली मुलजिम रामकिशन जाट गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया


बीकानेर@ गुंडा, रंगदार, एक्टॉसरोर्शनिस्ट रामकिशन जाट गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस ने जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 04 पिस्टल व 105 कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में एक जामसर थाना क्षेत्र के मालासर गांव का निवासी रामकिशन जाट तथा दूसरा आरोपी देशनोक थाना क्षेत्र के गांव पलाना का निवासी रतन सिंह राजपूत है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि गत दिनों नोखा में फायरिंग कर व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में बीकानेर सहित अजमेर व जोधपुर रेंज के कुछ स्थानों पर 007 नामक गैंग चलाने वाले अपराधी अशोक थालोड़ को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी अशोक ने पुलिस पूछताछ में बीकानेर में अवैध हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की। आरोपी थालोड़ से मिली सूचनाओं के आधार पर शुक्रवार 18 दिसंबर को जामसर बस स्टैंड के पास मालासर निवासी 24 वर्षीय रामकिशन जाट पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रामकिशन के पास से पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर व 105 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जामसर थाना पुलिस ने इन्ही सूचनाओं के आधार पर पहले भी अवैध हथियार रखने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को जामसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया आरोपी रामकिशन जाट आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी बीछवाल थाना, नई मंडी घड़साना पुलिस थाना व पुलिस थाना जामसर में दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी रामकिशन इन मामलों में गिरफ्तार भी हो चुका है। एसपी ने बताया कि आरोपी रामकिशन जाट रंगदारी के कार्यों को भी अंजाम देता रहा है।

वह वर्तमान में बरामद हथियारों का इस्तेमाल रंगदारी, वसूली के लिये कर सकता था। उन्होंने बताया कि जामसर थाना पुलिस ने पूर्व में भी अवैध हथियार रखने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 3 पिस्टल बरामद की थी। सभी गिरफ्तार आरोपी एक दूसरे से संबंध रखने वाले रहे। हथियारों की सप्लाई का काम करते थे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीकानेर में पिछले दो माह में आर्म्स एक्ट के 34 मुकदमें दर्ज हुए हैं। 42 आरोपी पकड़े। 61 हथियार जप्त किए गए हैं। साथ ही एनडीपीएस के तहत पिछले एक माह में 20 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इसमें 15 क्विंटल डोडा पोस्त, दो लाख नशीली टेबलेट जप्त की जा चुकी है।

पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भगा आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा हरे विशेष अभियान वज्र के तहत गंगाशहर  थाना पुलिस ने पलाना निवासी 26 वर्षीय रतन सिंह राजपूत पुत्र आशुसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल भी बरामद की है।

गंगाशहर थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी रतन सिंह इस वर्ष जनवरी माह में भीनासर चैक पोस्ट पर पुलिस नाकाबंदी में पुलिस गाड़ी को जानलेवा टक्कर मार कर भागने के प्रकरण में फरार चल  रहा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत करीब 10 प्रकरण दर्ज है।

यह आदतन सक्रिय अपराधी है। इसके अन्य मामलों में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाना है।

Labels: , ,

बीकानेर:- अनियमितताओं के चलते 4 मेडिकलों के लाइसेंस निलंबित

 


बीकानेर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि विभिन्न मेडिकल स्टोरघारकांे द्वारा अनियमितताएं करने पर दुकानदारों के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।


मुटनेजा ने बताया कि अक्कासर गाॅव स्थित कृष्णा मेडिकोज की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 21 से 25 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंगाशहर स्थित विनोद मेडिकल स्टोर एवं कोलायत स्थित प्रियंका मेडिकल एवं जनरल स्टोर की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर सम्बन्धित फर्मों का अनुज्ञापन पत्र 21 से 27 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है। इसी तरह पीबीएम अस्पताल रोड पर स्थित ओम कृष्णा मेडिकल में अनियमितताएं मिलने पर 28 से 31 दिसम्बर तक अनुज्ञापन पत्र निलम्बित कर दिया गया है।

Labels: ,

स्वच्छता कर्मियों ने निकाली मोटर साइकिल रैली, महापौर और एडीएम (प्रशासन) ने दिखाई हरी झंडी



‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान
बीकानेर, 18 दिसम्बर।
 ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम द्वारा स्वच्छता कर्मियों की मोटर साइकिल रैली निकाली गई। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने डाॅ. करणी सिंह स्टडियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश पाया गया है। यह स्थिति बनी रहे, इसके लिए हमें पूर्ण सतर्क रहना होगा। प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता अभियान में नगर निगम की अच्छी भूमिका रही है। आगे भी इस दिशा में प्रयास होंगे। स्वच्छता कर्मियों द्वारा पहुंचाया गया संदेश आमजन को प्रभावित करेगा तथा जागरुकता की दिशा में यह प्रभावी साबित होगा।
           
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कहा कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में चला अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है। इसने प्रत्येक व्यक्ति में चेतना जगाई है। जब तक वैक्सीन नहीं आती, हमें सावचेती रखनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जागरुकता की बदौलत कोरोना पाॅजिटिव मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोरोना के प्रभाव को सम्पूर्ण खत्म करने का संकल्प लेना होगा। इसके लिए हमें कोरोना एडवाइजरी की पालना करना जरूरी है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि जागरुकता रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई नगर निगम पहुंची। इस दौरान मास्क वितरित किए गए तथा समझाइश की गई। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जागरुकता अभियान के दौरान हो रहे नवाचारों को सरकार स्तर पर सराहना मिली है। साथ ही इनके सकारात्मक परिणाम भी आए हैं। उन्होंने अब तक आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रमों की श्रृंखला में 21 दिसम्बर को धर्म गुरुओं द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना की समझाइश की जाएगी।

Labels: ,

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर: REET-21 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा

 


जयपुर: पिछले 1 साल से रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (Reet Teacher Eligibility Test) तिथि का इंतजार कर रहे प्रदेश के करीब 11 लाख बेरोजगारों को आज सरकार की दूसरी वर्षगांठ (Rajasthan Government Anniversary) पर बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 31 हजार पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को आयोजित करवाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को एक बड़ी राहत मिली है. क्योंकि लंबे समय से इस भर्ती की विज्ञप्ति और परीक्षा तिथि जारी करने की मांग हो रही थी.

गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Congress Government) ने 31 हजार पदों पर रीट शिक्षक भर्ती आयोजित करवाने की घोषणा की थी, तो वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 2 दिन पहले ही रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में विभिन्न वर्गों को पासिंग मार्क्स में एक बड़ी रियायत दी थी. शिक्षा विभाग की ओर से करीब 5 फीसदी से लेकर 20 फ़ीसदी तक रियायत की घोषणा की थी. साथ ही परीक्षा आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी भी नियुक्त किया था. लंबे समय से रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन की मांग की जा रही थी और इसको लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके बेरोजगारों को राहत देने की बात कही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द ही भर्ती की विज्ञप्ति और परीक्षा तिथि जारी करने का आश्वासन दिया था.

परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि “महासंघ के प्रतिनिधि के रूप में पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्दी रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि की घोषणा होगी. ऐसे में प्रदेश के की 11 लाख बेरोजगारों को बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार. इसके साथ ही अन्य लंबित भर्तियां और नई भर्तियों को लेकर उम्मीद है कि बेरोजगारों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री लंबित मांगों को लेकर भी जल्द ही फैसला लेंगे.”

Labels: ,

कोरोना वैक्‍सीन : राजस्थान की राजधानी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू

 


जयपुर@ राजस्थान में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है। प्रदेश के राजधानी जयपुर में देश की वैक्सीन ‘को-वैक्सीन’ का ट्रायल आज शुरू हो गया है। बायोटेक की इस वैक्सीन का परीक्षण जयपुर में विद्याधर नगर स्थित महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल में किया गया।

जानकारी के अनुसार शाम तक 70 वॉलंटियर्स को वैक्सीन की 0.5 एमएल की डोज दी जाएगी। बताया जा रहा है की कंपनी ने 1000 लोगों पर ट्रायल करने के लिए कहा है। इसलिए, अभी और वाॅलंटियर्स को दवा दी जाएगी।

आपको बता दें कि हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर को-वैक्सीन तैयार की है। इस वैक्सीन के दो फेज के ट्रायल हो चुके हैं। इसमें पहले फेज के परिणाम ICMR ने कुछ दिन पहले जारी किए है, जो काफी सकारात्मक रहे हैं। यह तीसरे फेज का ट्रायल है। 

Labels: ,

बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध पिस्तल व कारतूस किये बरामद

 


बीकानेर@ जिले के अलग अलग थाना इलाकों में अवैध हथियारों पर कार्यवाही करते हुए हथियार बरामद किये है। जामसर थाना पुलिस ने अवैध पिस्तल व कारतूस बरामद किये है। थानाधिकारी गौरव खिडिया की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने तीन पिस्टल,एक रिवाल्वर और 105 कारतूस सहित एक जने को दबोचा है। गौरतलब रहे कि गंगाशहर पुलिस ने भी एक जने को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- आज आये 10 संक्रमित इन इलाकों से

 


बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पडऩे लगी है। दिनों-दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में कमी आने से प्रशासन और आमजन ने राहत की सांस ली है। बीकानेर में आज 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। 

सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव में नत्थूसर गेट,धर्मनगर द्वार के बाहर, रानीबाजार, जसरासर,वार्ड नं 14 पांचू,वार्ड 5 सतासर श्रीडूंगरगढ़ से दो,सुरजपुरा,उदयरामसर,रिडमलसर के मरीज शामिल है।



Labels: ,

अवैध शराब पकडऩे गयी पुलिस पर हमला

 



बीकानेर@ अवैध शराब पकडऩे गयी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के जाखासर गांव की हैं। जहां अवैध शराब माफिया और पुलिस के बीच मारपीट की सूचना मिल रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ हैं। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात टीम गशत पर थी।

इसी दौरान जाखासर में करणी माता मंदिर के पास पुलिस को देखकर प्रेमसिंह प्लास्टिक का कट्टा हाथ में लिए भागने लगा। जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी तो कट्टे में करीब 70 पव्वे अवैध शराब के मिले। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी ने शोर मचाकर परिजनों को इकठ्ठा कर लिया। इस पर करीब 10-12 लोग आ गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे।

पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर वहां से ले जाने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद जस्सुसिंह,भागीरथ सिह, रणवीर, हड़मानसिंह,विक्रमसिंह,गुलाब सिंह,मांगूसिंह व 2-3 अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान इन्होनें पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और आरोपी प्रेमिसिंह को छुडवा लिया।


आरोपियेां ने इस दौरान मारपीट करते हुए पुलिस टीम की गाड़ी के कांच फोड दिए और कांस्टेबल कमलेश कुमार के पैर व वाहन चालक ओंकारदास के आंख के चोट लगी। पुलिस आरोपियों की धरकपड़ के लिए प्रयासरत हैं।

Labels: ,

बीकानेर: 3 भाजपा के पार्षद अपने समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़े

 


बीकानेर@ एक ओर तो राज्य सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में विकास के खासे दावे कर रही है और समूचित पेयजल प्रबंधन की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर जिले में पेयजल को लेकर आज भी जन आन्दोलन हो रहे है। शुक्रवार को भी घड़सीसर रोड, शिवा बस्ती, चौधरी कॉलोनी, रानी बाजार एवं चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से आ रही पानी एवं पाइपलाइन की समस्या को लेकर हंगामा बरप गया और तीन भाजपा के पार्षद अपने समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गये। बताया जा रहा है कि वार्ड 26,27 और 29 के भाजपा पार्षद बजरंग सोखल,रामदयाल पंचारिया, भंवर लाल साहू ने रानी बाजार इंडस्ट्री एरिया स्थित जलदाय विभाग के ऑफिस में टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगे रखी। इन पार्षदों का आरोप है कि लंबे समय से उनके वार्डों में पेयजल की समस्या आ रही है।

जिसको लेकर बार बार अभियंता को लिखित में ज्ञापन भी दिये जा चुके है। हालात यह है कि उसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उपमहापौर राजेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे। पंवार ने तीनों ही पार्षदों से समझाईश की। इस दौरान उपमहापौर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता से वार्ता की। उप महापौर ने लिखित आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आन्दोलन होगा। तब जाकर तीनों पार्षद टंकी से नीचे उतरे। इस मौके पर भाजपा पार्षद पुनीत शर्मा, प्रमोद सिंह शेखावत, शिव परिहार, विकास सियाग, विनोद धवल,प्रदीप उपाध्याय एवं जे पी व्यास आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:-गंगाशहर पुलिस ने युवक को अवैध पिस्टल सहित दबोचा

 


बीकानेर@ शहर के गंगाशहर पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के पास अवैध रुप से पिस्टल बरामद कर उसको दबोचा है। जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार आरपीएस गश्त कर रहे थे उसी दौरान उदयरामसर बाईपास के तिराह के पास एक युवक खड़ा था पुलिस को उस पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि रतन सिंह पुत्र आशुसिंह निवासी पलाना जिसके पास से अवैध देशी पिस्टल बरामद की है। उसके खिलाफ धाराम 3/25 आम्र्स के तहत मामला दर्ज कर जांच भोलाराम उनि को दी गई है।

Labels: ,

बीकानेर : श्रम विभाग की बेरुखी की इंतहा की सजा भुगत रहे सैकड़ों श्रमिक मजदूर

 


बीकानेर@ जंहा एक और राज्य सरकार लाखो रूपये की मदद देकर मजदुर और श्रमिक के लिए कल्याणकारी योजनाए चला रही है,लेकिन इन योजनाओ के क्रियान्वन स्तर पर अफसरों की ढिलाई साफ़ देखने को मिल रही हें । राज्य सरकार द्वारा चलाई गई शुभशक्ति योजना इस योजना में राज्य सरकार द्वारा कन्या के विवाह में उसके परिवार को 55,000/- रुपए सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती हे, इस योजना में कई सैकड़ों श्रमिक मजदूरो ने फॉर्म भरवाए लेकिन राज्य सरकार द्वारा चलाई इन योजनाओ का लाभ कर्मचारियों और अफसरों के ढिलाई के कारण इसका लाभ किसी श्रमिक को नही मिला ।

श्रम विभाग द्वारा 2015-16  में जो आवेदन लिए गए उनका निस्तारण आज तक नही हुआ इस आवेदन के लिए श्रम विभाग द्वारा कई तरह के शुल्क लिए गये लेकिन मजदुर श्रमिक को शुल्क देने के बाद भी इसका कोई लाभ नही मिला ।

बता दे एक मजदुर जब अपनी पुत्री का विवाह करता हे तो वो इसी आशा के साथ सरकार की इन योजनाओ में आवेदन करता हे की उसे कुछ मदद मिल जाये लेकिन विभाग के कई अफसरों की ढिलाई के कारण श्रमिक दर-दर की ठोकरे खाता रहता हे । श्रमिक मजदुर द्वारा जब कार्यालय में फोन करके इसके बारे में अधिकारियो से पूछा जाता हे तो वहा भी उन्हें कोई संतुष्टजंक जवाब नही मिलता अधिकारियो द्वारा ये बोल दिया जाता हे की ये फॉर्म रद्द हो गये हे । अधिकारियो से मजदुर यह पूछना चाहता हे की अगर यह आवेदन रद्द हो गये हे तो इन आवेदनों पर जो शुल्क वसूला गया हे उसका क्या ?

बता दे की पूर्व में भी बीकानेर के तत्कालीन जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने भी बीकानेर के इस विभाग का औचक निरीक्षण किया था,और उन्होंने कई अधिकारियो को अनुपस्थित पाया और उन्होंने धूल फांक रहे पुराने आवेदनों के बारे में भी निर्देश दिए की सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण हो ।

लेकिन विभाग के अधिकारियो पर इसका कोई असर देखने को नही मिला और विभाग द्वारा कोई लंबित आवेदनों का निस्तारण नही किया गया लेकिन अब जनता ये जानना चाहती हे की एक और राज्य सरकार अपने 2 साल पूर्ण होने की खुशिया मना रही हे और दूसरी और उनके द्वारा की गई योजनाओ का कोई समाधान नही हुआ ।

Labels: , ,

ये काम की खबर' बीकानेर वासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं

 


बीकानेर@बीकानेर में वर्तमान परिस्तिथियों के मध्यनजर helping hands…..chowki society , समाचार सेवा वाली गली, जोशीवाडा द्वारा समस्त बीकानेर वासियो हेतु निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । संस्थान द्वारा शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ऑक्सीमीटर, निम्बूलाइज़र, ऑक्सिजन एडजस्टमेंट वाल्व (सिलिंडर पर लगने वाली घड़ी), व्हीलचेयर,सेनिटाइजर करवाने हेतु मशीन एवं आपातकाल हेतु ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है ।

सभी सेवाए निशुल्क है ।

कोई भी उपकरण ले जाने पर उपकरण का निर्धारित मूल्य धरोहर राशि के रूप में जमा करवाना होगा । उपकरण लौटने पर धरोहर राशि लौटा दी जाएगी ।
संस्थान द्वारा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है ।
कोई भी जरूरतमंद इन सेवाओं का लाभ ले सकता है ।
उक्त सेवाओ हेतु निम्न नंबरो पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

संदीप जोशी – 7597510868
धीरज थानवी – 9414849704
रवि पुरोहित – 9438727675
अभय जोशी – 8302835363
बद्री विशाल पुरोहित – 7597039200




Labels: , ,

देश में कोरोना के केस 1 करोड़ के करीब पहुंचे,24 घंटे में करीब 23 हजार नए मामले

 


देश में कोरोना के केस 1 करोड़ के करीब पहुंचे,24 घंटे में करीब 23 हजार नए मामले, संक्रमण की दर हुई कम

दुनिया में अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. लेकिन अब भारत में संक्रमण फैलने की रफ्तार पहले से कम हो गई है. ब्राजील, जर्मनी, टर्की समेत कई देशों में भारत से ज्यादा मामले आ रहे हैं. देश में लगातार पांचवे दिन 30 हजार से कम कोरोना केस आए हैं और पांच महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम मामले बढ़े हैं.

Labels: ,