Friday, December 18, 2020

बीकानेर: 3 भाजपा के पार्षद अपने समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़े

 


बीकानेर@ एक ओर तो राज्य सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में विकास के खासे दावे कर रही है और समूचित पेयजल प्रबंधन की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर जिले में पेयजल को लेकर आज भी जन आन्दोलन हो रहे है। शुक्रवार को भी घड़सीसर रोड, शिवा बस्ती, चौधरी कॉलोनी, रानी बाजार एवं चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से आ रही पानी एवं पाइपलाइन की समस्या को लेकर हंगामा बरप गया और तीन भाजपा के पार्षद अपने समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गये। बताया जा रहा है कि वार्ड 26,27 और 29 के भाजपा पार्षद बजरंग सोखल,रामदयाल पंचारिया, भंवर लाल साहू ने रानी बाजार इंडस्ट्री एरिया स्थित जलदाय विभाग के ऑफिस में टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगे रखी। इन पार्षदों का आरोप है कि लंबे समय से उनके वार्डों में पेयजल की समस्या आ रही है।

जिसको लेकर बार बार अभियंता को लिखित में ज्ञापन भी दिये जा चुके है। हालात यह है कि उसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उपमहापौर राजेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे। पंवार ने तीनों ही पार्षदों से समझाईश की। इस दौरान उपमहापौर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता से वार्ता की। उप महापौर ने लिखित आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आन्दोलन होगा। तब जाकर तीनों पार्षद टंकी से नीचे उतरे। इस मौके पर भाजपा पार्षद पुनीत शर्मा, प्रमोद सिंह शेखावत, शिव परिहार, विकास सियाग, विनोद धवल,प्रदीप उपाध्याय एवं जे पी व्यास आदि मौजूद रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home