Thursday, March 23, 2023

अगर आपकी भी कार-बाइक हुई है चोरी तो पाँच मोटरसाइकिल 8 वाहन जब्त, दो गिरफ्तार, देखे सूची

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में लगातार वाहन चोरी की वारदाते तेजी के साथ बढ़ रही है। जिसके चलते आमजन खौफ में है। इसको लेकर आज बज्जू पुलिस ने थानाधिकारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी राकेश स्वामी ने आईजी बीकानेर और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 19 मार्च को परिवादी नरेन्द्र प्रकाश द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई की है।

प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बोलेरो गाड़ी जलदाय विभाग बज्जू में खड़ी थी। जो कि कोई अज्ञात चोर ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू की और संदिग्धों को ट्रेस आउट किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच के दौरान चुतराराम विश्रोई और राकेश विश्रोई को
गिरफ्तार किया। जिनसे पुछताछ में प्रार्थी की गाड़ी के साथ कई और चोरी के वाहने भी मिले।

थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि चोरों के पास से 8 गाडिय़ां मिली है जो कि चोरी की है। जिनमें बिना नम्बर की एल्टो, आरजे-15 नम्बर की बोलेरो कैंपर, जोधपुर नम्बर की मोटर साइकिल प्रेशन प्रो, बीकानेर नम्बर की दो प्लसर मिली है चोरों के पास से पुलिस ने जोधपुर नम्बर की दो बाइक भी बरामद की है। आरोपियों से पुछताछ जारी है। जिनसे पुछताछ में कई खुलासे हो सकते है।




Labels: ,

नोखा रोड न्यू बस स्टैंड के पास मिला बुजुर्ग का शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर को एक बुजुर्ग की लाश मिली। गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि गंगाशहर के न्यू बस स्टेण्ड पर आज दोपहर को एक शव मिला आस पास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग बीमार था उसकी हो सकती है मौत हो गई हो। बुजुर्ग का लोगों ने बताया कि यह छोटे मोटे कार्यक्रम में ढोल बजाने का कार्य करता था। परिजन आने पर ही पता चलेगा।

Labels:

संभागीय आयुक्त के निर्देश पर वल्लभ गार्डन में दस बीघा में गंदे पानी की सब्जियां नष्ट करवाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 23 मार्च। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार गुरुवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने वल्लभ गार्डन के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्र में गंदे पानी से उगाई गई सब्जियों को नष्ट करवाया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि गंदे पानी से सब्जियां उगाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गंदे पानी से सब्जी उगाने वाले स्वतः ही इसे नष्ट कर दें, अन्यथा प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की जाएगी।



Labels: ,

डॉक्टर्स की हड़ताल, बीकानेर के सरकारी हॉस्पिटल में बढ़े मरीज, ऑपरेशन कैंसिल, अब बर्खास्त करने की चेतावनी

बीकानेर बुलेटिन




"राइट टू हेल्थ" बिल के विरोध में हड़ताल पर चल रहे बीकानेर के प्राइवेट हॉस्पिटल के दबाव से पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल और सेटेलाइट अस्पताल हांफने लगे हैं। इस बीच सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर्स के अवकाश पर रोक लगा दी है। बिना अनुमति अवकाश लेने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। साथ ही सीएमएचओ बीकानेर से अतिरिक्त डॉक्टर्स की डिमांड की गई है ताकि रोगियों के बढ़ते दबाव को सहन किया जा सके।

बच्चा अस्पताल के दृश्य देखकर लगता है कि मानो बिल को लेकर सरकार और डॉक्टरों के बीच चल रही रस्साकसी में ये दूधमुंहे मासूम बच्चे पिस रहे हो । बच्चा अस्पताल के ओपीडी में इलाज करवाने आए रोते बिलखते बच्चों की चीखें सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाए। दूर दराज से आए बच्चों के परिजन मानो पूछ रहे हो कि इस सब में इन मासूमों का क्या दोष? घंटों का इंतजार करने के बावजूद भी डाक्टरों के नहीं मिलने पर हताश परिजन बच्चों को गोद में लेकर दिलासा देते दिखाई दे रहे हैं। दरसल राइट-टू- हेल्थ बिल के विरोध में चल रही डॉक्टर्स की हड़ताल का असर मरीजों पर साफ देखा जा रहा है। निजी अस्पतालों की हड़ताल के चलते अब सरकारी अस्पतालों में भी इलाज के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

बच्चा अस्पताल के जनरल वार्ड के हालात भी कुछ ऐसे ही दिखाई दिए। वार्ड के ज्यादातर बेड खाली दिखाई दिए। पूरे वार्ड में तीन गंभीर रूप से बीमार बच्चों के परिजन डॉक्टर्स के आने का इंतजार कर रहे थे। फलोदी के पास बाप गांव से आए एक बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चे के लीवर में दिक्कत है। डाक्टर ने पीलिया बताया है। बच्चे को गांव से शहर बेहतर इलाज के लिए लेकर आए थे पता नहीं था कि यहां डाक्टर की हड़ताल चल रही हैं। सुबह दोपहर हो गई कोई डाक्टर बच्चे को देखने अभी तक नहीं आया। आरटीएच बिल के विरोध में निजी अस्पतालों में पूरी तरह से हड़ताल है। वहां चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के चलते भर्ती मरीज अब सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं लेकिन स्थिति यह हो गई है कि सरकारी अस्पतालों में भी इलाज नहीं मिल रहा। जयपुर में डॉक्टर पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बीकानेर के रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए। सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई तो सीनियर डॉक्टर ने भी 2 घंटे कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। जिसके बाद सरकारी अस्पतालों में भी व्यवस्था गड़बड़ा गई।

तीन हजार रोगियों का दबाव बढ़ा

बीकानेर के सभी प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह बंद है। यहां तक कि प्राइवेट डॉक्टर्स घर पर भी प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में रोगियों को सरकारी अस्पताल ही जाना पड़ रहा है। पिछले चार दिन से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर और जिला अस्पताल जस्सूसर गेट पर रोगियों का दबाव बढ़ गया है। करीब तीन हजार रोगियों का आउट डोर इन अस्पतालों पर बढ़ गया है।

इन अस्पतालों में ज्यादा रोगी

बीकानेर के करीब एक दर्जन प्राइवेट अस्पतालों में रोगियों की संख्या ज्यादा है। इसमें कोठारी अस्पताल, मारवाड़ अस्पताल, अपेक्स हॉस्पिटल, जीवनरक्षा हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल, डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल में रोगियों की संख्या करीब तीन हजार के आसपास है। इसके अलावा आंखों, हडि्डयों और हृदय के प्राइवेट अस्पताल भी हैं। ये सभी रोगी इन दिनों तीनों सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

ऑपरेशन के रोगी भी बढ़े

प्राइवेट अस्पताल में हर रोज करीब सौ ऑपरेशन होते हैं। ऑपरेशन के लिए भी रोगी पीबीएम अस्पताल पहुंच रहे हैं। संख्या बढ़ने के कारण पीबीएम अस्पताल में अत्यावश्यक ऑपरेशन हो रहे हैं। सामान्य ऑपरेशन के लिए आगे की तारीख दी जा रही है। प्राइवेट अस्पताल के थियेटर पिछले कुछ दिन से पूरी तरह बंद है।

छुटि्टयों पर रोक लगी

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने डॉक्टर्स के अवकाश पर रोक लगा दी है। ये रोक पीबीएम अस्पताल के अलावा सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर और जिला अस्पताल जस्सूसर गेट पर भी लागू रहेगी। सीएमएचओ बीकानेर से अतिरिक्त डॉक्टर्स भी मांगे गए हैं, जो पीबीएम अस्पताल में आउटडोर ड्यूटी देंगे।

Labels:

Breaking News: सीपी जोशी बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन



बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से आठ महीने पहले राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव कर चौंकाया है। सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। पूनिया अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उन्हें एक्सटेंशन भी दे दिया गया था। करीब-करीब तय था कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पूनिया ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

एबीवीपी से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले सीपी जोशी संघ के नजदीक माने जाते हैं। सतीश पूनिया भी RSS बैकग्राउंड से ही आते हैं, अब उनकी जगह उन्हीं जैसे सियासी बैकग्राउंड के नेता को राजस्थान में संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। 58 साल के पूनिया के मुकाबले जोशी(47) यंग भी हैं।

बताया जा रहा है कि पूनिया को अब राष्ट्रीय संगठन में जगह मिल सकती है। राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस की लड़ाई के बीच संगठन में इस बड़े बदलाव की चर्चाएं शुरू होने लगी हैं। सियासी जानकार इसके मायने निकाल रहे हैं। अब नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति भी जल्द होने के आसार हैं। गुलाब चंद कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने के बाद से यह पद खाली है।

चंद्र प्रकाश जोशी चित्तौड़गढ़ से दो बार लोकसभा पहुंचे हैं। वह पहले 2014 में फिर 2019 में इस सीट से चुनाव जीते। जोशी भाजपा के यूथ विंग, भाजयुमो के प्रदेश प्रेसिडेंट हैं। अध्यक्ष बदलने के बाद भाजपा के सामने अब नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन एक चुनौती होगी।


Labels: ,

अपनी पत्नी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की, फिरौती में मांगे 5 लाख

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अपनी ही पत्नी के अश्लील फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करने का आरोपी को नोखा पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को एक महिला ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका विवाह चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी पूनम कुम्हार के साथ हुआ था। पति पूनम ने उसके अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके बाद उसकी बहन की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बहन की भी फोटो इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल की। बाद में फोन पर धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की।


पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकियां दी। जिस पर पुलिस ने मंगलवार रात को चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी पूनम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से मोबाइल बारामद कर लिया गया है। वहीं, पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

कार्यवाही में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई ओमप्रकाश, हैड कानि बलवानसिंह, कानि पेमाराम शामिल रहे।

Labels: ,

देशी कट्टा सहित हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सदर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रानीसर बास निवासी 25 वर्षीय नरेश विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। एएसआई रामफूल मीणा ने बताया कि नरेश ने 20 मार्च को बड़े डाक घर के पास जामसर निवासी अनवर शाह के साथ लूट व मारपीट की थी। उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। आज उसे गंगाबाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाली गली से धर दबोचा गया। आरोपी के पास अवैध देशी कट्टा मिला, जिसका अलग से प्रकरण दर्ज किया गया।

मीणा के अनुसार आरोपी के खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट व एससी एसटी एक्ट में पहले से ही 12 दर्ज थे।‌ अब चौदह मुकदमें हो चुके हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत ही 7-8 मुकदमें हैं। वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में और भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन, सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन व सीआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एएसआई रामफूल मीणा मय टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम में कांस्टेबल रामनिवास 756 व घनश्याम 2012 शामिल थे।


Labels: ,