Friday, September 2, 2022

5 अधिकारियों के विरुद्ध 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के...

बीकानेर बुलेटिन




पांच अधिकारियों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी


बीकानेर, 2 सितम्बर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 से 2022 तक बीकानेर में पदस्थापित रहे पांच तात्कालिक राजस्व तहसीलदारों के विरुद्ध 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में श्रीगंगानगर की उप पंजीयक सुमित्रा बिश्नोई, उप पंजीयक (प्रथम) बीकानेर कविता गोदारा, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम पड़िहार तथा उपनिवेशन आयुक्त कार्यालय के तहसीलदार बिहारी लाल के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए हैं। बीकानेर शहर पैरेफरी क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनियों के मद्देनजर यह नोटिस जारी किए गए हैं। यह सभी अधिकारी, पूर्व में बीकानेर तहसीलदार के रूप में पदस्थापित रहे हैं।

Labels:

चार सौ परिवारों के जीवन में आया बदलाव, जिला कलक्टर की संवेदनशील पहल के आए सकारात्मक परिणाम

बीकानेर बुलेटिन



श्रीगंगानगर रोड की झुग्गी-झौंपड़ियों की शत-प्रतिशत शिफ्टिंग के बाद चार सौ परिवारों के जीवन में आया बदलाव


बीकानेर, 2 सितम्बर। कुछ समय पूर्व तक श्रीगंगानगर रोड के दोनों ओर झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लगभग 400 परिवारों का जीवन बदल चुका है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की संवेदनशील पहल की बदौलत इन सभी परिवारों को दुर्घटना संभावित स्थान से दूर चकगर्बी में सुरक्षित स्थान मिला है, जहां यह लोग आत्मसम्मान के साथ रहने लगे हैं।
पच्चीस-तीस वर्षों से श्रीगंगानगर रोड स्थित झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले इन लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीके से उनका पुर्नवास किया जाएगा। इनके लिए पेयजल, शौचालय, सड़क और प्रकाश जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, लेकिन लगभग छह महीनों तक किए गए प्रयास फलीभूत हुए, तो यहां रहने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीगंगानगर रोड की झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाना जरूरी था, लेकिन इनका सुनियोजित पुर्नवास सबसे बड़ी आवश्यकता थी। इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्य करते हुए श्रीगंगानगर रोड पर रहने वाले इन परिवारों का सर्वें, इनके पुनर्वास के लिए स्थान का चिन्हीकरण, प्लाटिंग, आधारभूत सुविधाओं का विकास और शिफ्टिंग की गई।
जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान में इन सभी परिवारों को चकगर्बी में शिफ्ट किया जा चुका है। जहां ये पंद्रह गुणा पंद्रह फुट के अपने भूखंड पर रहने लगे हैं। इनकी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नए आशियाने में इनका जीवन पटरी पर आ चुका है। जल्दी ही इन्हें इन भूखंडों का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनके पक्के आवास बनाने की कार्यवाही होगी। वहीं इन परिवारों के विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा निःशु़ल्क की गई हैं।
यहां ट्यूबवेल बनवाकर सभी कच्चे आवासों तक पाइपलाइन पहुंचाई गई है। शौचालय भी बनवा दिए गए हैं। इस कारण यह क्षेत्र में खुले में शौच से पूर्णतया मुक्त हो गया है। सड़क और सार्वजनिक प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है। कुल मिलाकर वर्षों से नेशनल हाईवे पर चिंताजनक जीवन व्यतीत करने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लोग अब खुश हैं और इतने बड़े कार्य के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताते हैं।

Labels:

मरुधरा बैंक से क़रीब सात लाख उड़ाए, कैशियर के काउंटर से ही बैग गायब

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के मरुधर ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात सामने आई है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र की है। करीब 12.51 बजे कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच एक छोटा बच्चा सात लाख रुपए से भरा बैग उठाकर फरार हो गया। रुपए कैशियर के काउंटर से ही गायब कर दिए गए। दरअसल, भुगतान के लिए कैशियर रुपए अपने काउंटर पर रखकर कुछ मिनट के लिए ही इधर-उधर हुआ था। इस दौरान बच्चा बैग लेकर निकल गया। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकार्ड होने के बाद पुलिस इस बच्चे की तलाश में जुटी है।

लूणकरनसर के इस बैंक का कैशियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सात लाख रुपए का भुगतान एक काले बैग में लेकर आया था। उसने बैग अपने काउंटर पर रखा। काम से इधर-उधर गया। कुछ मिनट बाद ही वो आया तो बैग नहीं था। कैशियर और पूरे स्टाफ के होश उड़ गए। आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे देखे। एक छोटा बच्चा हाथ में बैग लिए फटाफट बैंक से निकल रहा था। बाद में अन्य सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि इस चोरी को अंजाम देने में दो लोग शामिल थे। बच्चे के अलावा एक युवक भी उसके साथ था।

बैंक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद सीओ लूणकरनसर नारायण बाजिया और थानेदार चंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूणकरनसर व आसपास के गांवों में अलर्ट किया गया है। सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है। घटना के बाद से अब तक इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

जांच में सामने आया कि इस चोरी काे अंजाम देने से पहले काफी रैकी की गई। ये भी पता लगाया गया कि कैशियर रोज किस तरह नगदी लाता है। इधर-उधर रखकर चला जाता है। शुक्रवार को एसबीआई बैंक से रुपए निकालने से लेकर ग्रामीण बैंक में बैग रखने तक रैकी की। इसी दौरान कैशियर इधर-उधर हुआ और नाबालिग बच्चे ने बैग पार कर लिया।

Labels:

गंगाशहर में चोरों की धमाचौकड़ी,चोरी की कार से मकानों में चोरी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में निरन्तर बढ़ रही चोरियां पुलिस के लिये चुनौती बन गई है। हालात यह है कि हर दिन कही न कही चोरी की वारदात को अंजाम देकर माल को बटोरने में कामयाब हो रहे है। वहीं पुलिस के हाथ खाली है। इसको लेकर अब लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। ताजी घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां एक ही मोहल्ले से चार जगह चोरी की वारदात सामने आई है। वारदातें 29 अगस्त की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार 29-30 अगस्त चोपड़ा स्कूल के पास किरण चंद बैद के घर के ताले टूटे। हालांकि यहां चोरों को कुछ मिला नहीं। बाद में एक गली आगे सूरज मल छाजेड़ के किराएदार हनुमान मल गुलगुलिया के यहां चोरों ने हाथ साफ किए। यहां से चांदी के आइटम चोरी हुए है। चोर यहीं नहीं रुके, हनुमान मल की अगली गली में भी चोरी की। यहां ज्ञान चंद सोनी के घर के आगे खड़ी बाइक चोरी कर ले गये। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही थी कि इस बीच एक कार की चोरी होने की पुष्टि भी पुलिस को हो गई। जो कार चोरी हुई। उसका उपयोग ही चोरों ने अन्य चोरी की वारदातों में किया। इसका खुलासा पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ। पुलिस ने के्रटा के मालिक का पता लगाया। तब पता चला कि क्रेटा भी चोरी की है। यह कार मनोज बैद की है। वे बीकानेर से बाहर गए हुए थे, इसी बीच चोरों ने घर के अंदर खड़ी के्रटा कार चुरा ली। अंदर के ताले भी तोड़े। अंदर से एक लाख रुपए, सोने के कंगन व टॉप्स आदि भी चोरी हुए बताते हैं।पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। ज्ञात रहे कि चोरों ने एक ही क्षेत्र की चार पांच गलियों को निशाना बनाया है। एक साथ इतनी चोरियां होने से पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं।

Labels:

कोरोना के दो साल बाद पूनरासर मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन,रास्ते हुवे जाम, तरह तरह की लगी सेवाएं

बीकानेर बुलेटिन



कोरोना के दो साल बाद एक बार फिर बीकानेर के पूनरासर में विशाल मेला भरने जा रहा है। मेले में बीकानेर शहर के अलावा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बीकानेर शहर के श्रद्धालु है जो पचास किलोमीटर से लंबी पदयात्रा करके यहां आते हैं। मुख्य मेला शनिवार को है।


श्रीपूनरासर धाम में पुजारी परिवार की ओर से ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय ऋषि पंचमी मेला महोत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर बाबा के दरबार में धोक लगाने के लिए राज्यभर से लोग पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस बार भी एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

बीकानेर से नौरंगदेसर रास्ता जाम

पूनरासर के लिए बीकानेर शहर से बड़ी संख्या में लोग ऋषि पंचमी को रवाना होते हैं। ऐसे में ये लोग नौरंगदेसर तक नेशनल हाइवे का उपयोग करते हैं और इसके बाद कच्चे रास्ते से होते हुए पूनरासर पहुंचते हैं। शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह तक नौरंगदेसर तक भारी भीड़ देखने को मिली। रास्ते में जगह-जगह सेवा चल रही है। कहीं पदयात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था हो रही है तो कहीं पैर दबाने के लिए लोग खड़े नजर आ रहे हैं। पूनरासर हनुमान मंदिर की ध्वजा लिए बड़ी संख्या में युवाओं का जोश देखते ही बनता है। कुछ ही घंटों में पंद्रह से बीस किलोमीटर लंबी यात्रा तय करके नौरंगदेसर पहुंचे। यहां अलग अलग टैंट में आराम करके फिर से कच्चे के लिए रवाना हो गए।

तरह तरह की सेवाएं

रास्ते में कहीं पदयात्रियों के पैर दबाने की व्यवस्था हो रही है तो कहीं पैरों में नारियल तेल लगाया जा रहा है। कहीं टॉफियां वितरित की जा रही है तो कहीं रात के समय यात्रा के लिए टॉर्च तक फ्री दी जा रही है। कच्चे रास्ते में पदयात्रियों के लिए नहाने, शौच करने और आराम करने जैसी सुविधाएं खेतों में की जा रही है।

मन्नत मांग रहे हैं भक्त

श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी दरबार में शीश नवाते हुए खेजड़ी को मोळी बांध कर मन्नत मांग रहे हैं। मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नत पूरी होती है। वहीं नवविवाहितों ने युगल की जात लगाई जा रही है। नवजात बच्चों के झड़ूले उतारने की रस्में निभाई जा रही है।

सजा संवरा है मंदिर

मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है वहीं मंदिर परिसर में गुरूवार को दिनभर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व रामायणजी के अखंड पाठ चलते रहे। गुरुवार को मंदिर परकोटे सहित जयराम धर्मशाला में "पहले आओ पहले पाओ" की तर्ज पर कमरों का वितरण किया गया। शेष कमरों का वितरण शुक्रवार को किया जाएगा। पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि मंदिर परकोटे के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुजारी परिवार की ओर से 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुजारी कार्यालय में बैठे कार्यकर्ता एलसीडी के माध्यम से पूरे मेले पर अपनी नजर रख रहे हैं। इधर श्री पूनरासर परायण सेवा समिति की ओर से खेजड़ी बालाजी मंदिर के पास राम चौकी पर शुक्रवार सुबह 9 बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठों का आयोजन शुरू होगा। श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार, सैरुणा एसएचओ रामचंद्र ढ़ाका मेले में व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस जाब्ते के साथ तैनात रहे।

Labels:

प्रशासन की कमी का खामियाजा, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने जड़ा ताला

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ के एक सरकारी स्कूल के पीछे गंदे पानी के तालाब के कारण स्टूडेंट्स ने स्कूल पर ताला लगा दिया। दरअसल, इस तालाब के कारण स्कूल में इतनी बदबू आती है कि आम आदमी वहां खड़ा नहीं हो पाता और स्टूडेंट्सा को छह से सात घंटे अपनी क्लास में बैठना होता है। परेशान होकर स्टूडेंट्स ने शुक्रवार सुबह सात बजे स्कूल पर ताला लगा दिया। अब स्कूल प्रशासन बाहर खड़ा ताला खुलने का इंतजार कर रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ के इस सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल के पीछे लंबा-चौड़ा गड्‌ढा था, जहां गंदा पानी एकत्र हो गया। पानी में तरह तरह के जीव नजर आने लगे हैं, वहीं मच्छरों की मार अब स्कूल तक है। दमघोंटू बदबू के कारण परेशान स्टूडेंट्स व टीचर्स पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के आला अधिकारियों से भी मिले थे। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सीनियर स्टूडेंट्स ने आंदोलन का रास्ता पकड़ लिया है। स्कूल के बाहर सुबह सात बजे ताला लगा दिया। अब न तो कोई स्टूडेंट अंदर जा पा रहा है और न ही टीचर। ऐसे में मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा है। शिक्षा विभाग, डूंगरगढ़ प्रशासन के अधिकारी इसके बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे।

सफाई के बाद खोलेंगे स्कूल

स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक पीछे गंदे पानी की सफाई नहीं होती है, तब तक स्कूल पर ताला ही रहेगा। स्टूडेंट्स के इस आंदोलन में पेरेंट्स भी जुड़े हुए हैं। प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने का आक्रोश है। शुक्रवार को स्कूल बंद करने के बाद राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख,मनोज पारख, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विमल भाटी भी पहुंचे हैं।

Labels: