Sunday, March 7, 2021

राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर खिलाडिय़ों का दबदबा कायम

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। 25 वीं रोड नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में बीकानेर के खिलाडिय़ों ने बाजी मारते हुए लगातार दूसरे दिन पदक प्राप्त किये। राजस्थान साईक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन हर्षिता जाखड़ ने अंडर-14 में जीता 10 किलोमीटर व मुकेश कस्वां ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बजरंग ने 10 किलोमीटर अंडर16 में गोल्ड जीता। वहीं टीम मुकाबले में मुकेश कस्वां,मनोज जाट,आयुष जाट ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं रविवार को भी अंडर-23 मेंं बिरमाराम  ने 23 किलोमीटर इंडिविजूअल स्पर्धा में गोल्ड मेडल तथा अंडर-/18 में आयुश जाखर ने 80 किलोमीटर मास स्टार्ट में कास्य पदक दिलाया।



Labels:

"स्वच्छ देशाणा,सूंदर देशाणा"स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक श्रमदान, व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान

बीकानेर बुलेटिन






पालिकाध्यक्ष मूंधड़ा की अपील पर स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक श्रमदान

व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान।।
पालिकाध्यक्ष मूंधड़ा की अपील पर स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक श्रमदान, व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान रविवार को सुबह सात बजे से 8 बजे तक आरटीडीसी भवन के पास देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की अपील पर स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वैच्छिक स्वच्छता श्रमदान अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष करणीदान चौहान के नेतृत्व में व्यापारी बन्धुओ ने श्रमदान किया।स्वैच्छिक श्रमदान में दलगत राजनीति से परे हटकर अधिकांश नवनिर्वाचित पार्षदों ने श्रमदान कर "स्वच्छ देशाणा,सूंदर देशाणा" को साकार करने की पहल की है।पूर्व पालिकाध्यक्षा व बीकानेर जिला देहात भाजपा उपाध्यक्ष श्री मती शुशीला सुथार,पूर्व भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर जिला मीडिया प्रभारी श्री मती शांतिदेवी चौहान का भी स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान में श्रमदान सराहनीय रहा।हालांकि इस अभियान में नवनिर्वाचित महिला पार्षदों की अनुपस्थिति चर्चा विषय रही।

Labels:

महिला सशक्तीकरण की दिशा में ‘हुनर बाजार’ जैसे आयोजन जरूरी-डाॅ. कल्ला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 7 मार्च। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि हुनर बाजार जैसे आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा महिला सशक्तीकरण दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। डाॅ. कल्ला शनिवार को रविन्द्र रंगमंच में इंडिया आर्ट मिशन, लहरिया तथा शांति मैत्री मिशन संस्थान द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना विशिष्ट पहचान बनाई है। खेल, विज्ञान, राजनीति, शोध जैसे क्षेत्रों में महिलाएं, पुरूषों के बराबर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार की कृत संकल्प है और इस दिशा में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।




 डाॅ. कल्ला ने तीनों संस्थाओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इससे महिलाओं को नए अवसर मिलेंगे। उनकी प्रतिभा में निखार आएगा तथा आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। शांति मैत्री मिशन संस्था की निदेशक अंकिता माथुर ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी हुनर बाजार के दौरान 40 स्टाॅल्स लगाई गई हैं। इनमें बाजरा के मूल्य संवर्धित उत्पादों, स्थानीय आॅर्टिजंस, कोस्मेटिक आइटम्स, अचार-पापड़, मोमबती बनाना तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की स्टाॅल्स हैं। इस दौरान लहरिया की तब्बसुम शमा, इंडिया आर्ट मिशन की ऋतु गौड़ मौजूद रही। आयोजन बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं बीकाजी के सहयोग से आयोजित किया गया

Labels:

आजाद क्लब में बनवाया जाएगा बैडमिंटन कोर्ट वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 7 मार्च। भीनासर के आजाद क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने रविवार को भीनासर के आजाद क्लब में क्लब और जिला वॉलीबॉल शूटिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में यह घोषणा की।


डॉ कल्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं। खेलों से स्वनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

उन्होंने कहा कि कुश्ती, फुटबॉल, साइक्लिंग और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है । बच्चों को उचित स्तर का खेल प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए  हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे।



डॉ कल्ला ने  कहा कि खेलना केवल व्यक्तित्व निर्माण का साधन ही नहीं है बल्कि वर्तमान में करियर में भी खेलों के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी है। इसके मध्य नजर बैडमिंटन कोर्ट बनने से इस खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक मोदी, मगन पणेचा, आदू राम भाटी, गिरिराज सेवग, जयचंद लाल दफ्तरी,माणक जांगिड़ और  बबलू नागल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पड़िहार ने किया।

Labels: ,

आज रात 12 बजे से कल रात 11.59 बजे तक महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा

बीकानेर बुलेटिन




अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर हर साल की तरह इस बार भी महिलाएं रोडवेस बस में फ्री में सफर कर सकेंगी। राज्य सरकार ने प्रदेश की सीमा में रोडवेज बसों में महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा दिया है। फ्री सफर का लाभ रविवार रात 12 बजे से कल यानी सोमवार रात 11.59 बजे तक उठा सकती हैं। छूट के इस लाभ के बाद महिलाएं राजस्थान के किसी भी शहर-गांव या कस्बे में रोडवेज बस में निशुल्क सफर कर सकेंगी। छूट का ये लाभ जयपुर शहर में संचालित लोक परिवहन जेसीटीएसएल की बसों में भी मिलेगा।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि महिला दिवस पर यह सविधाएं लड़कियों और महिलाओं के लिए है। रोडवेज बस में राज्य की सीमा के अंदर महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। ये सुविधा केवल साधारण और एक्सप्रेस बसों (वातानूकुलित और वॉल्वो को छोड़कर) में दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बसों में यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी। इस दौरान बिना मास्क लगाए अगर कोई यात्री आएगा तो उसे बस में सफर नहीं करने दिया जाएगा। पूरे राजस्थान में रोडवेज की 3 हजार से अधिक बसों का संचालन होता है। खास बात ये है कि महिलाएं चाहे तो कल की जाने वाली यात्रा के लिए आज भी टिकट की प्री-बुकिंग करवा सकती है।


सिटी बसों में भी मिलेगा लाभ

जयपुर में जेसीटीएसएल बसों में भी महिलाओं को सफर के दौरान कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। जेसीटीएसएल की जयपुर में संचालित एसी और नॉन एसी लो-फ्लोर और मिनी बसों में ये छूट दी जाएगी। इसके लिए जेसीटीएसएल प्रबंधन की ओर से सभी परिचालकों को निर्देश दिए है कि वे 8 मार्च को यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं से किराया नहीं ले

Labels:

बीकानेर: पूर्व चैयरमेन रांका पानी की शिकायत लेकर मंत्री डॉ. कल्ला के पास पहुंचे

बीकानेर बुलेटिन




राजविलास कॉलोनी व रथखाना क्षेत्र में दूषित व खारे पानी की समस्या को लेकर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मुलाकात की। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि क्षेत्र में लगातार दूषित व खारे पानी की सप्लाई हो रही है जो दुर्गन्ध भरा है और इससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।


महावीर रांका ने डॉ. कल्ला को बताया कि करीब छह माह पूर्व भी इस सम्बन्ध में आपके समक्ष यह शिकायत की गई थी लेकिन समस्या जस की तस है। हालांकि बीच में कुछेक बार पानी सही आने लगा था लेकिन फिर से दूषित पानी की सप्लाई होने लगी। मंत्री डॉ. कल्ला ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए हाथोहाथ जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ को बुला कर उन्हें समस्या के समाधान के निर्देश दिए।



पूर्व चैयरमेन रांका के साथ पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, लोकेश छाबड़ा, पवन महनोत, रमेश भाटी, राजेश नाथ, महेश कल्ला, नरेन्द्र भादाणी आदि शामिल उपस्थित रहे।

Labels: ,

बीकानेर- ट्रैन के आगे आने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर पलाना में आज एक युवक ट्रेन के आगे आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ताजा मिली जानकारी के अनुसार युवक इंदिरा कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है युवक की शिनाख्त उसकी जेब में मिली खाद्य लाइसेंस से हुई जो कि इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 2 का निवासी बताया जा रहा है युवक की जानकारी भवानी सिंह पुत्र जालिम सिंह राजपुरोहित के नाम से हुई है। युवक इतनी जोर से ट्रेन से टकराया की उछलकर दूर जाकर गिरा जिससे पूरी रेल पटरियां खून से सन गई। पुलिस पूरी जानकारी मालूम करने में लगी हुई है कि किन कारणों से यह घटना घटी।



Labels: ,

IPL-2021 का शेड्यूल हुआ जारी देखें पूरी लिस्ट

बीकानेर बुलेटिन



बीसीसीआई (BCCI) की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने रविवार को आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. पिछले महीने लीग के 14वें सीजन के लिए ऑक्शन हुआ था जिसके बाद फैंस को शेड्यूल का इंतजार था. आईपीएल का 14वां सीजन नौ अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा. वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग का पिछला सीजन यूएई में खेला गया था. इस सीजन के साथ लीग की भारत में वापसी हो रही है.

सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. नीचे देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल




Labels: ,

कोरोना अपडेट:आज भी आये कोरोना संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में एक बार फिर कोरोना रिर्टन्स, युवाओं व बुजुर्गों के साथ बच्चों में भी कोरोना के लक्षण देखने आ रहे हैं। खासकर उन बच्चों में जो अभी तक स्कूल भी नहीं गये है। पिछले सात दिनों में पांच बच्चों में कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद चिंता होना जायज है।

शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में दो बच्चे पॉजीटिव आये हैं। यह दोनों बच्चे सार्दुलगंज में रहते हैं। इनके अभिभावकों से ने बताया कि वो स्कूल नहीं जा रहे। घर पर ही ऑनलाइन कक्षा ले रहे हैं। परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जांच करवाई थी लेकिन बच्चों की ही रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जबकि मां-बाप दोनों की नेगेटिव रही। हालांकि बच्चों का स्वास्थ्य सही है और कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है। वहीं इससे पहले तीन बच्चे गंगाशहर क्षेत्र से पॉजीटिव आये। जिनमें एक छह साल और दो बारह साल के थे। इन बच्चों को भी होम आइसोलेट किया गया था। इनका स्वास्थ्य भी ठीक बताया जा रहा है।



  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जो पॉजीटिव केस है, उनके कांटेक्ट एक बार फिर से ट्रेस किए जा रहे हैं। बीच में कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरी तरह बंद हो गया था।

Labels: , ,

MGSU में तीन दिवसीय रम्मत महोत्सव 12 मार्च से, मंत्री कल्ला ने किया पोस्टर विमोचन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ कला एवं संस्कृति विभाग और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 14 मार्च तक रम्मत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी  डी कल्ला और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति विनोद कुमार ने रविवार को सर्किट हाउस में रम्मत महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया तथा प्रेस वार्ता की। रम्मत महोत्सव, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के रम्मत पार्क में होगा।


इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि लोक संस्कृति किसी भी स्थान विशेष को वैश्विक पटल पर अलग पहचान दिलाती है। बीकानेर की संस्कृति भी अनूठी लोक कलाओं को समेटे हुए हैं। लोकनाट्य रम्मतें हमारी लोक संस्कृति का अहम हिस्सा रही हैं जो ना केवल मनोरंजन बल्कि ऐतिहासिक कथानकों से भी पीढ़ियों को परिचित करवाने का साधन हैं।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान डिजिटल दौर में भी हमें हमारी वैभवशाली परंपरा को सहजने की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस रम्मत महोत्सव से इस लोक कला को पुनर्जीवन मिल सकेगा तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रम्मत  लोकनाट्य को नई पहचान मिलेगी।


एमजीएसयू  के कुलपति  विनोद कुमार ने कहा कि बीकानेर की रम्मतें यहां की सबल परंपरा रही है। ऐसी परंपराओं को  संरक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह अनूठी पहल की गई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के परिसर में एक रम्मत पार्क बनाया गया है जिसका उद्देश्य बीकानेर की समृद्ध रम्मत लोक कला का संरक्षण करना और भावी पीढ़ी को इस परम्परा से परिचित करवाना है। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन 7 से 10 बजे तक रम्मतें आयोजित होगी। इस दौरान 11 रम्मतें खेली जाएंगी। बीकानेर की समृद्ध विरासत के संरक्षण और भावी पीढ़ी को संस्कृति से रूबरू कराने और बनाए रखने में अहम साबित होगा।

उप कुलसचिव तथा कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने रम्मत महोत्सव के तहत प्रतिदिन होने वाली रम्मतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रम्मत में 7-7 लोक कलाकार भागीदारी निभाएंगे।

Labels:

गंगाशहर: बंद मकान में चोरों ने की सेंधमारी

बीकानेर बुलेटिन



पुरानी लाइन स्थित माणक चंद डागा के यहां किराए पर रहने वाले कमल बैद ने गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार उसके मकान मालिक कलकत्ता रहते हैं तथा वह दूसरे फ्लोर में उनके मकान में रहता है।

दिसंबर में वह परिवार सहित अपने ससुराल चला गया था। वापिस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। मकान मालिक को सूचना दी गई। वे यहां आकर मुकदमा करवाने वाले थे लेकिन काम की वजह से यहां आना संभव नहीं हो पाया।

परिवादी के अनुसार ऊपर-नीचे दोनों घरों में चोरों ने सेंधमारी की है। घर से पंद्रह हजार रूपए, तीन पायल, 20 चांदी के सिक्के, सोने की बाली, नथनी व अंगूठी आदि सामान एक घर से चोरी हुए।


वहीं दूसरे घर से सोने का हाफ सेट, सोने की अंगूठी, कान की जोड़ी, चांदी का सामान, पायल, कटोरी, पूजा की थाली, चौड़ी 14, चांदी के सिक्के व सत्तर हजार रुपए नकदी गायब हैं। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि चोरी पुरानी है। मामले की जांच शुरू की गई है। चोरी ट्रेस करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मामले की जांच एएसआई उम्मेद सिंह कर रहे हैं। 

Labels: ,

ऊर्जा मंत्री एवं हनुमानगढ़ के जिले के प्रभारी ने गोलूवाला पहुंच पीड़िता के परिजनों को सौंपा 5 लाख रूपए का चैक

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 06 मार्च। हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला की युवती की जलने से जयपुर में हुई मौत मामले में ऊर्जा मंत्री एवं हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार दोपहर गोलूवाला पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

डॉ. कल्ला ने पीड़िता के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रूपए का चैकसौंपा।
 

इस अवसर पर  बीकानेर आईजी श्री प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती प्रीति जैन, पूर्व सांसद श्री भरत मेघवाल, श्री विनोद गोठवाल, श्री सुरेन्द्र दादरी, श्री सुखदेव सिंह जाखड़, नगर पालिका पीलीबंगा के पूर्व चेयरमैन श्री सुभाष गोदारा, ओम भादू, जिला परिषद डायरेक्टर श्री रामनिवास गोदारा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Labels:

जिला कलक्टर देर रात पहुंचे जिला चिकित्सालय, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 6 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता शनिवार देर रात राजकीय एसडीएम जिला चिकित्सालय पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें एक चिकित्सक और दो नर्सिंग कर्मी मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि जिला अस्पताल में रात की शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर लगाए जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप को अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या तथा ड्यूटी समय की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

 साथ ही कहा कि ड्यूटी के बावजूद यदि कोई अनुपस्थित रहा हो तो उसकी सूचना दी जाए तथा इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह ही मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और अस्पताल अधीक्षक के साथ रविवार सुबह समूची व्यवस्था का रिव्यू किया जाएगी। 


निरीक्षण के दौरान रात के समय सोनोग्राफी और एक्सरे की सेवाएं भी नहीं होना पाया गया। इस पर भी उन्होंने नाराजगी जताई तथा कहा कि अस्पताल की सभी सुविधाएं चाक चौबंद रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। आगे भी अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले रोगियों की संख्या तथा दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना। साथ ही कोरोना वेक्सीनेशन की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेव राजेम धोजक साथ रहे।

Labels:

अब तक ने 52,616 से ज्यादा ने करवाया कोविड वैक्सीनशन, रविवार को नहीं लगेंगे टीके

बीकानेर बुलेटिन


आरोग्य सेतु एप व कोविन पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन कर पहुंच रहे जागरूक लाभार्थी 



बीकानेर, 06 मार्च। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,428 बुजुर्ग टीके लगवाने पहुंचे। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 1,934 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा अनुसार जिले में आदिनांक 52,616 से ज्यादा ने कोविड वैक्सीनशन करवाया है जिसमे से 43,671 से ज्यादा व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 8,945 ने दोनों डोज लगवा ली है। जिला कलेक्टर नमित मेहता दिन भर एक-एक उपखण्ड से अपडेट लेते रहे। उन्होंने दूसरी डोज में गति लाने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिकाधिक का टीकाकरण पूर्ण हो सके। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में शहर से लेकर गांव तक 84 केंद्रों पर कुल मिलाकर 8,234  व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 846 व कोवेक्सीन की 2 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 98 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 258 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 180 को पहली व 336 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई । किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 78 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। 6 निजी अस्पतालों पर 107 व्यक्तियों को पहली डोज दी गई। जांगलू, खाजूवाला व फोर्ट डिस्पेंसरी रैंकिंग में पहले 3 पायदान पर रहे। रविवार को कोविड टीकाकरण को विश्राम दिया गया है। अगले सत्र सोमवार से शुरू होंगे।

Labels: