Wednesday, December 9, 2020

स्माइल-2 के तहत बच्चों और अभिभावकों से करें सम्पर्क-मेहता जिला कलक्टर ने कोरोना काल में आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग के दिए निर्देश

 


बीकानेर, 9 दिसम्बरजिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आॅनलाइन शिक्षण कार्यक्रम स्माइल-2 के तहत शिक्षक, बच्चों और उनके अभिभावकों से विभिन्न माध्यमों से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करें कि कि बच्चे शिक्षा से जुड़े रहें। अधिकारी इस कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्माइल 2 कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए।


मेहता ने कहा कि इसके लिए जिला व ब्लाॅक स्तर पर प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए तथा प्रगतिरत कार्य समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने ब्लाॅक रैकिंग में कोलायत, बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को रैकिंग सुधारने के निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी की जाने वाली रैकिंग सुधारने के लिए विशेष प्रयास हो।


स्कूलों में बने किचन गार्डन


जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि विद्यालयों में किचन गार्डन लगाने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही करें।  मनरेगा के तहत खेल मैदान के प्रस्ताव भिजवाएं। जिन विद्यालयों में शौचालय पर्याप्त संख्या में नहीं है, वहां प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं।


कोरोना एडवाइजरी की हो अनुपालना


मेहता ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार की कोविड 19 गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए शिक्षकों के छोटे-छोटे समूह बनाकर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करवाए जाएं। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels: ,

जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत मोहसिन गौरी बने 43वें डोनर

 




बीकानेर: 09 दिसम्बर 2020। जमीअत उलमा बीकानेर की प्रेरणा से बुधवार को मोहसिन गौरी ने पीबीएम हॉस्पिटल में अपना प्लाज़्मा डोनेट किया। जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जब से बीकानेर में  प्लाज़्मा थैरेपी शुरू हुई उसी दिन से प्लाज़्मा डोनेट अभियान चलाकर प्लाज्मा डोनेट के लिए कोविड19 से ठीक हुवे लोगों से सम्पर्क कर उनको प्लाज़्मा देने के लिए तैयार किया। जिसका नतीजा है कि खुद इस संस्था के माध्यम से पीबीएम में आज तक 43 प्लाज़्मा डोनर्स अपना प्लाज़्मा डोनेट कर चुके हैं। इसके अलावा दूसरी संस्थाओं ने भी अपने-अपने प्लेटफार्म से इस काम को अंजाम दिया जो निश्चय ही जमीअत उलमा के इस अभियान को शहर में सबसे पहले शुरू करने का ही नतीजा है। बहरहाल हमारे आज के डोनर मोहसिन गौरी का हम शुक्रिया अदा करते हैं, इस मौके पर डॉक्टर सोनम, डॉक्टर प्रेम पड़िहार और जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान मौजूद रहे

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- बीकानेर में आज आये 27 पॉजिटिव इन इलाकों से


 बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना के केसेज अब कम होते जा रहे है । जँहा आज बुधवार को आई रिपोर्ट में  27 पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने करते हुवे बताया कि आज 1239 सेम्पल में से 27 पॉजिटिव  नए रिपोर्ट हुवे है ।



Labels:

बीकानेर:- चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन


बीकानेर 09 दिसम्बर 2020
। महेश्वरी भवन, गौतम चौक, गंगाशहर- बीकानेर में अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैश्रेणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण जोशी (रिटायर्ड बी. डी .ओ.) बीकानेर, ट्रस्ट के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमाराम जोशी (LIC विकास अधिकारी) ट्र्स्ट के पूर्व अध्यक्ष जुगल उपाध्याय (नालियां) डॉ मोहनलाल जाजड़ा (छः न्यात अध्यक्ष,बीकानेर) हनुमानमल सांखी (अध्यक्ष, परिमंडल श्री कोलायतजी) सूरजमल उपाध्याय (भाजपा मंडल अध्यक्ष नोखा) रामकरण उपाध्याय, नोखा किशन लाल जाजड़ा (अध्यक्ष,हितकारिणी सभा, बीकानेर) टी.आर .उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार ) डॉ. गोरी शंकर जोशी(नागौर) गोरी शंकर उपाध्याय, सूरत मनीष जाजड़ा  (बीठनोक) पवन पंचारिया, सावरमल उपाध्याय (सींथल ) गोपाल जोशी (पुनास) और समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग व युवा टीम ने गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज के सभी ट्रस्टियों से किया हरिगोपाल को समर्थन देने की अपील की है।

Labels: ,

फिक्र ए मिल्लत के 22वे प्लाजमा डोनर बने इस्माइल खोखर





बीकानेर- मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना,हिन्दी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा

स्वतंत्र सेनानी ओर मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल के इस खूबरसूरत शेर की तर्ज पर कार्य कर रही  फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन ने आज  कोरोना covid 19 जैसी बीमारी से जंग जीतकर पोजिटिव से नेगेटिव हुवे इस्माईल खोखर को प्रेरित कर वालंटियर के रुप में  उनका प्लाजमा दान करवाकर पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक प्रसाशन का सहयोग किया।

इसी क्रम में एक दूसरे केस में फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के अध्यक्ष समीर खान ( रफ्तार खान )  ने  बताया की शाम को तकरीबन 6 बजे रेलवे स्टेशन रोड़ बाटा शो रूम के पास से ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी के पास एडवोकेट अश्वनी जैन नाम  के एक व्यक्ति का  फोन आया एडवोकेट जैन ने  बताया कि उनके कार्यालय के नीचे सड़क के एक साइड एक युवक पिछले 3 दिन से अचेत अवस्था मे पड़ा है, खबर मिलते ही हेल्पलाईन के उपाध्यक्ष गौरी ओर सदस्य अकबर शेख मोके पर पहुंचे और पीबीएम ट्रोमा सेंटर कॉर्डिनेटर मेवासिंह के सहयोग से तुरंत प्रभाव से  एम्बुलेंस बुलाकर उस व्यक्ति को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया ।

ट्रोमा सेंटर पहुंचने के बाद ब्लड हेल्पलाइन के सहयोगी सदस्य राजकुमार खड़गावत,ताहिर हुसैन ,अब्दुल सतार  ने मोर्चा संभालते हुवे ट्रोमा सेंटर चिकित्सकों से सम्पर्क कर  उन्हें डेस्टिट्यूट पेशेंट की जानकारी दी,  डेस्टिट्यूट पेशेंट की हालत को देखते हुवे ट्रोमा सेंटर के चिकित्सकों ने तुरंत प्रभाव से उस डेस्टिट्यूट पेशेंट एडमिट कर उसका  इलाज आरंभ किया ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन के सरंक्षक फ़रियाद नजीर खान का कहना है कि हमारी तंजीम मदद को लेकर शहर की आम जनता के हमेशा साथ है, बस जिन्हें मदद की जरूरत हो उनकी सम्पूर्ण ओर सच्ची जानकारी संस्था के सदस्यों को उपलब्ध करवाई जाए।

ब्लड हेल्पलाइन के शाहिद खान कायमखानी ने बताया कि पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाजमा दान के दौरान डॉ. अरुण भारती, डॉ. सोनम, डॉ,मनोज, ब्लड हेल्पलाईन के मीडिया प्रभारी अकबर शेख आदि मौजूद रहे।

Labels: ,