Friday, December 18, 2020

कोरोना वैक्‍सीन : राजस्थान की राजधानी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू

 


जयपुर@ राजस्थान में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है। प्रदेश के राजधानी जयपुर में देश की वैक्सीन ‘को-वैक्सीन’ का ट्रायल आज शुरू हो गया है। बायोटेक की इस वैक्सीन का परीक्षण जयपुर में विद्याधर नगर स्थित महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल में किया गया।

जानकारी के अनुसार शाम तक 70 वॉलंटियर्स को वैक्सीन की 0.5 एमएल की डोज दी जाएगी। बताया जा रहा है की कंपनी ने 1000 लोगों पर ट्रायल करने के लिए कहा है। इसलिए, अभी और वाॅलंटियर्स को दवा दी जाएगी।

आपको बता दें कि हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर को-वैक्सीन तैयार की है। इस वैक्सीन के दो फेज के ट्रायल हो चुके हैं। इसमें पहले फेज के परिणाम ICMR ने कुछ दिन पहले जारी किए है, जो काफी सकारात्मक रहे हैं। यह तीसरे फेज का ट्रायल है। 

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home