Wednesday, May 5, 2021

बीकानेर:पहले रक्तदान फिर वेक्सीन लगवाकर दुष्यंत सिंह तंवर दिया संदेश

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर। देश में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ बीकानेर के युवा पहले 'रक्तदान फिर वेक्सीन' लगाकर सुखद संदेश दे रहे है, बीकानेर के युवा दुष्यंत सिंह तंवर ने कल वेक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जैसे ही आज वेक्सीन की तारीख मिली तो सुबह वृंदावन होटल में भारतीय जनता पार्टी,तोलाराम सुराणा ट्रस्ट, मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर पहले रक्तदान किया फिर 6 नम्बर डिस्पेंसरी में जाकर वेक्सीन लगवाई, दुष्यंत तंवर ने कहा कि वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के 28 दिन बाद तक रक्तदान नहीं किया जा सकता ऐसे में सरकारी अस्पतालों सहित ब्लड बैंकों में रक्त संकट खड़ा हो जाएगा इस बात को ध्यान में रखते हुए आज वेक्सीन लगाने से पहले रक्तदान किया है।इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन सुराना ओर मनीष सोनी मौजूद थे।

Labels:

बीकानेर:नाबालिग लड़की हुई घर से फ़रार, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालुबास निवासी 16 वर्षीय नाबालिग युवती के घर से गायब होने पर उसके पिता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कालूबास निवासी सुरेन्द्र ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वो मंगलवार रात्रि को अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। देर रात्रि को उसकी पत्नी ने उसे उठाया व बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अपने बिस्तर पर नहीं है । इस पर आस पड़ौस में तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

गंगाशहर में गुरूवार को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 5 मई। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए गुरूवार को प्रातः 7 बजे से 11.30 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु गुरूवार को प्रातः 7 बजे से भट्टड़ स्कूल, चांदमल जी बाग, गंगाशहर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय तथा दीप जी चौकी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

कोरोना अपडेट:नही मिली आज राहत हजार के पास आये संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




Today report
Total sample-2965
Morning positive-735
Evening positive-260
Total positive-995
Today recover-714




बीकानेर में कोरोना संक्रमण का मीटर तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसमे हर तीसरे सेंपल में एक पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहा है । जंहा आज बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में 735 के बाद अभी शाम आई दूसरी रिपोर्ट में 260 नए पॉजिटिव सामने आए है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की है । डॉ मीणा ने बताया आज 2965 सेम्पल में से क्रमशः दो रिपोर्टो में कुल 995 नए पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है । साथ ही आज 714 मरीज इस वायरस से ठीक भी हुए है ।इन इलाकों से आये आज संक्रमित।
 
वृंदावन एनक्लेव , वल्लभ गार्डन , मुक्ता प्रसाद नगर , गडसीसर रोड पुराना , बस स्टैंड गंगाशहर , चौतीना कुआं , मरुधर नगर , रानी बाजार शिव वैली चोपड़ा कटला रामदेव नगर उदासर , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , अलख सागर रोड , पुरानी गिनानी , जवाहर नगर , ईदगाह बारी , नाथूसर गेट , धनपत राय मार्ग , वैष्णो धाम मिलिट्री हॉस्पिटल , गडियाला कोलायत , सादुल गंज , फड बाजार , समता नगर , धीरदेसर चोटीयान श्री डूंगरगढ़ , आडसर , तोलियासर , हेमासर , गुंसाइसर , लिखमादेसर , कालू बास , जैसलसर , रिडी , मोमासर , शिवबाड़ी रोड बीकानेर , ठुकरियासर , किंतु देशनोक पिपलिया बास , लोहिया हदा , लमाना , गोगा गेट मोदी साहब आज पटेल नगर गांधी चौक डुप्लेक्स कॉलोनी गंगा शहर पुलिस लाइन अंबेडकर कॉलोनी उदासर पावर हाउस सर्किल चौधरी कॉलोनी जयपुर रोड इंदिरा कॉलोनी नौरंगदेसर पुलिस लाइन कोचेरो का चौक एमएन अस्पताल वल्लभ गार्डन पलाना खाजूवाला मॉडर्न मार्केट खजुरिया कॉलोनी नगर निगम के पास नोखा केके कॉलोनी किशन विहार रानी सर बास लूणकरणसर सादुल गंज लक्ष्मी निवास पीबीएम अस्पताल परिसर बीएसएफ केंपस शिव शक्ति विहार छबीली घाटी , पवन पुरी साउथ एक्सटेंशन , गोपेश्वर बस्ती , कतरियासर , रामपुरा , करनी नगर , रंगड़ी चौक , शीतला गेट , धोबी तलाई , भटड़ो का चौक , मोहता चौक सब्जी मंडी , बंगला नगर छिम्पो की मस्जिद के पास , सुथारों की गवाड़ , गोकुल सर्किल , धर्मनगर द्वार , मोटासर जूनागढ़ , ज्योति नगर , किसमीदेसर गोविंद नगर , बड़ी जसोलाई , अक्कासर सेरेरा एयर फोर्स स्टेशन नाल , सेटेलाइट हॉस्पिटल , बसंत कुंज गंगाशहर , नाल बड़ी , सोनगिरी कुआं , सुदर्शना नगर , हल्दीराम प्याऊ , जीवन नाथ जी बगीची के पास , बीछवाल नाथूसर बास , बिदासर हाउस , पंडित धर्म कांटे के पास , करमीसर , पारीक चौक , तिरुपति अपार्टमेंट , गुर्जरों का मोहल्ला , डूडी पेट्रोल पंप के पास , वैद्य मगाराम कॉलोनी , लाखुसर , अंत्योदय नगर , मदीना मस्जिद के पास , स्वामी मोहल्ला बज्जू , खारी , बांगड़ सर , गजनेर रोड , नर्सिंगसर , लाली बाई बगीची के पास , सूरसागर तालाब के पास , वैष्णो धाम मंदिर के पास चुं , गी चौकी , गजनेर रोड , पुष्करणा स्टेडियम के पीछे , कावनी , कैलाशपुरी , नया शहर थाने के पीछे , रांकावत हाउस , दमानी चौक चोपड़ा बाड़ी , मोहता सराय , सेतिह्यो का मोहल्ला भीना सर , कुम्हारों की मोड गंगा शहर , शिवा बस्ती गंगाशहर रासीसर , चुनघरों का मोहल्ला इत्यादि क्षेत्रों से है

Labels: ,

बीकानेर:कालाबाजारी पर रसद विभाग हुआ एक्टिव इन नम्बरों पर करे शिकायत

बीकानेर बुलेटिन




रसद विभाग ने गठित किया नियंत्रण कक्ष

बीकानेर, 5 मई।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्यनजर रसद विभाग के विभिन्न कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु विभाग द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
      
जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा (99297-66465) को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर (0151-2226010) यह होंगे। इसमें तीन-तीन कार्मिकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम पारी सुबह 8 बजे से 2 तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष में अवैध भंडारण, एमआरपी से अधिक दर पर , कालाबाजारी एवं खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायतों एवं समस्याओं दर्ज करवाई जा सकेंगी।

Labels:

बीकानेर:नगर निगम ने सीज किए 7 प्रतिष्ठान, वसूला 4 हजार जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 5 मई। कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा बुधवार को 7 प्रतिष्ठानों को सीज कर 4 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान नया शहर थाने के पास विश्वास एन्टर प्राईजेज, पूगल रोड़ स्थित श्रीइलेक्ट्रिक्स एवं पावर टूल्स, जय भवानी आॅटो रिपयरिंग सेंटर, सर्वोदय बस्ती स्थित नबीरा फर्नीचर, मुक्ता प्रसाद काॅलोनी स्थित तिवाड़ी लाईट डेकोरेशन व स्वास्तिक फैन्सी स्टोर सहित कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज किया गया। इसी प्रकार पूगल रोड़ स्थित सी.के. पड़िहार ट्रेवल्स एजेन्सी को अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने के कारण सीज किया गया।

Labels:

रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर नो मास्क, नो मूवमेंट के लिए की समझाइश, एनसीसी की 7 राज बटालियन ने चलाया जागरूकता अभियान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर,5 मई। जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बुधवार को एनसीसी की 7 राज बटालियन द्वारा रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर राहगीरों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति जागरूक किया । इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित 'नो मास्क, नो मूवमेंट' के स्टीकर चस्पा किए गए।विदित रहे कि जिला कलक्टर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को कोरोनो वॉरियर घोषित किया गया जिसके तहत लगातार एनसीसी कैडेट्स द्वारा कोरोना जागरूकता का सघन अभियान चलाया जा रहा है ।
           
बटालियन के सीनियर अण्डर आॅफिसर हितेश शर्मा ने बताया कि बटालियन के कैडेट्स द्वारा इन क्षेत्र की दुकानों,डेयरी बूथों सहित आॅटो रिक्शा और दुपहिया वाहन चालकों को गाइडलाइन की अनुपालना का आह्वान किया गया। साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता अभियान में एनसीसी की 7 राज बटालियन के अंडर आॅफिसर तुषार बजाज,इतिश्री राजावत  सार्जेंट गणेश गिरी , कैडेट्स रामदेव , जितेंद्र , अनिल डेलू , इन्द्रजीत ,श्रवण सिंह सुजासर , हेमलता ,आदित्य तिवारी मौजूद रहे।

Labels:

एमसीएच विंग में लगेंगे अतिरिक्त बैड,पचास कंसंट्रेटर आए, पांच सौ की दी स्वीकृति, जिला कलक्टर ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




प्रभावी माॅनिटरिंग से रुका आॅक्सीजन का अपव्यय


बीकानेर, 5 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ चिकित्सकों और आॅक्सीजन मित्रों के साथ बैठक लेते हुए आॅक्सीजन सप्लाई की स्थिति की समीक्षा की।

मेहता ने कहा कि आवक से लेकर मरीज तक आॅक्सीजन सप्लाई की प्रभावी माॅनिटरिंग की बदौलत जिले में बड़ी मात्रा में आॅक्सीजन का अपव्यय रुका है। कुछ दिन पूर्व तक जिले में आॅक्सीजन के 2 हजार सिलेण्डर की खपत होने लगी थी, जो अब घटकर लगभग 1 हजार 400 तक पहुंच गई है। एक सप्ताह पूर्व तक पीबीएम अस्पताल में प्रतिदिन प्रति मरीज औसत 4.3 आॅक्सीजन सिलेण्डर की खपत होती थी, यह अब कम होकर 2.1 सिलेण्डर प्रति मरीज पहुंच गया है, जबकि मरीज भार लगातार बढ़ रहा है।

पचास कंसंट्रेटर आए, पांच सौ की दी स्वीकृति

जिला कलक्टर ने बताया कि डीएमएफटी फंड के तहत स्वीकृत सौ में से पचास आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हो चुके हैं। वहीं शेष पचास गुरुवार तक आ आने की संभावना है। इसी क्रम में रिलीफ फंड द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिए तीन सौ और सीएचसी स्तर तक आॅक्सीजन युक्त बैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दो सौ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद की स्वीकृति दे दी गई है। पीबीएम अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इन्हें खरीदा जाएगा। खरीद प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

एमसीएच विंग में लगेंगे अतिरिक्त बैड

मेहता ने बताया कि आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने के साथ एमसीएच विंग के भू-तल पर बैड बढ़ाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। मरीज संख्या बढ़ने की स्थिति में यहां भर्ती होने वाले मरीजों को कंसंट्रेटर के माध्यम से निर्बाध आॅक्सीजन आपूर्ति होती रहेगी। उन्होंने बताया कि लाॅयंस क्लब और रोटरी क्लब के भवनों में 25-25 बैड क्षमता के क्वारेंटाइन सेंटर तैयार कर लिए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार इनका उपयोग भी किया जा सकेगा। वहीं जिला अस्पताल में भी दस आॅक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से आॅक्सीजन आपूर्ति की सुविधा शीघ्र ही प्रारम्भ कर दी जाएगी।

आॅक्सीजन मित्र ने बताया, कैसे रुक रहा अपव्यय?

‘आॅक्सीजन मित्र’ के रूप में तैनात नर्सिंग विद्यार्थियों ने एमसीएच विंग सहित विभिन्न वार्डों में आॅक्सीजन अपव्यय रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीज की आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन फ्लो पर नजर रखने, मास्क सही ढंग से लगाने के साथ बिना जरूरत आॅक्सीजन फ्लो तेज करने वाले एवं बेवजह अपव्यय करने वाले मरीजों के परिजनों को समझाना एवं डाॅक्टरों को इससे अवगत करवाना जैसे प्रयासों से आॅक्सीजन के अपव्यय पर प्रभावी रोक लग पाई है।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) अजित सिंह राजावत, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, निगम आयुक्त एएच गौरी, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. अंजली गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Labels:

बड़ी समस्या:बेवजह घूमते पकड़े 32 लोगों में से 14 कोरोना संक्रमित पाए गए

बीकानेर बुलेटिन





चिंताजनक

श्रीगंगानगर 5 मई। कोरोना की दूसरी लहर इतना कहर क्यों बरपा रही है, इसका हुआ बड़ा खुलासा। श्रीगंगानगर शहर में परसों जिन 32 व्यक्तियों को बेवजह घूमते हुए पुलिस ने पकड़ कर साधुवाली के एक नशा मुक्ति केंद्र में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया था और सब की कोरोना टेस्ट सैंपल इन करवाई थी, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार इनमें से आज 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में बड़ी संख्या में जो लोग इधर-उधर बेवजह घूम रहे हैं वह किस रफ्तार से इस भयानक संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अभी भी संभल जाइए क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर भी जल्दी आने वाली है जो मौजूदा  लहर से 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है।

Labels:

शिवरतन सिंह यादव को पीएचडी, डॉक्टर मेघना शर्मा के निर्देशन में किया शोध कार्य

बीकानेर बुलेटिन






सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ व निराश्रित बच्चों के लिए विशेष रूप से संचालित राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडाना, कोटा में कार्यरत वरिष्ठ स्कूल व्याख्याता शिवरतन सिंह यादव ने एमजीएसयू के इतिहास विभाग से अपनी पीएचडी संपन्न की।
 यादव ने अपना शोध कार्य एमजीएसयू के ही इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ मेघना शर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया जिसका विषय 'राजस्थान के संदर्भ में नारी चेतना के विभिन्न आयाम' रहा । अपने शोधकार्य में यादव ने सामान्य व उच्च वर्ग के बीच फैली सामाजिक कुरीतियों का एक तुलनात्मक अध्ययन साक्ष्यों व आंकड़ों की सहायता से विस्तार सहित प्रस्तुत किया है।

Labels:

राजस्थान:संपूर्ण लॉकडाउन !गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। प्रदेश में लागू किए गए रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिमंडल समूह की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक होगी उसके बाद शाम 5:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी। तमाम मंत्री वर्चुअल तौर पर बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों की माने तो बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर मंथन होगा। इसके साथ ही शादी विवाहों पर सख्ती बरतने के साथ ही निजी और सरकारी बसों के संचालन पर रोक का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में हो सकता है।

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद सरकार में मंथन
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कोरोना की चैन तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉक डाउन की मांग के बाद माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के सुझाव पर अमल कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के संपूर्ण लॉकडाउन के सुझाव पर आज कैबिनेट में चर्चा होगी। इस बारे में मुख्यमंत्री गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से राय मशवरा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत कई और अहम मुद्दों पर कैबिनेट में आज चर्चा कर सकते हैं।

हर जिलों में स्थापित होंगे ऑक्सीजन प्लांट
सूत्रों की माने तो सरकार की मंशा है कि हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएं। ऑक्सीजन प्लांट को लेकर आज कैबिनेट में मुहर लग सकती हैं, इसके लिए सरकार कई कंपनियों से वार्ता भी कर रही है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन कटौती के प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।

निःशुल्क वैक्सीनेशन के कारण सरकार पर अतिरिक्त भार के चलते सरकार वेतन कटौती का फैसला ले सकती है इसके अलावा वैक्सीनेशन खरीद को लेकर भी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा होगी। साथ ही रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन की सख्ती से पालना को लेकर चर्चा होगी। संक्रमण पर काबू पाने के लिए क्या कड़े कदम उठाए जाएं इस पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होनी है।

निजी और सरकारी बसों पर रोक लगाने का फैसला
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कैबिनेट और राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार निजी, सरकारी बसों और टैक्सियों पर रोक लगाने का फैसला ले सकती है, इसके पीछे वजह ये है कि सरकार शादी विवाहों पर चाहकर भी रोक नहीं लगा सकती है, लेकिन शादी विवाहों में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए निजी, सरकारी बसों और टैक्सियों पर रोक लगाने का फैसला ले सकती है।

प्राइवेट वाहनों पर  सरकार पहले रोक लगा चुकी है। अगर निजी, सरकारी बसों और टैक्सियों पर रोक लगती है तो शादी-विवाहों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगेगी।

Labels: ,

बीकानेर:युवती से किए शारीरिक संबंध बना, गर्भवती होने पर करवाया गर्भपात

बीकानेर बुलेटिन




युवती को बहला फुसलाकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। गर्भवती हुई तो धोखे से गर्भपात करा दिया। यह मामला सदर थना क्षेत्र का है। इस संबंध में पीड़िता ने सदर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे है । पीड़िता का आरोप है कि योगेन्द्र सिंह पुत्र समुन्द्र सिंह राठौड़ निवासी नगर निगम के पास ने उसको बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे धोखा देकर गर्भपात भी करवा दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 312 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

देश के 80 करोड़ गरीबों को मई और जून में मिलेगा मुफ्त राशन

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना की दूसरी लहर के कहर से जूझ रहे देश के गरीबों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीबों को मई और जून के महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त देने का ऐलान किया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 79.88 करोड़ गरीबों को यह सुविधा देने का फैसला लिया। राज्यों को इस स्कीम के तहत कितने गेहूं और चावल का आवंटन किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम को बढ़ाने पर भी विभाग की ओर से ही फैसला लिया जाएगा।

कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू होने, मॉनसून की स्थिति खराब होने जैसे हालातों पर स्कीम को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक मई और जून में केंद्र सरकार की ओर से देश भर में कुल 80 लाख मीट्रिक टन राशन का वितरण किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि कोरोना काल में पाबंदियों के बीच किसी भी गरीब को राशन की कमी का सामना न करना पड़े। सरकार के इस ऐलान के बाद यह कयास भी लगने लगे हैं कि क्या आने वाले दो महीने पाबंदियों वाले हो सकते हैं। 

इससे पहले शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मई और जून में मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था। फूड ऐंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन के सेक्रेटरी सुधांशु पांडेय ने कहा था, 'हम पीएम गरीब कल्य़ाण अन्न योजना के तहत मई और जून में गरीब लोगों को प्रति माह 5 किलो मुफ्त राशन देने वाले हैं। हालांकि इस बार इस स्कीम के तहत दाल का वितरण नहीं किया जाएगा।' बता दें कि बीते साल भी सरकार ने इस तरह की स्कीम का ऐलान कई महीनों के लिए किया था। तब चना और दाल आदि का वितरण भी किया गया था।

Labels:

50 हजार करोड़ रुपये के किफायती लोन की व्यवस्था: RBI

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर चल रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी स्थिति है. इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अहम ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इकोनॉमी के लिए नुकसानदेह  है और रिजर्व बैंक हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. उन्होंने कोविड से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 हजार करोड़ के किफायती लोन की व्यवस्था करने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि भारत मजबूत सुधार की ओर बढ़ रहा था. जीडीपी बढ़त पॉजिटिव हो गई थी. लेकिन दूसरी लहर आने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हालत काफी​ बिगड़ गई है. रिजर्व बैंक लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 

50 हजार करोड़ रुपये का बैंक लोन

उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ रुपये की नकदी कोविड से जुड़े हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मिलेगी. इसके तहत बैंक वैक्सीन निर्माताओं, ​आयातकों, ऑक्सीजन सप्लायर्स, कोविड की दवाइयों के उत्पादक, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब आदि को लोन देंगे. यह सुविधा 31 मार्च 2022 तक रहेगी. उन्होंने कहा कि यह लोन रेपो रेट पर यानी काफी किफायती ब्याज दर पर होगा. गौरतलब है ​कि रेपो रेट सिर्फ 4 फीसदी है. 

RBI गवर्नर के अन्य प्रमुख ऐलान

सिस्टम में नकदी दुरुस्त करने के लिए रिजर्व बैंक अगले पंद्रह दिन में 35 हजार करोड़ की सरकारी प्रतिभूति की खरीद करेगा. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड संकट को देखते हुए माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं को लोन देने वाले स्माल फाइनेंस बैंक को प्राथमिकता क्षेत्र माना जाएगा


उन्होंने कहा कि बैंकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे कमजोर क्षेत्रों को लोन दें. बैंक अपने बहीखाते में एक कोविड लोन बुक बनाएंगे. वे रिजर्व बैंक के कोविड खाते में इतनी ही रकम रख सकेंगे और उन्हें रिवर्स रेपो रेट से 40 बेसिस पॉइंट यानी 0.4 फीसदी ज्यादा  ब्याज मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब छोटे कर्जधारकों के 25 करोड़ रुपये तक के लोन को भी 30 सितंबर, 2021 तक रीस्ट्रक्चरिं की सुविधा मिलेगी

Labels: