Wednesday, May 5, 2021

बीकानेर:कालाबाजारी पर रसद विभाग हुआ एक्टिव इन नम्बरों पर करे शिकायत

बीकानेर बुलेटिन




रसद विभाग ने गठित किया नियंत्रण कक्ष

बीकानेर, 5 मई।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्यनजर रसद विभाग के विभिन्न कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु विभाग द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
      
जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा (99297-66465) को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर (0151-2226010) यह होंगे। इसमें तीन-तीन कार्मिकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम पारी सुबह 8 बजे से 2 तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष में अवैध भंडारण, एमआरपी से अधिक दर पर , कालाबाजारी एवं खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायतों एवं समस्याओं दर्ज करवाई जा सकेंगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home