बीकानेर:पहले रक्तदान फिर वेक्सीन लगवाकर दुष्यंत सिंह तंवर दिया संदेश
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। देश में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ बीकानेर के युवा पहले 'रक्तदान फिर वेक्सीन' लगाकर सुखद संदेश दे रहे है, बीकानेर के युवा दुष्यंत सिंह तंवर ने कल वेक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जैसे ही आज वेक्सीन की तारीख मिली तो सुबह वृंदावन होटल में भारतीय जनता पार्टी,तोलाराम सुराणा ट्रस्ट, मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर पहले रक्तदान किया फिर 6 नम्बर डिस्पेंसरी में जाकर वेक्सीन लगवाई, दुष्यंत तंवर ने कहा कि वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के 28 दिन बाद तक रक्तदान नहीं किया जा सकता ऐसे में सरकारी अस्पतालों सहित ब्लड बैंकों में रक्त संकट खड़ा हो जाएगा इस बात को ध्यान में रखते हुए आज वेक्सीन लगाने से पहले रक्तदान किया है।इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन सुराना ओर मनीष सोनी मौजूद थे।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home